"मुख्यमंत्री जी कागज में जिंदा हैं करोडों पौधे-मुरझाया प्रशासनिकदावा
दैनिक अपना लक्ष्य मुरझाया प्रशासनिकदावा हकीकत जानने के लिए जिले में कब आयेगी नई सरकार की टीम अपना लक्ष्य ब्यूरो चंदन केवट अनूपपुर। वृक्षारोपण के नाम पर जिले में अरबों रूपये का घोटाला विगत 15 वर्षों में हुआ है, इसकी जांच न तो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कराया ना ही वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ को फुरसत मिल रही। मुख्यमंत्री श्री नाथ एक ओर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोग आये दिन उन्हें लंगड़ी-लूली सरकार के मुखिया बताते हैं। मुख्यमंत्री श्री नाथ अगर वृक्षारोपण में हुए गड़बड़झाला की उच्चस्तरीय जांच करावें तो निश्चित ही वृक्षारोपण का क्षेत्र वाला मैदान साफ मिलेगा। प्रदेश में १५ वर्ष तक भाजपा सत्ता में रही, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के आदेशानुसार प्रदेश में प्रत्येक वर्ष करोड़ों पौधों का वृक्षारोपण किया जाता था। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में भी कागजों में भारी वृक्षारोपण किया गया है, जिसकी जड़ें पूर्व सरकार के सीएम हाऊस तक फैली हुई थी। सूत्रों की मानें तो शासन, प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारी मई, जून, ...