191 करोड़ का सीएम रूपाणी का विमान

 


रूपाणी का अहमदाबाद  गुजरात की बीजेपी सरकार ने सीएम विजय रूपाणी और दसरे वीवीआईपी की यात्रा के लिए 191 करोड़ का विमान खरीदा है. इस विमान का इस्तेमाल सीएम रूपाणी के अलावा राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री जैसी विशिष्ट हस्ती अपनी यात्रा के लिए कर सकते हैं. इस विमान की खरीद प्रक्रिया पांच _ साल पहले शुरू हुई थी. इस विमान में एक साथ 12 यात्री सफर कर सकते हैं और इसकी फ्लाइंग रेंज करीब 7 हजार किमी है. इसे कनाडा के क्यूबेक स्थित बोम्बार्डियर कंपनी ने बनाया है. अधिकारियों ने बताया कि दो इंजन वाला सेंसेक्स 'बोम्बार्डियर चैलेंजर 650' विमान अगले दो हफ्ते में गुजरात सरकार को मिल जाएगा. नए विमान में 12 यात्री सवार हो सकते हैं और इसकी फ्लाइंग (उड़ान) रेंज करीब 7,000 किलोमीटर है, जो वर्तमान विमान 



7 हजार किमी सफर की रेंज बीचक्राफ्ट सुपर किंग' से काफी अधिक है. बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान का इस्तेमाल पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य हस्तियों की यात्रा के लिया किया जा रहा है. यह विमान करीब 870 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक