Posts

Showing posts from March, 2020

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है.

Image
Apna Lakshya News      देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार, महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा प्रभावित देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार, महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा प्रभावित कैबिनेट सेक्रेटरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर राज्यों से कहा कि राज्यों की सीमाएं कड़ाई से सील हों.      देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1024 हो गया है. अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 95 लोगों का सफल इलाज हुआ है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. अब तक 35 हजार लोगों का टेस्ट हो चुका है. पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 203 हो गई है. रविवार को 22 नए मामले सामने आए जिसमें 10 मुंबई 5 पुणे के शामिल हैं. मुंबई मे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 85, पुणे (शहर व ग्रामीण) 37, सांगली 25, ठाणे मंडल मे 23, नागपूर 14, यवतमाल 4 अहमदनगर 5, सतारा 2 इसके अलावा कई शहरो मे एक-एक मामले शामिल हैं.  इन सबसे बीच एक...

इंदौर हाई रिस्क सिटी घोषित। कोरोना के है 9 पॉजीटिव, 2 की मौत

Image
Apna Lakshya News  इंदौर में कोरोना से दूसरी मौत हाई रिस्क सिटी घोषित, एमपी में दोगुना हुए पॉजिटिव केस इंदौर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस covid 19 का कहर अब मध्य प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 24 घंटे में ही 9 सब बढ़कर 20 तक पहुंच गई है। इंदौर में जिस संक्रमित की मौत हुई उसकी उम्र महज 35 वर्ष थी। जवान मौत का देश मे बिहार के बाद यह दूसरा मामला है। इन स्थितियों के बीच इंदौर को हाई रिस्क सिटी घोषित कर दिया गया है। बुधवार को इंदौर के इसी अस्पताल में उज्जैन की एक महिला ने दम तोड़ा था। कोरोना वायरस covid 19 के संक्रमण से एमपी में दो दिन के अंदर गुरुवार को दूसरी मौत हो गई। बुधवार को उज्जैन की 65 वर्षीया महिला की मौत के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल में ही गुरुवार को 35 वर्ष के एक युवक ने दम तोड़ दिया।देश मे कोरोना संक्रमण से सबसे कम उम्र में हुई यह पहली मौत है।   चौबीस घण्टे में दोगुने से ज्यादा केस ,प्रदेश में अब 21 उधर इंदौर में कोरोना संक्रमण के कुछ...

PM मोदी की चेतावनी का असर, रायपुर में नर्स को बेघर करने वाले मकान मालिक पर एक्शन

  Apna  Lakshya  News    समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो 'कोरोना वॉरियर्स' से बदसलूकी या फिर उन्हें परेशान कर रहे हैं. जिससे दिन-रात कार्यरत लोगों का मनोबल कमजोर होता है, साथ ही आपदा प्रबंधन कार्य में बाधा उत्पन्न होती है.   रायपुर:  'कोरोना वॉरियर्स' यानि वो लोग जो तेजी से फैल रही महामारी के बीच भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. जिसमें डॉक्टर्स/नर्स, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पर्यावरण मित्र और मीडिया कर्मी प्रमुख रूप से शामिल हैं. जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारिफ कर चुके हैं. लेकिन फिर भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो 'कोरोना वॉरियर्स' से बदसलूकी या फिर उन्हें परेशान कर रहे हैं. जिससे दिन-रात कार्यरत लोगों का मनोबल कमजोर होता है, साथ ही आपदा प्रबंधन कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में PM मोदी की चेतावनी के बाद पहली कार्रवाई हुई है. यहां नर्स को बेघर करने वाले मकान मालिक पर गाज गिरी है. जानकारी के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस से मकान मालिक की शिकायत की गई थी. ले...

इन राज्यों में नहीं होंगी परीक्षाएं, परीक्षा दिए बिना पास होंगे विद्यार्थी

Image
  Apna Lakshya News   कोविड-19 की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.    देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच पदुचेरी शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है. इसके अनुसार पदुचेरी में इस साल कक्षा एक से लेकर नौवीं तक की परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी छात्र-छात्राओं को पास करके अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.  बताते चलें कि पदुचेरी के अलावा गुजरात सरकार ने भी एक आदेश जारी किया है. गुजरात सरकार ने अपने आदेशों में कहा है कि कक्षा एक से लेकर नौवीं तक के छात्र-छात्राओं के साथ ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. इसी तरह से महाराष्ट्र में भी पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना वायर मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 ...

कोरोना वायरस का टीका हो चुका है तैयार, अमेरिका जल्द दे सकता है इलाज शुरू करने की अनुमति

Image
Apna Lakshya News    नई दिल्ली:  इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से सहमी हुई है. लेकिन आज नवरात्रि के पहले दिन एक अच्छी खबर आ रही है. अमेरिका में कोरोना वायरस का टीका तैयार हो चुका है. वैज्ञानिकों ने इस टीके से कोरोना वायरस को खत्म करने में सफलता हासिल की है. चार देशों में इसके क्लिनिकल ट्रायल के शानदार नतीजे आए हैं. अमेरिकी सरकार जल्द इसके टीके तैयार करने की मंजूरी दे सकती है. चीन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में सफल परीक्षण सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन (CDC) के अनुसार अमेरिकी सांइटिस्टों ने क्लोरोक्वीन और हाड्रोक्सिक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के जोड़ से एक टीका तैयार किया है. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल (Clinical trial) को मंजूरी दे दी है. पिछले एक महीने से इस टीके के ट्रायल चीन, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में सफल रहा है. जिन मरीजों का इलाज इस टीके से किया गया है उनमें काफी प्रभावी नतीजे मिले हैं. अमेरिकी सरकार जल्द शुरू कर सकती है इलाज अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है क...

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के चलते सरला नगर में लॉक डाउन बेअस

Image
Apna Lakshya News  😷मैहर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के चलते लागू लॉक डाउन बेअसर साबित हो रहा है, एक तरफ सतना कलेक्टर,मैहर एसडीएम सहित सभी डॉक्टर पुलिस अधिकारी अपनी सुख सुविधा छोड़ 24घंटे तैयार है और छोटी सी सूचना पर खुद पहुच रहे है कहते है आप मत बाहर निकालिए हम आ रहे है ऐसे में हमे प्रशासन का साथ पूर्व लॉक डाउन करके समर्थन देना चाहिए क्यो की  सुरक्षा में उठाये15दिन के कदम आपके भविष्य को सुरक्षित करेगे, अल्ट्राटेक उद्योग प्रबंधक से पुनः  हमारा अनुरोध  है कि आप सब लॉक डाउन का जोरदार समर्थन करे और करवाये,आपस मे एक दो लोग भी एकत्रित न हो पाये, लॉक डाउन करके आप आसपास के गांवों में जन सेवा जरूरत मंदो तक जरूरत की चीजें पहुचाये! ताकि भविष्य में आप लेकर भी लोगो के पास अच्छा संदेश जाये, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट अपने गार्डों और कर्मचारियों की मदद से क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करवा सकता है, प्रशासन से आग्रह है कि बेवजह लॉक डाउन को तमाचा मारने वालो पर डंडा बरसा कर सही रास्ते मे लाये|

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा

Apna Lakshya News  सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता जनजातियों परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि मध्यान्ह भोजन के लिये 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में 156 करोड़ की राशि वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से आयुक्तों, आई.जी. कलेक्टरों, एस.पी. अन्य अधिकारियों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आयुक्तों, आई.जी., जिला कलेक्टरों, एस.पी., सीएमएचओ, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका, सीएमओ से कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के आह्वान के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति और इससे प्रभावित वर्गों के लिये सहायता पैकेज की देने की बात की । उन्होने कहा कि प्रदेश के 46 लाख पेंशनर्स को 600 रु. प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत रुपए 275 करोड़ प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है। सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन न...

पार्षद और आयुक्त पर भारी, निगम का एक वार्ड प्रभारी : भोपाल

Image
Apna Lakshya News  वार्ड  76 में चल रही गड़बड़ियों को लेकर पार्षद ने निगमायुक्त से की थी शिकायत, फिर भी नहीं हुई कोई कार्यवाही भोपाल । नगर निगम वार्ड 76 के प्रभारी मसूद अली की कारगुजारियों के किस्से लगातार सामने आते जा रहे हैं, ये किस्से सुनने में जितने रोचक हैं उतने ही आश्चर्यजनक भी हैं । दरअसल संपत्ति कर में हेराफेरी  कर रेवड़ी चाटने वाले मसूद अली और उनके खासमखास शागिर्द इंसाफ अब भी सीना तानकर रौब झाड़ रहे हैं । ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही न होने से ये बेलगाम होकर भ्रष्टाचार को अंजाम देंगे वहीं आमजन में भी निगम प्रशासन की छवि धूमिल होगी । आमजनों को बेवकूफ बना कर अपने घर भरने में लगे इन निगमकर्मियों से सीधी दुश्मनी के खौफ के डर से पीड़ित सामने आने से कतरा रहे हैं, तो वहीं ज़िम्मेदार अधिकारी इन पर हाथ डालने से जबकि गोपनीय सूत्रों का कहना है कि वार्ड 76 में जमकर गोलमाल चल रहा है । यहाँ संपत्ति कर में राहत देने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, और कई लोगों से जानबूझकर दस्तावेजों में लीपापोती कर कम टैक्स लिया जा रहा है । मसूद अली वार्ड प्रभारी कार्यवाही न होने से भ्रष्टा...

खुले आम हो रहा कोरेक्स का खेल

Image
Apna Lakshya News  अवनीश द्विवेदी न्यूज़   रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रतहरा बाईपास शासन द्वारा रोक लगाई गई सिरप जो खांसी में यूज होती जिसका नाम कोरेक्स है उसको युवा नशे के रूप में यूज कर रहे हैं वह बाईपास पर धड़ाके से बिक रही है जिसमें पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है स्थानीय युवा नशे की ओर अग्रसित हो रहे हैं    https://youtu.be/3qyf5Wz6wus इसे बेरोजगारी का आलम कहें या नशे के दलदल मे फंसता भारतीय युवा इस कथित विडिओ मे युवाओं द्वारा नसें के लिए नयें नयें तरीक़े इजाद किये जा रहें वैसे तो ये कथित विडिओ रीवा जिलें के रतहरा सिलपरा बाईपास का बताया जा रहा लेकिन इस तरह का मंजर आपको हर जिलें हर गाँव एवं हरेक गली मोहल्लों मे मिल जाएगीं क्योंकि घर में खाने के लिए रोटी न हो लेकिन नशेड़ियों को सिर्फ अपने नशे से मतलब होता है फिर चाहे उसके लिए चोरी, डकैती और फिर भी जरूरत पूरी न हुई तो हत्या तक को अंजाम देने से नही घबरातें ये नशेड़ी राह चलते लड़कियों को छेड़ना,गन्दी गाली देना है नशे मे मस्त होकर सड़क पर इधर उधर गाड़ी दौड़ाना इनका रोंज काम हो गया है अगर बात कोरेक्स कफ स...

