Posts

Showing posts from December, 2019

वनाधिकार के निरस्त दावा प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथमुख्यमंत्री द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा।

  भोपाल : ✍मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वनाधिकार अधिनियम में निरस्त प्रकरणों के परीक्षण कार्य में तेजी लाने और हर 15 दिन में इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में आदिम जाति कल्याणविभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वन मित्र पोर्टल के जरिये निरस्त पट्टों के दावों के शत-प्रतिशत प्रकरण प्राप्त कर सभी जिला कलेक्टरों को इसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश जारी करने को कहा।मुख्यमंत्री ने जबलपुर में शंकर शाह, रघुनाथ शाह संग्रहालय का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पारंपरिक कौशल और कला को बढ़ावा दिया जाये, जिससे उनके आय के स्रोत बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में और किसानों को जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों और आश्रमों में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ देने को कहा।मुख्यमंत्री ने आदिम जाति कल्याण विभाग की सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता बतलाई। उन्होंने विभाग द्वारा मध्यप्रदेश ट्राइबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम के जरिए योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण और हि

खुलेआम कर रहे लोगो की जान के साथ खेलवाड़, प्रशासन बना मूकदर्शक।

Image
*आखिरकार झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली जान *अमरपाटन नगर में बढ़ती जा रही झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या।।   अमरपाटन नगर में रामनगर रोड , सतना रोड रीवा रोड जगह जगह झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना अड्डा बना रखा है मर्ज भले ही ठीक न हो पर पैसा पहले लेते है इनकी फीस ही गरीबो की आधी जान ले लेती है, अमरपाटन शहर में लगभग आधा दर्जन झोलाछाप डाक्टर ने अपनी दुकानें खोल रखी हैं, कुछ तो ऐसे मेडिकल स्टोर भी हैं जो धडल्ले से मरिजो को भर्ती  करके इलाज करते है और मरीजो से मोटी रकम वसूलते है , हाल ही एक मामला चांदसी क्लीनिक का सामने आया जहा सुभद्रा पटेल पति रामबहोर पटेल निवासी सुआ को इंजेक्शन लगाने से बेहोश हो गयी  जिसको आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लाया गया जहा पर डॉक्टरों ने उनको म्रत घोषित कर दिया ,  इसबारे में बीएमओ से बातचीत की गई तो साहब का कहना है कि परिजनों द्वारा पीएम कराने से इंकार कर दिया गया है और कहा कि उनको हार्ट अटैक की बीमारी थी जिस वजह से उनकी मौत हुई  स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अमले के रवैए के चलते ये इनके हाँथों लूटने को मजबूर है। ये डॉक्टर छेत्र के भोलीभाली जनता को अपने झांसे में फसा

सभी अधिकारी जानते है क्या स्थिति है मध्यान्ह भोजन की इसके बाद भी नही हो रही कोई कार्रवाई

Image
सब्जी में सड़े आलू दो जली रोटिया दी जा रही है माध्यमिक शाला देवरी में बच्चे बोले हमे नही खाना ऐसा मध्यान्ह भोजन योजना बनी मजाक शिकायत के बाद भी समूह संचालक पर कोई कार्रवाई लवकुशनगर/ अंचल में मध्यान्ह भोजन योजना मजाक बनकर रह गया है समूह संचालको की मनमानी छात्रो पर भारी पड़ रही है लवकुशनगर जनपद क्षेत्र के माध्यमिक शाला देवरी में कार्यरत शिवा स्वसहायता समूह द्वारा बच्चो के हक को छीनकर मध्यान्ह भोजन बनाने के नाम पर महज खानापूर्ती की जा रही है इस शाला में मीनू अनुसार भोजन की बात तो दूर की बात है बच्चो को सब्जी दाल भी अच्छी नसीब नही हो पा रही है समूह संचालक के सदस्य  बीते रोज सड़े और बदबूदार आलू लेकर शाला परिसर पहुचे और रसोइया द्वारा जैसे ही सब्जी बनाने की प्रक्रिया शुरू की वैसे ही इन सड़े और बदबूदार आलूओं पर नजर शाला में पदस्थ शिक्षक की पड़ गई  विरोध के बाद यह आलू फेंके गए शाला में समूह संचालक की लगातार मनमानी के बाद शाला प्रभारी ने बीआरसी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का लेख किया गया लेकिन बीआरसी कार्यालय से सिर्फ नोटिस तक ही कार्रवाई हो सकी  बच्चे बोले काबुली चना कैसा होता वह नही जानते   मध्यान्

भोपाल-गांधीनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद।

Image
भोपाल- वृद्ध महिला से कि बदमाश छोटू ने मारपीठ। महिला के बनाए हुए मकान  पर बदमाश द्वारा किया गया अवैध निर्माण। वृद्ध महिला और उसकी लड़कियों के रोकने के पर बदमाश ने की  मारपीट। वृद्धा महिला अपनी तीन लड़कियों के साथ जान बचाने पहुंची थाने। गांधीनगर स्थित नई बस्ती के पास पारस नगर में रहने वाली वृद्ध महिला ने  बदमाश छोटू  के खिलाफ कार्यवाही करने की लगाई थाने में गुहार। पुलिस ने समझाइश देकर वृद्ध महिला और उसकी 3  लड़कियों को  थाने  से वापस पहुंचा और नहीं की  बदमाश पर कोई  कार्यवाही। मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार में जहां महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती है। वही  गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंदर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला आया सामने। इंसाफ के लिए दर- दर की ठोकर खा रही है,वृद्ध महिला और उसकी तीन  लड़कियां। गांधीनगर थाना क्षेत्र नई बस्ती के पास पारस नगर का मामला।

फरियादी/पीड़ित के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार कर रिपोर्ट गंभीरता से सुने व त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें : श्री कटियार

Image
Apna Lakahya News   भोपाल पुलिस एडीजी/आईजी भोपाल झोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार द्वारा आज रात्रि राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक के आरम्भ में एडीजी/आईजी श्री कटियार द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपराधों की समीक्षा की गई। उपरांत बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि थानों में दर्ज महिला संबंधी पेंडिंग अपराधों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामीली करवाएं। गुंडे, बदमाशों की अवैध गतिविधियों व संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करें। गुम इंसान, मर्ग का निराकरण करें। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, जिसकी जानकारी लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। थाने पर शिकायत/रिपोर्ट के लिए आने वाले फरियादी/पीड़ित की समस्या गम्भीरतापुर्वक सुनकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें। बैठक में डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा पीपी

भोपाल-नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दी सदन में श्रधांजलि।

  गौर जी जितने नरम दिल थे प्रसासन में उतने ही सख्त थे। लोग उन्हें बुलडोजर मंत्री के नाम से जाने जाते थे। भोपाल की खूबसूरती में सबसे बड़ा हाथ बाबुलाल गौर का है। बाबुलाल गौर जब भी सदन में आते थे तो पक्ष  विपक्ष को जेब के रखे काजू खिलवाते थे। सदन के दौरान गौर साहब अपने से गीता रखे रहते थे। कैलाश जोशी में जो सरलता थी अब वो कम लोगो मे देखने के लिए मिलती है। कैलाश जोशी विभिन्न पदों पर रहे लेकिन उनके जैसे संत अब दुर्लभ्य है। सुषमा जी की वाणी में सरावस्ती विराजमान रहती थी। उनकी भाषा काफी मृदुल थी। अरुण जेटीली प्रख्यात वकील के साथ एक अच्छे नेता थे। उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में समाज की सेवा की।

क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त तथा तस्करी करने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार।

Image
  ★ आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दा कारतूस व एक चार पहिया वाहन बरामद। ★ गुना और बड़वानी के तस्करों सहित खरीद फरोख्त में शामिल गिरोह पर क्राईम ब्रांच ने की कार्यवाही। ★ पकड़ाया तस्कर, धार, बड़वानी ,खरगौन के सिकलीगरों के लिये करता था काम, कमीषन पर सिकलीगरों के अड्डों से आपराधिक तत्वों तक पहुँचाता था फायर आर्म्स। ★ थाना एमआईजी का लिस्टेड गुण्डा भी अवैध हथियारों सहित धराया।          शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात लगातार सामने आ रही थी कि धार, बड़वानी एवं खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों द्वारा ना सिफ म0प्र0 के इंदौर के सीमावर्ती जिलामें अपितृ कई अन्य पड़ोसी राज्यों में भी तस्करों के माध्यम से अवैध हथियारों की सप्लाय की जा रही है जिसका अधिकांशतः परिवहन इंदौर शहर से होते हुये किया जाता है अतः अवैध हथियारों के तस्करों पर कार्यवाही करने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्य

पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

Image
  महिला थाना सतना जिला सतना (म.प्र.) घटना विवरण :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रियाज इकबाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विजय प्रताप सिह के निर्देशन में थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने थाना में फरियादीया द्वारा शिकायत करने पर कि राजकुमार कुशवाहा निवासी भैहाई थाना सिंहपुर का 2013 मे  उसके घर आकर लड़की को अकेला पाकर उसे डरा धमका उसके साथ गलतकाम किया तबसे जानसे मारने की धमकी देकर गलत काम करता रहा जब पीड़िता द्वारा फोन बंद कर लिया गया तो आरोपी पीड़िता के घर में फोन करके गन्दी गन्दी गालियां देकर धमकी देने लगा पीड़िता के रिपोर्ट करने पर दिनांक 23/11/19 को  अपराध क्र. 49/19 धारा 376,294,506ताहि. एवं 3/4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी कायमी दिनांक से फरार था जो पुणे महाराष्ट्र में होना पता चलने पर एक टीम को पुणे भेजा गया  जिसे पुणे से अभिरक्षा में लेकर दिनांक 10/12/19 को सतना लाया गया जिससे पूछताछ किया जिसके जुर्म करना कबूल करने पर विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।  गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता – राजकुमार

भाजपा का मंडल स्तर पर खेत धरना आंदोलन 14 दिसंबर को

- किसानों की समस्याओं व कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध होगा आंदोलन - किसानों को नहीं मिला कर्जमाफी व मुआवजा का लाभ, ब्लैक में खरीदना पड़ रही है यूरिया  सीधी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान के अंतर्गत किसानों की कर्जमाफी, यूरिया संकट जैसी ज्वलंत समस्याओं व कमलनाथ सरकार की किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी को लेकर 14 दिसंबर को दोपहर 12 से अपराह्न तीन बजे तक मंडल स्तर पर खेत धरना आंदोलन किया जाएगा। उक्त आंदोलन में किसानों के साथ भाजपा के समस्त प्रदेश, जिला, मोर्चा, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भागीदारी करते हुए प्रदेश सरकार को किसानों के हित में निर्णय लेने के लिए मजबूर करेंगे।  ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान के नेतृत्व में जिले के 15 मंडलों में खेत धरना आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने जिले के सभी मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपते हुए किसान हित में खेत धरना आंदोलन को प्रभावी बनाने का आह्वान किया है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने निर्देशित किया जिन मंडलों में अभी नए अध्यक्ष का न

अब एक से अधिक लायसेंसी बंदूक़ नहीं रख सकते: तत्काल डीलरों के पास जमा करें

राज्यसभा ने मंगलवार को शस्त्र अधिनियम 1959 में संशोधन के लिए शस्त्र अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2019 पारित किया। इसे पहले लोकसभा ने सोमवार को मंजूरी दे दी थी। अधिनियम की धारा 3 में संशोधन करके, बिल में अनुमति वाले आग्नेयास्त्रों की संख्या को तीन से कम करके एक कर दी गई है। विधेयक के अनुसार, दो से अधिक आग्नेयास्त्र रखने वालों को संसद द्वारा संशोधन की मंजूरी के बाद 90 दिनों के भीतर अधिकारियों या अधिकृत बंदूक डीलरों को तीसरे आग्नेयास्त्र को जमा करना होगा। वर्तमान अधिनियम (धारा 25) के तहत, अवैध अग्नि शस्त्र रखने के अपराध में सज़ा का प्रावधान सात वर्ष से कम नहीं है, बल्कि अधिकतम 14 वर्ष तक के कारावास की सज़ा हो सकती है। धारा 25 में संशोधन करके, विधेयक में जुर्माने के साथ सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा बढ़ाई गई है। विधेयक यह सुनिश्चित करना चाहता है कि जश्न मनाने वाली गोलियों में लापरवाही से या लापरवाही से गोलीबारी करने वालों, मानव जीवन को खतरे में डालने या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए दो साल तक कारावास या जुर्माना होगा जो 1 लाख रुपये या दोनों के साथ हो सकते हैं। विधेयक मे

मानव दिवस पर बेटी पढाओ बेटी बचाओ जागरूकता अभियान चलाया गया

  रामनगर सतना - आजाद मैदान रामनगर मे मानव दिवस बालिका अधिकार  के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का नारा दिया गया जहां पर कन्या,माडल,स्वामी विवेकनंद,सरस्वती,चित्रांशु  विद्यालय की छात्राओ को मार्गदर्शन किया गया साथ ही मानव श्रंखला का रूप बेटीयो महिलाओं पर होने वाले अपराधों से निजात के लिए शासन द्वारा निर्देशित 10 अधिकारो को   एसडीएम जेएल तिवारी ने मंच के माध्यम से विस्तार पूर्व बताया एव उनके सहयोग के लिए 24 घण्टे सहयोग का अश्वासन दिया गया।  *सीईओ प्रेरणा सिंह* द्वारा बच्ची और महिलाओं को उनके अधिकारो को बताते हुए कहा गया की बच्चियां दो कुलो का नाम रोशन करती है  पहला जहां जन्म लेकर पलती है। दूसरा जहां विवाह पश्चात उस घर को संगठित कर दोनो कुलो का नाम रोशन करती है । मानव दिवस बालिका अधिकार बेटीयो के जागरूकता अभियान मे महिला बाल विकाश परियोजना अधिकारी प्रेरणा मिश्रा प्रभारी परियोजना अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा कन्या विद्यालय के प्राचार्य, और लैब टेक्निशियन रजनीश गौतम, सभी पर्वेक्षक सुपर बाईजर सुभ्रता सोनुले, सीबी शर्मा, सुमन जयसवाल,सरस्वती एव विवेकानंद विद्यालय के स्टाप रहे मौजूद  जहां धरत

धान खरीदी केंद्र चालू कराने अबेर  के किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:  सतना 

  कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम अबेर के किसानों ने धान खरीदी केंद्र  अभी तक चालू  नहीं होने के कारण आज मंगलवार को दोपहर करीब 2:00 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए धान खरीदी केंद्र चालू कराने की मांग की  ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से अबेर के पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रामखेलावन सिंह वर्मा पूर्व उप सरपंच सुरेंद्र सिंह ,पूर्व पंच मृगेंद्र सिंह समाजसेवी द्वारिका सिंह ,समाजसेवी सत्येंद्र मिश्रा ,चंद्रपाल सिंह ,रामकलेश सिंह,  रहे   समिति प्रबंधक ने किया है लाखों का गबन  सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष अबेर सोसाइटी को धान खरीदी केंद्र इसलिए नहीं बनाया गया था कि समिति प्रबंधक भूपेंद्र सिंह द्वारा गेहूं खरीदी के दौरान लाखों रुपए का गबन किया गया था बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह द्वारा गबन की राशि जमा कर दी गई है अधिकारियों ने शीघ्र खरीदी केंद्र चालू कराने का किसानों को आश्वासन दिया

बलात्कार पीड़िता बहनों को न्याय दिलाने के लिए आरंभ समिति के सदस्य साइकिल द्वारा सतना से दिल्ली हुए रवाना जिसका आज दूसरा दिन l

Image
जिस प्रकार आए दिन हमारे देश में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे हमारा पूरा देश शर्मसार है आरंभ समिति के द्वारा मां बहनों के साथ हो रहे दुष्कर्म अपमान एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एवं बलात्कारियों को कठोर मृत्युदंड मिले इसके लिए समिति के सदस्य साइकल द्वारा सतना से दिल्ली रवाना हुए जिसमें समिति के सदस्य एवं साइकिल चालक अंकित रॉकी शर्मा , रोहित सिंह दिनोदिया दददे , प्रदीप कुशवाहा एवं सहयोगी सूर्य प्रकाश गुप्ता, रावेंद्र  सिंह परिहार है जोकि आज यात्रा का दूसरा दिन सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय से चित्रकूट से सीएमओ रामाकांत शुक्ला जी के द्वारा सदस्यों को रवाना किया जिसमें जगह-जगह ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय , रामघाट कामतानाथ परिक्रमा से होकर भरतकूप के स्कूल छात्र छात्राओं को जागरूक किया फिर बदौसा होकर अतर्रा से आज यात्रा बांदा पहुंचेगी

देवी धाम में बहेगी राम कथा रूपी गंगा

15 दिसम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा मैहर। अनन्त पद विभूषित परमपूज्य श्री सद गुरुदेव भगवान श्री श्री 1008 श्री स्वामी रिपुदमन शरण जु महाराज जी की 13 पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवी जी धाम फलाहारी आश्रम में राम कथा का होना सुनिश्चित किया गया उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए फलाहारी आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री रामलोचन शरण जु महाराज ने बताया कि इस बार महाराज श्री पुण्य तिथि में रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमे ज्यादा ज्यादा संख्या में भक्त पहुच कर अपने जीवन को सार्थक करे कार्यक्रम  15 दिसम्बर को भव्य शोभायात्रा जो दोपहर लगभग तीन बजे फलाहारी आश्रम से भव्य ढोल नगाड़ो आतिशबाजी के साथ भव्य निकाली जावेगी शोभायात्रा जो कि मंदिर ड्योढ़ी से होते हुए पूरे देवी जी धाम में निकलेगी

50 साल पुराने भोपाल के पत्रकार भवन को 3 पोकलेन व् 5 जेसीबी मशीनो रिमुअल टीम क 250 वर्करों ने 12 घण्टे में तोड़ा।

Image
*अल सुबह से ही जिला प्रशसन ने आसपास मजबूत बेरिकेटिंग कर आवाजाही बन्द कर रखी थी। * 34 साल पहले 30 साल की लीज पर 1969 में बना था पत्रकार भवन। लीज रीन्यू नही होने पर व् भवन जीनशीर्ण, जर्जर होने से यह नया भवन बनाने की चल रही थी कवायद। * करीब 17 हजार वर्ग फिट वाली इस जगह की 2015 में लीज हो गई थी ख़त्म। श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भवन को खाली नही किया जा रहा था। हाईकोर्ट ने याचिका की ख़ारिज। उसके बाद भोपाल जिला प्रशासन ने भवन को ढहाने की कर दी कार्यवाही। * अब इस जगह पर 25 करोड़ रु की लागत से मिडिया सेंटर का निर्माण होगा। जिसमे पत्रकारो के लिए सभी जरुरी सुविधाओ के साथ जिम, स्पोर्ट की गतिविधियों व् गेस्ट रूम बनाये जायेंगे।

यमुना का पानी बेचेगी हिमाचल प्रदेश सरकार, सालाना ₹21 करोड़ होगी कमाई

हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि मंत्रिमंडल ने ताजेवाला कॉरिडोर में अपने हिस्से का यमुना का पानी बेचने के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंज़ूरी दे दी है। पानी बेचने से राज्य सरकार को प्रति वर्ष ₹21 करोड़ की कमाई होगी। हालांकि, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि पानी किसे बेचा जाएगा।

मां होने की वजह से मिस वर्ल्ड में भाग लेने से रोकी गईं पूर्व ब्यूटी क्वीन ने किया केस

शादीशुदा व पांच साल के बच्चे की मां होने की वजह से मिस यूक्रेन 2018 का ताज छिनने और मिस वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोके जाने पर वेरोनिका डिडूसिनको ने प्रतियोगिता के आयोजकों पर केस किया है। उन्होंने नियमों में बदलाव की मांग कर कहा, "मां होने की वजह से किसी...को हिस्सा लेने से क्यों रोका जाए?"

Ghaziabad Suicide Case: आर्थिक तंगी से परेशान होकर बदला था फ्लैट

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सामूहिक आत्महत्या मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एक और खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कृष्णा अपरा सोसाइटी के फ्लैट नंबर ए-805 में रहने वाले परिवार, जिन्होंने आज सामूहिक आत्महत्या की है, वह सोसायटी में अक्टूबर में रहने आया था। इससे पहले ये लोग इंदिरापुरम की महंगी सोसाइटी एटीएस में रहते थे। आर्थिक तंगी के चलते ही परिवार को यहां शिफ्ट होना पड़ा था।

दबंगो ने दी परिवार को जान से मारने की धमकी

    पीड़ित ने पुलिस पर मुकदमा न दर्ज करने का लगाया आरोप (गुलावठी) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयाबांस निवासी अमोलक चंद पुत्र हंसराज ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि लगभग एक हफ्ते पहले दबंगों ने पीड़ित के खेत में जबरदस्ती नाली का निर्माण कर दिया जिसका विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गये फिर दस पंन्द्रह लोग हमारे घर आकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसकी सूचना प्रार्थी ने तुरंत यूपी 112 नंबर पर दी मौके पर पुलिस पहुंची। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ पंद्रह लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद भी न तो उन पर मुकदमा दर्ज हुआ और न ही इस मामले पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है जिससे पीड़ित परिवार जान माल का खतरा बताते हुए काफी परेशान है।  पीड़ित के दो बेटे भारतीय सैना व एक बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे रहे हैं। जिनके तीन बेटे देश की सुरक्षा में है उनका परिवार खुद सुरक्षा की मांग रहा दुहाई दुहाई पी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: सरकारी नौकरी पाने के लिए ये हथकंडे अपना रही हैं लड़कियां

Image
                                                                                                                                          उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में कांस्टेबल बनने के लिए लड़कियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहीं। लंबाई पूरी करने के लिए वह हर हथकंडा अपना रही हैं। कोई बालों में मेहंदी या जैल लगाकर पहुंच रही है तो कोई स्टाइलिश जूड़ा बनाकर आ रही है। इस तरह के मामले सामने आए तो ऐसी अभ्यर्थियों के बाल साधारण तरीके से बनवाकर माप कराई गई। प्रदेशभर में 49 हजार पदों के लिए फिलहाल करीब सवा लाख अभ्यर्थियों की मापतौल प्रक्रिया चल रही है। इसका केंद्र मेरठ में पुलिस लाइन को भी बनाया गया है। फिलहाल यहां नौ जनपदों की अभ्यर्थियों की मापतौल जारी है। भर्ती प्रक्रिया के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महिला अभ्यर्थियों की लंबाई निर्धारित से मामूली कम है। इस मामूली अंतर को पूरा करने के लिए वह कई तरह के हथकंडे अपना रही हैं। उदाहरण के तौर पर मंगलवार को एक अभ्यर्थी अपने बालों में जैल लगाकर पहुंची। इससे उसकी लंबाई एक इंच बढ़ गई। जब शक हुआ तो बालों को धुलवाकर उन्हे

फ़िरोज़ाबाद -फर्जी निकला गैंग रेप का मामला, प्रेमी के कहने पर चार युवकों को फंसाना चाहती थी प्रेमिका ।

  आठ घंटे तक पुलिस महकमे में मचा रहा था हड़कंप । फिरोजाबाद और हाथरस जिले की पुलिस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । गैंगरेप की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाली आगरा की लड़की का क़बूलनामा । फ़िरोज़ाबाद में अपने हिस्ट्रीशीटर प्रेमी के कहने पर विरोधियों को फँसाने की साज़िश ।

पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार(घायल), कब्जे से बाईक, चोरी की चेन(पीली धातु की) व अवैध असलहा बरामदः

गाजियाबाद   थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा सनशाइन होटल के पास चेकिंग की जा रही थी तभी बाईक सवार 02 संदिग्ध आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया पर नहीं रुके, जिनका पीछा / घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया कड़कड़ फाटक से पहले रेलवे लाइन के पास समय क़रीब 10.00 बजे पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश *अली मौहम्मद पुत्र कमरुद्दीन निवासी न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी, दिल्ली* गोली लगने से घायल हो गये, जिनको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के  *कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस, चोरी की चेन(पीली धातु की) व चोरी की पल्सर बाइक* बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त *थाना लिंकरोड के मु0अ0स0 424/19 धारा 380 भादवि में  वाँछित था, जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।*  गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में करीब *02 दर्जन* अधिक आपराधिक मामले पंजीकृत है।

यूपी के 22 जिलों में अवैध खनन का मामला सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है

लखनऊ  खनन मामला बढ़ा      मायावती सरकार के पट्टे भी जांच के दायरे में... मायासरकार में 100 से ज्यादा पट्टे हुए थे... अखिलेश सरकार में नवीनीकरण हुआ था  सीबीआई अब 2007 से पट्टों की जांच कर रही सीबीआई की जांच में 22 जिले शामिल हैं शासनादेश के अनुपालन में नवीनीकरण हुआ था जिलाधिकारियों ने शासनादेश का अनुपालन किया था जीवेश नंदन के कार्यकाल में शासनादेश हुआ था  तबके प्रमुख सचिव खनन थे जीवेश नंदन  25 जिलो के डीएम को शासनादेश भेजा था  इसी शासनादेश से पट्टों का नवीनीकरण हुआ था  सीबीआई फिलहाल 5 जिलों में जांच कर रही है जांच का दायरा अब 22 जिलों तक फैलेगा  वर्ष 2007 से लेकर 2016 तक की जांच होगी  अब तक 11 आईएएस अफसरों पर केस  कई पीसीएस, सचिवालय अफसर भी फंसे  दो पूर्व खनन मंत्री भी जांच के दायरे में  तीन प्रमुख सचिव भी इसमें शामिल रहे हैं  जीवेश, चंद्रप्रकाश और गुरदीप का कार्यकाल चार खनन निदेशक भी जांच के दायरे में...।

नोएडा आखिर ऐसा क्या हुआ जो शमशान से वापस लाना पड़ा महिला का शव, जानें वजह

    नोएडा सेक्टर-41 में रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला की मंगलवार शाम को घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का एक भतीजा शव को लेकर शाम को ही दिल्ली चला गया।   तब तक दूसरे भतीजे ने पुलिस से शिकायत कर दी कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है। इसके बाद नोएडा सेक्टर-39 पुलिस महिला के शव को दिल्ली के शमशान घाट से नोएडा लेकर आई है। वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि सेक्टर-41 में रहने वाली 85 वर्षीय शकुंतला की घर में मौत हुई है , महिला नि:संतान थीं। इस कारण भतीजा रमेश शव को शाम दिल्ली ले गया था। अगले दिन सुबह गीता कॉलोनी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होना था। रात को दूसरे भतीजे ने नोएडा पुलिस को फोन कर बुआ की हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने सुबह गीता कॉलोनी पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका के नाम पर नोएडा व दिल्ली में प्रॉपर्टी हैं। एसएचओ ने बताया कि मौत के कारणों को लेकर कोई भ्रम न हो इस कारण पोस्टमॉर्टम कराया गया है ।

नोएडा में हरे भरे पेड़ों की जान ले रही हैं अमरबेल की लताएं, बचाने की तैयारी

    नोएडा शहर में हरे भरे पेड़ों को अमरबेल काफी नुकसान पहुंच रहे हैं। एक बार पेड़ पर चढ़ने के बाद यह तेजी से फैलती है और पूरे पेड़ को ढक लेती है। पेड़ के हिस्से का भोजन भी सोखने लगती है। फिर धीरे-धीरे पेड़ सूख जाता है। अमर बेल के कारण प्रत्येक वर्ष सैकड़ों पेड़ सूखकर नष्ट हो रहे हैं। पीले रंग की अमर बेल इतनी ताकतवर होती है कि पेड़ों को पनपने ही नहीं देती। ये सेक्टर-62, 58, 44, 46, 55, 56, 100 के अलावा कई पार्कों में देखने को मिल जाएंगी। पेड़ों को बेल से बचाने और पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन या फिर वन विभाग किसी ने कोई कदम नहीं उठाया है। अमर बेल की लताओं को काटकर पेड़ों को बचाया जा सकता है। समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो शहर में कई और पेड़ सूख जाएंगे। इसके लिए प्रशासन को जल्द कदम उठाना होगा। लोग कहते हैं पेड़ पौधों के लिए अमरबेल की लताएं नुकसान दायक हैं। एक तरफ सरकार पौधों को लेकर अभियान चला रही है। दूसरी तरफ पेड़ पौधे मर रहे हैं। अमरबेल की लताओं को काटकर पेड़ों को बचाया जा सकता है। चंद्रप्रकाश गौड़ , निवासी सेक्टर 46 नोएडा कई बार प्राधिकरण से शिकायत के बा

नोएडा सेक्टर 128 जेपी अस्पताल,ओटी टेक्नीशियन की मौत,अचेत अवस्था मे मिला,पुलिस जांच में जुटी

