Posts

Showing posts from October, 2019

"मुख्यमंत्री जी कागज में जिंदा हैं करोडों पौधे-मुरझाया प्रशासनिकदावा

Image
दैनिक अपना लक्ष्य मुरझाया प्रशासनिकदावा हकीकत जानने के लिए जिले में कब आयेगी नई सरकार की टीम अपना लक्ष्य ब्यूरो चंदन केवट अनूपपुर। वृक्षारोपण के नाम पर जिले में अरबों रूपये का घोटाला विगत 15 वर्षों में हुआ है, इसकी जांच न तो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कराया ना ही वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ को फुरसत मिल रही। मुख्यमंत्री श्री नाथ एक ओर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोग आये दिन उन्हें लंगड़ी-लूली सरकार के मुखिया बताते हैं। मुख्यमंत्री श्री नाथ अगर वृक्षारोपण में हुए गड़बड़झाला की उच्चस्तरीय जांच करावें तो निश्चित ही वृक्षारोपण का क्षेत्र वाला मैदान साफ मिलेगा। प्रदेश में १५ वर्ष तक भाजपा सत्ता में रही, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के आदेशानुसार प्रदेश में प्रत्येक वर्ष करोड़ों पौधों का वृक्षारोपण किया जाता था। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में भी कागजों में भारी वृक्षारोपण किया गया है, जिसकी जड़ें पूर्व सरकार के सीएम हाऊस तक फैली हुई थी। सूत्रों की मानें तो शासन, प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारी मई, जून,

कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक माना, भाजपा ने किया वास्तविक विकास : पुनिया

APNA LAKSHYA NEWS   जयपुर ,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियां ने कहा मुसलमानों को लेकर कांग्रेस का नजरिया हमेशा सिर्फ वोट बैंक ही रहा है, जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुनिया ने कहा कि कांग्रेस 55 वर्षों तक लूट और झूठ की राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काल से लेकर मोदी सरकार-2 तक अल्पसंख्यकों के विकास के लिए लगातार कार्य कर उनका भरोसा मजबूत किया है। उन्होंने कहा आजादी यूं ही नहीं मिली, इसके लिए भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, अश्फाक उल्ला खां जैसी अनेक लोगों ने अपना बलिदान दिया है। कांग्रेस ने हमेशा से ही वोट बैंक की राजनीति की है। आजादी के बाद से ही अल्पसंख्यक तबका तालीम और इज्जत के लिए लड़ता रहा है। इस देश में मुसलमानों के लिए केवल भाजपा सरकारों ने ही वास्तविक काम किए हैं। कांग्रेस और अन्य दलों की नजरें उनके वोट पर लगी रहती हैं

होमगार्डों को नौकरी से निकालने के फैसले से पीछे हटी योगी सरकार

Image
APNA LAKSHYA NEWS    लखनऊ ,  उत्तर प्रदेश सरकार 25,000 होमगार्डो को नौकरी से निकालने का अपना फैसला टाल ?दिया है। चौतरफा आलोचना ने बीच प्रदेश के सैनिक कल्याण और होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि किसी भी होमगार्ड की किसी भी परिस्थिति में नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी होमगार्ड जवान को नहीं निकाला जाएगा, निकृष्टतम परिस्थितियों में भी नहीं। हालांकि उन्होंने होमगार्ड्स की ड्यूटी में कटौती की बात से इनकार नहीं किया। उन्होंने आगे लिखा?कि जहां तक ड्यूटी समय की बात है, तो वह शासन की जरूरतों पर निर्भर होता है। सरकार के अलग-अलग विभागों की जरूरत से ही होमगार्ड्स की ड्यूटियां तय होती हैं। सरकार ने दलील थी कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नए भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। होमगार्ड का दैनिक भत्ता अब बढ़कर 672 रुपये हो गया है, जो शीर्ष अदालत के जुलाई के आदेश से पहले 500 रुपये था। सरकार ने कहा कि इससे राजकोष पर हर महीने दससे 12 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया और प्रदेश के होमगार्ड विभ

पीएम का हमला, अपने राजनैतिक फायदे के लिए बंटा हुआ भारत देखना चाहता है विपक्ष

Image
दैनिक अपना लक्ष्य आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए पूरा देश जम्मू कश्मीर के नागरिकों के साथ हैं मोदी की रैली में युवक ने किया सवाल-कहा कहां है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली में एक व्यक्ति ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर सवाल उठाते हुए नारे लगाए और उनके मंच की तरफ कुछ कागज फेंके। हालांकि, प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन जारी रखा। इस व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा कहां है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ? उसके बाद रैली में हो-हल्ला शुरु हो गया। इसके बाद रैली में सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को मीडिया ब्लॉक के निकट रोक लिया और अपने साथ ले गए। रैली में मौजूद कई श्रोता अपने स्थान से खड़े होकर यह देखने लगे कि आखिर चल क्या रहा है? व्यक्ति की पहचान जगाधरी के रहनेवाले अशोक कुमार के रूप में की गई है। उसने मोदी के संबोधन स्थल की तरफ कागज भी फेंके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करके लिखे गए पत्र में व्यक्ति ने कहा है कि यमुनानगर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ 26 अगस्त को उसके शिक्षक ने यौन उत्पीड़न किया। व्यक्ति ने पत्र में आरोप लगाया है कि

देररात निकाला दूसरी बच्ची का शव एक साथ उठी मां व बेटियों की अर्थी

Image
अपना लक्ष्य कटनी समाचार बहोरीबंद के जुझारी गांव में कुए एक बच्ची के डूबने से बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन और उसकी मां भी कुए में छलांग लगा दी। जिसके कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई। देर रात जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कुंए में रेस्कूय कराकर शव को निकालवाए। अंतिम शव रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे निकाला जा सका। जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। गांव में एक साथ हुई तीन मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है और मातम जैसा महौल है। गांव से एक साथ जब तीनों अर्थी उठी तो गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई। ये है मामला पुलिस ने बताया कि बहोरीबंद थाना अंतर्गत जुझारी गांव विजय यादवकी 30 वर्षीय पत्नी गोमती बाई, बड़ी बेटी 8 वर्षीय आंकाक्षा और छोटी बेटी 6 वर्षीय अर्पिता रविवार शाम खेत में गई थी। इसी दौरान खेत में बने कुएं में छोटी बेटी अर्पिता गिर गई। जिसे बचाने के लिए आंकाक्षा भी कुएं में छलांग लगा दी। दो बेटियों को कुएं में डूबता देखकर उनकी मां गोमती बाई भी कुंए में कूद गई और तीनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दो बच्चियों और एक महिला के कुएं में डूबने की जानकारी मिलने के बाद

मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा घोटालाः निगम इंजीनियरों ने किया 1000 करोड़ का भ्रष्टाचार