लिए ट्रेनों में गर्म कंबल केवल यात्रियों के डिमांड पर मिलेगा

Image
शहडोल । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हाल ही में प्रकाश में आए कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने हेतु सभी प्रकार के प्रभावी कदम उठाएं जा रहे है । भारतीय रेलवे ने भी इसके तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने हेतु कई प्रभावी कदम उठाएं है, जिसमें स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलवे अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड सहित अन्य व्यवस्था की गई है, कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले कर्मचारियों को मास्क एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए है ।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली कंबल की सुविधा को आगामी आदेश तक केवल यात्रियों की डिमांड पर ही करने का निर्णय लिया है । हालांकि इस दौरान प्रदान की जाने वाली बेडशीट, तकिया कवर एवं टावेल इत्यादि पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे ।रेल प्रशासन यात्रियों से कहा है कि कॊरोना वायरस की रोकथाम की लड़ाई में देश एवं रेलवे का साथ देते हुए...

नारायण की एक और राजनैतिक कुर्बानी से मैहर को मिली जिले की सौगात

Image
Apna Lakshya News               मैहर ही नहीं विंध्य की राजनीति का वह चेहरा जिसका नाम नारायण त्रिपाठी है जिसने अपने राजनैतिक जीवनकाल में कभी किसी पद और दल को महत्व नहीं दिया उनकी प्राथमिकता में हमेशा मैहर का चहुँमुखी विकाश रहा जिन्होंने विधायकी जैसे पद को हमेशा मैहर के विकाश के लिए दाव पर लगा रखा। मैहर क्षेत्र की जनता इस बात की गवाह है कि जब जब   उन्होंने राजनैतिक कुर्बानी दी है मैहर को कुछ न कुछ दिलाया है मैहर का ही कुछ न कुछ लाभ हुआ है और आज एकबार फिर उन्होंने अपनी राजनैतिक कुर्बानी देकर मैहर को जिला बनवाया जिसे लोग वर्षो वर्षो तक याद रखेंगे और जिले का लाभ आने वाले समय में क्षेत्र की जनता जनार्दन को मिलेगा। लोग बाते करते है कि मैहर तो पहले से जिला घोषित था उनके संज्ञान में इस बात को लाना जरुरी है कि घोषणा तो घोषणा बीर मुख्यमंत्री ने वर्ष 2008 में की थी लेकिन बना नहीं घोषणा करना और उसे मूर्त रूप देने में अंतर होता है आज मैहर को अगर जिले की सौगात मिली तो वह शिर्फ़ और शिर्फ़ नारायण त्रिपाठी के त्याग और तपस्या का परिणाम है। घोषनाये करना और मूर्त रूप दे...

भोपाल-विधायकों को मनाने बेंगलुरू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह।

Image
Apna Lakshya News   एक बार फिर विधायकों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ विवाद। दिग्विजय ने ट्वीट कर दी जानकारी। पुलिस से हो रही बहस का वीडियो भी किया जारी। दिग्विजय सिंह के पहुंचने पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे होटल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ,पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया,मंत्री तरुण भनोत,सज्जन सिंह वर्मा,हर्ष यादव,सचिन यादव व विधायक कुणाल चौधरी,आरिफ मसूद भी पहुंचे हैं बेंगलुरु। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "मैं बेंगलुरु के रमादा होटल पहुँच गया हूँ।पुलिस हमें रोक रही है" पुलिस नहीं जाने दे रही विधायकों से मिलने। कांग्रेस विधायकों से मिलने से रोक रही है बेंगलुरु पुलिस। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए बैठे धरने पर पुलिस के रवैए से है नाराज।

गहरा नाला स्थित शराब दुकान में अबकारी की दबिश

Apna Lakahya News      जांच के नाम पर सब मैनेज सतना| शराब ठेकेदारों द्बारा एमआरपी से कम दामों में शराब की बिक्री की जा रही है। इस बात की जानकारी लगते ही आबकारी विभाग की टीम ने गहरा नाला स्थित अंग्रेेजी शराब दुकान में तो दबिश दी लेकिन ठेकेदार के पीछे एक सफेदफोस का हिस्सा होने के कारण कार्यवाही महज खानापूर्ति तक ही सीमित होती नजर आई।  जानकारी के मुताबिक  वर्ष 2019-20 में गहरा नाला स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का ठेका विजय जायसवाल को दिया गया है। वर्ष 2020 के लिए नये टंडर पाण्डेय एसोसियेट को मिला है। एक अप्रैल से पाण्डेय एसोसियेट शराब दुकान चलाएगा। वहीं पूरानी टेंडर पर 31 मार्च तक विजय जायसवाल शराब दुकान चलाएगा। वर्ष का अंतिम पखवाड़ा होने के कारण वेयर हाउस से मिली शराब की खपत करने के लिए ठेकेदार द्बारा एमएसपी से कम दामों में शराब की बिक्री कर रहा है|  राकेश अवधिया के माध्यम सब मैनेज विजय जायसवाल के द्बारा कम रेट में शराब बिक्री करने की जानकारी अन्य ठेकेदारों द्बारा आबकारी विभाग को दी गई। शिकायत में जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत, उपनिरीक्षक राकेश अवधिया दलबल के ...

गुनौर से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का बड़ा बयान...