    जेपी अस्पताल, सेक्टर 128 नोएडा द्वारा अवगत कराया गया है कि शमशाद  पुत्र नसीर निवासी विनोद नगर, दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष जेपी अस्पताल,  नोएडा में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्य करता था । रात्रि में यह अचेत अवस्था में चौथे माले पर पाया गया , उसके इलाज का प्रयास किया गया किंतु उसमे जीवन अंशशेष न होने के कारण नही बचाया  जा सका ।   थाना एक्सप्रेसवे कोतवाल भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रकरण की जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने किया भारतीय वायुसेना का अपमान

Image
🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂ जैसे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेक फोटो लगाकर कहा था कि मध्यप्रदेश कि सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है उसी तर्ज पर शहडोल सांसद ने बढ़ाया कदम जहां पूरे भारतवर्ष में भारतीय वायुसेना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह अमेरिका नौसेना दिवस कि बधाई दे रही है ओर फोटो अमेरिका नौसेना कि लगाई हूई है   अब इसे क्या समझा जाय ज्ञान का अभाव या जल्दबाज़ी का नतीजा     यूथ कांग्रेस पुष्पराजगढ़ विधानसभा मिडिया प्रभारी    बिरू तंबोली अमरकंटक  

मानवता हुई फिर शर्मशार  बैलगाड़ी मे ले जाने पड़ रहे शव

Image
  पन्ना के शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मृत्यु के बाद फिर एक लाश को ना मिल सका शव वाहन , बैलगाड़ी पर शव को ले जाने परिजन हुए मजबूर, बड़ा सवाल जीते जी है शासन की सारी योजनाएं लेकिन मरने के बाद  घर तक सम्मान से शव पहुचाने नही है वाहन ।

उन्नाव गैंग रेप केस में लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिस कर्मी निलम्बित

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गैंगरेप पीड़िता की जलने से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, इनका निलंबन थाना बिहार में अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने और अपराध नियंत्रण व अभियोगों से संबंधित घटित घटनाओं के प्रति लचर रवैया अपनाने के लिए किया गया है. निलम्बन की चपेट में आने वालों में बिहार थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, बीट के प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह रघुवंशी, उपनिरीक्षक श्रीराम तिवारी, बीट आरक्षी अब्दुल वसीम, पंकज यादव, मनोज कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया था, जिसके बाद गांव के बाहर रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीड़िता के परिजनों की मांग थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव में रेप पीड़िता के परिजनों से आकर मुलाकात करें. जब तक वे परिजनों से मुलाकात नहीं करते तब तक बेटी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. हालांकि नेताओं के समझाने के बात वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए थे. पीड़िता के पिता से घटना के बारे में पूछे जाने पर उ

फर्जी एडिसनल एस0पी0 बनकर पेट्रोल पम्पों से पैसा खातो मे डलवाने 02 आरोपी गिरफतार

                                घटना विवरण- दिनांक 23-07-2019 को थाना जसो में फरियादी मोहित सिह परिहार पिता श्यामबहादुर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी उतैली का  लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 19-07-2019 थाना जसो के मुशी मोतीलाल पटेल के फोन में ए0एस0पी0 सतना का फोन आया है बात करलें तथा मोबाईल नं0 9772552491 नं0 से बात करने को कहे जाने पर फरियादी द्वारा अपने मोबाईल नं0 9993889669 से बात करने पर टूूकाॅलर में ए0एस0पी0 सतना का होना दर्शाता था बात करने पर फर्जी ए0एस0पी0 द्वारा सरकारी एकाउट से 49000 व 49000 दो बार में आपके एकाउंट में टाॅसफर करता हू और आप वह राशि मेरे बताये अनुशार एकाउट नं0 61037985616 एवं 55157675273 नं0 पर डलवा देने कहाॅ जो फरियादी मोहित सिंह परिहार द्वारा अपने मोबाइल से 49000 रूपये खाता नम्बर 61037985616 में डलवा दिया । बाद  पता चला कि उसके साथ फर्जी एडिएसन एस0पी0 बनकर 49000 रूपये अपने खातों मे ट्रासंफर कराए है । रिपोर्ट पर थाना जसो में अपराध क्रमांक 135/19 धारा 420 ता0हि0 का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया । मामले सदर मे अनुसंधान के दौरान साक्ष्य एकत्रित किए गए ए जिसमें लोके

जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड के 'हीमैन' यानी धर्मेंद्र देओल

✍बॉलीवुड के 'हीमैन' यानी धर्मेंद्र देओल का आज 84वां जन्मदिन है। अपने जवानी के दिनों में धमेंद्र को उनके फैशनेबल लुक और ट्रेंड सेटर के रूप में भी जाना जाता था। धर्मेंद्र ने अपने पांच दशक लंबे सिने करियर में लगभग 250 फिल्मों में अभिनय कर चुके है लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें उनके कद के बराबर वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार है।

पीड़ित बेटी के परिवार को 25 लाख सरकार ने पीड़ित बेटी के परिवार को दी मदद

उन्नाव- से अपडेट डीएम सौंपेंगे आर्थिक मदद का चेक पीड़ित परिवार ने मकान की मांग की पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी विपक्षी पार्टियां सियासत कर रही हैं सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ हर प्रकार की जांच कराई जाएगी यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार को दी मदद सीएम ने पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद की पीड़ित परिवार सदमे में है- कैबिनट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे- स्वामी प्रसाद मौर्या अपराधी - अपराधी है, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो- मौर्या ✍

कियोस्क बैंकिंग वाले अमरपाटन में कर रहे हैं लुटाई जनता से

Image
  मध्यांचल ग्रामीण विकास बैंक के नाम से क्लोस्क का संचालन साथ ही बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया का संचालन रामदीन पटेल के द्वारा किया जा रहा है जिसमें आम उपभोक्ताओं से पैसे निकालने के एवज में अलग से राशि ली जा रही है जबकि बैंकिंग व्यवस्था में अलग से राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है अमरपाटन के सभी क्लोस्क संचालकों द्वारा मनमानी पूर्वक आम उपभोक्ता को ज्यादा पैसे लेकर लूटाजा रहा है अमरपाटन में  मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा अमरपाटन मैं भी दूसरे मंजिलें में उसकी शाखा संचालित है उसी प्रकार से सभी क्लोस्क का संचालन दूसरे मंजिल में  हो रहे हैं वह दिव्यांगों के लिए आने जाने की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि  दिव्यांगों के  चढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था सभी प्रतिष्ठानों में सुनिश्चित किया गया है संचालक द्वारा नहीं अपनाई गई है साथ  मध्यांचल ग्रामीण बैंक के द्वारा भी  किसी  प्रकार से दिव्यांगों के  चढ़ने की व्यवस्था नहीं की है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है इन सभी स्कूल संचालकों के साथ-साथ मध्यांचल बैंक के खिलाफ भी कार्यवाही  होनी चाहिए

बंगाल में CAB नहीं लागू करने दूंगी, चाहे मेरी जान चली जाए- ममता बनर्जी

नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) को लेकर लगातार विरोध जारी है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सीएबी और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) एक सिक्के के दो पहलू हैं। मैं बंगाल में सीएबी को लागू नहीं करने दूंगी। इसके लिए अगर मेरी जान चली जाए तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं अन्य राजनीतिक दलों से सीएबी का समर्थन नहीं करने की अपील करती हूं।

ग्रेटर नोएडा में जमीन की तलाश में चीन की 5 कंपनियां

चीन की 5 कंपनियां ग्रेटर नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए जमीन की तलाश कर रही हैं। 800 करोड़ रुपये के निवेश के लिए इन कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क किया है। चीनी कंपनी होलीटेक भारत में अलग से 1300 करोड़ रुपये निवेश करना चाहती है। तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारियों ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से कई चीनी शहरों का दौरा किया था।

पाकिस्‍तानी मंत्री ने कहा- भारत के साथ व्यापार रोकने से देश में महंगाई बढ़ी

APNA LAKSHYA NEWS पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने  कहा कि भारत के साथ व्यापार पर रोक लगने से देश में महंगाई बढ़ी है। उन्होंने माना कि मौसमी कारणों और मध्यस्थों की भूमिका से भी महंगाई बढ़ी है। बता दें, पाकिस्तान में इन दिनों सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। हरी मिर्च, प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतों में करीब 50% इजाफा हुआ है।

बेंगलुरु मेट्रो के बाद हैदराबाद मेट्रो ने महिलाओं को दी मिर्ची स्प्रे रखने की इजाज़त

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के बाद हैदराबाद मेट्रो रेल ने भी मेट्रो में सफर के दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मिर्ची स्प्रे साथ रखने की अनुमति दे दी है। दोनों शहरों में मेट्रो प्रशासन द्वारा यह फैसला हैदराबाद के करीब पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप व हत्या के बाद लिया गया है।

Ⓜराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान के सिरोही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा

महिला सुरक्षा एक गंभीर मसला है। पॉक्सो अधिनियम के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए।' ✍राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन करने के लिए ले गई थी। जहां उन्होंने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने उनपर गोलियां चलाईं। जिसमें उनकी मौत हो गई। इसे लेकर सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है। इस घटना ने 16 दिसंबर, 2012 में हुए निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी। निर्भया के आरोपियों को अदालत ने मौत की सजा सुना दी है। इसी बीच निर्भया के चार आरोपियों में से एक आरोपी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की है।बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार भी 23 साल के विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश गृह मंत्रालय को कर चुकी है। इस याचिका को खारिज करते हुए कहा गया है कि निर्भया मामले के जघन्य अपराध

थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर ऊँचेहरा में चलाया गया पुलिस सतर्कता अभियान