अपना लक्ष्य मामला सतना नगर निगम का, एमआईसी ने पास किया लोकायुक्त से जांच कराने का प्रस्ताव अजीत नामदेव , सतना ठेकेदारों से मिलीभगत कर घटिया निर्माण कार्य कराने के लिए चर्चित नगर निगम इंजीनियरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। चौपाटी घोटाला, विद्युत उपकरण खरीदी घोटाला, अमृत पार्क घोटाले के बाद अब निगम द्वारा बीते पांच साल में कराए गए 1000 हजार करोड़ के सौंदर्गीकरण एवं निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार की जद में आ गए हैं। आयोजित मेयर इन कॉउंसिल की बैठक में एमआईसी के आठ सदस्यों ने महापौर ममता पाण्डेय को निगम की योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की सूची सौंपते हुए उनमें भ्रष्टाचार होना बतायासदस्यों ने एमआइसी में निगम की योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच लोकायुक्त से कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे महापौर ने स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि निगम के इंजीनियरों ने निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टचार किया है। पन्नीलाल चौक का सौंदर्गीकरण हो या सिविल लाइन चौक का सेल्फी प्वॉइंट, विकास के नाम पर निगम इंजीनियरों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर जनता का पैसा जमकर उड़ाया है। घटिया नि

मोदी सरकार की आर्थिक नीति के खिलाफ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय लाॅबिस्ट ने खेला सबसे बड़े पुरस्कार का दांव

Image
Apna Lakshya News भारत की अर्थव्यवस्था को मंदी के नाम पर बदनाम तो किया ही जा रहा है, अब इसे और ज्यादा लाउड करने के लिए रेमाॅन मेग्सेसे के बाद नोबेल पुरस्कार का यूरोपियन-अमेरिकन दांव चला गया है। उस अभिजीत बनर्जी को इस बार अर्थव्यवस्था के लिए नोबेल दिया गया है, जिसने राहुल गांधी की NYAY नामक योजना तैयार की थी, जिसमें गरीब परिवारों को प्रति माह 6 हजार रुपये का रिश्वत देने का वादा, और इसके लिए मध्य वर्ग से कर वसूल कर उसे बर्बाद करने का घातक तरीका ईजाद किया गया था!  2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को बनाने में इनकी प्रभुख भूमिका थी। और राहुल गांधी के प्रिय विषय नोटबंदी पर भी वह राहुल गांधी के साथ थे, यानी नोटबंदी के खिलाफ थे।  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की नम्रता काला के साथ संयुक्त तौर पर लिखे गए पेपर में उन्होंने नोटबंदी की आलोचना की थी। और हां, नेएनयू से अभिजीत पढें हैं, इसलिए गरीबी खत्म करने की बकैती तो उनका प्रिय विषय होना ही है, जिसके लिए नोबेल मिला है। असल में अभिजीत वामपंथी हैं, जो गरीबी, बेरोजगारी की बकैती कर अपनी जेब भरने में मास्टरेट किए होते हैं।  वैसे भी अमर्त्यसेन और रघुर

शिवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

Image
Apna Lakshya News एक दिन में 7 करोड़ पौधे लगाने का मामला, कमलनाथ सरकार ने अब इस पर सख्त कदम उठाते हुए  पूर्व  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार सहित 6 अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, 450 करोड़ की के घोटाले के आरोप, इस पूरे मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। जिस समय यह घोटाला हुआ तब वे प्रमुख सचिव वित्त थे। उनके द्वारा ही इस घोटाले की राशि की वित्तीय अनुमतियां दी गईं। वर्तमान में श्रीवास्तव वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वनमंत्री ने उन्हें ही नोटशीट लिखकर इस घोटाले की शिकायत ईओडब्ल्यू को करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय में चर्चा है कि जिस अधिकारी ने स्वयं घोटाले की राशि जारी की है वह इसकी शिकायत कैसे कराएगा?

MP में बारिश से 5 साल में बनी सड़कें क्षतिग्रस्त, 55 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट

Image
Apna Lakshya News   लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बारिश के कारण इस बार MP में 4805 किलोमीटर सड़कें खराब हो गई हैं जिनमें से 1081 किलोमीटर सड़कें पांच साल के भीतर ही बनी थीं। पांच साल की अवधि पूरी नहीं कर पाने वाली सड़कों से संबंधित 55 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए सभी परिक्षेत्र मुख्य अभियंताओं को 30 नवंबर तक खराब सड़कों की मरम्मत कर लेने की समय सीमा दी है।  पांच साल के भीतर क्षतिग्रस्त सड़कें परिक्षेत्र -खराब सड़कें (किमी) -सुधार के लिए आवश्यक राशि (करोड़) ग्वालियर -56.75 km -38.93करोड़ भोपाल -204.54 km -18.17करोड़ उज्जैन -258.6 km -30.52करोड़ इंदौर -37.85 km -12.24करोड़ जबलपुर -21.95 km -1.42करोड़ रीवा -50.10 km -5.32करोड़ सागर -68.60-km -30.98करोड़ NH -23.43 km -2.41करोड़ SH -360 km -90करोड़

इंदौर-हीरानगर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।

Image
Apna Lakshya News   इंदौर-  पुलिस ने गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। -पुलिस ने सदस्यों से लाखों कीमत के चार पहिया वाहन बरामद किए है। -पुलिस ने इंदौर शहर मे घटित दो दर्जन कार चोरी की घटनाओं का किया खुलासा। -चोरो से लाखों रुपयों की चोरी की 12 कारें बरामद की गई गई। इन्दौर दिनांक 11 सितबंर 2019- शहर इन्दौर मे म.प्र.शासन द्वारा इसी माह आयोजित होने वाले मेग्नीफिसेन्ट एम.पी.समिट को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा असामाजिक तत्वो की धरपकड एवं संदिग्धो के विरूद्ध प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश शहर इन्दौर के सभी थानो को दिये गये है। इसी क्रम में थाना हीरानगर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बडें अन्तरराज्यीय कार चोर गिरोह को पकडने मे सफलता हासिल हुई है।    पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक 10/010/19 को पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बापट चौराहा तरफ से एक बिना नम्बर की मारूती इको कार आती दिखी जो कि पुलिस चेकिंग के पास आने पर अचानक उसमें बैठे चालक द्वारा कार वाप

शहर के नागरिक किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दिए नंबर पर फोन करें और शिकायत नंबर भी लें

Image
कमलनाथ जी की तरफ से प्रदेश के लिये  M.No.   1.बिजली की समस्या :- 18002331912 0755 2551222 2. नगर निगम कॉल सेंटर :- 18002330014 155304 3.गैस सिलेंडर लीकेज :- 1906 4. मतदाता परिचय पत्र:- 1950 5.अस्पताल में इलाज न मिलने गंदगी व फोन पर बीमारी के उपचार :- 104 6.सांप निकलने :-  जफर खान 9893661295 शाहिद खान 9826291176 निखिल राउत9424724258 7.आधार कार्ड :- 18002331947 8.किसी भी विभाग की समस्या मुख्य मंत्री हैल्प लाईन :- 181 9. बुजुर्ग जनों की सहायता:- 18002331253 10.बीमार पशु :-1962  11.बच्चों पर अत्याचार :- 1098 12.महिला अपराध :- 1090 13 पुलिस सहायता :- 100 14  स्थानांतरण    7987708739 आप सभी से निवेदन है इन नंबर को अपने परिवार के साथ सभी दोस्त रिशतेदारों को बताएं जागरूक करें .