Apna Lakshya News    *कहा : भाजपा प्रदेश की जनता को कर रही गुमराह , कमलनाथ सरकार अल्पमत में नहीं ,बल्कि पूर्ण बहुमत में है । *!!  मैं कांग्रेस का सिपाही हूं , मरते दम तक कांग्रेस के साथ खड़ा रहूंगा - शिवदयाल बागरी गुनौर :मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाते ही मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया  । जिसमे 22 सिंधिया समर्थक विधायकों ने भी विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति को इस्तीफा सौंप दिया है , जिसमें  6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर  कर लिए गए हैं । बाकी बचे 16 विधायकों के अगर इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं तो सरकार अल्पमत में आ जाएगी । जिसको लेकर भाजपा सिंधिया समर्थक 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर रही है । इतना ही नहीं प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों अपने विधायकों को बचाने के लिए जयपुर , बेंगलुरु , दिल्ली लेकर चार्टर्ड बसों में घूम रही है । इसी गहमागहमी के बीच गुनौर से कांग्रेस विधायक_शिवदयाल_बागरी ने #नईदुनि...

2 दिन चला ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई का डंडा तो क्या बदल गया परिवाहन का फंडा

Image
APNA LAKSHYA NEWS    सेटिंग के बाद ओवरलोड वाहनों को क्या दी गई ढील ✍🏻 मैहर पुलिस द्वारा पिछले दिनों ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई, जिससे ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। लेकिन दो दिन की कार्यवाही के बाद वाहन मालिकों ने न जाने ऐसी कौन सी सेटिंग बना ली कि अब पुलिस ओवरलोड वाहनो की ओर देखना भी पसंद नहीं करती। लिहाजा क्षेत्र में वैसे ही दिन रात ओवरलोड वाहन दौड़ रहे है और पुलिस तमाशा देख रही है । महज दो दिन की कागजी खानापूर्ति कार्यवाही के बाद सभी नियमो को पुलिस ने ठंडे बस्ते में क्यो डाल दिया है। किस मंशा से पुलिस ने 48 घंटे ताबड़तोड़ कार्यवाही की, उसके बाद सब कुछ फ्री कर दिया है। बार बार शिकायत के बाद भी पुलिस अब इन वाहनो पर कार्यवाही नही कर रही है! लोगों मे चर्चा है जो लिस्ट में छूटे थे उनके लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई कि सब नेटवर्क में आ जाये, इसलिये डंडा का फंडा अपनाया गया था। *मैहर क्षेत्र में दौड़ रहे ओवरलोड वाहन पुलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।*

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए लोकसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की चर्चा

Apna Lakshya News  मध्य प्रदेश  सियासी उठापटक का असर छत्तीसगढ़ में भी नजर आता प्रतीत हो रहा है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में सिर्फ राज्यसभा की रणनीति के तहत इतना बड़ा महाभारत हो गया। इधर छत्त्तीसगढ़  में भी अब राज्यसभा के लिए माथापच्ची होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक छत्त्तीसगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे  को *राज्यसभा भेजे जाने की बात निकलकर सामने आ रही हैं। ऐसे में पहले से ही राज्यसभा के लिए आस लगाए बैठे प्रदेश के किसी न किसी कांग्रेस नेता का पत्ता कट होने के पूरे आसार हैं। छत्तीसगढ़  से* *अप्रैल में राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हो रही हैं एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा व दूसरी भाजपा नेता रणविजय सिंह जूदेव की।छत्तीसगढ़ से गिरीश देवांगन का राज्यसभा मे जाना मुश्किल लग रहा है* *कांग्रेस हाईकमान एक बार पुनः वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा व पूर्व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को राज्यसभा भेज सकती है सूत्रों के अनुसार मोतीलाल वोरा को टिकट न मिलने पर गिरीश देवांगन की संभावना बन सकती है 13 मार्च नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है*।

मप्र में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए आपरेशन लोटस के पीछे कौन

Image
Apna Lakshya News    - सूत्रों से खबर आ रही है कि मप्र में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए दक्षिण भारत की कुछ कंपनियों सक्रिय हैं जिन्होंने शिवराज सिंह चौहान की सरकार के 12 साल में अरबों खरबों के अनेक ठेके लिए हैं। - दक्षिण भारत की इन कंपनियों को ही मप्र में जल संसाधन, नर्मदा घाटी, पीडब्ल्युडी, डायल 100, स्मार्ट सिटी आदि के बड़े ठेके मिलते रहे हैं। - कमलनाथ सरकार आने के बाद अधिकांश कंपनियों को मप्र से काम समेटना पड़ा है। - कमलनाथ सरकार ने इनमें से कुछ कंपनियों के खिलाफ ई-टेंडरिंग में एफआईआर दर्ज करा रखी है। राष्ट्रीय स्तर पर हुई बदनामी और कारोबार बंद होने के कारण यह कंपनियां कमलनाथ सरकार को हटाना चाहती हैं। - इस मुहिम में वह मल्टी नेशनल कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं जिन्हें पिछले 12 साल में टेक्नोलॉजी और स्कीमें बनाने के नाम पर अरबों रुपये मिले हैं। कमलनाथ सरकार आने के बाद इन कंपनियों का कारोबार भी बंद है। मप्र के दो आईएएस के बच्चे भी इन कंपनियों में मोटी सेलरी पर काम करते थे। प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ इन आईएएस अफसरों की भूमिका की भी जांच होना चाहिये।।

जान से मारने की नीयत से किए गए अपहरण के मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो- के.के.मिश्रा

