Posts

Showing posts from November, 2019

दैनिक भास्कर रीवा के तत्कालीन ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा का कातिल हुआ गिरफ्तार

दैनिक भास्कर रीवा के तत्कालीन ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा का कातिल हुआ गिरफ्तार 11 वर्ष पहले सुपारी लेकर प्रतापगढ़ निवासी दीपक सिंह उर्फ दीपू चंदेल ने रीवा में आकर कलेक्ट्रेट के सामने कार में मारी थी गोली, चचेरे भाई डाक्टर संजय मिश्रा ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या, वारदात के बाकी आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार,  मुख्य शूटर था फ़रार, यूपी पुलिस के सहयोग से पकड़ाया सुपारी किलर दीपक सिंह।

बिरसिंहपुर धारकुंडी थाना क्षेत्र में आज देर रात चलेगा गौवंशो की तस्करी का खेल

विस्वसनीय सूत्रों को माने तो सप्ताह में हर शनिवार की रात यहाँ से सैकड़ों गौवंशों को बूचड़ खानों में ले जाते हैं भूरा व बाबा नामक तस्कर  कल ही प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने गौवंशों को ससम्मान रखें जाने कारीगोही में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कही थी बात आज ही धारकुंडी थाना क्षेत्र में प्रभारी मंत्री की घोषणा का उड़ाया जायेगा मजाक पुष्ट सूत्रों की माने तो धारकुंडी थाने से होकर - बरा गेरुआर मोड़ मार्ग से सेमरिया होते हुए रवाना होंगे गौवंशो से भरे ट्रक धारकुंडी थाना पुलिस पर भी उठ रहे सवाल

जब अनुशासित कदम चाल, स्‍वाभिमान से ऊंचा मस्‍तक, गर्व से भरा सीना और देशभक्ति के जज्‍बे से ओत-प्रोत

भोपाल, जब अनुशासित कदम चाल, स्‍वाभिमान से ऊंचा मस्‍तक, गर्व से भरा सीना और देशभक्ति के जज्‍बे से ओत-प्रोत उप पुलिसअधीक्षकों  की दीक्षांत परेड निकली तो कोई भी रोमांचित हुए बिना नहीं रह सका। भौंरी स्थित मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में शनिवार को मध्‍यप्रदेश पुलिस के 39 व 40 वे बैच के परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों के भव्‍य एवं आर्कषक संयुक्‍त दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मध्‍यप्रदेश पुलिस के महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने बतौर मुख्‍य अतिथि दीक्षांत परेड की सलामी ली और खुली जिप्‍सी में सवार होकर संयुक्‍त परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत परेड में शामिल हुए 84 परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अब विधिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस का हिस्‍सा बन गए हैं। पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने सभी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब खुद  अनुशासित  रहें  और अपने अधीनस्थों को भी अनुशासित रखें। पुलिस में अनुशासन अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होता है। अनुशासन के बिना कोई भी काम अच्‍छे ढ़ंग से नहीं किया जा सकता। श्री सिंह ने प्रश

किसानों को बिजली देने की समय सारणी तय करेंगे प्रभारी मंत्री

कटनी। किसानों को रबी सीजन में 10 घण्टे बिजली देने की समय सारणी जिले के प्रभारी मंत्री योजना समिति की बैठक में तय करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि प्रभारी मंत्रियों से अनुरोध किया गया है कि योजना समिति की बैठक में विद्युत प्रदाय के घंटों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा है कि समीक्षा के बाद जिले में किसानों की आवश्यकतानुसार उन्हे 10 घंटे निरंतर अथवा 6 घंटे तथा 4 घंटे की समय सारणी निर्धारित करने के लिएसंबंधित अधीक्षण यंत्री को निर्देशित करें। श्री सिंह ने कहा है कि अधीक्षण यंत्रियों को निर्देशानुसार समय सारणी लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि किसानों को 10 घण्टे बिजली देने के लिए विभाग कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में कृषि कार्य के लिए 2 समय.सारणी में बिजली दी जा रही है। प्रथम समय सारणी के अनुसार किसानों को 24 घण्टे में 6 घण्टे और 4 घण्टे की अवधि के लिए बिजली दी जाती है। इस समय को प्रति सप्ताह बदल दिया जाता है। दूसरी समय सारणी में किसानों को 24 घण्टे में निरन्तर 10 घंटे बिजली दी जाती है। टसका

*डॉ. प्रियंका के मर्डर के 24 घंटे के बाद एक और महिला की रेप कर हत्या, पेट्रोल डालकर जला दिया गया जिंदा••*

  *हैदराबाद :* यह घटना मैसम्मा मंदिर के पास घटी है, डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की हत्या के 24 घंटे के भीतर ही शमशाबाद में इस तरह की दिल को दहला देने वाली दूसरी वारदात सामने आई है, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के बाद उसी इलाके में एक और महिला की अधजली लाश मिली है, जहां गुरुवार को पशु चिकित्सक युवती का शव मिला था। साइबराबाद पुलिस आयुक्त ने कहा कि शव शमशाबाद के बाहरी इलाके में एक खुले इलाके में पाया गया। शव को परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। आपको बता दें कि 27 वर्षीय एक पशु चिकित्सक को सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने जिंदा जला दिया। हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर गुरुवार सुबह महिला डॉक्टर की अधजली लाश मिली थी। इस घटना के बाद सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश दिखा। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में चार को गिरफ्तार किया है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने जांच समिति गठित की।

संभागस्तर पर मिला प्रथम अवॉर्ड कार्यक्रम में कटनी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में कटनी को

कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में कटनी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन और परिवार कल्याण कार्यक्रम की श्रेष्ठ उपलब्धियों पर संभागीय समीक्षा बैठक में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जबलपुर में सम्पन्न संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. आईएस ठाकुर ने कटनी जिले को प्रथम पुरुस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भनिरोधकों के अस्थाई साधनों, पीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अन्तरा इन्जेक्शन लगाने और इनके उपयोग फॉलोअप तथा रिकॉर्डो के रखरखाव के आई पास फाउण्डेशन द्वारा किये गये सर्वे के उपरांत कटनी जिले को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के फलस्वरुप जिले को संभागस्तर पर प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया गया। जबलपुर में कटनी जिले का यह पुरुस्कार आरएमओ डॉ. राजेन्द्र ठाकुर और परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रभारी अनीता उसराठे ने प्राप्त किया।

दबंग न्यूज़ लगातार मीडिया की सुर्खियों में  बनी गढ़ी जो अतिक्रमणकारियों  के अवैध कब्जे के कारण*  

आज एसडीएम धीरेंद्र सिंह एवं सीएमओ शिवांगी सिंह अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ गढ़ी का मौका मुआयना करने पहुंचे गढ़ी के अंदर रहवासियों को बने घर जो अब जर्जर है उसको खाली कर अपने घर जाने के लिए समझाइश दिया एवं पटवारियों से नोटिस बनाकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के लिए भी आदेशित किए एवं अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दिया कि इस गढ़ी को खाली करें अन्यथा कुछ दिनों बाद यहां से आपको हटाया जाएगा वही गढ़ी में बने हुए  छात्रावास का भी मौका मुआयना हुआ जहां छात्रावास अधीक्षक  एवं छात्रों से बातचीत करके जानने की कोशिश किए की छात्राओं को किसी तरह छात्रावास में परेशानी तो नहीं है जहां पर छात्राओं के द्वारा बताया गया कि यहां पर किसी तरह की भी परेशानी नहीं है एवं एसडीएम धीरेंद्र  सिंह के द्वारा छात्रावास के अधीक्षक को हिदायत दी गई कि छात्राओं को मच्छरदानी एवं बिजली की रोशनी ज्यादा मिल सके ताकि बच्चियां को पढ़ने में परेशानी ना हो मौके में आर आई एवं पटवारी अनिल त्रिपाठी एवं दादू उपाध्याय  शौकत खान उपस्थित थे

दैनिक भास्कर रीवा के तत्कालीन ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा का कातिल हुआ गिरफ्तार

11 वर्ष पहले सुपारी लेकर प्रतापगढ़ निवासी दीपक सिंह उर्फ दीपू चंदेल ने रीवा में आकर कलेक्ट्रेट के सामने कार में मारी थी गोली, चचेरे भाई डाक्टर संजय मिश्रा ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या, वारदात के बाकी आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार,  मुख्य शूटर था फ़रार, यूपी पुलिस के सहयोग से पकड़ाया सुपारी किलर दीपक सिंह।

रामनगर के देवराजनगर कि सरकारी जमीन मे अवैध उत्खनन

रामनगर के देवराजनगर कि सरकारी जमीन मे अवैध उत्खन कर रहे जेसीबी मशीन को सरपंच सहित ग्रामीणों ने पकडा कब्रिस्तान कि सरकारी जमीन के बगल मे कर रहा था अवैध उत्खनन अब खोदी हुई जगह को बराबर कर रही मशीन जेसीबी ड्राईवर ने कहा पीडी अग्रवाल करा रहे अवैध खनन इसी तरह गौहानी गाव मे भी लगी है मशीन परमीशन कही और कि और खनन कही और कर रहा पीडी अग्रवाल मशीन छोड भागा ड्राईवर तहसीलदार इश्वर प्रधान को जानकारी देने पर तहसीलदार ने काटा फोन

अमानकखाद, बीज, कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान जारी

कटनी। अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों के निर्माण और विक्रय पर रोक लगाने के लिये प्रदेशव्यापी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 नवम्बर से जारी इस अभियान में पिछले 13 दिनों में 8275 उर्वरक गोदामों, विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाईयों, बीज गोदामों, विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जाँच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 6059 नमूने इकट्ठे किए और 664 प्रकरणों में अनियमितता के चलते उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत कार्यवाही की। पाँच प्रकरणों में सम्बन्धित विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई हैप्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पिछले 13 दिनों में 3307 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों का निरीक्षण कर 2559 नमूने लिये गए और 240 प्रकरणों में अनियमितता पर कार्यवाही की गई। उर्वरक निर्माण की 16 इकाईयों का निरीक्षण कर 24 नमूने लिये गये। इसी तरहए 3563 बीज गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों की जाँच कर 2906 नमूने लिये गए और अनियमितता को लेकर 149 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। कीटनाशक दवाओं के 1389 गोदामों का निरीक्षण कर 570 नमूने लिये गए और 275 प्रकरणों

अमरपाटन नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री शिवांगी सिंह बघेल द्वारा कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व वसूली

अमरपाटन नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री शिवांगी सिंह बघेल द्वारा कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व वसूल कर्मचारियों की  बैठक लो गयी जिसमे  मांग एवं वसूली की समीक्षा की गई, सीएमओ मैडम वसूली की प्रगति से काफी असन्तुष्ट रही एवं अपनी नाराजगी प्रकट की, सम्बन्धित कर्मचारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी भी दी गई  कि प्रति सप्ताह की वसूली की जानकारी मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाए  वसूली सन्तोष जनक न होने की स्थिति में सम्बन्धित कर्मचारी को पूरे सप्ताह के लिए  अवैतनिक कर दिया जायेगा  सीएमओ मैडम द्वारा दुकानों के बकाया प्रीमियम एवं किराया की पूरी सूची 03 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए   दुकान किराया के बड़े बकायदारों पर घटते क्रम पर क्रम बाई क्रम ताला बन्दी की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए एवं ऐसे दुकान बोलिदार जिनके द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नही की गई है उन पर नियमानुसार बैंक व्याज अधिरोपित कर वसूली करने के निर्देश दिए गए, कर वसूली हेतू बड़े बकायदारों को  धारा 164 (1)(2)के तहत बिल वितरण करने इसके बाद भी कर जमा न करने पर 164(3) के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय

गौणखनिजों की रॉयल्टी और अनिवार्य भाटक दरें पुनरीक्षित

कटनी। राज्य शासन ने जन.सामान्य को निर्माण कार्यो के लिए सस्ती और सुलभ दरों पर गौण खनिज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। खनिज साधन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 29 के उप नियम 5 के अधीन गौणखनिजों की पुनरीक्षित रॉयल्टी और अनिवार्य भाटक दरें जारी की गई है। अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति और अनुवांशिक कुम्हार वर्गो को रॉयल्टी से छूट यथावत जारी रहेगी। मार्बल और ग्रेनाइट्स के ब्लॉक्स के निर्माण में निकलने वाले अनुपयोगी छोटे पत्थरों की निर्माण कार्यों में सुलभता से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नई दरें निर्धारित की गई हैं। अब ग्रेनाईट का अनुपयोगी वेस्ट 120 रूपये प्रति घन मीटर और मार्बल का अनुपयोगी वेस्ट 200 रूपये प्रति घन मीटर की दर पर उपलब्ध होगा। इस प्रयास से खदानों से निकलने वाले अनुपयोगी पत्थरो का उपयोग निर्माण कार्यो में किया जा सकेगा। मार्बल एवं ग्रेनाइट के आकारीय पत्थरों की रॉयल्टी दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। साथ हीए गिट्टी और पत्थरों की दरों में पांच वर्षों में बाजार मूल्यों को देखते हुए 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। खनिज साधन विभाग ने अनुपयोग पड़ी खदानों को

अमरपाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य

अमरपाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस् आदित्य प्रकाशन के दुखद निधन पर क्षेत्र में फैली शोक की लहर  शोक व्यक्त पर  पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह जी ने बोले की इस दुखद घड़ी मे भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय गप्पू भैया ने आदित्य प्रकाश जी को भगवान अपने चरणों में स्थान प्रदान करें शोक व्यक्त करने वाले गया प्रसाद द्विवेदी विद्याभूषण तिवारी राजीव सिंह सोमनाथ त्रिपाठी रमाकांत द्विवेदी सोमनाथ सेन शिबू गौतम

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने बालकों को बताए मूल कर्तव्य

कटनी। गतदिवस अतिरिक्त में बालकों के मध्य पहुंचकर उन्हें जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला संविधान दिवस के ऐतिहासिक विधिक सेवा प्राधिकरण संजय महत्व, संविधान की प्रस्तावना, कस्तवार के मार्गदर्षन में भारतीय मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की संविधान अंगीकरण की 70वीं जानकारी प्रदाय की गई। महिला एवं वर्षगाठ संविधान दिवस के अवसर बाल विकास विभाग द्वारा संविधान पर नागरिकों के मूल कर्तव्यों के बारे में दिवस के अवसर पर बाल गृहों में विषेष जागरूकता अभियान का बालकों को संविधान के ऐतिहासिक आयोजन किया गया। महत्व से परिचित करवाने विभिन्न इस अवसर पर अतिरिक्त प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, निबंध न्यायाधीश श्री कस्तवार द्वारा संविधान लेखन, चित्रकला आदिका आयोजन दिवस पर जिले में महिला एवं बाल भी किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास विभाग द्वारा संचालित बाल महिला सषक्तिकरण अधिकारी वनश्री देखरेख संस्थाओं, लिटिल स्टार कुर्वेती, संरक्षण अधिकारी मनीष फाउडशन, बालिका गृह, आशा तिवारा एव आधवक्ता माना बघलभा किरण बाल गृह एव आसरा बालगृह उपस्थित रहा 

जिला_स्तरीय_सड़क_सुरक्षा_समिति की बैठक सतना

आज #दिनांक30_नवंबर को कलेक्टर सभागार मे #जिला_स्तरीय_सड़क_सुरक्षा_समिति की बैठक सतन सांसद श्री गणेश सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई!!! बैठक में अमरपाटन विधायक श्री रामखेलावन पटेल जी,,साथ ही महापौर श्रीमती ममता पांडेय जी,कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह जी,पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल जी तथा निगमायुक्त श्री अमनवीर सिंह जी सहित समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे!!!

बिजावर में पंप संचालक से लूट करने बाले आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित* 

  ब्रेकिंग/छतरपुर/ डीआईजी अनिल महेश्वरी पहुंचे बिजावर , लूट के घटना स्थल का किया मुआयना।मिले पंप संचालक रवि अग्रवाल से। एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी माैके पर ,पेट्रोल पंप संचालक से कल रात 1 लाख 92 हजार 500 रुपये और लायसेंसी पिस्टल की हुई थी लूट। बिजावर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठ रहे सबाल , डीआईजी ने आराेपियाें की तलाश के लिये बनाये दल किया 20 हजार रुपये का इनाम घोषित।  

*बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट*

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मैहर ग्रामीण को सप्लाई में दिए गए वार्ड क्लास के कर्मचारी के साथ ग्राम गोरैया के बाल किसन केवट उर्फ अन्नू द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा व कर्मचारी प्रदीप पटेल के साथ की गई मारपीट मामला पहुँचा थाना पुलिस कर रही विवेचना ।

अमृतसर के लिये 21 दिसम्बर को जायेगी ट्रेन

कटनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कटनी जिले के 250 वरिष्ठजन 21 दिसम्बर को विशेष ट्रेन द्वारा दमदमा साहिब तीर्थस्थल की यात्रा पर जायेंगेरीवा. सतना. कटनी. सागर होकर दमदमा साहिब जाने वाली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन की स्पेशल ट्रेन 21 दिसम्बर 2019 को रवाना होगी। राज्य शासन द्वारा कटनी जिले के लिये 250 तीर्थ यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। अमतसर तीर्थयात्रा पर जाने वाली यह विशेष ट्रेन 24 दिसम्बर 2019 को वापस कटनी लौटेगी। मध्यप्रदेश के मूल निवासी 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हों और शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ्य होए योजना के तहत पात्र होंगे। महिलाओं के मामले में आयुसीमा में 2 वर्ष की छूट रहेगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेकर तीर्थयात्रा पर जाने के इच्छुक पात्र (जान क इच्छुक पात्र वरिष्ठजन अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आईडी और आधार कार्ड की प्रति के साथ 11 दिसम्बर तक अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने परवरिष्ठजनों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी पद्धति से किया जायेगा।

दैनिक भास्कर रीवा के तत्कालीन ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा का कातिल हुआ गिरफ्तार*

*दैनिक भास्कर रीवा के तत्कालीन ब्यूरो चीफ दीपक मिश्रा का कातिल हुआ गिरफ्तार 11 वर्ष पहले सुपारी लेकर प्रतापगढ़ निवासी दीपक सिंह उर्फ दीपू चंदेल ने रीवा में आकर कलेक्ट्रेट के सामने कार में मारी थी गोली, चचेरे भाई डाक्टर संजय मिश्रा ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या, वारदात के बाकी आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार,  मुख्य शूटर था फ़रार, यूपी पुलिस के सहयोग से पकड़ाया सुपारी किलर दीपक सिंह।

शहडोल। भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह के निवास का कांग्रेशियो ने किया घेराव

शहडोल। भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह के निवास का कांग्रेशियो ने किया घेरा, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव सौतेले व्यवहार को लेकर विरोध जताते हुए  किया घेराव, सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, जिला कांग्रेश कमेटी के तत्वाधान में भारी संख्या में कांग्रेशियो ने विरोध जता संसद निवास का घेराव कर सौपा ज्ञापन ।

तीन आरक्षकों की तिकड़ी ने एबम जातिवाद का जहर निगल लिया पूरे थाना को*

  *शर्मसार कर रहे ईमानदार पुलिस अधीक्षक को*   रीवा।वैसे तो रीवा पुलिस हमेशा की अपने नए नए कारनामे को लेकर चर्चा में रहती आई है। और हमेशा ही शर्मसार ईमानदार पुलिस अधीक्षक को होना पड़ता है।  हाल ही में अगर  शहरी थाने में बात करे तो थाना सिविल लाइन में इस समय 3 आरक्षकों की टोली पूरे थाने को भारी पड़ रही है ये आरक्षक इतने ताकतवर है कि थाना में पदस्थ आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे है थाने में पदस्थ मुंसी,सहायक उपनिरीक्षक एबम उपनिरीक्षक घटना के आधार पर कोई जांच नही कर सकते अगर करना चाहे तो इनको पहले इन्ही तीन की तिकड़ी से अनुमति लेना पड़ेगा उसके बाद तय होगा कि किस पर क्या और कब कार्यबाही करनी है।ये थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बैठकर रणनीति बनाते है साथ ही इसी जगह पर बैठकर अपराध जगत के नामी गिरामी लोगो से मुलाकात करते है ।और फिर उसके बाद आगे की रणनीति बनाते हुए थाने को चलाते है। तो ऐसा ही कुछ हाल बिछिया थाना का है बिछिया थाने में  इस समय जति बाद का जहर इस कदर हावी है कि जति देखकर अपराध दर्ज किए जाते है ।यह कारनामा थाने में पदस्थ 3  आरक्षक करते है जो बिगत कुछ माह के अं

जीते जी ट्रांसफर मांगने वाले अधिकारी का पुलिस मुख्यालय ने मौत के बाद किया तबादला

भोपाल। पुलिस मुख्यालय की कार्मिक शाखा द्वारा जीते जी तबादले की गुहार लगाने वाले इंस्पेक्टर का उनकी मौत के बाद ट्रांसफर किये जाने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि दिवंगत दिवंगत सब इंस्पेक्टर छोटेलाल सिंह तोमर आगर मालवा के सोयत थाने में पदस्थ थे। उनका देहांत हैदराबाद में 12 नवंबर 2019 को कैंसर की गंभीर बीमारी के कारण हो गया था। पुलिस की बड़ी लापरवाही इससे ही पता चलती है, कि 28 नवंबर की सब इंस्पेक्टर की तबादला सूची में उनका तबादला आगर मालवा से ग्वालियर किया गया है।

सतना । आज सुबह रेलवे स्टेशन मे भरतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश शासन के  पूर्व सहकारिता मंत्री एवं नरेला

सतना । आज सुबह रेलवे स्टेशन मे भरतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश शासन के  पूर्व सहकारिता मंत्री एवं नरेल के वर्तमान विधायक विश्वास सारांग जी का जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष  रत्नाकर चतुर्वेदी एवं  पुर्वी  मंडल नगर अध्यक्ष संतोश   अहुज़ा के नेतृत्व में हजारों यूवाओ द्वारा स्वागत किया गया जिसमें   भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल सचदेव,  लखन राजपाल, गौरव  मोरवानी,  बाबू, अन्य सभी  भारतीय जनता पार्टी के ककार्यकर्ता पूर्ण रूप से उपस्थित रहे।

महिला पुलिसकर्मी ने पहले गैंगस्टर से तय की शादी, फिर किया गिरफ्तार

अपना लक्ष्य भोपाल मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी ने दुलहन बनकर एक खूखार हत्या आरोपी को चकमा देकर गिरफ्तार किया है। दरअसल, सब-इंस्पेक्टर माधवी अग्हिहोत्री ने राधा बनकर बालकिशन चौबे से फोन पर तीन दिन बात की और अपने जाल में फंसाया हाला कि बालकिशन को यह नहीं पता था कि मंदिर में जिस राधा से मिलने वह पहुंचा था वह एक पुलिसकर्मी है। बता दें?कि बालकिशन को लोग सीधा गोली चलाने के लिए जाना जाता हैं, उसे जब पुलिसवालों ने जमीन पर गिरा लिया तो माधवी ने सामने आकर कहा- राधा आ गई। बताया गया कि पुलिस को उसकी तलाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या और डकैती के 15 मामलों में थी। हर बार छत्तरपुर की पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बेहद करीब पहुंच जाती थी लेकिन हर बार वह बच निकल जाता था। बता दें?कि यूनिवर्सिटी नैशनल चैंपियनशिप में माधवी को गोला-फेंक और दूसरी प्रतियोगिता में गोल्ड मिला था। मामले की जानकारी देते हुए माधवी ने बताया, 'मुझे पता चला कि वह हथियार चलाने से पहले कभी नहीं सोचता था। मुझे यह भी पता चला कि उसे महिलाओं में दिलचस्पी थी। इसके बाद पुलिस ने चौबे को फेसबुक अकाउंट के जरिए ट्रैक

तेलांगना महिलाओं के साथ एक महीने में हुईं दरिंदगी की कई घटनाएं

,सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले तेलंगाना टॉप 3 राज्यों में शामिल,महिलाओं के साथ एक महीने में हुईं दरिंदगी 6 बड़ी बारदात आई सामने* देश भर में महिलाओं की सुरक्षा के दावों के बीच महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दरिंदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,तेलंगाना में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, गैंगरेप जैसे अपराधों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है,एक ही महीने में महिलाओं के साथ ज्यादती और दरिंदगी के चौंकाने वाले कई मामले सामने आए हैं, *4 नवंबर 2019- महिला तहसीलदार को जिंदा जलाया गया* तेलंगाना में 4 नवंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां राजस्व विभाग की एक महिला अधिकारी विजय रेड्डी को उसके कार्यालय में एक शख्स ने जिंदा जला दिया था, कथित तौर पर आरोपी अपने भूमि रिकॉर्ड में गलतियों को दुरुस्त न किए जाने को लेकर अधिकारी से नाराज था,यह घटना हैदराबाद के बाहरी हिस्से में स्थित रंगा रेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट तहसील कार्यालय में हुई थी, राजस्व अधिकारी विजय रेड्डी अपने चेंबर में थीं, उसी समय हमलावर ने उनके ऊपर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी थी, महिला अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, इस घटना में अधिकारी

पहले चरण में कुल 189 प्रत्याशी मैदान में,पिछले चुनाव में आधी सीटों पर बीजेपी का था कब्जा*

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग हो रही है, पहले चरण में कुल 189 प्रत्याशी मैदान में है,यह इलाका नक्सल प्रभावित है और पिछले चुनाव में आधी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था,ऐसे में पहले चरण में बीजेपी की साख दांव पर लगी है, यहां बीजेपी के सुखदेव भगत, शशि भूषण मेहता जैसे नेताओं की साख दांव पर लगी है तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश्वर उरांव की प्रतिष्ठा का सवाल भी बना हुआ है,पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी के 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और एक सीट पर बीजेपी का समर्थित उम्मीदवार हैं, जबकि जेवीएम ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारा है,वहीं गठबंधन के तहत कांग्रेस के 6, जेएमएम 4 और आरजेडी के 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं,बता दें कि 2014 में इन 13 सीटों में बीजेपी ने 6,जेवीएम 2, जेएमएम और कांग्रेस ने 1-1 सीटें जीती थीं,हालांकि बाद में जेवीएम के दोनों विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया, इस तरह 13 सीटों में बीजेपी विधायकों की संख्या 8 हो गई थी.