Image
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन में आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मे वंदना सत्र मे उचेहरा थाना के थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार गुप्ता जी के द्वारा छात्राओं को पाक्सों एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।थाना प्रभारी महोदय के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर माँ वीणापाणी की वंदना मे भैय्या बहनों के साथ सहभागिता प्रदान की गई।        तत्पश्चाद् विद्यालय द्वारा तिलक वंदन स्वीकार करके भैय्या बहनो को यातायात के नियमों की जानकारी तथा इंटरनेट व मोबाइलफोन के सदुपयोग की जानकारी दी गई, साथ ही बहनो को अपनी सुरक्षा स्वयं निर्धारित करने व किसी भी आपातकाल मे डायल 100 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के संबंध मे भी जानकारी प्रदान की गई।       विद्यालय परिवार माननीय थाना प्रभारी महोदय के द्वारा प्रदान किये गये बहुमूल्य समय के लिये आभारी है।

भारतीय अर्थव्यवस्था रिकवरी के लिए तैयार: OECD

आर्गेनाईजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD)ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे उबरने की स्थित में पहुंच रही है। भारत के बारे में OECD के आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की विकास दर 2019 में 5.8 प्रतिशत रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 और 2021 में अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार के साथ विकास दर 6.2 और 6.4 प्रतिशत होगी।

कंक्रीट के हाईवे बना रही है सरकार, 100 साल तक नहीं होंगे गड्ढे: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया है कि मौजूदा समय में कंक्रीट के हाईवे बनाए जा रहे हैं जिन पर आने वाले 100 साल में भी गड्ढे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पहले विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में हुई गलतियों की वजह से दुर्घटनाएं होती थीं लेकिन अब डीपीआर पर सख्ती की गई है।

प्रवन्धक ने किया श्रमिकों का आवाहन। कार्यार्थ आइये सेवार्थ जाइये

Image
  प्रवन्धक ने दिया अस्वाशन किसी भी श्रमिक का नही होने देंगें किसी प्रकार का कोई भी नुकसान हम बात कर रहे है मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक में चल रही 15 दिवशीय हड़ताल की जोकि पूरी तरह बेबुनियादी पाई गई। बेबुनियाद इस लिए कहना पड़ रहा है क्योंकि जिस हड़ताल के हड़तालियों को समझाने के लिए मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक के साथ जनप्रतिनिधि साशन- प्रसाशन यँहा तक कि माननीय मुख्यमंत्री की समझाइस नही मानी गई हो तथा जबलपुर हाईकोर्ट ने इस हड़ताल को अबैध ठहरा दिया हो उसे अबैध ही कहना उचित है।  क्या कहता है मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक का कहना है हड़ताल पर बैठे सभी श्रमिक हमारे भाई है हमसे माँग को मांगना उनका हक है लेकिन माँग वही हो जो जायज हो आखिर श्रमिकों ने अपने नुकशान के अलावा प्रवन्धन व भारत सरकार का भी नुकशान किया है इसके बाबजूद भी हम अभी भी किसी से कोई नाराजगी नही नही जाया करते है वही मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक कम्पनी के कार्मिक विभाग प्रमुख आर.पी. सिंह ने कहा मुझे श्रमिकों द्वारा गालिया दी गई बुरा भला बोला गया इसका मुझे कोई अपशोष नही है नाही मुझे कोई दुख है इसके बाबजूद

चोरों ने एमपी में 1.6 एकड़ खेत से उखाड़ कर चुराए ₹30,000 की कीमत के प्याज़

मंदसौर (मध्य प्रदेश) में जितेंद्र कुमार नामक एक किसान ने पुलिस में शिकायत की है कि चोरों ने उसके खेत से लगभग ₹30,000 की कीमत के प्याज़ उखाड़ कर चुरा लिए। किसान के अनुसार, उसने 1.6 एकड़ खेत में प्याज़ उगाया था। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया, "एसएचओ ने किसान के खेत की जांच की, अब आगे कार्रवाई की जाएगी।"

रेप के आरोपी नित्यानंद ने आईलैंड खरीदकर बनाया अपना 'देश', बनाया झंडा और पासपोर्ट

रेप के आरोपी और स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद ने इक्वाडोर से निजी द्वीप खरीदने के बाद अपना 'राष्ट्र' बसा लिया है। नित्यानंद ने द्वीप को 'कैलासा' नाम दिया है और इसका ध्वज, पासपोर्ट और प्रतीक डिज़ाइन किया है। 'देश' ने दावा किया है कि इसकी 'धर्मिक अर्थव्यवस्था' होगी और एक 'हिंदू निवेश और रिज़र्व बैंक' होगा, जहां क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार होगी।

पंजाब पुलिस महिलाओं को रात में छोड़ेगी घर, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

  ✍एक दिन पहले ही एसपी हरदोई ने युवती को रात में अकेला देख घर भिजवाया था           लखनऊ/चंडीगढ़ (विजय आनंद वर्मा)। देश में महिलाओं के साथ बढ़ रहीं बलात्कार की घटनाओं एवं हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप व जलाकर की गई हत्या की लोमहर्षक घटना के बाद पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने फैसला लिया है कि पंजाब पुलिस महिलाओं को रात में घर तक छोड़ेगी। बताते चलें कि एक दिन पहले ही यूपी के हरदोई जिले की पुलिस ने रात में अकेले जा रही एक कामकाजी युवती को घर तक भिजवाया था।            उधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच आवशयकता पड़ने पर एवं कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाएं।

अबैध वसूली बाज दिनेश शुक्ला के खिलाफ मामला कायम करने पर शासन-प्रसाशन कर रहा आना कानी।

Image
  मैहर नगरपालिका से स्थांतरित दिनेश शुक्ला पम्प चालक जोकि नेता गिरी का खौफ दिखाकर गरीबों की छत छीन कर कब्जा कर रहा है वही दूसरी तरफ राजनीतिक हथकण्डे अपना कर स्वयं की कार्यवाही पर स्ट्रे ऑडर की धौस दिखाकर अपने नियुक्ति पद को छोड़ राजस्व विभाग में अबैध तरीके से माल अंदर करने में जुटा है लेकिन इसके अबैध कारनामे को पीड़ितों द्वारा साशन प्रशासन से शिकायत के बाबजूद दिनेश शुक्ला के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई । आखिर कब तक कार्यवाही होगी इस बात को लेकर पीड़ितों में कही न कही साशन प्रसाशन के प्रति अविस्वाश देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों का कहना है यदि मैहर सतना से साशन प्रसाशन दिनेश शुक्ला के ऊपर कार्यवाही नही करता है तो भोपाल मध्यप्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ जी के यँहा  गुहार लगाएंगे। यदि वंहा भी असफलता मिली तो दिल्ली जा कर माननीय प्रधानमंत्री जी से सिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाएंगे। अब देखना ये है की मैहर व सतना के अधिकारियों पर क्या सजगता आती है या मौन धारण किए रहते है।।

भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त मीडिया सेन्टर । मंत्री श्री शर्मा

✍जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बताया है कि भोपाल में मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य शासन द्वारा सर्व-सुविधा युक्त मीडिया सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा। इसमें ऑडिटोरियम, बैन्क्वेट हॉल, सेमिनार हॉल और कान्फ्रेंस रूम के अतिरिक्त आर्ट गैलरी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश-विदेश के मीडिया सेन्टरों का अध्ययन करने के बाद भोपाल में बनने वाले मीडिया सेन्टर भवन की डिजाइन तैयार कराई गई है।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मीडिया सेन्टर में कान्फ्रेंस रूम बनाया जायेगा। नव-निर्मित मीडिया सेन्टर में पत्रकारों और शोध-संस्थाओं को मीडिया के विभिन्न रूपों के अध्ययन करने में मदद मिल सकेगी। शोध के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। मीडिया सेन्टर में मीडिया एजेंसियों के लिये मीटिंग हॉल के अतिरिक्त लेक्चर थियेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जनता से जुडी रिर्पोटिंग को और बेहतर बनाने के लिये पत्रकारों को प्रशिक्षण और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के प्रबंध भी किये जायेंगे। मीडिया सेन्टर में वेब कास्टिंग की आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। इसमें पत्रकारों के लिये गेस्ट रूम भी निर्मित किए जाएंगे।मंत

चाकघाट में पेटी बंद शराब की चल रहीं पैकारी, चाकघाट पुलिस अनजान

Image
  चाकघाट में इनदिनों अवैध शराब की पैकारी एवं परिवाहन जोरों-सोरों से चल रहा हैं वहीं चाकघाट पुलिस केवल खाना पूर्ति तक ही सीमित रह चुंकी हैं। कार्यवाहीं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा चल रहा हैं यह कहना गलत नहीं होगा की पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब की बिक्री और परिवाहन हो रहा हैं परन्तु कार्यवाहीं के नाम पर दिखावा और खानापूर्ति चल रहीं हैं। वहीं इन दिनों शोसल मीडिया के माध्यम से दारू परिवाहन को लेकर चाकघाट के कई विडियों वायरल हो रहें हैं वहीं विडियों के बारे में जब पड़ताल किया गया तो बताया गया की एमपी बार्डर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से अबैध शराब की बिक्री करीं जाती हैं। आपको बता दे की शराब की पैकारी चाकघाट थाने के सामने से हो रहीं हैं जिससे चाकघाट पुलिस बिल्कुल बेखबर और अनजान बनी हुई हैं। हद तो तब हुई जब माफियाओं द्वारा शराब पैकारी एवं परिवाहन पुलिस लिखी गाड़ियों से कर रहें हैं जिसका खुलासा वायरल विडियों में हुआ हैं वहीं इन पर कार्यवाहीं नहीं करना चाकघाट पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किये जा रहें हैं। आखिर क्या वजह है जो इन नशे के सौदागरों पर पुलिस महेरबान हैं क्या यह सब खेल पुलिस

एनकाउंटर मामला, सतना महापौर ने बांधी एसपी को राखी

हैदराबाद में बलात्करियो का एनकाउंटर सही- मेयर ममता पांडेय हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद से लोग पुलिस प्रशासन के ऊपर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।  बड़ी तादाद में लोग इस मुठभेड़ के पक्ष में भी दिख रहे हैं।  एनकाउंटर के बाद लोग पुलिसवालों पर फूल बरसाते और उनको गोद में उठाते नजर आए। वही इसी कड़ी में सतना महापौर ममता पांडेय ने भी पुलिस की पुरजोर प्रंशसा की है। और कहा कि ऐसे लोगो के साथ पुलिस ने ठीक बर्ताव किया है। इससे पुलिस के ऊपर लोगो का भरोसा और बढ़ा है। इसी क्रम में महापौर ममता पांडेय ने सतना एसपी रियाज इकबाल के निज निवास पहुँच उनकी कलाई में राखी बांधी और आरती उतारी। साथ ही कहा कि सतना एसपी जिले में अच्छा काम कर रहे हैं। वही हैदराबाद पुलिस को भी बधाई दी है।

पत्रकारों को सच दिखाने की मिल रही है सजा सरकारे साजिश रच कर रहीं प्रताड़ित

    लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया जिसको चरितार्थ करने के लिए कुछ पत्रकारों को अपनी जान गवानी पड़ी तो कुछ पत्रकारों को जेल की भी हवा खानी पड़ी ।वही कुछ पत्रकार राजनीती और नौकरशाही के चासनी में डूबे हुए है जिनसे इस चौथे स्तम्भ को खतरा है।कर्नाटक विधान सभा में अश्लील वीडियो देखने वाले माननीय को उजागर करने वाले पत्रकार को पुलिस 12 -12घंटे बैठा के पूछताछ करती रही और वही माननीय आज मंत्री बन के बैठे है।।वही इस चाशनी से निकलकर कुछ पत्रकार सच बोलने की सच को दिखाने की हिम्मत करते है तो उनके ऊपर गैंगेस्टर जैसी आपराधिक धारा लगा के प्रताड़ित किया जाता है ये करवाई नोयडा पुलिस ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए किया था कि तब तक मिड डे मिल मिर्जापुर का मामला जहाँ अमानवीयता भी शर्मशार हो जाये जहाँ बच्चों को नमक और सुखी रोटी परोसी गयी थी और इस काले सच को दिखाने की हिम्मत जिस पत्रकार ने की आज उसके खिलाफ भी करवाई की जा रही है कि उसने उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ कही साजिश तो नहीं की ।।वाह रे सरकार साजिश तो आप की सरकार और आप की बेलगाम पुलिस कर रही है क्या आप के रामराज्य में सच बोलना अपराध है। मिर्जापुर जैसे अमान

आबकारी अधिकारी से मारपीट करने वाला 4 वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार

Image
  रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश पर त्योंथर एसडीओपी चन्द्रगुप्त द्विवेदी के मार्गदर्शन पर चाकघाट थाना प्रभारी शेरअली खान को अपने हमराह स्टाॅफ प्रधानआर. रामबिहारी, आर.अमित गोकुल के साथ मिली बड़ी सफलता। चार साल से फरार वारंटी सुनील उर्फ गुड्डू हुआ गिरफ्तार, चाकघाट थाना प्रभारी शेरअली खान से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू केशरवानी पिता सुशील केशरवानी उम्र 36 वर्ष निवासी बरूवा अमिलकोनी द्वारा दिनांक-09/06/2016 को रीवा आबकारी अधिकारी ADO चंदन सिंह से 4 व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया गया था जिसमें 3 व्यक्ति पहले ही गिरफ्तार हो चुंके हैं। वहीं 2016 से फरार सुनील उर्फ गुड्डू को मुखबीर की सुचना पर दबिस देते हुए चाकघाट पुलिस ने बिना नंबर की सुपर स्पेलेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं जो संदिग्ध चोरी की बाइक बताई जा रहीं हैं। बताया गया की यह घटना तब घटी थीं जब अबकारी दल द्वारा आरोपी के घर में दबिस दी गई थीं जहाँ 4 व्यक्तियों द्वारा अबकारी कर्मचारी से मारपीट किया गया था। चाकघाट पुलिस द्वारा आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू को धारा 353,332,186,336,323,427,506बी,34 के तहत कार्यवाहीं कर

पार्कों और छात्रावास में पहुंची महिला अधिकारियों की टीम

Image
महिला सुरक्षा पर सतना पुलिस गंभीर     पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अजाक थाना प्रभारी सरला मिश्रा, निर्भया दस्ता प्रभारी सुरभि शर्मा और महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने दलबल के साथ दिनांक 04/12/19 को शाम के समय शहर के मैत्री पार्क और पुष्करिणी पार्क का भ्रमण किया। इस  दौरान पार्कों में मिले लडके-लडकियों को डांट-फटकार लगाई गई तो मजनूओं को कान पकडकर उठक-बैठक लगवाई गई।पुलिस टीम ने सभी के नाम पते दर्ज किए और लडकियों को सतर्क रहने की सीख दी गई। छात्रावास में दी कानूनी जानकारी सयुंक्त टीम ने इसके बाद अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास सिद्धार्थ नगर (बढईया टोला) पहुंच कर छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं तो पॉक्सो एक्ट, महिला हेल्प लाइन, डायल 100 के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई।पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर अपने मोबाइल नंबर भी दिए हैं।

पति की हत्यारिन निकली पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Image
सतना। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी व प्रभारी एसडीओपी चित्रकूट हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में नयागांव थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जयशूर की टीम ने एक युवक की अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारिन पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नयागांव थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जयशूर की टीम ने संदेह के आधार पर जब मृतक देवनारायण पटेल की पत्नी गुड़िया (23 वर्ष) निवासी खर्री थाना कोतवाली कर्वी हाल मुकाम मोहनगढ़ थाना नयागांव एवं उसके प्रेमी सुधीर उर्फ सुंदर पटेल पिता मुन्ना पटेल (23 वर्ष) निवासी सपा थाना कोतवाली कर्वी हाल मोहनगढ़ थाना नयागांव का अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की, तो दोनों आरोपी पहले इधर उधर की बातें बता गांव के अन्य 2 युवकों पर घटना को अंजाम देने का संदेह व्यक्त कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने हत्या का राज उगल दिया। दोनों संदेहियों ने 28-29 नवंबर 2019 की दरम्यानी रात्रि को देव नार

*सतना निवासी युवक के हत्यारों तक पहुंची रीवा पुलिस

Image
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर किराए के मकान में रह रहा था छात्र, कल चचाई के पास मिला था युवक का शव, 5 दिन से गायब था युवक,  प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर युवक की हुई थी हत्या, चंद घण्टो में ही हत्यारो तक पहुची सेमरिया पुलिस। वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, सूत्रों की माने तो मृतक घटना दिनांक को अपने रिश्तेदारी में प्रेमिका से मिलने पहुँचा था जहां पकड़े जाने के बाद उसके अपनो ने ही हत्या कर लाश को चचाई गाँव में ठिकाने लगा दिया था, पुलिस आज कर सकती है पूरी वारदात का खुलासा।

अवैध खनन माफियाओं के गर्दिश की मार से कराह रहा चित्रकूट

अवैध खनन के चलते प्राकृतिक सौंदर्य वन संपदा का हो रहा दोहन सरकार जँहा धर्मनगरी चित्रकूट को विश्वपटल पर लाने के लिये व प्राकृतिक सौन्दर्यो को बढ़ावा दे कर धर्मनगरी के चहुमुखी विकास हेतु लगातार प्रयासरत है तथा धर्मनगरी चित्रकूट को हवाई मार्ग से लेकर मुख्य मार्गो तक जोड़ने का कार्य कर रही है तो वही खनन माफिया  बुन्देलखंण्ड का स्वर्ग कहे जाने वाले धर्मनगरी चित्रकूट की मनमोहक छटा विखेरने वाली विंध्य पर्वत श्रृंखला को खोखला कर वन संपदा व वनजीवो को खत्म करने में जी जान से जुटे है।जिसके चलते आये दिन वन्य जीवों की मौत व पहाड़ो के आस पास रहने वाले गरीब मजदूरों की मौत की खबर सुर्खिया बन कागजो में सिमट कर रह जाती है। और तो और धर्मनगरी की जीवनदायनी कही जाने वाली राम गंगा मा मन्दाकिनी नदी भी इन दुर्दान्त माफियाओं से अछूती नही रही भगवान श्री राम चन्द्र जी के वनवास काल के दौरान भ्राता लक्ष्मण माता जानकी जी के साथ      इसी जीवनदायनी मन्दाकिनी के तट पर कठिन तप कर वनवासकाल का समय व्यतीत किये थे वही आज उसी जीवनदायनी नदी को नरपिशाच रूपी राक्षस खनन माफिया नदी की बीच जल धारा में भारी भरकम मशीनें चलाकर अमृत रूपी

पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ रहे नेता निष्कासित माने जाएंगे: झारखंड बीजेपी

झारखंड बीजेपी ने कहा है कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे, उनका सार्वजनिक तौर पर विरोध कर रहे और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेता पार्टी से निष्कासित माने जाएंगे। गौरतलब है, मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पूर्व सीट से मुख्यमंत्री रघुबर दास और कई अन्य बीजेपी नेता पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