Image
Apna Lakshya News    कमलनाथ सरकार को अपदस्थ करने की साजिश भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने सरकार गिराने के प्रयासों के मामले में एक पूर्व मुख्यमंत्री सहित भाजपा के चार बड़े नेताओं के खिलाफ जान से मारने की मंशा से किए गए अपहरण मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।     मध्यप्रदेश पुलिस के आला अफसरों और इंदौर के थाना छत्रीपुरा  में दर्ज कराई शिकायत में श्री मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और संजय पाठक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम करने की माँग की है।        श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा के इन नेताओं ने कांग्रेस विधायक सर्वश्री बिसाहूलाल सिंह, हरजीतसिंह डंग और रघुराज सिंह का जान से मारने की मंशा से अपहरण किया, ताकि विधायकों का संख्याबल कम किया जा सके और एक निर्वाचित राज्य सरकार को अपदस्थ किया जा सके, यही नहीं आगामी राज्यसभा के चुनाव में भी अपने प्रत्याशियों को विजय बनाने में भी आसानी हो सके।   ...

हॉर्स ट्रेडिंग : पूर्व मंत्री संजय पाठक की खदान सीज करने के बाद पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस

Image
Apna Lakshya News  सागर/भोपाल प्रदेश सरकार को अस्थिर करने कांग्रेस सहित अन्य विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच भाजपा के पूर्व मंत्रियों पर कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। 4 मार्च बुधवार को जहां पूर्व मंत्री संजय पाठक की दो खदानें सील की गई थीं। वहीं पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाया गया है। दोनों के ही खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधायकों को खरीदने के आरोप लगाये थे। एक के बाद अब दूसरे मंत्री के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही से प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। न्यायालय नायाब तहसीलदार परसोरिया तहसील एवं जिला सागर द्वारा भूपेंद्र सिंह पिता अमोल सिंह निवासी बामोरा* के विरुद्ध 4 मार्च बुधवार को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें उल्लेख है कि राजस्व निरीक्षक परसोरियाहल्का पटवारी बारछा द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि पटवारी हल्का नम्बर 81 के ग्राम चिटाई के शासकीय खसरा नम्बर 2 एवं 3 रकवा क्रमांक 1.70 हैक्टेयर 0.15 हैक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेख में क्रमशः बड़ा झाड़ एवं भू-जल मद में दर्ज है, पर आपके द्वारा फेंसिंग लगा क...

कांग्रेस में न जाने की वजह से मुझे प्रताड़ित कर रही सरकार -  संजय सत्येन्द्र पाठक

Image
Apna Lakshya News  अगर ये भाजपा से प्यार का पंचनामा है, तो मुझे वह भी मंजूर कटनी। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक और प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने प्रशासन द्वारा उनके परिवार की खदानों पर की गई कार्यवाही को लेकर कहा है कि जिस आधार पर खदानें बन्द की गई हैं , 3 मई 2019 का सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश ग्राम निवास के खसरा नम्बर 220 में स्वीकृत मार्बल खदान के संदर्भ में है। मेरी खदानें इस आदेश की परिधि में नही आती किंतु इस आदेश का हवाला लेकर राजनीतिक द्वेषवश मेरे परिवार की खदानों को बंद कराया गया।    संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि मेरे कांग्रेस में न जाने की वजह से सरकार मुझे प्रताड़ित करने का हथकंडा अपना रही है। मैं भाजपा में हूं और सदैव रहूंगा। भाजपा से मेरा लगाव पार्टी की रीति नीति को लेकर है। भाजपा की विचारधारा से न भटकने के कारण और कांग्रेस में न जाने के कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा उनके परिवार और व्यापार को प्रभावित किया जा रहा। अगर ये कार्यवाही भाजपा से प्यार का पंचनामा है, तो मुझे वह भी मंजूर है।

भाजपा ने रचा था षड्यंत्र, सरकार कराएगी जाँच

Apna Lakshya News  BY - R.C.MISHRA NEWS  अनूपपुर/  कोतमा विधानसभा क्षेत्र के  विधायक सुनील सर्राफ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि माफियाओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास पिछले कई दिनों से कर रही हैं। भू-माफिया, संगठित अपराध माफिया, नकली दवाओं का व्यापार, शुद्ध के लिए युद्ध का जो अभियान सरकार पिछले कई दिनों से चला रही है, यह सभी माफिया भाजपा के संरक्षण में पिछले 15 साल में पनपे हैं। मध्यप्रदेश की जनता को इन माफियाओं से मुक्त कराने का व प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का अभियान भाजपा को रास नही आ रहा हैं। इन माफियाओं के धनबल के दम पर वह साजिश-षड़यंत्र रच कर अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के मंसूबे पाल रही है। भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं, उनका विश्वास साजिश, षड्यंत्र व धनबल में है। दरअसल भाजपा को भय है कि किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिशें, प्रदेश में बढ़ता निवेश, लोगों की आस्थाओं के सम्मान से उसका जनाधार निरंतर खिसक रहा है। वह भयभीत है कि आने वाले 5 साल में कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धि...