उद्धव सरकार की आज पहली परीक्षा,कांग्रेस ने की डिप्टी सीएम पद की मांग*

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की आज पहली परीक्षा है,महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस ने पेच फंसा दिया है,कांग्रेस ने ऐन मौके पर डिप्टी सीएम की मांग की है, कांग्रेस चाहती है कि राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो,बहुमत परीक्षण से पहले शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे विधानभवन में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी विधायकों की बैठक होगी, जिसमें स्पीकर पद पर चर्चा की जाएगी,बैठक में कांग्रेस आज स्पीकर उम्मीदवार का नाम सुझाएगी,दरअसल दोपहर 12 बजे तक स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाना है, कल यानी रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा.

एसपी के कड़े निर्देश के बाद सतना फ्लाई ओवर के नीचे फिर सज गयी दुकानें*

सड़क पर बेखौफ सजी दुकानों से लग रहा जाम लोग हो रहे परेशान, पूर्व में यातायात थाने के ऊपर गिर चुकी है गाज, एसपी की बड़ी कार्यवाही के बाद एक पखवाड़े एक्टिव थी यातायात पुलिस लोगों को मिली थी जाम से मुक्ति, फिर अपने रंग में दिखने लगी यातायात पुलिस, बस स्टैंड के पूर्वी गेट से लेकर सेमरिया चौक तक के दोनों तरफ हालत बेहद खराब, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की भूमिका भी संदिग्ध।

खजूरी इलाके में किसान ने जहर खाकर की आत्महतया

भोपाल। राजधानी के खजूरी थाना इलाके में रहने वाले एक संपन्न किसान द्वारा जहर खाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है, बताया गया है कि 26 नवंबर को किसान ने जहर खाया था, इलाज के दौरान बीती शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि 58 वर्षीय रमेश कुमार मीणा पिता परशुराम मीणा ग्राम बैरागढ़ कला मे परिवार सहित रहते थे। वे संपन्न किसान के साथ समाजसेवा से भी जुड़े रहते थे। बीती 26 नवंबर की शाम को उन्होंने अपने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली थीं। इलाज के लिए पहले उन्हें चिरायु, फिर नए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दोरान उनकी हालत लगातार चिंताजनक होती गई आखिरकार बीती दोपहर उन्होने दम तोड दिया। पुलिस ने आगे बताया कि हालत गंभीर होने के कारण मृतक रमेश के बयान नहीं हो सके थे। वही पुलिस को जांच के दोरान घर से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नही मिला जिससे खुदकुशी के कारणो का खूलासा हो सके। इसके साथ ही मृतक के परिवार में पत्नी, बेटी व अन्य सदस्य है, जिन्होने शुरुआती जांच मे कोई कार

SB डीईओ कार्यालय से हाल में हुए तबादलों में विवाद

📡SB डीईओ कार्यालय से हाल में हुए तबादलों में विवा थमता नजर नही आ रहा। मझगवां के कई तबादलों से खुली कलई। प्रभारी मंत्री से विधायक नीलांशु ने जताया विरोध। कहा, न तो शिक्षकों ने आवेदन किया और न हमने प्रस्ताव दिया फिर कैसे हो गए तबादले। ऐसी आपत्ति अमरपाटन विधायक ने भी जताई थी। तबादलो को लेकर खड़ा हुआ बड़ा सवाल। बड़े लेन देन के सामने आ रहे मामले।

रीवा नव आरक्षक ने खाया जहर*

रीवा🅱सनसनी🅱बैकुंठपुर हर्दी निवासी संजीव द्विवेदी पिता घनश्याम द्विवेदी का लखनऊ में पुलिसकर्मी के रूप में चयन हुआ था जिसके पुलिस वेरीफिकेशन के लिए संबंधित थाने में रिपोर्ट भेजी गई तभी पड़ोस के ही रहने वाले शाहरुख खान पिता जाकिर हुसैन नामक युवक में थाने में यह शिकायत की कि इसके खिलाफ 1 साल पूर्व मारपीट का मामला थाने में दर्ज है बता दे कि शाहरुख के परिवार से संजीव द्विवेदी के परिवार का विवाद चल रहा था हालांकि 1 वर्ष तक ना तो पुलिस ने संजीव द्विवेदी को कोई सूचना देना ही पकड़ने आई लेकिन जैसे ही वेरिफिकेशन के लिए मामला थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा युवक का चालान न्यायालय में पेश कर दिया गया आज पहली पेशी थी तभी युवक ने जहर खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।

महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़

महिला के घर में घुसकर छेड़छाड का आरोपी सिरमौर पुलिस ने किया गिरफ्तार रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एसडीओपी सिरमौर जी एस अहिरवार के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी सिरमौर शिवा अ ग्रवाल व उनकी टीम प्रधान आरक्षक कमलेश्वर पांडे, आरक्षक सुमित सिंह के द्वारा आरोपी अजय कोल पिता कामता कोल निवासी उमरी थाना सिरमौर जोकि बीती रात्रि के के घर में घुस कर छेड़छाड़ किया जिसे सिरमौर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया व न्यायालय पेश किया आरोपी पर धारा 452,354 (क) के अन्तर्गत मामला कायम किया गया है

विधानसभा कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

भोपाल। शनिवार के दिन सड़क पर लावारिस पड़ा कीमती मोबाइल फोन विधानसभा कर्मचारी पोस्ट मास्टर पी. एन. मिश्रा को मिला। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए ये महँगा मोबाइल ले जाकर क्षेत्रीय थाना प्रभारी अनिल भाटी को सोपते हुए सारी बात बताई। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल के मालिक विमलेश उपाध्याय से संपर्क किया। जिन्होंने मोबाइल को स्वयं का होना बताते हुए उसके गुम हो जाने की बात बताई। इसपर मोबाइल की पहचान करा कर फोन को उसके मालिक को बुलाकर उन्हें दे दिया गया। विधानसभा कर्मचारी मिश्रा की ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के लिए उनको पुलिस सहित विमलेश ने भी उनको बहुत-बहुत बधाई दी।

एक युवक की दो युवकों ने की जमकर मारपीट मामला मोबाइल चोरी का।

एक युवक की दो युवकों ने की जमकर मारपीट मामला मोबाइल चोरी का।मैंहर। कटनी रॉड स्थित तिराहे पर एक ऑटो रिक्सा के समीप तीस नवम्बर को दोपहर करीब दो बजे एक युवक पर मोबाइल चुरा लेने का आरोप लगाकर एक युवक की जमकर लात घूंसों से दो युवकों ने जमकर मारपीट की जिससे उक्त युवक लहू लुहान हो गया वही घटना स्थल पर निकलने वाले राहगीर तमाशबीन बने देखते रहे किसी ने नही बचाया मौके पर मैंहर थाना के पुलिस सब स्पेक्टर ए एल सिंह पहुचे और अन्ना फानन में दोनों पक्षो को लेकर पुलिस कोतवाली ले गए जहा पर पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना की jaarahi

पौधरोपण घोटाले की जांच के लिए इंदौर डीएफओ ने खंगाला रिकॉर्ड*

  खरगोन. पौधरोपण में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए शिवराज सरकार में एक ही दिन में लाखों पौधे रोप दिए। इनमें कई पौधे जमीन पर लगे ही नहीं और कागजों पर रिकॉर्ड बन गया। खरगोन जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा 2 जुलाई 2017 को 50 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया था। लेकिन हकीकत इससे उलट है। पौधे लगाने के नाम पर हुए इस घोटाले की जांच मौजूदा सरकार द्वारा कराई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंदौर डीएफओ एमएल हरित और उनकी टीम खरगोन पहुंची। टीम ने मैदानी स्तर पर पहुंचकर पौधों की स्थिति देखी। साथ ही रिकॉर्ड भी खंगाला। कार्रवाई से वन अमले में भी हड़कंम मचा रहा। हालंाकि अधिकारी ने कार्रवाई को मीडिया के सामने सार्वजनिक नहीं किया। डीएफओ हरित ने यह जरुर स्वीकार करा है, वे पौधरोपण की हकीकत देखने के लिए आए हैं। फील्ड के साथ दस्तावेजों का परीक्षण भी किया है। जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा जाएगा

एसटीएफ ने परिवहन विभाग से वापस मांगी फाइलें,मामला ' परिवहन आरक्षक भर्ती 2012 में हुई गड़बडी का

भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने परिवहन विभाग से परिवहन आरक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ियों के मामले की फाइलें वापस मांगी हैं। यह भी साल 2012 में हुई थी। यह फाइलें जिला अदालत में प्रकरण चलने के दौरान जमा हुई थीं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह बात सामने आई कि प्रकरण समाप्त हो चुका है। इसके मद्देनजर एसटीएफ ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर फाइलें मांगी हैं। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग अब अदालत में आवेदन लगाकर फाइलें (नस्ती) वापस मांगेगा। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के विशेष सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार श्रीवास्ताव ने आरक्षण भर्ती घोटाले के दो आरोपितों को पांच-पांच साल की सजा और सात हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। गत 23 नवंबर को मंत्रालय में गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह बात सामने आई कि प्रकरण समाप्त हो चुका है। इसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ डॉ. अशोक अवस्थी ने प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा को पत्र लिखकर फाइलें विवेचना अधिकारी को दिलाने की मांग की है। सूत्रों की माने तो साल 2012 में हुई परिवहन आरक्षक भर

छात्राएं बोली प्रोफेसर शरीर देखकर करता है गंदी बात, मचा पूरे कॉलेज में हडक़ंप*

  जबलपुर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की 13 छात्राओं ने विभाग के एक अस्सिटेंट प्रोफेसर पर छेड़छाड़ सहित अन्य गम्भीर आरोप लगाए हैं। एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं का आरोप है कि विभाग में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर उनके पहनावे से लेकर शारीरिक बनावट पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। कुछ छात्राओं ने शिकायत करने की बात कही, तो असिस्टेंट प्रोफेसर ने उन्हें यह कहते हुए धमकाया कि इंटर्नशिप में अड़ंगा लगाकर कॅरियर प्रभावित कर देंगे। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन से इस मामले में शिकायत की गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। एसपी अमित सिंह ने इस मामले में गोरखपुर सीएसपी अमित तोलानी को जांच के निर्देश दिए हैं। 13 छात्राओं ने एसपी से की शिकायत, सीएसपी करेंगे मामले की जांच पहनावे और शारीरिक बनावट पर 'सर' करते हैं अभद्र टिप्पणी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप!!

इस शिक्षक ने युवक को न सिर्फ बलात्कार में फंसवाया बल्कि आत्महत्या के लिए उकसाया, स्कूल से उठा लाई जीआरपी*

  कटनी. जीआरपी कटनी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उसे गलत प्रकरण में फंसवाने व आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक शिक्षक को दबोच लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार गुप्ता पिता रामसांचे (24) निवासी ग्राम फुलहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा ने 6 फरवरी को मुड़वारा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसे स्पष्ट लिखा था कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे बलात्कार के आरोप में गलत तरीके से फंसाया गया है। पांच लोगों की प्रताडऩा से परेशान होकर वह मौत को गले लगा रहा है। इस पर जीआरपी ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।

मप्र सरकार ने केंद्र से मांगायरिया का अतिरिक्त कोटा

अपना लक्ष्य भोपाल किसानों की जरुरतों के मददेनजर प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार से दिसंबर के लिए 2.40 लाख मीट्रिक टन यूरिया का अतिरिक्त कोटा मांगा हैवहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में यूरिया संकट नहीं है। सरकार कोटा बढ़वाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री की ओर से केंद्र को पत्र भी लिखा गया है।यूरिया की मांग घटाने और नवंबर तक की आपूर्ति में कमी करने के बावजूद इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले अधिक यूरिया किसानों तक पहुंच चुका है। दिसंबर और जनवरी में यूरिया की सर्वाधिक जरूरत होगी। उधर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यूरिया के लिए दुकानों पर लंबी लाइनें लगाने को कालाबाजारी से जोड़ा तो प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।प्रदेश में 30 से 40 प्रतिशत अधिक बारिश होने की वजह से जमीन में नमी है। रबी फसलों के लिए यह अनुकूल स्थिति है इसलिए किसान इस मौके का भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं। यह वजह है कि बोवनी का काम तेजी के साथ चल रहा है। डीएपी और यूरिया की जरूरत किसानों को सर्वाधिक है। पिछले साल इसी मौके पर केंद्र ने मांग की तुलना में यूरि

शिव सिंह राजपूत उर्फ नाम सुनील राजपूत दहिया**

दहिया राजपूत,  मारवार में सबसे ज्यादा शासन करने का श्रेये ** दहिया राजपूतो  को जाता है!** नागोर में किन्सरिया गाव स्थित केवाई माता  के मंदिर में मिला शिलालेख पर लिखा है दधिचिक वंश दहियक गढ़पति  यानि इस राजस्थान की धरती पर दहिया वंश का  ज्यादा   गढ़ों पर अधिकार रहा है इसलिए तो इसे गढ़पति कहते है ! लेकिन ज्यादा समय तक इतिहास नहीं लिखा जाने के कारन इनका ज्यादा वर्णन नहीं मिलता है! लेकिन गढ़पति की उपाधि, राजा, रावत, राणा आदि नमो की उपाधि ( संबोधित करते है ) से जाना जाता है लेकिन गढ़पति की उपाधि से दहिया राजपूतो को नवाजा गया है जो अपने आप में अपनी महता को दर्शाता है ! दहिया राजपूत दधिची  Rushi  की संतान है जो अपनी हड्डी इन्द्र को दान में दी थी जिससे इन्द्र का चीना हुआ राज्य वापिस मिला था यानि दहिया उनकी संतान है जो अपने आप में अनूठी   है इतिहास नहीं लिखा जाने के कारण दहिया राजपूत गोत्र का ज्यादा वर्णन नहीं मिलता है नेणसी की ख्यात के अनुसार मध्यकाल में दहिया राजपूतो को प्रथम वर्ग का दर्जा था! संवत १२१२ में भडियाद परबरसर के राणा वराह दहिया अपने दल-बल सहित द्वारकाधीश की तीर्थयात्रा पर जाते समय

सतना जिले के बिरसिंहपुर अस्पताल में नसबंदी शिविर के

सतना जिले के बिरसिंहपुर अस्पताल में नसबंदी शिविर केदौरान डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोमबत्ती और टोर्च के सहारे किया गया नसबंदी का ऑपेरशन। करीब 35 महिलाओं का ऑपरेशन करने के बाद उन्हें  ज़मीन पर लिटाया गया।

पड़ोसी ने विवाहिता से रास्ता रोककर की अश्लीलता

भोपाल। राजधानी के टीला इलाके मे पडोसी द्वारा विवाहिता के साथ छेडछाड किये जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में 35 वर्षीय पीड़िता रहती है। उनके पड़ोस में आरोपी अनिल गौर रहता है। आरोप है कि पडोसी अनिल पिछले कई दिनों से महिला का कहीं भी आते और जाते समय पीछा करता था। बीती दोपहर को जब अपने निजी काम के लिए विवाहिता घर से बाहर निकली इसी दोरान आरोपी ने रास्ते में उसे रोक लिया, ओर उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। पीडीता ने जब इसका विरोध किया तब आरोपी उसे धमकाते हुए अशलील छेडछाड कर फरार हो गया। बाद मे विवाहिता ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालो को दी ओर फिर थाने जाकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही

*आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें*

  *सतना -* सभी तहसीलदारों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र पात्रतानुसार तत्काल जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक चयन परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इसमें पात्र आवेदक अपने आवेदन पत्र दाखिल कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र दर्ज कर रहे हैं। इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग का प्रमाण पत्र आवेदन करने पर तत्काल जारी करें। इसमें विलंब करने से उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकता है। आपके द्वारा समय पर जारी किया गया प्रमाण पत्र किसी प्रतिभाशाली उम्मीदवार को आगे बढ़ने का अवसर दे सकता है। सभी एसडीएम आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग का प्रमाण पत्र जारी करने की नियमित समीक्षा करें। यदि किसी तहसील में तहसीलदार पदस्थ नहीं है तो आसपास की तहसील के तहसीलदार की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगायें। इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

ऑटो में बैठी लैब असिस्टेंट युवती को आटो चालक ने जर्बदस्ती सुनसान जगह ले जाकर की छेडछाड

अपना लक्ष्य भोपाल राजधानी के अनुमानगंज थाना इलाके मे निजी क्लीनिक में लैब असिस्टेंट की नौकरी करने वाली युवती के साथ मनचले ऑटो चालक द्वारा जर्बदस्ती सुनसान जगह ले जाकर छेडखानी किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि पीड़िता का क्लीनिक शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित मोतिया तालाब के सामने है, वहाँ जाने के लिये पीडीता सुबह छोला मंदिर इलाके से ऑटो में सवार हुई थी। चालक उसे जबरन कबाडखाने में स्थित सुनसान इलाके में ले गया। वहां अश्लील हरकतें करने लगा। यूवती के शोर मचाने पर आरोपी ऑटो चालक घबराकर मौके से फरार हो गया। बाद मे थाने पहुची यूवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। घटना मे हनुमानगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पीडिता छोला मंदिर थाना मे रहकर मोतिया तालाब के सामने स्थित एक महिला डाक्टर के क्लीनिक में बतौर लैब असिस्टेंट नौकरी करती है। वो अक्सर अशरफ नाम के ऑटो चालक के साथ क्लीनिक तक आना जाना करती है। बीती सुबह भी वह ऑटो से क्लीनिक के लिए जा रही थी। तभी ऑटो चालक ने उसे दूसरे रास्ते से ले जाने की बात कहकर ऑटो को कबाड़ खाने की तरफ मोड़ दिया। व

रामलीला से समाज को सीख लेने की अवश्यकता

*रामलीला से समाज को सीख लेने की अवश्यकत—डॉ. रश्मि सिंह* ✍ *सतना -* उतैली वार्ड नं. 22 में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने भगवान राम की पूजा-अर्चना एवं आरती कर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के दिखाऐ हुऐ रास्ते पर चलकर ही एक मजबूत समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है ।  रामलीला का आयोजन मनोरंजन के लिए नही इससे कुछ सीख लेने के उद्देश्य से किया जाता है। बुराई पर अच्छाई के जीत का नाम रामलीला है। डॉ.रश्मि सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चल कर जीवन को गौरवमयी बनाया जा सकता है। रामलीला मंचन का उद्देश्य हमारे अंदर मानवीय मूल्यों का विकास होना दर्शाता है। भगवान राम की तरह संस्कार व आज्ञाकारी बनकर संपूर्ण समाज को नई दिशा देने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से विनय सिंह,रघुराज सिंह,पीयूष सिंह,लल्लू पांडे,गांधी सिंह,धाकड़ सिंह,अमित केवट,चूड़ामणि सिंह,एस.के सिंह,अजय सिंह,भल्लू सिंह,डब्बू सिंह,पिंकी,रूपा सेन,राधा सिंह,मीरा सिंह,आशा तिवारी,बॉबी सिंह , महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

भव्य होगा भगवान राम की विवाह शोभायात्रा, मेरठ के कलाकार देंगे अपनी जोरदार प्रस्तुति*

  *तोप से होगी पुष्प वर्षा* मैहर।हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान राम विवाह की भव्य शोभायात्र एक दिसंबर को शाम चार बजे से निकाली जावेगी जो कि बड़े अखाड़े से होते हुए किला चौक रंगलाल चौक शारदा टाकीज घण्टाघर चौक से होते हुए  कटरा बाजार स्टेट बैंक चौक से होते हुए वापस बड़े अखाड़े में आएगी उक्त कार्यक्रम की जानकारी नितिन ताम्रकार ने देते हुए बताया कि पूरे शहर में भव्य लाइटिंग की गई है साथ ही मेरठ से नृत्य करने वाले आएंगे और रजवाड़ो के जमाने की तोप भी रहेगी एवम तोप के माध्यम से पुष्प वर्षा की जाएगी आगे बताया कि शोभायात्रा ढोल नगाड़ों एवम डीजे सहित भव्य आतिशबाजी के साथ निकाली जायेगी एवम जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत मैहर के भक्तों के द्वारा किया जाता है सबसे बड़ी बात तो यह है कि हर वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष लोगो के बीच दुगुना उत्साह देखने को मिल रहा है आगे नितिन ताम्रकार ने शहर सभी गणमान्य नागरिकों से यह अपील की की ज्यादा से ज्यादा लोग शोभायात्रा में शामिल हो और पुण्य लाभ कमाए हमारे मैहर के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि मैहर में रामविवाह महोत्सव मनाया जाता है

मप्र 10 महीने में आठवें से प्रथम स्थान पर आया

अपना लक्ष्य भोपाल प्रदेशवार ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता की निगरानी की रैंकिंग में मात्र 10 माह में मध्यप्रदेश देश में आठवें स्थान से प्रथम स्थान पर आ गया है। इस उपलब्धि में जिला एवं तहसील लैब की 70 फीसदी और स्टेट लैब की 30 फीसदी हिस्सेदारी बताई जा रही है। वहीं, स्टेट और जिला लैब की रैंकिंग में प्रदेश दूसरे नंबर पर है। इसे प्रदेश से तहसील स्तर तक पिछले दस माह में किए गए सुधारों का परिणाम माना जा रहा है। स्टेट रैंकिंग में ओडिशा और जिला रैकिंग में आंध्रप्रदेश ने देश में पहला स्थान पाया है। 25 नवंबर की रैंकिंग के आधार पर प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय शुक्ला ने यह जानकारी दी है। प्रमुख सचिव शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की शुद्धता की निगरानी के लिए 10 माह पहले काम शुरू किया था, जिसके सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों में ही यह परिणाम हासिल किया गया है। शुक्ला ने बताया कि देश में अच्छा काम करने वाली लैबोरेटरी की टॉपटेन सूची में मध्य प्रदेश की पांच जिला लैब के नाम शामिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभाग की 155 लैब ह

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सांझ की रोटी समिति के अंतर्गत

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सांझ की रोटी समिति के अंतर्ग एक बालिका ने जन्मदिवस मना कर की एक नई पहल देखने को मिली  जिसमें कुमारी पूजा उमठ ने अपनी सहेलियों  प्राची रश्मि भार्गव उमेर ओर लकी भाटी आदि के साथ अपना जन्मदिन समाज के उन गरीब बीमार और असहाय लोगों को सांझ की  रोटी समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा को साथ लेकर गरीब लोगों को खाना बांटकर मनाया  जब हमने इस बारे में पूजा से पूछा गया  आपने अपना जन्मदिन इन लोगों के साथ  ही क्यों मनाया आप किसी गार्डन या होटल एवं अपने घर पर भी तो मना सकती थी तब पूजा कुमारी ने जवाब दिया कि घर पर या होटल में सिर्फ शुभकामनाएं मिलती मगर इन लोगों के साथ मनाने पर ये लोग सर पर हाथ रख कर अनमोल आशीर्वाद ओर दुआ देते है जो घर पर या होटल पर नहीं मिल सकती है एक  अलौकिक आनंद प्राप्त होता है एवं समाज से उन लोगों को जोड़ा भी जा सकता है  साथ ही साथ हम लोगों  समाज में  एक संदेश देना चाहते हैं की पैसों की बर्बादी ना करते हुए हम उन असहाय लोगों की मदद  करें मैं तो समाज के सभी लोगों से यही अपील करती हूं  की वह अपना जन्मदिन या कोई अन्य   खुशी समाज के उन असहाय गरीबों के साथ मनाएं