दलहन तथा तिलहन फसलों के लिए पंजीयन 23 अक्टूबर तक

Image
    Apna Lakshya News   समर्थन मूल्य पर दलहन तथा तिलहन फसलों सोयाबीन, अरहर, उड़द, मूंग तथा तिल का उपार्जन निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा। इसके लिए किसानों का पंजीयन 23 अक्टूबर तक निर्धारित सभी खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। जिन किसानों ने गतवर्ष पंजीयन करा लिया है उन्हें नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। उनका पंजीयन राजस्व विभाग के गिरदाबरी एप पर कराया जा रहा है। पूर्व से पंजीकृत किसान एमपी किसान मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपने पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं। केवल पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिलेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंजीयन 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। पंजीयन कराने के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी अथवा पेन कार्ड, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति प्रस्तुत करें। वनाधिकार पट्टाधारी किसान वनाधिकार पत्र की छायाप्रति तथा बटाई अथवा अधियां में खेती करने वाले किसान अनुबंध पत्र की प्रति प्रस्तुत करें। गतवर्ष की पंजीयन पर्ची की हस्ताक्षर प्रति भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। पूर्व से पंजीकृत किसान अपने पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित पंज

मोदी सरकार की तैयारी, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टोलरेट में मिलेगी रियायत

Image
दैनिकअपना लक्ष्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना चाहती  इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए रियायती टोल रेट रखने पर मोदी सरकार विचार कर रही है। सरकार देश में पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल सॉल्यूशंस को अपनाए जाने को प्रोत्साहन देना चाहती है। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रोड ट्रांसपॉर्ट एंड हाइवेज मिनिस्ट्री एक नई टोल पॉलिसी पर काम कर रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए रियायती दर रखी जा सकती है। मिनिस्ट्री इन गाड़ियों के लिए टोल माफ करने या 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का निर्णय कर सकती है।  बात दे कि मोदी सरकार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना चाहती है। हाल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स भी घटाया गया था। ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने हाल में कहा था कि सरकार इलेक्ट्रिकल वीइकल को पूरी तरह से अपनाए जाने की कोई डेडलाइन तय नहीं करेगी और यह काम स्वाभाविक तौर पर आने वाले समय में हो जाएगा। नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विचार-विमर्श के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी को नोडल मिनिस्ट्री यानी रोड ट्रांसपॉर्ट ऐंड हाइवेज मिनिस्ट्री के पास भेजा है। एक अधिकारी ने बताय

भोपाल-भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान।

Image
  Apna Lakshya News भोपाल- राहुल गांधी रणछोड़ दास हो गए है।राहुल रण छोड़ देँगे तो संलमान खुर्शीद को यही सोचना पड़ेगा  कांग्रेस ने चुनाव के पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में हार मान ली है। 2- नमामि देवी नर्मदे पर नरोत्तम मिश्रा का बयान। -पिछले 9 माह से कान पाक गए सुनकर की जांच कर रहे है और इन सबके परिणाम शून्य है। -यह सरकार केवल जांच के नाम पर चरित्र हत्या करते है। -पटवारियों को भृष्ट इसलिए कह दिया कि सर्वे न हो पाए और किसान को राहत न मिले।  -इनकी सभी जांच विषयांतर करने के लिए होती है। 3 - भोपल को दो हिस्सों में बांटे जाने के निर्णय पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान। -कांग्रस की देश मे हमेशा से कोशिश बटवारे की रही है।  -पहले गांधी जी के कहने पर देश बटवारे में नेहरू जी ने अहम भूमिका निभाई और देश बांट  दिया। -कभी भाषा और कभी मजहब के नाम पर देश बांटा। -अब शहर बाटने का काम कर रहे है।  -इसका हम विरोध करेंगें और ऐसा होने नही देंगे। 4 - किसानों को सरकार की ओर से राहत नही मिलने पर किया सरकार पर हमला-  नरोत्तम मिश्रा का बयान -कांग्रेस सरकार के अंदर पहले भी कहा किसान बर्बादी के कगार पर है। -दो तीन जिलों म

भोपाल-जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान।

Image
Apna Lakshya News भोपाल-  20 साल बाद प्रदेश वापिस आएगी जिला सरकार। -प्रभारी मंत्रीयों के हाथों में रहेगा पावर। -जल्द ही लागू होगी जिला सरकार। -ये डी सेंट्रलाइजेशन है। -दिग्विजय सरकार ने किया था पर भाजपा की सरकार जो पावर के पीछे दौड़ती है।इसलिए पावर भोपाल लेकर आ गयी थी। -अब फिरसे कमलनाथ सरकार है तो जिला सरकार लागू की जाएगी। -जिले के आदमी को भोपाल नही आना पड़ेगा जिले में ही होंगे काम।

भोपाल-इंटरनेट बैंकिंग आई.डी हैक कर उस बैंक खाते में रजिस्टर्ड नंबर की सिम बंद करा कर फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से उक्त नंबर की नई सिम प्राप्त कर बैंक खाते में अवैध आहरण करने वाले अंतर राज्य गिरोह के सदस्यों को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
Apna Lakshya News   भोपाल- साइबर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार। -हैकर इंटरनेट बैंकिंग यूज करने वाले लोगों का बैंक खाता करते थे हैक। -हैकर बैंक खाते में रजिस्ट्रेशन नंबर की सिम बंद करा कर फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से करके थे नई सिम प्राप्त। -हैकर बड़े बिजनेसमैन को बनाते थे अपना निशाना। -प्रकरण के अन्य तीन आरोपियों को पूर्व में ही साइबर पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार। -आरोपियों द्वारा देश के कई राज्यों में किया गया इस तरह का अपराध घटित।  *आरोपियो के नाम*  1-मातादीन सिकरवार पिता इंदर सिंह सिकरवार जिला धौलपुर(राजस्थान) व्यवसाय-ट्रक ड्राइवर। 2-संजय प्रकाश पिता रामश्रंगार उपाध्याय जिला जमशेदपुर(झारखंड)व्यवसाय सीमेंट की बोरी बनाने की फैक्ट्री। -उक्त हैकर्स की गिरफ्तारी में निरीक्षक साइबर सेल लोकपाल भदौरिया,उप निरीक्षक उमेश ठाकुर प्रा.आर 533अभिजीत,आर 1119 शमशेर सिंह की अहम भूमिका रही।

रोपवे कर्मचारियो की मनमानी से आम जन परेशान -मैहर

Image
Apna Lakshya News मैहर। माँ शारदा देवी जी धाम में संचालित रोपवे कर्मचारियो की मनमानी का एक मामला फिर सामने आया बताया जा रहा है कि   रोपवे के तामाम जिम्मेवार तन्त्र जो कि रोपवे पर वीआईपी प्रथा बनाया दर्शन का बनाया और सभी रसूखदार तंत्रो को फ्री दर्शन करा रहे ताकि कोई भी रोपवे के खिलाफ आवाज न उठा सके और रोपवे वाले अपनी मनमानी करते है हालांकि अपनी मनमानी के लिए रोपवे हमेशा सुर्ख़ियो पर था चाहे वह किराया बढोत्तरी का मामला हो चाहे वह भेदभाव का लेकिन आज तक जिम्मेवार तन्त्र रोपवे के खिलाफ आवाज नही उठाया यही कारण है कि इनका जैसा मन पड़ता है वैसा करते है विगत दिनों एक ऐसी जानकारी आई थी एक महिला को रोपवे की टाली की ठोकर लगी थी पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद भी कोई चेक करना उचित नही समझता ओर कैमरा के नाम बस को लगा है हालांकि की रोपवे वालो की मनमानी की जानकारी स्थानीय एसडीएम सहित माननीय कलेक्टर साहब सतना को दी जा चुकी है अब देखना यह होगा कि आखिरकार स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन क्या रोपवे वालो की बढ़ती मनमानी पर शिकंजा कसता है कि नही यह एक बड़ा विषय है दूसरी ओर यह भी जानकारी आ रही कि रोपवे

प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी

Image
Apna Lakshya News करीब 70 प्रतिशत ट्रांसपोर्टरों ने खड़े कर दिए वाहन भोपाल। अपनी मांगों को लेकर राजधानी सहित प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है। यह हडताल डीजल की कीमतों को कम करने और टैक्स घटाने सहित पांच सूत्रीय मांग को लेकर की जा रही है। करीब 70 प्रतिशत ट्रांसपोर्टरों ने छोटे व बड़े ट्रकों,डंपर,टैंकर खड़े कर दिए। 30 प्रतिशत ऐसे ट्रक चले जो प्रदेश से बाहर है। दो से तीन दिन में बाकी 30 प्रतिशत वाहनों के पहिए भी थम जाएंगे। मप्र के महानगर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी जिलों में भोपाल हड़ताल का असर दिखा। ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल के पहले दिन करीब 200 करोड़ पए का नुकसान होने का दावा किया है। ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक प्रदेश में करीब 15 लाख मझौले व बड़े ट्रक,डंपर व टैंकर हैं। इनमें 10.5 लाख मालवाहक वाहन नहीं चले। बाकी 4.5 लाख वाहन यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुराजत, महाराष्ट सहित अन्य प्रदेशों में संचालित होने के चलते बंद नहीं किए। प्रदेश की सीमा में आने के बाद ये वाहन भी बंद हो जाएंगे। मप्र ट्रक ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ व

दिल्ली का सीएम बनने का ख्वाब कभी नहीं देखा, मेरे लिए संसदीय क्षेत्र ही अहमः गंभीर

Image
Apna Lakshya NEWS नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से सांसद गौतम गंभीर काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने गंभीर को अगर दिल्ली की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी जाए, तो क्या वह इससे पीछे नहीं हटेंगे? इस पर गंभीर ने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना सम्मान की बात है, लेकिन फिलहाल मेरा सारा ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं पर है। जब भाजपा सांसद से यह सवाल किया गया कि क्या वह उत्तर प्रदेश जैसी व्यवस्था पर सहमति जताएंगे, जहां तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को अचानक मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा गया था? गंभीर ने कहा यह सम्मान की बात होगी। एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह किसी सपने के पूरे होने जैसी बात है, लेकिन फिलहाल मेरा सारा ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र पर है। ___ गंभीर बोले अभी मैं अपने संसदीय क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रहा हूं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को क्रमश-कम करने का वादा किया है। इसी उद्देश्य से उन्होंने हाल ही में एक बैलिस्टिक सेग्रीगेटर का उद्घाटन किया है। गंभीर ने कहा कि यह एक बड़ा काम है, इसलिए इसको पूरा करने की कोई समयसीमा नहीं दे सकता,

महाराष्ट्र की दस विधानसभा सीटों पर दांव पर लगी बड़े चेहरों की साख

Image
Apna Lakhsya News पुणे जिले की कोथरुड विधानसभा सीट खासी सुर्खियों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण समेत पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार, छगन भुजबल जैसे कद्दावर नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम के चेहरे के तौर पर दोबारा प्रोजेक्ट किए जा रहे हैंफडनवीस नागपुर की दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में हैं। पांच साल मुख्यमंत्री के रुप में सूबे की कमान संभाल चुके देवेंद्र फडनवीस एक बार फिर नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस लोकप्रिय विधानसभा सीट पर वैसे तो 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी आशीष देशमुख ही इस सीट पर फड़नवीस को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। मुंबई की वी सीट भी इस बार चर्चा का केंद्र बन गई है। यहां से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे चुनाव लडरहे हैं। आदित्य अपने परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले व्यक्ति हैं, उनसे पहले ठाकरे परिवार के किसी व्यक्ति ने चुनाव नहीं लड़ा है।दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र में आने वा

महाराष्ट्र में दिग्गज नेताओं के टिकट काटकर केन्द्रीय नेतृत्व ने दिया अन्य नेताओं को सबक

Apna Lakshya News मुंबई । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र के प्रभावशाली पार्टी नेता विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता तथा राजपुरोहित को विधानसभा में टिकट न देकर राज्य में प्रमोद महाजन तथा गोपीनाथ मुंडे के दौर के नेताओं को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। तावड़े व खडसे वर्ष 1995 में उस समय पार्टी में आए थे जब महाराष्ट में भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर केसरिया सरकार बनाने की तैयारी में थी। इस दौरान मनोहर जोशी मेहता व पुरोहित को भाजपा में ले आए थे। भाजपा के एक नेता के अनुसार मेहता को भाजपा में इस मकसद से लाया गया था कि वे महाराष्ट्र खासकर मुंबई में रहने वाले गुजराती समुदाय को पार्टी से जोड़ने में सहायक रहे। इसी तरह किरीट सोमैया को भी भाजपा में स्थानीय व्यापारी समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने का दायित्व दिया गया था।

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर

Image
Apna Lakshya News  मध्यप्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा में संचालित है। इसमें सेना में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवासीय शिक्षा दी जाती है। सैनिक स्कूल में आगामी शिक्षा सत्र में कक्षा नवीं तथा छठवीं में प्रवेश के लिए पांच जनवरी 2020 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  प्रवेश परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गयी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे। परीक्षा के लिये पात्रता और अन्य जानकारी स्कूल की वेबसाईट www. Sainikaschooladmission.in और www. soldierSchoolRiva.ac.in. पर उपलब्ध है सैनिक स्कूल रीवा में शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिये यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाईन नम्बर 8510055577 अथवा 8510044411 पर सम्पर्क किया जा सकता