मुंबई मे नॉमिनेशन की घोषणा  सलमान खान  होस्ट करेंगे आइफा नाइट

Image
Apna Lakshya News    मुंबई : भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने आज मुम्बई में 21वें नेक्सा IIFA Awards -2020 की 11 लोकप्रिय श्रेणी के नामांकन की घोषणा की है। मुख्य समारोह मध्यप्रदेश में 27 से 29 मार्च तक होगा। आईफा ने आज हुए समारोह में गली बॉय एण्ड वार 14, कबीर सिंह 8 और ऑर्टिकल 15 फिल्म को सात श्रेणियों के नामांकन की घोषणा की। फिल्म स्टार सलमान खान और रितेश देशमुख नेक्सा आईफा अवार्ड-2020 होस्ट करेंगे इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नाण्डीस और केटरीना कैफ परफार्मेंस देंगे। आईफा रॉक्स के होस्ट होंगे जाने-माने स्टेण्ड-अप कॉमेडियन मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर। आईफा रॉक्स में ए.आर. रहमान अरिजीत सिंह और संगीतकार सचिन जिगर, निखिता गाँधी, जोनीटा गाँधी, शाल्मली खोलगढ़े, बेनी दयाल, ऐश किंग, दिव्य कुमार और जुबीन नौटियाल, तनिष्क बागची, आशीष कौर, रोमी और अमित मिश्रा, नीति, शक्ति और मुक्ति मोहन प्रस्तुति देंगे। आज हुए समारोह में मुख्य सचिव श्री सुधिरंजन मोहंती के अलावा केटरीना कैफ, दिया मिर्जा, कार्तिक आर्यन आदि भी शामिल थे। आईफा अवार्ड के लिये ग्लोबल लाइव वोटि...

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रियंका गांधी को MP से राज्यसभा भेजने की फिर की वकालत...

Apna Lakshya News  सिंधिया की जमकर तारीफ की...सिंधिया सदन में जोरदार वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं... प्रेमचन्द गुड्डू के कांग्रेस में वापसी को लेकर बोले वर्मा... कांग्रेस को धोखा देके प्रत्याशियों की लिस्ट में अपने बेटे का नाम चढ़ा दिया था गुड्डू ने... ऐसे एलिमेंट की जरूरत नहीं है पार्टी को...

मिसिंग बिसाहू लाल सिंह दिल्ली में 8 विधायकों को एक साथ होने की खबर से एमपी में मचा सियासी भूचाल

Image
Apna Lakshya News    शहडोल  मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के आठ विधायक भाजपा के नेताओं के साथ दिल्ली में होने की खबर से एमपी में सियासी भूचाल आ गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि अनूपपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक ,पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष बिसाहू लाल सिंह के साथ रामबाई और एक अन्य विधायक को एक साथ दिल्ली में भाजपा द्वारा मैनेज कर रखे जाने की खबर और प्रदेश कांग्रेस सरकार संकट में आने की खबर ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है हालांकि बुधवार की सुबह दिग्विजय सिंह द्वारा इस संदर्भ में दिए गए बयान के बाद कि भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान नरोत्तम मिश्रा और अन्य कई नेता सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं दिग्विजयन सिंह ने आरोप लगाए थे कि उनकी पार्टी के विधायकों को बीजेपी चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले जा रही है, जबकि बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा था कि उसका इससे कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह करार दिया था। वहीं कांग्रेश नेताओ का दावा है कि इस पूरे मामले और घटनाक्रम पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा पानी फेर दिया गया है , बावजूद इसके अन्य विधायक तो ...

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत पहुंचा

Image
Apna Lakshya News     चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज़्यादातर देशों तक पहुंच चुका है. भारत इन देशों में से एक है. भारत में यह संक्रमण पहली बार केरल में सामने आया था.  पीआईबी पर मौजूद जानकारी के अनुसार, शुरुआत में केरल में तीन लोगों के संक्रमित होने का पता चला था. उनके टेस्ट-रिज़ल्ट पॉज़िटिव पाए गए थे लेकिन उन तीनों को पूरे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके बाद से तीन और मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि छह लोगों को निगरानी में रखा गया है और जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. इन सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इनमें से एक पॉजिटिव मामला दिल्ली का है और एक मामला तेलंगाना में सामने आया है. तीसरा मामला जयपुर में इतावली नागरिक के जांच नमूने के पॉजिटिव पाए जाने का है. दिल्ली में कोराना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद नोएडा में दो प्राइवेट स्कूलों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने एहतियात के तौर पर ये क़दम उठाया है.   कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में तीन हज़ार से अधिक लो...

ड्रग इंस्पेक्टर के कारनामों का  बाजार गर्म

Apna Lakshya News  सतना । औषधि निरीक्षक के अवैध कारसनामों की चर्चाओं का बाज़ार गर्म। औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे ने मानको को ताक में रखकर शहर मुख्यालय के आस पास के फर्जी मेडिकल स्टोरों मे  अमानत दवाइयां एवं नशीली कोरेक्स जैसे का कारोबार कर रहे हैं जो गैरकानूनी लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर मोटी रकम लेकर इन मेडिकल स्टोर के संचालकों को खुली छूट दे रखे हैं जिससे युवा पीढ़ी नशे की आदी हो रही है एवं अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ,शहर एवं ग्रामीण अंचलो मे सरेआम नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है जो किसी से छिपी नही है, वही दूसरी ओर औषधि निरीक्षक कि जिसे मे संचालित मेडिकल स्टोर्स के संचालको को क्लीन चिट दे रखी है वहीं दूसरी ओर सतना पुलिस के द्वारा आये दिन नशीली दवायें पकड़ी जा रही है ऐसे मे औषधि विभाग के क्रियाकलापो और दावों की पोल खोल रहे है।और तो और सिटी कोतवाली के पीछे अजय अग्रवाल उर्फ बंटा के द्वारा खुलेआम नशीली दवाओं की बिक्री जोरो पर की जा रही है,यह व्यक्ति कई बार पकड़ा भी जा चुका है,मगर औषधि विभाग आज तक इससे अंजान बना हुआ है