शिक्षिका के साथ अमानवीय कृत्य के विरोध में अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Image
सतना। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आह्वान पर जिला एसोसिएशन द्वारा स्कूल शिक्षिका के साथ हुए अमानवीय दुष्कर्म व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां अपर कलेक्टर आई.जे.खलखो को सौंपा गया। गौरतलब हो कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पर पिपराव चौकी के पास स्थित अशासकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के साथ घर वापसी के दौरान समाज के दरिन्दों द्वारा अमानवीय कृत्य  किया गया था। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश मे बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के कारण बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है। ज्ञापन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले निशाचरों को फांसी की सज़ा देने की मांग के साथ प्रदेश में इस प्रकार के घटनाओं को रोकने के लिए  सरकार से कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मनोज दुबे अकेला, तक्षशिला स्कूल धवारी के डायरेक्टर सूर्य प्रकाश सिंह, ओंकार सिंह चौहान, आनंद नारायण शुक्ला व रमेश निगम सहित अन्य प्राइवेट स्कूल के संचालकगण प्रमु

छेड़खानी के फरार आरोपी को रामपुर बघेलान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
सतना 🖊पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रभा किरण किरो के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान मनोज सोनी द्वारा टीम गठित कर आरोपी प्रशांत तिवारी पिता अखिलेश तिवारी उम्र 25 साल निवासी बदखर थाना कोलगवाँ के यहां दविश दी गई लेकिन मौके में नही मिला। जिसे मुखविर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी प्रशांत तिवारी द्वारा रामपुर बघेलान निवासी युवती से मोबाइल फोन पर काफी समय से बातचीत करता था।तारीख 07/12 /19 की शाम 05.30 बजे मोबाइल से फोन कर घर से कुछ दूर सूनसान जगह बुलाकर आबरू लूटने का प्रयास किया गया । मनसूबे में काम यब न होने पर पीड़ित युवती के साथ मारपीट करने लगा। युवती के द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। जिसकी शिकायत थाना रामपुर बघेलान में दर्ज कराई। थाना रामपुर बघेलान प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर विवेचना कर संबंधी आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1038/19 धारा 354,323,506 ता.हि. का अपराध  पंजीबद्ध किया गया। आरोपी घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रहा था। विश्

नेटवर्क की बदहाली से सरई यूनियन बैंक शाखा में ठप्प पड़ा लेनदेन

  सिंगरौली/ सरई ।नेटवर्क की समस्या के चलते पिछले एक महीने से यूनियन बैंक शाखा सरई का कामकाज प्रभावित हो रहा है। सैकड़ों उपभोक्ता दिन भर इंतजार के बाद मायूस होकर वापस लौटने को विवश हो रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मचारियों की उदासीनता को लेकर नाराजगी की है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि  बैंककर्मी जानबूझ कर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा प्रतिदिन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। नेटवर्क की खराबी से प्रतिदिन 20 लाख से अधिक का लेनदेन प्रभावित हो रहा है। यूनियन बैैंक शाखा सरई में नेटवर्क की खराबी से पिछले एक माह से लेनदेन प्रभावित है। बीएसएनएल नेटवर्क की गड़बड़ी के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। उपभोक्ता प्रतिदिन धन निकासी या फिर धन जमा करने की उम्मीद में बैंक शाखा पहुंचते हैं। परंतु वही रटारटाया जवाब मिलता है कि नेटवर्क खराब है इसके चलते लेनदेन नहीं हो सकता।  पंद्रह दिन से उपभोक्ता बैंक आते हैं और मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक शाखा खुली तो उपभोक्ताओं को लगा कि शायद व्यवस्था पटरी पर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी का संदेश

Image
पुष्पराजगढ़ सामुदायिक भवन में बाल विकास परियोजना द्वारा एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शाला पूर्व शिक्षा का प्रशिक्षण देकर शिक्षिका माध्यम से कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 0-5 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों के लिए अलग-अलग पुस्तक मूल्यांकन प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जायेंगे जिससे बच्चे की प्रगति का पता चल सकेगा। प्रत्येक  अभिभावक-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बैठक में बच्चों के मूल्यांकन प्रपत्र अभिभावकों को दिखाए जाएगे प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर आत्मविश्वास झलक रहा था कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण बतलाया तथा राज्य सरकार एवं निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रशिक्षण एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा नीति को देशभर में अच्छे गुणवत्ता से पहल करने की जरूरत है लागू, प्रशिक्षण बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने  कहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए और बच्चों को

खेल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है

Image
*💥 चाकघाट की टीम ने जीता मैच तो बन्दरकोल की टीम ने जीता दिल नगमा के खेल मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन । रीवा/जवा - फाइनल मैच में चाकघाट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 190 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बन्दरकोल की टीम ने 15 ओवर तक 110 रन पर आलआउट हो गई तथा चाकघाट की टीम विजेता हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला रीवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश सिंह रहे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ विद्यालयों में खेलों के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए भी समान रूप से प्रयास होने चाहिए। इससे युवाओं में सौहार्द की भावना को बल मिलता है उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में ऐसी प्रतियोगिताओं की संख्या में इजाफा हो, इसके लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, निर्धारित राशि का चैक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक विवेक मिश्रा,जावेद सिद्दीकी कॉमेंटेटर आलोक जायसवाल,मुन्नीलाल साहू वालेंटियर साजन,अन्नू,समीर,राशिद,दिलशाद, तथा ने अतिथियों का प

सोनिया गांधी जी का आज जन्म दिन, पहली बार मोदी ने दिया ये कहा भगवान से आपके लिए तो

Image
    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को 73 वर्ष की हो गईं व पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हालांकि, देश के विभिन्न हिस्सों में स्त्रियों से बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं के चलते सोनिया गांधी ने बोला कि वह सोमवार को अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं क्योंकि वह इन घटनाओं से दुखी हैं. सोनिया के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देने पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन पर ट्वीट किया, “सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.” कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सोनिया गांधी हमारी शक्ति व हमारी बड़ी नेता हैं. उस शख्स को जन्मदिन का मुबारकबाद जिसने स्त्रियों की शक्ति, हमारे देश की संस्कृति व हमारे देश के लोगों की क्षमता को खुद में समाहित किया है.” श्रीमती सोनिया गांधी जी ने सबसे लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के रूप में वर्तमान राजनैतिक पीढ़ी को प्रभावित किया है. महिला सशक्तिकरण की मुखर आवाज़ बनकर आपने कतार के आखिर में खड़े आदमी तक के हित

MP पुलिस सेवा के 8 अफसर बनेंगे IPS, इन नामों में से होगा चयन..

  भोपाल..राज्य पुलिस सेवा (State Police Services) संवर्ग से भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Services) संवर्ग में पदोन्नति के लिये विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक तय हो गई है. ये बैठक अब 30 दिसंबर को दिल्ली में होगी. संघ लोक सेवा आयोग ने डीपीसी के लिये समय तय कर दिया है. रापुसे संवर्ग के 8 अफसरों को आईपीएस बनाने के लिये कुल 24 नामों पर विचार होगा. इस डीपीसी में हिस्सा लेने के लिये मप्र से मुख्य सचिव एसआर मोहंती, गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा और डीजीपी व्हीके सिंह दिल्ली जाएंगे. इसके अलावा डीपीसी में केंद्र सरकार के एडिशनल सेक्रेट्री स्तर के एक अधिकारी और यूपीएससी के एक सदस्य शामिल होंगे। 1995 बैच के अफसरों पर मंथन जिन अफसरों के नाम शामिल किये गये हैं, उनमें अनिल कुमार मिश्रा, सुशील रंजन सिंह, देवेन्द्र केआर सिरोलिया, संजय कुमार सिंह, आलोक कुमार, रघुवंश कुमार सिंह, विकास पाठक, श्रद्धा तिवारी, वैष्णव शर्मा, सिद्धार्थ चौधरी, यशपाल सिंह राजपूत, धर्मवीर सिंह, अरविंद तिवारी, प्रियंका मिश्रा, वीरेन्द्र मिश्रा, प्रमोद कुमार सिन्हा, विजय कुमार भगवानी, राजीव मिश्रा, प्रकाश चंद्र परिहार, नि

विष्णु इंटरटेनमेंट के बैनर तले दो राज्यो पर आधारित फ़िल्म की शूटिंग मैंहर में प्रारम्भ 

Image
  मैंहर। देश भर के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बिंदु मा शारदा देवी धाम में विष्णु इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर सुनील शर्मा, लेखक नरेश जे. तुला , नायक शुभम विश्वकर्मा, नायिका स्वेता शर्मा , कैमरामैन फिरोज कुरैसी, सहायक प्रोड्यूसर एडवोकेट आसुतोष द्विवेदी , प्रोडक्शन हेड श्रेया द्विवेदी, कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे, सहायक डायरेक्टर राहुल यादव एवम सुमन पोद्दार, अन्य कलाकार पूजा , सूर्या, हिना खान, अलका राज, रिजवान खान, की संयुक्त टीम के साथ रोमांटिक व कॉमेडियन से भरपूर इस फ़िल्म को बनाने साउथ और विन्ध क्षेत्र के साथियों के साथ इस फ़िल्म को सतना जिले के मैंहर सहित अन्य क्षेत्र में भी फिल्माये जाएगी और फ़िल्म को अंतिम रूप भी दिया जाएगा, फ़िल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फ़िल्म को तीन भाषाओं पर आधारित विंध्य क्षेत्र के मैंहर नागौद व रीवा के विभिन्न स्थलों को फ़िल्म में शूटिंग कर समावेश किया जाएगा जिसकी सुरुआत मा शारदा देवी धाम से कलाकारों ने मा का आशीर्वाद प्राप्त कर 8 दिसम्बर से सुरु कर दिया है फ़िल्म में विभिन्न भूमिकाओ के साथ इस क्षेत्र के भी जो नए युवा फिल्मी कलाकार

सतना शहर मे घटित लूट /चैन स्नेचिगं की 10 वारदातो के  04 आरोपी गिरफ्तार मशरुका बरामद

Image
  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय,सतना के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोलगवाँ मोहित सक्सेना व्दारा हमराही स्टाफ के साथ बडी कार्यवाही करते हुये 04 लूटेरे चैन स्नेचरो को पकडा गया। घटना क्र0 01 दिनांक 25-09-19 को फरियादिया रुकमणी छुट्टानी निवासी सिन्धी कैम्प व्दारा बताया गया कि मै सुबह 06.30 बजे अपने घर से पार्क टहलने जा रही थी तभी पीछे से मोटर सायकल मे दो लडके आये एवं मेरे गले से सोने की चैन छीन कर भाग गये जिस की रिपोर्ट पर अप0क्र0 1144/19 धारा 394,356,ता0हि0 कायम किया गया । घटना क्र0 02 दिनांक 01-10-19 को फरियादी राजकुमार गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला व्दारा लिखाई गई रिपोर्ट पर बताया गया कि मै और मेरी पत्नी मो0सा0 से घर जा रहे थे तभी रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास पीछे से मो0स0 मे दो व्यक्ति आये एवं धक्का देकर गिरा दिये एवं मेरी पत्नी के गले मंगलसूत्र तथा मोबाईल छीन कर भाग गये जिस पर अप0क्र0 1161/19 धारा 356,392,ता0हि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी अमन बागरी पिता राजकुमार बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी

सोनू डेयरी में पकड़ी गई डेढ़ क्विंटल घटिया पनीर, खाद्य एवं औषधि विभाग बता रहा अज्ञात।

कांग्रेस नेता के दबाव में खाद्य विभाग बैकफुट पर। सतना- भरहुत नगर स्थित सोनू डेयरी की घटिया पनीर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम रंगे हाथ पकड़ा। परन्तु टीम उसे अज्ञात बता रही है, और सोनू डेयरी संचालक को बचा रही है। जबकि नकली पनीर सोनू डेयरी संचालक की थी, रिक्शा चालक ने खाद्य विभाग की टीम को बताया भरहुत नगर स्थिति सोनू डेयरी की है, और पनीर भी सोनू डेयरी के सामने ही पाई गई परन्तु टीम ने डेयरी संचालक से मामले की पूछताछ का भी साहस नही जुटा पाई। खबर है एक कांग्रेस नेता के दबाव में खाद्य विभाग बैकफुट पर आ गया और पनीर को अज्ञात बता दिया। सोनू डेयरी संचालक सोनू साहू नई बस्ती का निवासी है और कांग्रेस का नेता है। उल्लेखनीय है पूर्व में भी इसके यहां भारी मात्रा में नकली पनीर पकड़ी गई थी उस पर भी कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही की गई थी। बाकी अधिकारी हाथ डालने से कतरा रहे थे।

सीसीटीवी कैमरा तो चालू है, पर स्टोर रूम नहीं : कमिश्नर ने किया खुलासा

Image
👌टाउन हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से न करें कोई उम्मीद सतना, । यहां के टाउन हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे तो चालू हैं, पर उनके फुटेज को संकलन करने के लिए स्टोर रूम नहीं। यानि परिसर में आपके साथ किसी प्रकार की कोई वारदात हो जाए, तो उसके फुटेज जरूरत पड़ने पर आपको देखने के लिए नहीं मिल सकेंगे। इस बात का खुलासा नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह ने 'साहब सलाम विन्ध्य' से जानकारी चाहे जाने पर किया। दरअसल, गुरुवार 5 दिसंबर की दोपहर टाउन हॉल परिसर पर चल रही विकलांग उत्थान परिषद की बैठक के दौरान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परिषद संस्थापक विनोद भाई टेढ़गवां का किसी ने पलक झपकते एक कीमती मोबाइल पार कर दिया था। इस संदर्भ में कैमरे में कैद फुटेज के बारे में जब 'साहब सलाम विन्ध्य' के स्थानीय संपादक ओपी तीसरे ने नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह से जानकारी चाही, तो पता करने के बाद उन्होंने बताया कि टाउन हॉल में लगे कैमरे चालू हैं पर उनके फुटेज संकलन के लिए कोई स्टोर रूम नहीं बना। इसलिए चाहते हुए भी हम आपको सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलब्ध नहीं करवा सकते।

मैहर के उबेद अमी बने विश्व बिजेता

Image
गुरूकुल अबेकस यूसीमास सस्‍था शिवम नगर मैहर के सात वर्षीय उमेद अमी ने कम्‍बोडिया में हुये यू सी मास के विश्व कम्‍पीटशन में मैहर माँ और बाबा साहिब के आर्शीवाद से अपनी नन्‍हीं नन्‍हीं अँगुलियों से बो कमाल दिखाया की विश्व के 92 देशों के प्रतिभागी  और विश्व के सभी आगुन्‍तक मेहमान देखते ही रह गये मात्र 8 मिनट में अंगुलियों से 200 प्रशनों फटाफट जबाब देकर उबेद अमी जी पल में विश्व बिजेता बन गये          इस कप्‍पीटशन में गुरूकुल अबेकश यू सी मास की डायरेक्‍टर इंजी रेखा दुबे शिवम नगर मैहर और जनाब उबेद अमी के पिता जी जनाब शेरेअली और मां भी  साथ रहीं इसके पूर्व भी उबेद अमी कोलकता में नेशनल कप्‍पीशन ने देश में प्रथम स्‍थान पा चुके हैं          उमेद अमी ने इस छोटी सी उम्र में जो मुकाम पाया उसका श्रेय बे अपनी गुरू रेखा दुबे और अपने माता पिता को देते हैं आज जनाब उबेद अमी बहुत खुश है यह खिताब पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नही है  मैहर के उबेद अमी बहुत बधाई आपको,ओ मैहर के लाल  कम्‍बोडिया में कर दिया ,आपने बडा़ कमाल ।। - माँ मैहर के लाड़ले, उमेद अमी जी आप । लिटिल चैम्‍म बन गये हैं ,किया विश्व में टाप  - यूसी मा

सेन्ट्रल बैंक अमरपाटन के ATM को तोडकर मशीन सहित ले जाने का प्रयास करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Image
                  दिनांक 11/11/2019  को सूचनाकर्ता विनय कुमार यादव सहायक बैंक प्रबंधक सेंट्रल बैंक अमरपाटन का थाना अमरपाटन में आकर सूचना दिया कि दिनांक 10/11/2019 की रात करीब 2:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा सेंट्रल बैंक अमरपाटन का एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 500/19  धारा 379,511 भादवि कायम कर विवेचना की गई विवेचना दौरान घटना स्थल सेंट्रल बैंक अमरपाटन एटीएम से अमीन खाँन पिता रफीक खाँन नि0 देवला बिहार थाना बेरछा जिला शाजापुर का आधार कार्ड व ड्राँइविंग लायसेंस मिला एवं घटना स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7770 संदिग्ध रूप से खड़ा मिला जिसके ड्राइवर एवं खलासी का पता करने हेतु प्रयास किया गया इस घटना के समय से उक्त ट्रक के ड्राइवर/खलासी का कोई पता नहीं चला एवं घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक मोबाइल गिरा हुआ पाया गया जिसे जप्त किया गया एवं घटना स्थल से मिले आधार कार्ड, ड्राँइविंग लायसेंस एवं मोबाइल के आधार पर मोबाइल की सिम नम्बर तथा प्राप्त आधार कार्ड, ड्राँइविंग लायसेंस एवं अन्य प्राप्त सुसंगत साक्ष्यो के आधार पर मामले में

दिया तले अंधेरा cmo आवास के सामने अवैध अतिक्रमण

Image
मैहर नगरपालिका द्वारा शासन के आदेश की हो रही अवहेलना, सतना कलेक्टर ने मैहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगरपालिका को दिया था समय, लेकिन नगरपालिका द्वारा जगह जगह अतिक्रमण तो हटा रही है परंतु उसे अपने ही कुर्सी के नीचे का अतिक्रमण दिखाई नही देता, बात चाहे नगरपालिका परिषद की हो या फिर CMO आवास के सामने की बात हो, अतिक्रमणकारी धड़ल्ले से CMO आवास के सामने अतिक्रमण किये हुए है, क्या CMO को अपने नजरो के सामने का अतिक्रमण दिखाई नही देता है,इसी को कहते है *दिया तले अंधेरा*, कब होगा अतिक्रमण मुक्त CMO आवास?

एनकाउंटर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुँचे निर्भया के गुनहगारों के वकील, रेप के लिए महिलाओं को मानते हैं जिम्मेदार

Image
  एमएल शर्मा निर्भया गैंगरेप के आरोपितों की पैरवी कर चुके हैं सुप्रीम कोर्ट में सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई 2 याचिकाओं में हैदराबाद पुलिस द्वारा डॉक्टर प्रीति रेड्डी (बदला हुआ नाम) गैंगरेप व हत्याकांड के आरोपितों के एनकाउंटर को न्यायेतर बताया गया है। एक याचिका अधिवक्ता जीएस मणि व प्रदीप कुमार यादव ने दायर की है। वहीं दूसरी याचिका वरिष्ठ वकील मनोहर लाल शर्मा ने दायर की है। मणि व यादव की याचिका में एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की माँग की गई है। वहीं एमएल शर्मा ने अपनी याचिका में बच्चन और मालीवाल पर 'अवैध हत्याओं को बढ़ावा देने' का आरोप लगाया गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से दरख्वास्त की है कि जब तक इस मामले में चारों आरोपित दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक मीडिया को इस मामले पर डिबेट आयोजित करने से रोका जाए। मणि व यादव की याचिकाओं में कहा गया है कि इस एनकाउंटर में 2014 के सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया। बता दें