PM किसान सम्मान निधि में,  MP के 28 लाख किसानों के नाम रिजेक्ट

Image
Apna Lakshya News आधार कार्ड से किसानों की जानकारी मेल नहीं खाने पर केन्द्र सरकार ने नाम रिजेक्ट कर दिए हैं। पूरे प्रदेश का आंकड़ा 28 लाख है। बताया गया कि जब तक ये नाम मेल नहीं खाएंगे, तब तक किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। योजना के तहत कम जोत वाले किसानों को 6000 रुपए उनके खाते में दिए जाने हैं। ये है मामला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान पोर्टल से किसानों की तीसरी किस्त का भुगतान किया जाना है।  पोर्टल से भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने पर प्रदेश के 28,36,487 किसानों का नाम योजना लाभ से रिजेक्ट हो गया। इसका परीक्षण करने पर मिला कि इन किसानों के नाम आधार के नाम से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि केन्द्र सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे किसानों के मोबाइल पर एसएमएस से नाम अपडेट करने के लिए सूचित कर रही है। लेकिन, अपेक्षित परिणाम नहीं सामने आ रहे। जिलों को भेजे गए आंकड़े केंद्र सरकार गलत जानकारी के कारण योजना के लाभ से वंचित किसानों को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार को उनकी सूची भेज रही है। साथ ही कहा गया कि ऐसे किसानों का नाम आधार के नाम के अनुसार अपडेट किया जाए। फा

विश्व विख्यात माँ शारदा के दरवार में आखिर खाकी के ऊपर क्यो लग रहे आरोप

Image
Apna Lakshya News   मध्यप्रदेश का एक छोटा सा कस्बा मैहर के त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माँ शारदा का मंदिर विश्व भर के बावन शक्ति पीठो में एक है,यहाँ कई दैविक चमत्कार देखने को मिले है नवरात्रि में यहां उत्सव के साथ भक्तो का जनसैलाब उमड़ता है भक्तो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सख्त रहता है जगह जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते है, जिले के पुलिस अधीक्षक और एडिशनल खुद नौ दिन रह पूरी व्यवस्था में मोर्चा संभालते है , लेकिन इन दिनों कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से खाकी पर आरोप लग रहे है कि पुलिस कर्मी अपने रिस्तेदारो को माँ शारदा के दर्शन कराने के लिए खाकी का रौब दूर दराज से आये  दर्शनार्थियों के ऊपर झाड़ते है ऐसे आरोप शोशल मीडिया के माध्यम से खूब लगाए जा रहे है,लोगो का कहना है कि पुलिस कर्मी अपने रिस्तेदारो को खूब vip कल्चर दे ,लेकिन ऐसा कुछ न करे कि दूर दराज से आये लोगो को परेशानी हो,साक्ष्य के अनुसार रोपवे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगाली जाए तो मामले से वरिष्ठ अधिकारी अवगत हो जायेगे, ये कैसा न्याय है कि जगत जननी माँ के दरवार में vip vvip कल्चर विद्यमान हो रहा है जिससे आये दिन दर्श

महापौर, तत्कालिक आयुक्त मनीष सिंह सहित 23 के विरुध्द लोकायुक्त ने शिकायत पर जांच शुरू की

Image
Apna Lakshya News इंदौर नगर निगम में अतिरिक्त स्वीकृति के नाम पर करोड़ो रूपये का भुगतान बिना टेंडर बुलाये वांछित ठेकेदारों को किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिसे लेकर कांग्रेस महासचिव श्री दिलीप कौशल ने सूचनाओ के आधार लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत की थी जिसे लोकायुक्त भोपाल द्वारा स्वीकार कर शिकायत क्रमांक 203/2019 पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है । सूत्रों के अनुसार विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोषसिंह भदौरिया जो इस प्रकरण की जांच कर रहे है ने आरोपियों को नोटिस जारी कर अपराध से जुड़ी सभी फाइलों को स्वयं लेकर उपस्थित होने के निर्देश जारी किए है ।                            नगर निगम विधान तथा पी.डब्लू.डी के नियमो अनुसार अतिरिक्त्त स्वीकृति 10 से 25 % तक देने का उल्लेख है वही निगम के कामकाज संचालन प्रक्रिया एवं मध्यप्रदेश राजपत्र अनुसार 1 लाख रुपये से अधिक के काम का टेंडर बुलाया जाना जरूरी है परंतु नगर निगम की महापौर ने एम.आई.सी  प्रस्ताव करके बिना टेंडर के भुगतान की स्वीकृती दी वही पूर्व आयुक्त श्री मनीषसिंह एवं श्री देवेन्द्र सिंह ने

भोपाल-जनसंपर्क मंत्री पीसीशर्मा ने दी जानकारी शराब नीति में बदलाव का प्रस्ताव मंजूर।

Image
Apna Lakshya News भोपाल- वन क्षेत्रों में बार लाइसेंस के लिए 5 लाख की अनिवार्यता खत्म,डेढ़ लाख रुपए में मिलेगा बार लाइसेंस। -बार के लिए कमरों की संख्या १० से घटाकर ५ की गई। -डीजे के एक अस्थाई पद को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव मंजूर। -जबलपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने का प्रस्ताव को मिली हरी झंडी। -50 हेक्टेयर जमीन देने का प्रस्ताव चर्चा के बाद हुआ मंजूर। -हेरिटेज बिल्डिंग प्रोत्साहन योजना का मसौदा मंजूर। -मुंबई में बने मध्य लोक भवन के संचालन पर फैसला । -संचालन का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। -बोर्ड मैनेजर का कार्यकाल की संविदा अवधि को ५ साल बढ़ाया। -पर्यटन में ७० प्रतिशत रोजगार एमपी के युवाओं के लिए किए गए आरक्षित। -पर्यटन में प्रोमोशन करने वालों को सब्सिडी देगी सरकार। -बड़ी होटल खोलने में १ करोड़ का अनुदान ३ साल तक देगी सरकार। -सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ५५० करोड़ का अतिरिक्त प्रबधान दीवाली से पहले होगा भुगतान। -मेडिकल कॉलेज के उपकरण खरीदने के लिए दी गई परमिशन। -बांस किसानों को मिलती रहेगी रियायत। -कैबिनेट की मिली हरी झंडी।

सतना निर्माणाधीन पुल के नीचे गिरा बोलेरो वाहन ठेकेदार की लापरवाही के कारण आए दिन हो रहे हादसे

Image
Apna Lakshya News                 सतना। ऊँचेहरा नागौद मार्ग इस समय हादसे का मार्ग बन चुका है  देर रात मैहर से नागौद की ओर जा रहे श्रद्धालुओ से भरी बोलेरो  गाड़ी क्रमांक एमपी 19 सीए 6918 कुलगढ़ी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे जा गिरी। बताया गया कि गाड़ी अमरपाटन के पास कटरा गाव के हरिशंकर उपाध्याय की है मैहर से देवी दर्शन करके अपने रिश्तेदारों को सिंहपुर के पास पहाड़ी छोड़ने जा रहे थे हालांकि वाहन धीरे होने से हल्की छोटे आई है शुबह ही घायल निजी वाहन बुलाकर नागौद स्वास्थ केंद्र चले गए थे ।  पुल के दोनों तरफ किसी पर तरह कंपनी ने डायवर्शन का संकेतक भी नहीं लगा रखा है। रात में चालक को यह नजर नहीं आया बोलेरो सीधे निर्माणाधीन पुलिया से नीचे जा गिरी, विगत दिनों इसी पुल मैहर से दर्शन कर आ रहे मोटर साइकिल सवार महिला की म्रत्यु भी हो चुकी है । ज्ञात हो कि  विगत कई वर्षों से यह मार्ग निर्माणाधीन है व मार्ग पर बने गड्‌ढों ने बारिश में पोखर का रूप भी ले लिया है।   कछुआ की चाल से चल रहे निर्माण कार्य इस मार्ग के रहवासियों की माने तो इसके निर्माण का कार्य गंभीर हादसे का कारण बनता जा रहा है विगत दिनों द

पटवारी से पीड़ित सत्याग्रह मैं 3 दिन से बैठी भिखमतिया से मिलने पहुंची शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह न्याय दिलाने का दिया आश्वाशन।

Apna Lakshya News मध्यप्रदेश में पटवारियों से बड़े नेताओ और मंत्री जी की स्वाभिमानी जंग छिड़ी हुई है , पटवारी अपने ऊपर भृस्टाचार के आरोप से आक्रोशित है तो वही मंत्री जी मानने को तैयार नही की उन्होंने कुछ गलत बोला ,यैसे मैं अनूपपुर जिले में एक पटवारी की करतूत ने पटवारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है  पटवारी से प्रताड़ित गरीब  आदिवाशी महिला भिखमतिया ने  अनशन मैं बैठ सत्याग्रह का रास्ता चुन लिया है गौरतलब है कि 2  अक्टूबर को गांधी के रास्ते में चल भिखमतिया बाई ने न्याय पाने सत्याग्रह का रास्ता चुना था आज सत्याग्रह का तीसरा दिन है और प्रशाशन के बड़े अधिकारी अनशन स्थल के सामने से निकल रहे पर गरीब आदिवाशी के न्याय की गुहार उनके कानों तक नही गूंजी ,शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह अनूपपुर आयी और उन्होंने सत्याग्रह कर रही भिखमतिया से मुलाकात की और उसे हर संभव मदद करने का अस्वाशन दिया है , भिखमतिया ने सांसद महोदय से गले लग रोते हुए कहा कि उसे न्याय दिलवाइये नही तो वह जान दे देगी , भिखमतिया का आरोप है कि  पटवारी द्वारा उसे छल पूर्वक भूमिविहीन कर दिया गया जबकि वह करोङो के जमीन की मालकिन है।

लुटेरों से बरामद करोड़ों रुपयों में से लाखों रुपये गायब करने वाली महिला इंस्पेक्टर गायब

Image
Apna Lakshya News   गायब इंस्पेक्टर की तलाश में पुलिस जगह जगह मार रही छापे, लुटेरों से करोड़ो बरामद करने के बाद सरकारी गाड़ी से लाखों रुपये भरे बैग अपनी गाड़ी की डिग्गी में डलवाते हुए CCTV में महिला इंस्पेक्टर हुई थी कैद, फरार महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान और उसके साथ फरार चल रहे आरोपी 5-7 अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार चल रही छापेमारी, इस मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और सरकारी महकमे में रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी द्वारा FIR दर्ज करवाई गई है।

वर्ष 2019 में नये रेत नियम लागू होने के बाद MP में जिलावार समूहों में होगी रेत खदानों की ऑनलाइन नीलामी, 463 करोड़ की सरकारी बोली से शुरू होगी 43 जिलों की निविदा

Image
Apna Lakshya News   सरकार ने रेत खदानों की निविदाओं को आमंत्रित कर तीन वर्ष तक संचालन के लिये प्रस्ताव बनाये गये हैं। स्थानीय निवासियों को स्वयं के उपयोग के लिये रॉयल्टी से 100 प्रतिशत छूट। ठेकेदार को स्वयं प्राप्त करनी होगी वैधानिक स्वीकृतियाँ और अनुमतियाँ। सबसे बड़ा समूह होशंगाबाद जिले का है, जिसका आरक्षित मूल्य 96 करोड़ रूपये होगा। कुल पाँच जिले 25 करोड़ रूपये या उससे अधिक के आरक्षित मूल्य के हैं तथा 23 जिले दस करोड़ रूपये या उससे कम आरक्षित मूल्य के रखे गये हैं। निविदा में भाग लेने के लिये आरक्षित मूल्य का 25 प्रतिशत सुरक्षा निधि के रूप में पहले जमा कराना आवश्यक है।  प्रदेश के समस्त भण्डारण लाईसेन्स स्थगित कर दिये गये हैं।

भोपाल-जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले चोरो को किया गिरफ्तार।

Image
Apna Lakshya News - जीआरपी पुलिस ने 2 चोरो को गिरफ्तार। - चोरो में एक नाबालिग भी शामिल। -पुलिस को मुख़बिर से सूचना प्राप्त थी कि ट्रेनों में डंडा मार कर मोबाइल चोरी करने वाले चोर बुधनी से आने जाने वाली ट्रेनों में है। - सूचना के बाद पुलिस द्वारा बुधनी रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों को चेक किया गया। - चेक करने पर अनिकेत उर्फ राजा उइके एवं उसके साथी आकाश को जीआरपी ने पकड़ा। -पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ट्रेनों में डंडा मारके मोबाइल गिरा कर चोरी करना बताया। -जीआरपी ने दोनों चोरो से विभन्न कंपनी के 20 मोबाइल जप्त किये है। -जप्त मोबाईल की कीमत 3 लाख।   आरोपियों का नाम 1- अनिकेत उर्फ राजा पिता संतोष यूके वीके उम्र 19 साल निवासी गोंडी मोहल्ला बुधनी। 2- आकाश(नाबालिग) जीआरपी हबीबगंज की कार्यवाई। -उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जीआरपी हबीबगंज बीएल सेन, एएसआई विजय तिवारी,एएसआई वाय.एस ठाकुर,प्रा.आर 692 प्रहाद  यादव,प्रा.आर 180 समरजीत सिंह,आरक्षक संजय धाकड़,वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र तोमर,घनेद्र दीक्षित,मनोज श्रीवास एवं आरपीएफ होशंगाबाद के उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,आरक्षक सुरेश और राकेश की म

मुंबई में रेलमंत्री पीयूष गोयल के घर में हुई चोरी,रेल और वित्त मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज लीक करने का शक,नौकर हुआ गरफ्तार

Apna Lakshya News केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके मुंबई स्थित आवास से चोरी की थी, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है,चोरी की एफआईआर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी,पीयूष गोयल के घर से उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी युवक के पास से बरामद हुए हैं,पुलिस को आरोपी के पास से बरामद सेल फोन पर रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज़ मिले हैं,इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजा गया है,पुलिस को संदेह है कि आरोपी कुछ लोगों को महत्वपूर्ण सूचना दे रहा था,मामला तब सामने आया जब पिछले महीने पीयूष गोयल के परिवार के सदस्यों को घर से कुछ चांदी के बर्तन और पीतल के सामान गायब मिले,घटना 16 से 18 सितंबर के बीच की हैइसके बाद विश्वकर्मा के खिलाफ गामदेवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी,आरोपी का नाम विष्णु कुमार विश्वकर्मा है,आरोपी की उम्र 28 वर्ष की है.,आरोपी बीते 3 सालों से केंद्रीय मंत्री के घर काम कर रहा था,आरोपी के फोन को साइबर सेल को भेज दिया गया है, इसके साथ ही पुलिस डिलिट किए गए मेल की रिकवरी की कोशिश कर रही है,साथ

विधायक कुंदेलाल सिंह ने किया मौनव्रत आंदोलनमंत्रालय पहुंचा कोदो, कुटकी का मामला

अपना लक्ष्य कल 2 अक्टूबर 2019 को जब पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं जयंती मना रहा था उस समय जिले के कोतमा क्षेत्र में राजनैतिक दलों की गुटबाजी, अनूपपुर में भिखमतिया बाई का सत्याग्रह आंदोलन, पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में विधायक कुंदेलाल सिंह का मौन व्रत आंदोलन चल रहा था। लोगों की मानें तो जिला प्रशासन कल 2 अक्टूबर को कुछ अधिक ही व्यस्त नजर आया, कारण कि कहीं गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल होना था तो कहीं सत्याग्रह में बैठी भिखमतिया बाई के मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराना एवं प्रदेश में जिसकी सरकार हो उस विधायक के मौन व्रत आंदोलन में बैठ जाने से जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई।  कारण कि भिखमतिया बाई एक स्थानीय पटवारी से परेशान होकर कलेक्टर से न्याय की कई मरतबे गुहार लगाई उसे न्याय नहीं मिला, जिसके चलते उसे सत्याग्रह आंदोलन करना पड़ा वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदेलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में उपसंचालक कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना द्वारा २०१७, १८, १९ में करोडों रूपये का घोटाला, कोदो, कुटकी उत्पादन, जैविक खेती व मिलिंग,

पट्टे की जमीन पर मिलेगी व्यवसायिक उपयोग की अनुमति

अपना लक्ष्य भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में पट्टे की जमीन का उपयोग बदलने का नियम तैयारी कर रही है। भू राजस्व नियमों में परिवर्तन होने के बाद आवासीय पट्टे में दी गई जमीन को कलेक्टर गाइडलाइन पर 20 फीसदी शुल्क जमा करने पर व्यवसायिक उपयोग की अनुमति दी जा सकेगी। राजस्व विभाग अन्य मामलों में भी मंथन कर रहा है। जिससे राजस्व मामलों में लोगों को आसानी हो। व्यवसायिक उपयोग मध्य प्रदेश सरकार ने कई दशकों पहले आवास के लिए नजूल की भूमि पट्टे पर दी थी। इस स्थान पर व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। ऐसी स्थिति में पट्टे की भूमि को व्यवसाय उपयोग के लिए परिवर्तित कराया जा सकेगा। प्राइम लोकेशन के जमीनों की नीलामी मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में ऐसी जमीनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जो सरकारी प्राइम लोकेशन पर हैं। प्राइम लोकेशन की जमीनों को नीलामी के माध्यम से बेचने की तैयारी की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार की प्राइम लोकेशन और सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए अब सरकार राजस्व तंत्र को मजबूर बनाएगी नियमों के मकड़जाल को खत्म करेगी सरकार

ज्वैलर्स को जाल मे फंसाकर दस तोला सोना ओर देढ किलो चांदी से भरा बैग ले उडे बंटी-बब्ली

Image
अपना लक्ष्य ,भोपाल   राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में स्थित हर्षवर्धन नगर में एक ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची महिला और उसका साथी दस तोला सोना, हजारों की नकदी और आधा किलो चांदी से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। बताया गया हे की शातिर बटी-बब्ली जेवरात खरीदने के बहाने दुकान में आए थे। वही दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं होने के कारण पुलिस को आरोपी महिला ओर पुरुष के फुटेज नहीं मिल सके हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिये है। टीटी नगर पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी अनीता सोनी पति जगदीश प्रसाद सोनी (37) ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया की उनकी हर्षवर्धन नगर में नैंसी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। बीती शाम करीब पौने छह बजे अनीता दुकान पर बैठी हुई थी, तभी एक महिला और पुरूष बिछिया खरीदने के लिए आए। जहां महिला के साथ मौजूद कर्मचारी उसे चांदी की - बिछिया दिखाने लगे। कुछ देर बाद उन्हें बिछिया पसंद नहीं आई ओर दोनों बाइक पर बैठकर चले गए। उनके जाने के बाद महिला ने देखा कि उसके पास रखा हुआ बैग गायब है। संदेह होने पर वो

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पी.चिदंबरम, जमानत के लिए तत्काल सुनवाई की मांग नई दिल्ली, एजेंसी

Image
दैनिक अपना लक्ष्य   आईएनएक्स केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर कर पी चिदंबरम ने त्वरित सुनवाई की मांग की है। पी चिदंबरम की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मामले को सूचीबद्ध करने के संबंध में फैसला लेने के लिए पी चिदंबरम की याचिका प्रधान न्यायाधीश के पास भेजी जाएगी। दरअसल, चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एन वी रमण की अगुवाई वाली पीठ के सामने तत्काल सूचीबद्ध किए जाने के लिए मामले का उल्लेख किया। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना फडणवीस ने फोन कर दिया आशीर्वाद,रोड शो के और न्यायमूर्ति कृष्णा मुरारी भी इस पीठ में शामिल हैं। पीठ ने कहा कि मामला सूचीबद्ध करने के संबंध में फैसला लेने -के लिए चिदंबरम की याचिका प्रधान न्यायाधीश रंजन महात्मा गोगोई के पास भेजी जाएगी। कांग्रेस नेता इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। चिदंबरम ने मामले में उनकी जमानत ने याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च गांधी न्यायालय के 30 सितंबर के फैसले को शीर्ष

सचिन तेंदुलकर को सबसे प्रभावी स्वच्छता दूत अवार्ड

Image
दैनिक अपना लक्ष्य नईदिली गातिरानाको नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्लीह में को इंडिया टुडे सफाईगीरी सम्मेलन में हिस्सा लिया और उसे संबोधित किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को सबसे प्रभावी स्वच्छता दूत का पुरस्कार प्रदान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश में शुरु किया गया स्वच्छता अभियान सही मायने में जन आंदोलन बन गया है। प्रधानमंत्री से लेकर ग्राम प्रधान तक हर किसी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए इसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता प्रत्येक नागरिक की भागीदारी के बिना हासिल नहीं की जा सकती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज शाम भारत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया   कि भले ही संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने की समयसीमा वर्ष 2030 रखी है, पर भारत इसे तय समय से 11 वर्ष पहले ही पूरा कर लेगा। इस उपलब्धि के लिए देश का प्रत्येक नागरिक सराहना का पात्र है। राष्ट्रपति न

मैं भाग्यशाली, गांधी का खुले में शौच मुक्त भारत का सपना हो रहा है पूरा : मोदी

Image
अपना लक्ष्य   अहमदाबाद। राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि महात्मा गांधी का खुले में शौच मुक्त भारत का सपना पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती भाषा में आगंतुक पुस्तिका में लिखा, 'साबरमती आश्रम अपने संकल्प को पूरा करने का तीर्थस्थल है। माननीय बापूने एक शपथ ली थी कि जब तक भारत आजाद नहीं हो जाता, वह साबरमती आश्रम नहीं लौटेंगे।' उन्होंने लिखा, 'इस आश्रम ने वह शपथ भी पूरे होते हुए देखी।' मोदी ने लिखा, 'आज मैं संतुष्ट हूं कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत का एक संकल्प आज सच हो रहा है। मैं ऐसे अवसर पर मौजूद होने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं जब भारत खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा रहा है।' उन्होंने लिखा, 'हमें स्वतंत्रता आंदोलन में बापू के पीछे चलने का अवसर भले ही न मिल सका लेकिन उनके मार्ग पर चलना हमारा कर्तव्य है। हमें बापू द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए और देश के लिए बड़ी सफलता हासिल करने के लिए छोटी-छोटी शपथ ल

बैंक में रैकी कर बुजुर्ग व्यक्ति से नगदी लुटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले राज्य स्तरीय गीरोह का थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के कुल तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
भोपाल :  दिनांक 03 अक्टुबर – थाना गोविन्दपुरा भोपाल क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैक गोविन्दपुरा पेन्शन शाखा से दिनांक 25/09/19 के साय: करीब 04.35 बजे फरियादी कमल सिंह मेवाड़ा पिता बाबुलाल मेवाड़ा उम्र 55 वर्ष नि. 176 पुरूषोत्तम नगर सेमरा कला बजरिया भोपाल से भारतीय स्टेट बैक गोविन्दपुरा पेन्शन शाखा के गेट पर कि गई पैसे कि लुट, जिनकी रिपोर्ट पर से अप.क्र.677/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।       प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में टीम गठित कर उक्त अपराध में संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।        उक्त निर्देशो के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जोन – 2 श्री संजय साहु के मार्गदर्शन में गोविन्दपुरा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा श्री अशोक सिंह परिहार द्वारा थाना गोविन्दपुरा व थाना शाहपुरा कि संयुक्त विशेष टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो का पर्दाफाश किया गया। घटना विवरणः-        थाना गोविन

भोपाल से छतरपुर जा रही यात्री बस रायसेन से पहले दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नदी में गिर गई।

Image
Apna Lakshya News भोपाल  -यह हादसा रात डेढ़ बजे के करीब हुआ।घटना में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है।कोतवाली पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।रात होने की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे।बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई।जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए।वहीं लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर कोतवाली पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गई। -रात ढाई बजे तक सात यात्रियों के शव नदी में आधी डूबी बस से निकाले जा चुके थे। -वहीं 3 दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को बस से निकालकर इलाज के लिए विभिन्न वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर है।  -मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।  बताया जा रहा है कि यहां पुलिया के पास एक गड्ढा है।इसमें तेज रफ्तार बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे उफनती हुई नदी में जा गिरी।  -हादसे में कुछ यात्रियों के पान

बाल यौन उत्पीड़न की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए पासपोर्ट आवश्यक

This summary is not available. Please click here to view the post.

ये 3 चीजें मिटा देती हैं घर में धन की हर समस्या को

Image
Apna Lakshya News   व्यक्ति को किसी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए जितनी मेहनत और लगन की जरूरत होती है उतना ही भाग्य का साथ होना भी जरूरी होता है। आज हम आपको चीनी वास्तु शास्त्र (Feng Shui Tips) में ऐसी 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर पर रखने से व्यक्ति के हर काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है। इन तीन चीजों को घर पर रखने से दुर्भाग्य तुरंत पीछा छोड़ देता है और व्यक्ति धनवान बनता चला जाता है। धातु का कछुआ फेंगशुई (Feng Shui Tips) में धातु के कछुए को बहुत ही शुभ माना जाता है। जिसके घर के मुख्य कमरे में यह धातु से बना कछुआ रखा होता है उसके घर पर सुख,शांति और बरकत बढ़ाने लगती है। पिरामिड घर पर धातु से बना पिरामिड रखने से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है जिससे हर एक काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है। नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है। सफेद पत्थर घर पर सफेद पत्थर रखने से व्यक्ति धनवान होता चला जाता है और किसी भी काम में बाधाएं आनी बंद हो जाती है।  

घर में इस जगह रखें मोर पंख - दूर होगी हर परेशानियां

Image
Apna Lakshya News   मोर का नाम आते ही सबके मन में उसके खूबसूरत दृश्य नजर आने लगते हैं। मोर बेहद खूबसूरत पंछी है। ज्योतिष, वास्तु, धर्म, पुराण और संस्कृति में मोर का अत्यधिक महत्व माना गया है। मोर पंख घर में रखने से अमंगल टल जाता है। जितना खूबसूरत यह दिखता है उतने ही खूबसूरत फायदे इसके पंखों के भी हैं। हमारे देवी -दवताओं को भी यह अत्यंत प्रिय हैं। मां सरस्वती, श्रीकृष्ण, मां लक्ष्मी, इन्द्र देव, कार्तिकेय, श्री गणेश सभी को मोर पंख किसी न किसी रूप में प्रिय हैं। पौराणिक काल में महर्षियों द्वारा इसी मोरपंख की कलम बनाकर बड़े-बड़े ग्रंथ लिखे गए हैं। घर के दक्षिण पूर्व पर मोर पंख लगाने से अचानक आने वाले कष्ट टल जाते है। - मोर पंख काल सर्प दोष को भी दूर करता है। काल सर्प दोष से प्रभावित व्यक्ति सोमवार की रात को अपने तकिए में सात मोर पंख रखें और रोज इसी तकिए का प्रयोग करें। - अगर आपके घर में आपका बच्चा जिद्दी है, तो उसके कमरे के छत्त के पंखे में मोर पंख लगा दें। जिससे पंखा चलने पर मोर पंख की हवा धीरे धीरे बच्चे को लगेगी तो उसका जिद्दीपन कम होगा। - ऐसा कहा जाता है कि मोर और सांप में दुश्मनी है। स