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का बड़ा बयान-  कहा  हमारे भी संपर्क में है कई भाजपा विधायक••

Image
रीवा अल्प प्रवास पर आए मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल जो सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं संविदा कर्मियों सहित सीटू के पदाधिकारियों से भी मिले, व उसके पश्चात कमलेश्वर पटेल पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां की भाजपा पार्टी का असली चेहरा उजागर हुआ है,   उन्होंने कहां प्रदेश में इसी तरीके की चीजें  की जाती है, परंतु मध्यप्रदेश में उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार के विधायक काफी समझदार है, और वह इन लोगों के चक्कर में आने वाले नहीं हैं, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि *हमारे संपर्क में भी कई भाजपा विधायक हैं,*  जो कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, परंतु हमारी पार्टी भाजपा की तरह पैसों का लालच देकर खरीदने बेचने का काम नहीं करती है, अब एक दुसरे के बयान बाजी मे कितना दम है यह आने वाला वक्त तय करेगा, फिलहाल एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजनीति मे गर्माहट आ गई हैं।

मध्यप्रदेश में मचा घमासान,  सिंधिया गुट के मंत्रियों ने भी बनाई अलग रणनीति..

  भोपाल - कांग्रेस सरकार मे सब कुछ अच्छा नही चल रहा है, जी हां जिस तरह की खबरे आ रही है की सरकार गिराने भाजपा द्वारा विधायक खरीदे जा रहे हैं,  तो ऐसे मे कुछ भी हो सकता है •• उधर  सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट, प्रधुम्न सिंह तोमर, और गोविन्द सिंह राजपूत की मुलाकात खत्म हो गई हैं, सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने सीएम हाउस से दूरी बना ली है, व तीनो ही मंत्रियों ने मीडिया से भी कन्नी काट रहे हैं, CM कमलनाथ पूरे मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगे मामले की जानकारी•• चार्टर्ड प्लेन से विधायकों को लेकर लौट रहे है मंत्री, 3 विधायकों का अभी भी नही चला पता, भोपाल में कांग्रेस विधायकों की आपातकाल बैठक, प्रदेश के सभी विधायकों को जल्द भोपाल पहुंचने के दिये गये निर्देश- सूत्र ।

कलेक्टर, एसडीएम के बाद अब साइबर सेल प्रभारी की फेक आइडी से धोखाधड़ी

  रिश्तेदार से खाते में जमा कराए दस हजार रुपए सतना - कलेक्टर, एसडीएम के बाद अब साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह की फेक आइडी बनाकर धोखाधड़ी की गई है। गुरुवार को जब इसकी भनक लगी तो फेक आइडी को ब्लॉक कराते हुए साइबर सेल प्रभारी ने अपने सभी परिचितों को इसके बारे में बताया। सिविल लाइन थाना में एक आदेवन जांच के लिए देते हुए साइबर टीम अब अपराध करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि उनकी प्रोफाइल फोटो और नाम का उपयोग कर ठीक उसी तरीके से फेसबुक पर फेक आइडी बनाई गई जैसे कलेक्टर सतना की आइडी बनाई गई थी। सुबह करीब 11 बजे तक इस फेक आइडी में 9 दोस्त जुड़े थे जो म्युचुअल बता रहे थे। जबकि फेक आइडी ब्लॉक होने तक इसमें म्युचुअल दोस्तों की संख्या 62 हो चुकी थी। धोखाधड़ी करने वाले ने अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर एसआइ अजीत के मामा से 10 हजार रुपए खाते में जमा करा लिए। इसी तरह एक और फेसबुक मित्र से 5 हजार रुपए जमा कराने को कहा लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया और तब तक अजीत ने फेक आइडी के बारे में सूचना अपन...

MP के 37 जिलों में 1176 करोड़ से बनेंगे 27 पुल और 108 डामरीकृत सड़कें, सतना जिले में नही बनेगी तृतीय चरण में कोई सड़क

Apna Lakshya News    भोपाल, मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण में 1176.11 करोड़ रूपये लागत के 1444 किलोमीटर के 108 सड़क मार्ग बनाए जाएंगे। इनमें 27 पुलों का निर्माण भी कराया जाएगा। रीवा जिले में 6251 लाख रूपये की लागत के 83.65 किलोमीटर लम्बाई वाले 8 सड़क मार्ग, सीधी जिले में 1327 लाख रूपये की लागत के 22 किलोमीटर लम्बाई वाले 2 सड़क मार्ग, सिंगरौली जिले में 776 लाख रूपये की लागत का 12.05 किलोमीटर लम्बाई वाला एक सड़क मार्ग, उमरिया जिले में 1873 लाख रूपये के 22.80 किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क मार्गो का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 14 जिलों अलीराजपुर, अनूपपुर, भोपाल, धार, हरदा, मुरैना, राजगढ़, रीवा, सागर, सीहोर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी और उमरिया में 27 पुलों का निर्माण भी कराया जायेगा। इनके निर्माण पर 33 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। तृतीय चरण पर सतना जिले में फिलहाल कोई सड़क नहीं बनेगी।