श्री सीताराम विवाह महा महोत्सव का कार्यक्रम 1 दिसम्बर को मैंहर में , कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण।

  मैंहर। श्री सीताराम विवाह महामहोत्सव का कार्यक्रम रविवार 1 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा जो कि स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर बड़ा अखाड़ा आश्रम से शाम 4 बजे गाजे बाजे ढोल नगाड़ों एवम भगवान राम एवम बघ्घीयो में विभिन्न साधु संत बिराज मान होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भगवान के जयकारों के गूंज के बीच बड़ा अखाड़ा आश्रम के संत श्री सीता शरण जु महाराज ने पत्रकारों से बात चीत में बताया कि 21 वर्षो से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के विवाह की शोभायात्रा नगर के किला चौक पुरानी बस्ती ,शारदा टाकीज, घंटाघर, कटरा बाजार, काली माता मंदिर चौक, स्टेशन रोड, स्टेट बैंक चौराहा, चंडीदेवी मंदिर रोड़ होते हुए सिविल लाइन देवी जी रोड़ से बड़ा अखाड़ा में समापन होगा, इस दौरान भगवान राम की बरात का जगह जगह भव्य स्वागत नगर के श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया जाता है आश्रम के पीठाधीश्वर श्री सीता बल्लभ शरण जु महाराज ने सभी श्रद्धालु भक्तों से भगवान की बरात में शामिल होकर पुण्य अर्जन प्राप्त करे।

सतना बिरसिंहपुर स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

*सतना बिरसिंहपुर स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाह उजागर, टॉर्च की रोशनी में किये गए महिलाओं के नशबंदी ऑपरेशन*। नशबंदी ऑपरेशन के बाद टॉर्च की रोशनी में बरामदे में बिना गद्दे रजाई में लिटाया गया 35 महिलाओं को, टॉर्च की रोशनी में ही महिलाओं को लगाए गए इंजेक्शन दी गयी दवाएं, ऑपरेशन के बाद महिलाओं को नहीं दी गई स्ट्रेचर, ठंड के मौसम में बिस्तर और कम्बल भी नही मिला ऑपरेशन के बाद महिलाओं को, ज़मीन पर लेटने को है मजबूर महिलाएं, बिरसिहंपुर प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कैम्प की भर्रेशाही का मामला, परिजनों के ये आरोप कि सुबह से आयें हैं मरीज और शाम को पांच बजे शुरू किये गए ऑपरेशन।

साटा स्कन और एमआरआई जांच नहीं हो रही निःशुल्क

भुगतान करने गरीब मरीजों पर हो रही रही गरीब मरीजों की जांचें अपना लक्ष्य भोपाल राजधानी के सबसे पुराने हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीजों की सीटी स्कैन और एमआरआई जांच निशुल्क नहीं हो रही है। इसके लिए इन गरीब मरीजों को भी मजबूरी में भुगतान करना पड़ रहा है। अस्पताल की ओपीडी में दिखाने वाले गरीब मरीजों की सीटी स्कैन और एमआरआई जांच निशुल्क नहीं होने पर कुछ मरीज पैसों के अभाव बिना इलाज लौट रहे हैं। अधीक्षक ने आदेश जारी कर कहा है कि अब सिर्फ %आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित मरीजों की ही मुफ्त जांचें की जाएंगी। इस योजना में शर्त यह है कि मरीज के भर्ती होने पर ही जांच की जाएगी। ऐसे में ओपीडी में दिखाने वाले आयुष्मान योजना के मरीजों की निःशुल्क जांच नहीं हो पा रही है। मालूम हो कि हमीदिया अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच की सुविधा पीपीपी से शुरू की गई है। अभी तक गरीबी रेखा में आने वाले मरीजों के साथ ही ही थैलेसीमिया मरीज, मुफ्त खाद्यान्य पाने वाले मरीज समेत 23 श्रेणी के मरीजों की निःशुल्क जांच की जा रही थी। 19 नवंबर से सिर्फ आयुष्मान योजना के तहत आने वाले मरीजों की निः

मैहर के युवा नेता एवं पार्षद नितिन ताम्रकार के द्वारा|श्री राम विवाह शोभा यात्रा

मैहर के युवा नेता एवं पार्षद नितिन ताम्रकार के द्वारा|श्री राम विवाह शोभा यात्र के लिए बड़े पैमाने में|पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाने के किए गए पुख्ता इंतजाम💥?* *💥Ⓜ🅱 आगामी आने वाली तारीख 1 दिसंबर को श्री राम विवाह शोभा यात्रा के लिए|अपने समर्थकों के साथ ऐतिहासिक कार्यक्रम| बनाने के लिए रूपरेखा की तैयारी हुई पूरी?💥*                 हम बात कर रहे हैं मैहर के युवा नेता एवं पार्षद नितिन ताम्रकार की| जो हमेशा से ही अपने निर्णायक विचार के स्वाभिमानी सिद्धांत के धनी हैं|वहीं अगर मैहर के हर युवाओं के दिलों राज एवं चहेतों की बात किया जाए तो| नितिन ताम्रकार एक ऐसे शख्स हैं जिनका हर एक युवा वर्ग से बहुत ही करीबी नाता है|जबकि अगर देखा जाए तो विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से| गरीब आम जनमानस हित के लिए हर स्थितियों परिस्थितियों से गुजरते हुए| गरीबों के न्याय हित के लिए कई बार धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करना भी शामिल हैं|वहीं अगर विभिन्न कार्यों की बात किया जाए तो चाहे वह किसी भी धर्म जाति समुदाय के शुभ कार्यों में| अपनी तन-मन-धन की भागीदारी संकल्प दृष्टिया निस्वार्थ भाव से सेवा तत्पर रहते हैं|व

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठ शनिवार को सतना सांसद श्री गणेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अमरपाटन विधायक श्री रामखेलावन पटेल,महापौर श्रीमती ममता पांडेय, कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल तथा निगमायुक्त श्री अमनवीर सिंह सहित समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस का सुरक्षा चक्र अभियान*

▪ *महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस का सुरक्षा चक्र अभियान स्कूल/कॉलेज व संस्थानों में बच्चों के बीच पहुंच, इन्दौर पुलिस द्वारा किया जा रहा है उन्हे  अपराधों के प्रति जागरूक एवं बताएं जा रहे है आत्मरक्षा के उपाय इन्दौर - दिनांक 30 नवंबर 2019- वर्तमान परिदृश्य में महिला अपराध एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्‌देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच जाकर, विशेषकर छोटे बच्चों व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर, उन्हे इस विषय में जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान ''सुरक्षा-चक्र'' चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेषकर छोटे बच्चों व महिलाओं को, उनसे संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी, इस प्रकार अपराधों की रोकथाम के साथ ही आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 30.11.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर  रूचिवर्धन मिश्र की उपस्थिति में अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-1  अनिल पाटीदा

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि फिल्म लवयात्री को लेकर विवाद में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लवयात्री फिल्म का निर्माण कर लोगों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में सलमान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सलमान खान को यह राहत दी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि पिछले साल पांच अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिली थी और इसके बावजूद बिहार में प्राथमिकी दर्ज की गई और गुजरात के वडोदरा में एक आपराधिक शिकायत लंबित है।

एसपी के कड़े निर्देश के बाद सतना फ्लाई ओवर के नीचे फिर सज गयी दुकानें*

*एसपी के कड़े निर्देश के बाद सतना फ्लाई ओवर के नीचे फिर सज गयी दुकानें सड़क पर बेखौफ सजी दुकानों से लग रहा जाम लोग हो रहे परेशान, पूर्व में यातायात थाने के ऊपर गिर चुकी है गाज, एसपी की बड़ी कार्यवाही के बाद एक पखवाड़े एक्टिव थी यातायात पुलिस लोगों को मिली थी जाम से मुक्ति, फिर अपने रंग में दिखने लगी यातायात पुलिस, बस स्टैंड के पूर्वी गेट से लेकर सेमरिया चौक तक के दोनों तरफ हालत बेहद खराब, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की भूमिका भी संदिग्ध।

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने मोदी को दिया न्योता

नई दिल्ली। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वीपीय देश आने का न्योता दिया और कहा कि भारत उनके देश का बहुत पुराना मित्र है। मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद श्रीलंका आने का न्योता दिया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ उनके देश का संबंध बहुआयामी है, जिसमें सुरक्षा संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता दी जाती है। जबकि अन्य देशों के साथ पहल और सहयोग की प्रकृति सामान्यत-आर्थिक एवं वाणिज्यिक हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां हुई बातचीत के बाद संयुक्त बयान में राजपक्षे ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र शांति का क्षेत्र बना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम भारत के साथ काम करते रहेंगे। उन्होंने भारत को श्रीलंका का एक बहुत पुराना मित्र बताया। राजपक्षे ने कहा कि श्रीलंका का राष्ट्रपति चने जाने के बाद सरकार का प्रथम मुखिया होने के नाते मैं प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश की यात्रा के लिए आमंत्रित करना चाहुंगा। राजपक्षे को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि यह सम्मान की

रीवा जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख सचिव गृह तथा जेल विभाग

रीवा जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख सचिव गृह तथा जेल विभा मध्यप्रदेश शासन श्री एस.एन. मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान किसान ऋण माफी, रवी-खरीफ फसलों का उपार्जन व किसानों की राशि का भुगतान, नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत की उपलब्धता, खाद-बीज, वनाधिकार पट्टों का वितरण, सड़कों की स्थिति, लोक सेवा प्रबंधन, मनरेगा, गौशाला निर्माण, खनिज नीति, जिला सरकार योजना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

भारत की सरजमी पर पैर रख खुशी से झूम उठेमछुआरे

एक साल तक यमन में रहे बंधक, नाव चुराकर भागे और 10 दिन में पहुंचे भारत मदुरै। भारत की सरजमी पर पैर रखते ही उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उनके लिए यह बेहद भावुक करने वाला पल था। यमन से किसी तरह जान बचाकर लौटे 9 भारतीय मछुआरों के लिए यह नई जिंदगी पाने जैसा अनुभव था। वे किसी तरह से बचकर आए थे। लौटने तक नाव में 500 लीटर ईधन, आधी बोरी प्याज और ढेर सारा भाग्य मौजूद था। केरल के रहने वाले दो और तमिलनाडु के 7 मछुआरे बीते एक साल से यमन में उत्पीड़न का शिकार हो रहे थे। किसी तरह उन्होंने अपने मालिक की बोट को चुराया और उसमें सवार होकर निकल पड़े। लगातार 10 दिनों तक 3,000 किलोमीटर लंबा समुद्री सफर तय करने के बाद वे किसी तरह भारत आ सके। कोच्चि के तट से 75 समुद्री किलोमीटर यानी 138 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय कोस्ट गार्ड के जवान अल थिराया बोट में सवार हुए थे। यह बोट शुक्रवार को दोपहर 1-15 बजे कोच्चि के तट पर पहुंची। इस बोट के बारे में कोस्ट गार्ड के डॉर्नियर एयरक्राफ्ट को जानकारी मिली थी।

नव आरक्षक ने खाया जहर*

रीवा।बैकुंठपुर हर्दी निवासी संजीव द्विवेदी पिता घनश्याम द्विवेदी का लखनऊ में पुलिसकर्मी के रूप में चयन हुआ था जिसके पुलिस वेरीफिकेशन के लिए संबंधित थाने में रिपोर्ट भेजी गई तभी पड़ोस के ही रहने वाले शाहरुख खान पिता जाकिर हुसैन नामक युवक में थाने में यह शिकायत की कि इसके खिलाफ 1 साल पूर्व मारपीट का मामला थाने में दर्ज है बता दे कि शाहरुख के परिवार से संजीव द्विवेदी के परिवार का विवाद चल रहा था हालांकि 1 वर्ष तक ना तो पुलिस ने संजीव द्विवेदी को कोई सूचना देना ही पकड़ने आई लेकिन जैसे ही वेरिफिकेशन के लिए मामला थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा युवक का चालान न्यायालय में पेश कर दिया गया आज पहली पेशी थी तभी युवक ने जहर खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,

*केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 15 जनवरी से बिना हॉलमार्क वाले नहीं बिकेंगे सोने के आभूषण* केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सोने के सभी आभूषणों के लिए 15 जनवरी 2020 से हॉलमार्क अनिवार्य करने जा रही है, सर्राफा बाजार व आभूषण कारोबारियों के संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) ने सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि इससे ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा, देशभर में छोटे-बड़े करीब 6 लाख ज्वैलर्स हैं, और इनमें से अब तक सिर्फ 26019 ज्वेलर्स ने हॉल मार्क ले रखा है।

पराली समस्या का स्थायी समाधान लाएगी केंद्र सरकार

  नई दिल्ली। केंद्र सरकार बहुत जल्द पराली जलाने की समस्या का स्थायी समाधान लेकर आएगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राज्यसभा में बताया कि केंद्र सरकार इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना तैयार कर रही है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल पराली के एवज में किसानों को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है।

धारकुंडी थाना क्षेत्र में आज देर रात चलेगा गौवंशो की तस्करी का खेल*

*बिरसिंहपुर* *धारकुंडी थाना क्षेत्र में आज देर रात चलेगा गौवंशो की तस्करी का खेल* *विस्वसनीय सूत्रों को माने तो* सप्ताह में हर शनिवार की रात यहाँ से सैकड़ों गौवंशों को बूचड़ खानों में ले जाते हैं भूरा व बाबा नामक तस्कर  कल ही प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने गौवंशों को ससम्मान रखें जाने कारीगोही में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कही थी बात आज ही धारकुंडी थाना क्षेत्र में प्रभारी मंत्री की घोषणा का उड़ाया जायेगा मजाक *पुष्ट सूत्रों* की माने तो धारकुंडी थाने से होकर - बरा गेरुआर मोड़ मार्ग से सेमरिया होते हुए रवाना होंगे गौवंशो से भरे ट्रक *धारकुंडी थाना पुलिस पर भी उठ रहे सवाल*

बरगवां पुलिस की आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

apna Lakshya  news *बरगवां पुलिस की आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी इस कार्यवाही में बाल अपचारी के साथ दो चोरी के मोटरसाइकिल जप्त*   *सिंगरौली बैढ़न :*  श्रीमान *पुलिस अधीक्षक महोदय* के दिशा निर्देशन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक* के मार्गदर्शन में *बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी* द्वारा मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/11/2019 को  *मुकेश साहू निवासी कसर* जो कसर गेट मे *पान ठेला* लगाता है। उसने आकर थाने में सूचना दी कि दिनांक 23/11/19 को ठेले के पास खड़ी *मोटरसाइकिल यूपी 64 पी 7586  पैशन प्रो कोई चोर* चुरा ले गया है। जिस पर थाना बरगवां ने अज्ञात चोर के खिलाफ *अपराध क्रमांक 479/19 धारा 379 ता. ही. कायम कर* अज्ञात चोर को तलाश करने लगी।  मुखबीर द्वारा आज सूचना मिली की एक *17 वर्षीय बालक अपचारी*  *पैशन प्रो मोटरसाइकिल से घूम रहा है* जिस पर कोई नंबर नहीं है। शक के आधार पर 17 वर्षीय बालक को मोटरसाइकिल पैशन प्रो के साथ पकड़ा गया *शक्ति से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करना कुबूल किया तथा एक अन्य  मोटरसाइकिल पैशन प्रो भी चोरी करना क

संसद में अगले हफ्ते पेश होगा नागरिकता संशोधन विधेयक

संसद में सरकार अगले हफ्ते से नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को पेश करने वाली है। इस विधेयक के तहत मुस्लिम बहुल अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के सभी धार्मिक अल्पसंख्यक यानी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई भारतीय नागरिकता के योग्य हो जाएंगे। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों, छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शुक्रवार से बैठक कर रहे हैं। जिससे कि नागरिकता अधिनियम में संशोधन की योजना पर बातचीत की जा सके। यह जानकारी गह मंत्रालाय के एक अधिकारी ने दी है। कैब विधेयक के जरिए नागरिकता अधिनियम, 1955 में संशोधन किया जाना है ताकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यक यानी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाईयों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा सके। इसका वादा भाजपा ने 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान किया था। कैब को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है खासतौर पर पूर्वोत्तर में। उदाहरण के लिए असम में प्रस्तावित संशोधन में यह चिंता जताई गई है कि यह 1985 असम समझौते को रद्द कर

शरद पवार ने महाराष्ट्र में भाजपा को समर्थन देने के लिए रखी थीं दो बड़ी शर्ते, पीएम मोदी ने कर दी थी खारिज

महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग देने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दो बड़ी मांगे रखी थीं। पहली थी केंद्र की राजनीति में सक्रिय बेटी सुप्रिया सुले के लिए भारी भरकम कृषि मंत्रालय और दूसरी देवेंद्र फडणवीस की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाना। जब यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आई तो वह सरकार बनाने के लिए इन शर्तों को मानने को तैयार नहीं हुए। भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व को लगा कि अगर महाराष्ट्र में समर्थन हासिल करने के लिए राकांपा को कृषि मंत्रालय दे दिया गया, तो फिर बिहार में पुराना सहयोगी जद (यू) रेल मंत्रालय के लिए दावा ठोक कर धर्मसंकट पैदा कर सकता है। ऐसे में प्रचंड बहुमत के बावजूद दो बड़े मंत्रालय भाजपा के हाथ से निकल सकते हैं। सूत्रों ने पवार की दूसरी शर्त के बारे में बताया कि जिस तरह से महाराष्ट जैसे राज्य में देवेंद्र फडणवीस पांच साल तक बेदाग सत्ता चलाने में सफल रहे और विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा, 24 अक्टूबर को नतीजे आने के दिन पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नर

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने मोदी को दिया न्योता

नई दिल्ली। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वीपीय देश आने का न्योता दिया और कहा कि भारत उनके देश का बहुत पुराना मित्र है। मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद श्रीलंका आने का न्योता दिया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ उनके देश का संबंध बहुआयामी है, जिसमें सुरक्षा संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता दी जाती है। जबकि अन्य देशों के साथ पहल और सहयोग की प्रकृति सामान्यत-आर्थिक एवं वाणिज्यिक हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां हुई बातचीत के बाद संयुक्त बयान में राजपक्षे ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र शांति का क्षेत्र बना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम भारत के साथ काम करते रहेंगे। उन्होंने भारत को श्रीलंका का एक बहुत पुराना मित्र बताया। राजपक्षे ने कहा कि श्रीलंका का राष्ट्रपति चने जाने के बाद सरकार का प्रथम मुखिया होने के नाते मैं प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश की यात्रा के लिए आमंत्रित करना चाहुंगा। राजपक्षे को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि यह सम्मान की

दिलवर ही बनाया जाएगा दिसंबर में ही मनाया जाएगा शौर्य दिवस : विहिप

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर में मनाए जाने वाले शौर्य दिवस कार्यक्रमों की तारीख में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। परांडे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शौर्य दिवस (गीता जयंती) को पूरे हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जाएगा।पिछले दिनों राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शौर्य दिवस की तारीख में बदलाव किया जाएगा।

कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

सैन बर्नारडिनो की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 25 साल के छात्र की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की पहचान अभिषेक सुदेश भट के तौर पर हुई है। वह एक मोटल में पार्ट टाइम नौकरी करता था। छात्र पर उस समय हमला हुआ जब वह काम से घर लौट रहा था। उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें हमले के मकसद और हमलावर की पहचान के बारे में नहीं पता है। सुदेश चंद के बेटे अभिषेक का शव सैन बर्नारडिनो अस्पताल की मोर्चरी में है। सुदेश चंद एक योग गुरू हैं और मैसूर के कुवेम्पुनगर में श्री उपनिषद योग सेंटर ट्रस्ट चलाते हैं। परिवार को अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से आधिकारिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। सुदेश पिछले 16 सालों से योग केंद्र चला रहे हैं। अभिषेक के कजिन श्रीवत्स ने कहा कि उसने दो साल पहले अमेरिका जाने से पहले मैसूर के विद्या विकास इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। श्रीवत्स ने कहा कि अभिषेक के एक दोस्त ने परिवार को बताया कि एक हमलावर ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह दोस्त मृतक के साथ

पाकिस्तान ने 'छद्म युद्ध छेड़ा है, वह जीत नहीं पाएगाः राजनाथ

पुणे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने 'छद्म युद्ध छेड़ रखा है क्योंकि उसे अहसास हो चुका है कि वह परम्परागत युद्ध नहीं जीत सकता। वह एक दिन उसकी हार की वजह बनेगा। सिंह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे। रक्षा मंत्री ने पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकेडमी में परेड की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय आर्मी देश की ताकत है। साथ ही उन्होंने पाकिस्?तान पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि वैविक मंच पर आतंक का साथ देने वाले पाकिस्तान को अलग कर दिया गया है और इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। आतंकवाद के जरिए पाकिस्तान प्राक्सी वार कर रहा है लेकिन आज मैं कहता हूं कि इसमें वह कभी नहीं जीत पाएगा

लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी में स्थापित होगी गुरु नानक देव चेयर

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने की घोषणा अमृतसर। सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. जेएस ओबराय ने कहा है कि श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर ट्रस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में गुरु नानक चेयर स्थापित करेगा। ट्रस्ट इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में लंगर की सेवा के लिए आटा गूंथने, पेड़े बनाने, प्रसाद पकाने व बर्तन साफ करने वाली अत्याधुनिक मशीनें दुबई से मुहैया कराएगाडॉ. ओबराय ने बताया पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में गुरु नानक चेयर के तहत रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा, जहां गुरु नानक देव की बाणी और उनकी शिक्षाओं, फिलॉसफी और रिसर्च सहित गुरुबाणी के प्रचार व प्रसार के लिए सेमिनार और विचार गोष्ठियां करवाई जाएंगी। ट्रस्ट इसके लिए एक निश्चत राशि बैंक में जमा कराएगा, जिसका वार्षिक ब्याज करीब 35 से 40 लाख रुपए बनेगा, उसे इस काम में लगाया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

झारखंड विस चुनाव-2019: प्रथम फेज में 13 सीटों पर मतदान जारी

गुमला में नक्सली हमला, पुल उड़ाया झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 13 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान, गुमला जिले में नक्सली हमले की सूचना है। खबरों के अनुसार, नक्सलियों ने बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दियाहालांकि, घटना में किसी के जनहानि की खबर नहीं है। डेप्युटी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि हमले की वजह से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है और मतदान अभी भी जारी है। झारखंड विधानसभा के पहले फेज में करीब 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को दलबदलुओं के इम्तिहान का फेज माना जा रहा है। इसमें कई ऐसे उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिन्होंने या तो असंतुष्टि की वजह से या हवा का रुख भांपकर पार्टी बदल ली। यह चुनाव भाजपा और विपक्ष के लिए बेहद अहम है। एक और जहां भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष रघुबर सरकार को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री तथा भ

मंत्री और राष्ट्रपति के सिग्नेचर के बाद जारी होगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के हॉस्टल फीस बढ़ोतरी की जांच के लिए बनी एचआरडी मंत्रालय की हाई लेवल कमिटी की रिपोर्ट जल्द ही जारी होगी। जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में स्टूडेंट्स ने एचआरडी मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। रिपोर्ट जारी करने की मांग की। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल और राष्ट्रपति, जो कि जेएनयू के विजिटर भी हैं, उनके सिग्नेचर होने बाकी हैं। इसी के बाद रिपोर्ट जारी की जाएगी। यूनियन ने उन्हें मेमोरेंडम दिया जिसमें फीस बढ़ोतरी को पूरी तरह से वापस लेने और स्टूडेंट्स के नुकसान की भरपाई के लिए विंटर सेमेस्टर को बढ़ाने की भी मांग की गई है। प्रदर्शन के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री पहुंचे स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी बसों को प्रशासन ने पहले अंदर नहीं आने दिया, जिसकी वजह से प्रदर्शन देरी से शुरू हुआ।

महाराष्ट्र की बागडोर संभालने के बाद लता से मिलने अस्पताल पहुंचे उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि उद्धव ने लता का कुशलक्षेम पूछने के साथ ही उनसे आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि लता मंगेशकर (90) को सांस हेने में में दिक्कत के चलते 11 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। सात दशक के अपने लंबे कैरियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं के 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें भारतरत्न से लेकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

वाहन का इंतजार कर रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा, मौत

थाना गांधीपार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली ने वाहन का इंतजार कर रहे 40 वर्षीय पप्पू यादव पुत्र पोखपाल सिंह निवासी नौरंगाबाद छावनी थाना गांधी पार्क को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पप्पू यादव को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि पोखपाल किसी काम से पनेठी गया था। पनेठी से वह किसी वाहन से धनीपुर मंडी तक आया और धनीपुर मंडी पर घर आने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे रौंद दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।

देश आर्थिक हालात बद से बदतर : आगा यूनुस

विकास का भोपू देश व दुनिया मे सरकार बजा रही है। दूसरी तरफ विकास का पैमाना विकास दर बीते छह तिमाही से अप्रैल- जून 2018-19 मे 8.2% से हर तिमाही मे लगातार गिरते हुए इस साल की दूसरी तिमाही जुलाई -सितंबर 2019-20 मे 4.5%  अंधकार की खाई मे जा गिरा है। यह बातें कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने कही। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक बदहाली से बुरी तरह जूझ रहा है। इससे साफ हो गया है कि मौजूदा सरकार के पास कोई नीति तक नही है। आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रहे है, दूसरी तरफ जो प्याज दो तीन माह मे ₹ 15/- से बढकर ₹ 100/- के पार हो चुका है। आम आदमी महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है। लेकिन सरकार पर मानो कोई फर्क नहीं पड रहा। जनता कह रही है कि जीएं तो जीएं कैसे ?