लवकुशनगर अनुविभाग में माफिया काट रहे चांदी प्रशासन बना धृतराष्ट

Apna Lakshya News    {ग्राम पंचायत का फर्जी प्रस्ताव लगाकर ठेकेदार ने  स्वीकृत खदान कराकर दो साल पीएल खदान के नाम पर ग्रेनाइट पत्थर की निकासी माइनिंग लीज के लिए प्रस्ताव देने को तैयार नही ग्राम पंचायत सरपंच पर माफिया बना रहा दबाव} लवकुशनगर/ अनुविभाग क्षेत्र में  माफियाओ की मनमानी  हावी है नियम कानून को ताक पर रखकर इन पत्थर माफियाओ को जहा मौका मिलता वही बड़ी बड़ी मशीनो को लगाकर खनिज संपदा का दोहन कर रहे है एक ऐसा ही मामला उपतहसील जुझारनगर  के अंतर्गत चितहरी इलाके का है यहां ग्रेनाइट पत्थर खदान संचालन के लिए माफिया ने दो साल पहले ग्राम पंचायत का फर्जी प्रस्ताव लगाकर पीएल खदान संचालित की गई मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीणो सहित ग्राम पंचायत सरपंच प्रस्ताव सहित अन्य दस्तावेज खनिज विभाग से मांगने पर ठेकेदार की करतूत उजागर हुई है जानकारी के अनुसार उपतहसील जुझारनगर के मौजा चितहरी के खसरा क्रमांक 1278 में ग्रेनाइट पत्थर खदान के लिए प्रशासन ने अमित गुप्ता निवासी मौदाहा जिला हमीरपुर के नाम 4 हेक्टेयर 7 आरे में स्वीकृति दी ग्रेनाइट पत्थर की क्वालटी परखने और जांच के लिए...

जब जज ही नहीं, तो फैसले कैसे हों ?

Apna Lakshya News                क्या करें,  किससे गुहार लगायें ? देश के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 36 प्रतिशत पद खाली हैं| पटना और राजस्थान उच्च न्यायालयों में 50 प्रतिशत से अधिक रिक्तियां हैं| इनका खमियाजा पूरी न्यायिक व्यवस्था और न्याय की आस में अदालतों के दरवाजे खटखटाते लोगों को भुगतना पड़ रहा  है| स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि देश के उच्च न्यायालयों में करीब 43 लाख मुकदमे लंबित है, जिनमें से आठ लाख से ज्यादा मामले दस साल से भी ज्यादा  पुराने हैं| राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम, 2014 में संसद के दोनों सदनों द्वारा सर्वसम्मति से पारित हुआ था और आयोग अधिनियम, तथा उच्चतम व उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया को व्यापक आधार देने का प्रावधान किया गया था। न्यायपालिका, कार्यपालिका के साथ-साथ ख्यात बुद्धिजीवियों की सहभागिता से नियुक्ति प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने की यह कवायद थी। मगर इस अधिनियम को संविधान पीठ द्वारा अवैध करार दिया गया और इसे न्यायपालिका की स्वतंत्...

मध्य प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों से चौथा स्तंभ खतरे में ।

  ⏩ वर्षो पुराने और बडे बेनर अखबार बन्द होने की कगार पर  भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार जिस प्रकार से समाचार पत्रों के खिलाफ तानाशाह पूर्ण नीति अपनाये हुए है उससे देश का चौथा स्तंभ खतरे में आ गया है। भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र पत्रिकाओ के बिल भुगतान रोका गया,इसके बाद उनके विज्ञापन भी बन्द कर दिये गये। समाचार पत्रों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार ने एक जांच टीम भी गठित की हुई है,जो समबन्धित प्रिंटिंग प्रेसो मे जाकर विभिन्न प्रकार से जांच की कार्यवाई कर रही है। जबकि इसी माह जनसम्पर्क सॅचालनालय के सामने पत्रकारों के धरना-प्रदर्शन के दौरान जनसम्पर्क आयुक्त ने  मंच से जांच कमेटी को तत्काल  भंग करने की घोषणा की थी। जनसम्पर्क आयुक्त ने यह भी कहा था कि किसी भी प्रेस में कोई टीम नहीं जायेगी,सभी सूची मे शामिल समाचार पत्र अपनी फाइल पूर्व की तरह जिला जनसम्पर्क कार्यालय बाणगॅगा में जमा कर सकते है। क्या जनसम्पर्क आयुक्त की यह घोषणा मात्र छलावा थी या फिर आंदोलनकारी पत्रकारों को लॉलीपॉप थमाना। कुल मिलाकर सरकार समाचार पत्रों पर दबाव बन...

कमलनाथ मंत्री मंडल में 28 मंत्री सबसे दमदार डंपरबाबा 

Image
  रेत माफियाओं की नाक में दम कर रखी है डंपरबाबा ने कमलनाथ मंत्रिमंडल में 28 मंत्री हैं लेकिन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ( डंपर बाबा ) सबसे दमदार मंत्री हैं। उन्हें संत के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता ।लेकिन खबरों में बने रहना इन्हें आता है । शिवराज से लेकर कमलनाथ तक के कंप्यूटर  हैंग करते रहते हैं ।         ना जाने इन्हें कंप्यूटर बाबा की उपाधि किसने दी, लेकिन निश्चित रूप से इन बाबा की हार्ड डिक्स 24 जीबी रैम की है। हमेशा कुछ अलग करके चर्चाओं में बना रहना इनका शौक है।कल  इन्होंने रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने डंपर में गए और औंचक निरीक्षण कर दो पोकलेन, जेसीबी और 8 डंपर जब्त किए । *रेत माफियाओं की नाक में दम कर रखी है डंपरबाबा ने।        यदि मोदी सरकार और कमलनाथ सरकार के मंत्री इसी तरह से औंचक निरीक्षण करने लगे तो निश्चित मानना भ्रष्टाचार में कमी आएगी ।