देश की आर्थिक हालात और मंदी के लिए भाजपा की नीति जिम्मेदार: बिजेंद्र सिंह

कांग्रेस के पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के 6 साल के कार्यकाल में विकास दर और आर्थिक मंदी  के लिए आखिर  जिम्मेदार कौन है? सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी  देश की जनता को यह बताएं। यूपीए सरकार के कार्यकाल में देश की विकास दर लगभग 9% थी और आज देश के सरकारी आंकड़ों में 4.5% दर्शाई है। जिसमें किसानों की मात्रा 2.1 प्रतिशत पर रुकी है। देश का किसान अपनी फसलों के उत्पादन, आर्थिक मंदी से जूझ रहा है।  जिसकी अपने जीवन यापन की आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। उसकी विकास दर नोटबंदी के बाद जहां लाखों उद्योग बंद हो गए हो, नौजवानों के रोजगार समाप्त हो गए हो, उद्योगों का उत्पादन रुक गया हो। उस देश की विकास दर बढ़ ही नहीं सकती। इन सारे कृत्यों के लिए भाजपा की आर्थिक नीतियां ही जिम्मेदार हैं।

जामिया उर्दू में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जामिया उर्दू कॉलेज ऑफ एजुकेशन अलीगढ़ जामिया उर्दू में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मडराक ने पूल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें 6 कालेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं 20 मिनट्स इनपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले कॉलेजों में आईआईएमटी, एसीएन, रिया इंटरनेशनल कॉलेज, एचएल डिग्री कॉलेज हरदुआगंज, राधा गोविंद महाविद्यालय, एसडीसीएस कॉलेज शामिल रहे। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरष्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जामिया उर्दू के ओएसडी फरहतअली खान, रजिस्टर समून रजा नकवी, कंट्रोलर रिजवान अली खान, डॉक्टर खलील चौधरी, रघुराज सिंह, गुलजार अहमद, प्राचार्य डॉ एम एस खान, विभाग अध्यक्ष वर्षा रानी, मेहरून निशा, दुर्गा सैनी, मुर्शीदा फातिमा, नसीर अहमद, डॉक्टर जबीन अंजुम, इरफान, मोहम्मद आरिफ, डॉक्टर मोहम्मद इफ्तियार खान, सफी मोहम्मद खान आदि मौजूद रहे।

नवेद खान ने व्यापारियों से किया जीएसटी नंबर लेने का अनुरोध

सिविल लाइन व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवेद खान ने अमीर निशा व् दोधपुर के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी व्यापारियों से जीएसटी नंबर लेने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए मानधन योजना शुरू की है। सभी व्यापारियों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस मौके पर अमीर निशा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नईम अहमद, जिहान अहमद, नौशाद मिर्जा, वाशिम काजी, मोहम्मद आसिम, मुस्तकीम, तारिक़, अरशद अली, मोहम्मद नौशाद, खलील, उवैस, राशिद, विकार, अनवार वारसी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

शिफारिश के नहीं योग्यता और क्षमता के आधार पर बने अध्यक्ष : आफाक अहमद

कांग्रेस नेता आफाक अहमद ने कहा कि अलीगढ मे महानगर व जिला अध्यक्ष पर तमाम दावेदार है। लेकिन इन पदों पर किसे चुना जाए? एक सच्चा कांग्रेसी होने के नाते मै चाहता हूं कि संगठन का पदाधिकारी वो जनता का नही, पार्टी का नेता होता है जिसको जनता के बीच जाकर आने वाले चुनावो के लिए अपने किए कार्यो से पार्टी को मजबूत करे ताकि कोई चुनाव लडे तो जमीन तैयार मिले। जनता के लिए कौन संघर्ष कर रहा है। जिससे पार्टी को बल मिल रहा है। बीते चुनावों मे सबने देखा कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किसने कितना योगदान दिया। इसलिए सबको अपनी आत्मा की आवाज सुनकर ऐसे कांग्रेसी को पदाधिकारी बनाया जाए जो हर मामले मे योग्य हो, न किसी सिफारिश के बलबूते पर बने। आफाक अहमद ने कहा कि आइए हम सब कर्मठ, पराक्रमी व सच्चे कांग्रेसी को अध्यछ बनाने की मुहिम का हिस्सा बने और पार्टी से मांग करते है कि योग्यता छमता और जनता के लिए संघर्ष करने वाले को ही महानगर व जिला अध्यछ बनाया जाए।

बहन बेटी की रक्षा को आगे आएं युवा : सागर तोमर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर ने कहा कि हम अपनी धरोहर को बचाने में नाकाम क्यों है? उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही स्तब्ध हूं कि हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सा अधिकारी को एक प्लान के तहत उनकी स्कूटी को पंचर किया गया और फिर कुछ हैवानों ने उनको जबरदस्ती    सामूहिक रेप किया और फिर जिंदा जला दिया गया। इतनी बड़ी घटना हुई और प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा था। शोसल मीडिया ने हड़कंप मचाया तब जाकर दोषियों की गिरफ्तारी हुई। भारत जैसे आचरण वाला देश आज इतनी आज़ादी है कि किसी का रेप कर लो फिर जिंदा जला दो इसके पीछे कौन है। हमें शर्म आती है ऐसे भारतीय युवाओं पर। एक सन्देश देना चाहते हैं कि आप सभी युवा भेदभाव, धर्म और जाति पाति से निकले और मांग करें बहन बेटी की रक्षा के लिए आगे आएं।

हिंदू जागरण मंच ने की तेलंगाना सरकार को बर्खास्त करने की मांग

तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सिका की गैंगरेप कर भिभत्स हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में तस्वीर महल से कलेक्ट्रेट तक जुलुस निकाला। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि तेलंगाना सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। संजू बजाज ने कहा कि बहन बेटियों पर हैवानियत के दरिंदों द्वारा हैदराबाद जैसी घटनाएं निरंतर हो रही है। अपराधियों को बिल्कुल भी भय नहीं है। भारत सरकार व् राष्ट्रपति महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर बनाएं। इस मौके पर मनोज कुमार, अमित राजा, मधु राजपूत, अर्जुन कुमार, चंद्रमोहन शिवाकुमार, जेके शर्मा, रमेश राजपूत, पिंटू प्रताप सिंह, गौरव पंडित, सनी कुमार, मनोज प्रजापति व अन्य लोग मौजूद रहे।

हैदराबाद की घटना ने देश को फिर किया शर्मसार: ख्वाजा हसन जीवरान

हैदराबाद मैं 27 वर्षीय महिला पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ गैंगरेप के बाद भीभत्स हत्या कर दी गई। देश की जनता दिल्ली के निर्भया कांड को अभी भूल भी नहीं पाई थी हैदराबाद की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया। यह बातें समाजवादी पार्टी के नेता ख्वाजा हसन जिबरान ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निर्भया को मदद के बहाने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया था उसी तरह हैदराबाद में स्कूटी में पंचर होने के बाद मदद के बहाने महिला डॉक्टर को दरिंदों द्वारा अपनी हवस का शिकार बना कर उसे जिंदा जला देने की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। देश की सरकार को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए। क्योंकि इस तरह के दरिंदे किसी जाति-धर्म के नहीं होते। इस प्रकार के लोगों को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है।  जिस देश में कन्याओं की पूजा की जाती है, महिलाओं को देवी माना जाता है उस भूमि पर ऐसे घृणित कार्य अत्यंत निंदनीय हैं। हमें समाज के नौजवानों का चरित्र निर्माण करना चाहिए।

आधुनिक तकनीक के उपयोग से बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है – अमनि (दूरसंचार) श्री उपेन्द्र जैन 

   पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में सभी जिलों की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के 105 पुलिसकर्मियों का यह T.O.T. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में दिनाँक 29 एवं 30 नवम्बर को दिया गया । यह प्रशिक्षण डायल-100 सेवा में हुये तकनीकी उन्नयन जैसे डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल एवं ROIP के प्रति जागरूक कराने हेतु दिया गया ।  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उपेन्द्र जैन द्वारा किया गया । प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये श्री जैन ने कहा कि तकनीक पुलिसिंग का वर्तमान एवं भविष्य है तथा आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से और भी बेहतर पुलिसिंग की जा सकती है । डायल-100 सेवा ने जनता और पुलिस के बीच की दूरियाँ कम की हैं । लोगों की पुलिस से अपेक्षाओं में वृद्धि हुई है तथा पुलिस के प्रति उनकी सोच में सकारात्मक बदलाव आया है । आधुनिक पुलिसिंग में डायल-100 सेवा ऐसी व्यवस्था हैं जिसमें राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाएँ एवं उन सूचनाओं पर की गई कार्यवाही का रियल टाईम रिकार्ड रखा जाता है । श्री जैन

परिवार में कलह रहती है तो करें यह आसान उपाय 

  पारिवारिक कलह आज के समय में अधिकतर लोगों की समस्या बन गयी है | परिवार में कलह रहने से मानसिक विकार उत्पन्न होते है | एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए व समाज में मान-सम्मान प्राप्त करनेके लिए परिवार के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बहुत आवश्यक है | परिवार के सदस्यों के बीच कलह होने के पीछे बहुत से कारण हो सकते है जैसे :- किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव होना , घर में पित्र दोष होना , घर में वास्तु दोष होने, भूमि दोष होना , परिवार के किसी एक या एक से अधिक सदस्यों पर शनि या राहू दशा का प्रभाव होना या फिर नशे की लत | ये सभी कारण बनते है परिवार में आपसी झगड़ें होने के पीछे | आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने वाले है जिन्हें प्रयोग में लाने से परिवार में कलह दूर होती है | उपाय घर से कलह दूर रखने के लिए,प्रेम और सौहार्दय बनाए रखने के लिये घर में रोज या सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोछा अवश्य लगवाये। इससे घर में शान्ति का वातावरण बनता है। *.अगर परिवार के पुरुषों में मनमुटाव है तो इसे दूर करने के लिए कदम्ब के पेड़ की छोटी सी टहनी घर में रखें। इससे घर में सुख-शांति आती है। *.परिवार के सदस्यों

धारकुंडी पुलिस की सरपरस्ती में फल फूल रहा है अवैध खनन ।

  सतना🖊धारकुंडी थाना क्षेत्र तामार में इन दिनों चल रहे लेट्राइट के अवैध उत्खनन और परिवहन जोरो पर है। मिली जानकारी के अनुसार ओवर लोड ट्रकों पर कार्यवाई के बजाय धारकुंडी पुलिस अवैध वसूली में दिन रात व्यस्त रहती है । बताया जाता है कि धारकुंडी थाना प्रभारी की गाड़ी सड़क में लगाकर लेट्राइट और रेत के ओवर लोड ट्रकों से वसूली कर अवैध उत्खनन व परिवहन  कर्ताओं को दे रहे हैं बढ़वा । सूत्रों की माने तो तीन, चार दिन पहले तीन डंफरों से थाना प्रभारी पवन राज ने 30 हजार रूपये का नज़राना लेकर छोड़ दिया गया । सूत्रों की माने तो पुलिस व राजस्व अधिकारियों के संरक्षण में धारकुंडी थाना अंतर्गत तामार व पहंदी में दिन - रात चलता है लेट्राइट और रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन ।

एक युवक की दो युवकों ने की जमकर मारपीट मामला मोबाइल चोरी का।

Image
  मैंहर। कटनी रॉड स्थित तिराहे पर एक ऑटो रिक्सा के समीप तीस नवम्बर को दोपहर करीब दो बजे एक युवक पर मोबाइल चुरा लेने का आरोप लगाकर एक युवक की जमकर लात घूंसों से दो युवकों ने जमकर मारपीट की जिससे उक्त युवक लहू लुहान हो गया वही घटना स्थल पर निकलने वाले राहगीर तमाशबीन बने देखते रहे किसी ने नही बचाया मौके पर मैंहर थाना के पुलिस सब स्पेक्टर ए एल सिंह पहुचे और अन्ना फानन में दोनों पक्षो को लेकर पुलिस कोतवाली ले गए जहा पर पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है। 

रीवा नव आरक्षक ने खाया जहर

बैकुंठपुर हर्दी निवासी संजीव द्विवेदी पिता घनश्याम द्विवेदी का लखनऊ में पुलिसकर्मी के रूप में चयन हुआ था जिसके पुलिस वेरीफिकेशन के लिए संबंधित थाने में रिपोर्ट भेजी गई तभी पड़ोस के ही रहने वाले शाहरुख खान पिता जाकिर हुसैन नामक युवक में थाने में यह शिकायत की कि इसके खिलाफ 1 साल पूर्व मारपीट का मामला थाने में दर्ज है बता दे कि शाहरुख के परिवार से संजीव द्विवेदी के परिवार का विवाद चल रहा था हालांकि 1 वर्ष तक ना तो पुलिस ने संजीव द्विवेदी को कोई सूचना देना ही पकड़ने आई लेकिन जैसे ही वेरिफिकेशन के लिए मामला थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा युवक का चालान न्यायालय में पेश कर दिया गया आज पहली पेशी थी तभी युवक ने जहर खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।

भोपाल-सांसदों के घेराव पर बीजेपी का बचाव।

  -बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना। -झूठ की राजनीति कर रही है कांग्रेस खुद की गलतियों का ठीकरा बीजेपी सांसदों के सिर फोड़ा जा रहा है। -प्रदेश में न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ,और ना ही उनको खाद और यूरिया मिल पा रहा है। -प्रदेश में किसानों की स्थिति बदतर राकेश सिंह ने किया दावा। -राज्य सरकार ने अपनी ओर से आज तक अतिवृष्टि का ना तो कोई सर्वे कराया और ना ही राहत राशि दी। -केंद्र ने अपनी तरफ से दो-दो बार अध्ययन दल भेजा और दो-दो बार सर्वे कराया गया। -केंद्र की राहत राशि के 1000 करोड़ प्रशासकीय कार्य में खर्च कर रही है कांग्रेस। -कमलनाथ सरकार को बीजेपी सांसदों से सवाल पूछने का नहीं है अधिकार।

हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का हुआ आयोजन

Image
  40   आरोग्यम केन्द्रों व जिला जेल में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य गतिविधियां कटनी (18   नवम्बर)-  सोमवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे के मार्गदर्शन में आरोग्यम कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र (40 आरोग्यम केंद्र) तथा जेल विभाग में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य पर चर्चा, लाफिंग, क्विज एवं योगा सम्बन्धित गतिविधियों आयोजित हुई। इन गतिविधियों में जिले भर में अनुमानित 7200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम के नोडल ने बताया कि इस प्रकार हेल्थ जागरूकता संबंधी गतिविधियां लगातार जि़ले में संचालित होती रहेंगी एवं आरोग्यम कार्यक्रम की दर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नवाचार निरन्तर जारी रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वेलनेस के अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के तत्वावधान में वेलनेस गतिविधियां बेहहर मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिये की जा रही हैं। इसके साथ ही लोगों में जनजागरुकता लाने के लिये भी कार्य किया जा रहा है।

एसपी के कड़े निर्देश के बाद सतना फ्लाई ओवर के नीचे फिर सज गयी दुकानें

सड़क पर बेखौफ सजी दुकानों से लग रहा जाम लोग हो रहे परेशान, पूर्व में यातायात थाने के ऊपर गिर चुकी है गाज, एसपी की बड़ी कार्यवाही के बाद एक पखवाड़े एक्टिव थी यातायात पुलिस लोगों को मिली थी जाम से मुक्ति, फिर अपने रंग में दिखने लगी यातायात पुलिस, बस स्टैंड के पूर्वी गेट से लेकर सेमरिया चौक तक के दोनों तरफ हालत बेहद खराब, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की भूमिका भी संदिग्ध।

ग्वालियर अंचल के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लेटर हेड से भी कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ा

ग्वालियर अंचल के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपना परिचय बदलते हुए खुद को केवल समाजसेवी बताया था, अब अपने लेटर हेड से भी कांग्रेस को बाहर कर दिया है। यह लेटर हेड खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सार्वजनिक किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने खुद सार्वजनिक किया। इस पत्र में बात तो चंबल एक्सप्रेस-वे की की गई है लेकिन मैसेज कुछ और है। ध्यान से देखें तो लेटरहेड से उन्होंने अपना परिचय हटा दिया है। ना तो पूर्व मंत्री और यहां तक कि कांग्रेस कार्यकर्ता तक नहीं लिखा। लेटर हेड पर सिर्फ “ज्योतिरादित्य सिंधिया” लिखा है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले अपने नाम के नीचे “पूर्व संसद सदस्य, लोकसभा” लिखते थे।

गंगा कछार में ठेला वालों को स्थाई बसाने की योजना तय शहर की सड़कों को अवैध कब्जा से मुक्त कराने योजना

Image
  विशेष रिपोर्ट। संभागीय मुख्यालय रीवा शहर की सड़कों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुके अघोषित ठेला वालों के लिए नगर निगम ने स्थाई तौर पर एक व्यवस्था बनाने की रणनीति तैयार की है, जिसके तहत सड़कों पर कब्जा करते हुए यातायात व्यवस्था को पंगु बनाने वाले ठेला वालों को शिल्पी प्लाजा के करीब मौजूद गंगा कछार में स्थापित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने बताया कि शहर के जयस्तम्भ चौक से लेकर धोबिया टंकी क्षेत्र तक सड़क के लिए सबसे बड़ी मुसीबत ठेला वाले बने हुए हैं, इनसे राहत पाने के लिए रीवा नगर निगम ने नये तरीके की योजना बना डाली है। गंगा कछार में हाकर्स कार्नर खोलने का काम नगर निगम ने किया था, जिसमें आज तक विधिवत फुटपाथियो की मौजूदगी नजर नहीं आई है। आपसी विचार-विमर्श करने और शहर के हालातों पर निगाह रखने के बाद नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने यह फैसला लिया है कि सड़कों पर काबिज रहने वाले सभी ठेला वालों को गंगा कछार के खाली स्थान पर बसाया जाएगा।‌ नगर निगम आयुक्त ने इसके लिए अपने अधीनस्थों को आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।

मजाक बन गई परिषद बैठक, शासन को भेजा एजेंडा ढाई घंटे तक चली रस्साकस्सी, विपक्ष का बहिष्कार जारी

  विशेष रिपोर्ट। रीवा नगर निगम की परिषद बैठक को मजाक बनाकर रख दिया गया है। यह काम किसी और ने नहीं बल्कि उन्ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने किया है जिन्हें जनता ने शहर का समुचित विकास करने के लिए अपना अमूल्य मत देकर चुनाव जीताया था। रीवा नगर निगम के अफसरों की कार्यशैली भी परिषद बैठक को मजाक बनाने में सहयोग करती नजर आई। 14 अक्टूबर से लगातार आयोजित होने वाली परिषद की बैठक को बिना किसी नतीजे के निरस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया शुक्रवार को चौथी बैठक के दौरान भी एमआईसी सदस्य और नगर निगम के अधिकारी पुराने 11 सूत्रीय एजेंडे को लेकर सहमत नजर नहीं आए जिसके कारण अंततः नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी ने संबंधित एजेंडे को निर्णय के लिए शासन स्तर पर भेजने का फैसला किया उनकी घोषणा के बाद ही परिषद बैठक समाप्त होने की प्रक्रिया को संपादित किया गया। यह चौथा मौका था जब परिषद बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा बाबा सहित विपक्ष कांग्रेस पार्टी के समस्त पार्षद नदारद नजर आए। एक बैठक में जरूर बतौर  जिम्मेदार सदस्य के रूप में वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद विनोद शर्मा परिषद बैठक में नजर आए थे लेकिन शुक्रव

सफल अभ्यर्थियों को राहत, संभाग में आधा दर्जन आए उच्च शिक्षा विभाग ने अंततः जारी किया नियुक्ति आदेश

  विशेष रिपोर्ट। देर से ही सही पर सरकारी कालेजों का लंबा इंतजार सुखद परिणाम लेकर सामने आया है। एक जमाने से पढ़ाने वालों के महा संकट से जूझने वाले सरकारी कालेजों के प्रबंधन को यह उम्मीद बंधी है कि जल्द शैक्षणिक व्यवस्था के नाम पर अच्छे दिन आने वाले हैं। साल 2018 जुलाई माह में लोक सेवा आयोग इंदौर ने खाली पड़े सहायक प्राध्यापकों के पदों के हिसाब से पीएससी परीक्षा का आयोजन कराया। इसके बाद बकायदा परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसी दौरान आरक्षण प्रक्रिया के खिलाफ  हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका दायर कर दी। काफी समय तक यही चलता रहा, बड़ी मुश्किल से हाईकोर्ट जबलपुर ने अपना फैसला सुनाया और पीएससी परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई। अतिथि विद्वानों के नियमित विरोध प्रदर्शन के कारण भी शासन स्तर से विलंब किया जाने लगा। अंततः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले लोगों की शासकीय कालेजों में खाली पदों के विरुद्ध नियुक्ति आदेश जारी करवा दिया है। इसी वजह से अतिरिक्त संचालक कार्यालय रीवा संभाग अंतर्गत शहडोल और रीवा संभाग में संचालित हो

प्रदेश भर के उचित मूल्य की दुकान में 29 करोड की पीओएस मशीन का किराया डेढ अरब : भोपाल

  उचित मूल्य की दुकानो में काला बाजारी रोकने बनाई गई  थी पीओएस मशीन की योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 -16 से मध्य-प्रदेश में खाद्यान्न की काला बाजारी रोकने के लिए ई-पीओएस मशीन प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन को उपलब्ध कराया गया है। जहां पीओएस मशीन की कीमत लगभग 12 हजार रूपए होने के बाद भी नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा पीओएस मशीन खरीदने की जगह एक निजी कंपनी से किराए पर ले लिया। जहां वर्ष 2015-16 से अब तक विभाग 30 करोड अनुमानित कीमत की पीओएस मशीन के बदले अब तक 4 वर्षो में डेढ अरब की अनुमानित राशि का भुगतान कर दिया है। 30 करोड की पीओएस मशीन का किराया डेढ़ अरब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मध्य प्रदेश के 52 जिलो में 24 हजार 931 उचित मूल्य की दुकानो में 1 करोड 17 लाख 38 हजार 445 लाभार्थी परिवार दर्ज है। प्रदेश भर के उचित मूल्य की दुकानो में पीओएस मशीन प्रतिमाह 1 हजार 400 रूपए की दर से किराए में लेकर भुगतान किया जा रहा है। जहां 12 हजार की मशीन की कीमतो के अनुमानित आंकडो के हिसाब से 29  करोड 91 लाख 84 हजार की प

जगह-जगह फुटपाथ पर अतिक्रमण से राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल

Image
  सतना🖊इन दिनों शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। सुबह होते ही फुटपार्थ पर दुकानें सज जाती हैं, जो रात 10 बजे तक लगी रहती हैं। सबसे अधिक फुटपाथ की दुकानें अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, फ्लाईओवर के नीचे और अनेक जगहों पर सज जाती हैं।उसपर जो जगह मिली तो ठेला, ऑटो , रिक्शा चालक पूरी कर देते हैं। वहीं दुकानदरों द्वारा समान रख कर अतिक्रमण किया जाता है । जिस वजह से सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल होता जा रहा है । प्रशासन को चाहिए कि फुटपार्थ पर दुकान सजाने वाले व्यक्तियों को निश्चित स्थान दिया जाना चाहिए। जिससे शहर अतिक्रमण मुक्त हो और ठेले,फुट पार्थ में बैठने वाले लोगों की जीविका में संकट पैदा न हो। साथी  यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें।