Posts

Showing posts from April, 2020

मैहर: अमरपाटन में धड़ल्ले से बिक रहा गुटका, पान मसाला

Image
Apna Lakshya News    By: Triveni Prasad Pandey सतना जिले के मैहर और अमरपाटन में सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जिया उठाई जा रही है मैहर में लगातार बड़े व्यापारी गुटके का व्यापार चोरी छुपे लगातार भारी मात्रा में करते है आखिर मैहर , अमरपाटन पुलिश, प्रशासन ऐसे लोगो पर लगाम क्यो नही लगा पा रहा है , ग्रामीण क्षेत्रो में भी दुकानदार गुटको की कीमत  बहुत ज्यादा रेट में बेच रहे है  एक तरफ सरकार द्वारा गुटके पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है वही दूसरी तरह नियमो की तग पर रख कर गुटके का व्यापार करते है

खाद विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से PM नरेंद्र मोदी का सपना

Image
Apna Lakshya News    By : Nafees Khan खाद विभाग अधिकारियों की लापरवाही या फिर भ्रष्टाचार भोपाल । कोरोना वायरस जैसी गंभीर परिस्थिति से जूझ रहे भारत के लिए सबसे गंभीर परिस्थिति बनता जा रहा है लॉक डाउन के कारण लोगों का पेट भरना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों ने लॉक डाउन की परिस्थिति को देखते हुए लोगों को राहत सामग्री मोहिया कराने के लिए कई प्रयास कर रखे हैं इनमें से सबसे महत्वपूर्ण है राशन वितरण सामग्री जिसके कारण लॉक डाउन में लोग भुखमरी का शिकार ना हो सके वहीं इस राशन वितरण जैसी योजना में भी खाद विभाग के अधिकारी लापरवाही या फिर भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति को आधार एवं समग्र आईडी के माध्यम से भी राशन मुहैया कराने का जिम्मा खाद विभाग को सौंप रखा है इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है परंतु जरूरतमंदों तक खाद वितरण भंडार से पूरी तरह राशन सामग्री नहीं पहुंच रही है कहीं पर खाद वितरण भंडार द्वारा मनमानी करके गरीब एवं मजदूर को परेशान किया जा रहा है तो कहीं पर 10 किलो आटे के नाम पर 2 से 3 किलो आटा पैकेट में कब निकल रहा है इसी तरह की गड़बड़ी एवं लापरवाही की भो

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल मे रेल सुरक्षा बल का सराहनीय योगदान

Image
Apna Lakshya News  COVID-19 के विरुद्ध लड़ाई में रेल सुरक्षा बल का महत्वपूर्ण योगदान       भोपाल।कोरोना महामारी राष्ट्रीय आपदा के इस संकट काल में जबकि रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन बन्द कर वायरस संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे कठिन समय में रेल सुरक्षा बल द्वारा सरकार के प्रयासों में योगदान करने के साथ-साथ रेल परिसंपत्तियों की सुरक्षा करने के महत्वपूर्ण कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।यात्री गाड़ियों का परिचालन बन्द किये जाने के परिणामस्वरूप अलग-अलग स्थानों पर खड़े कर दिए गए रेक और इंजन की सुरक्षा का चुनौतीपूर्ण दायित्व रेल सुरक्षा बल द्वारा उठाकर अपनी कर्त्वय परायणता को सिद्ध किया जा रहा है। नागरिकों के लिए जरूरी सामान जैसे खाद्यान्न, उर्वरक, पेट्रोलियम, कोयला, एलपीजी, दूध, सब्जियां आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रहीं मालगाड़ियां एवं रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए चल रहीं पार्सल स्पेशल गाड़ियों के सुरक्षित संचलन हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा मार्ग अनुरक्षी दलों की तैनाती कर इनकी सुरक्षा की जा रही है। इन गाड़ियों में किसी भी व्यक्ति को य

कोरोना संक्रमित कैदियों को सतना जेल लाना विंध्य के साथ अन्याय : पं. रामनिवास उरमलिया

Image
Apna Lakshya News   मैहर।इंदौर से सतना जेल शिफ्ट किये गये कोरोना संक्रमित कैदियों के मुद्दे पर समूचा विंध्य आग-बवूला है ।कोई इसे प्रशासनिक चूक तो कोई सीधे सरकार पर ही ठीकरा फोड रहा है।दोष किसका है यह तो जब होगा तब लेकिन कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से सुरक्षित विंध्य का नाम भी इस लपेटे मे आ जाना यहां के रहवासियों के अमन-चैन मे चिन्ता का विषय बन गया है। इस संवेदनशील मुद्दे पर वरिष्ठ समाजसेवी एवम काँग्रेस नेता पं. रामनिवास उरमलिया ने भी कडा एतराज जताते हुये कहा है कि एक तरफ लाकडाउन के तहत सभी की सीमायें सील हैं लेकिन कोरोना की प्रबल संभावना का अनुमान होने के बावजूद भी इंदौर के संदिग्ध कैदियों को सतना और रीवा की गणेश परिक्रमा क्यों कराई गई ?किसी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी व्दारा लिया गया यह निर्णय समझ से परे और चिन्ता का विषय है।                     काँग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस प्रकरण की जाँचकर दोषियों के विरुध्द कडी कार्यवाई की जानी चाहिये क्योंकि यह लाखों लोगो के जानमाल के खतरे से जुडा हुआ विषय है इसे रफा दफा करना विंध्य के साथ जानबूझकर किया गया अन्याय माना जायेगा।

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

Image
Apna Lakshya News    भोपाल. लॉकडाउन में आज से आप किराना दुकानों में जाकर सीधे सामान ले सकेंगे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। किराना की पहले से तैयार लिस्ट सीधे दुकानदार को देना होगा। इस दौरान आम लोग किराना की दुकान में भीड़ नहीं लगाएं। अपनी बारी आने पर अपना सामान लें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। किराना दुकानों को खोलने को लेकर भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने रविवार को निर्देश जारी किए हैं। क्यों उठाया गया कदम किराना की दुकान खोलने का कदम इसलिए उठाया गया कि लॉकडाउन में होम डिलेवरी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही कर्मचारियों की कमी और पास बनवाने में दिक्कतों के कारण यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही अगर दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा तो दुकानदार के का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। कीमतों में अंतर किराना को लेकर रेटों में दाल-चावलस ग्राोसरी आइटम, नमकीन की कीमतों में अंतर आ रहा था। इसके साथ ही कई दुकानों में किराने के सामान खत्म होने की शिकायतें भी आ रहीं थी। इस शिकायत को दूर करने के लिए बेस्ट प्राइज और बड़े स्टोर

कोरोना संक्रमित को रीवा शिफ्ट करने पर मचा सियासी बवाल

Image
Apna Lakshya News     बीजेपी और कांग्रेस ने जताई आपत्ति  कांग्रेस ने इंदौर के तीन संक्रमित को रीवा भेजने पर जताया विरोध  पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी सीएम शिवराज से की फोन पर चर्चा  रीवा में अब तक नहीं है कोरोना संक्रमित का एक भी केस  कोरोना संक्रमित 3 लोगों को रीवा शिफ्ट करने पर संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा

भोपाल के थाना बजरिया के थाना प्रभारी उमेश यादव जी ने मिशाल पेशकश की

Image
Apna Lakshya News  By : Abhishek sharma   जिन्हें आप देख रहे हैं वो भोपाल के थाना बजरिया के थाना प्रभारी उमेश यादव जी हैं। लगभग चार दिन पहले  सराय सिकंदरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 2 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान जब एम्बुलेंस संक्रमितों को ले जाने लगी तो मरीज बोला, टीआई साहब घर पर मेरी  माँ और घर वालों का आप ध्यान रखना। इस पर थाना प्रभारी महोदय ने आश्वासन दिया कि मैं पूरा ध्यान रखूंगा। चिरायु पहुंचकर पेशेंट को पता चला कि मां की दवा  खत्म हो गई हैं और डॉक्टर की क्लीनिक भी बन्द है, तो पेशेंट ने अस्पताल से ही थाना प्रभारी को अवगत कराया। टीआई साहब ने उन्हें वादा किया कि आधे घन्टे में दवाएं घर पहुंच जाएंगी। उन्होंने पेशेंट से चिंतामुक्त होकर इलाज करवाने को कहा। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने स्वयं स्टाफ के साथ जाकर दवा ली और पेशेंट की मां को देकर आए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उनकी वाहवाही हो रही है। ऐसे कठिन समय में कर्तव्य को पूरी निष्ठा से पूरा करने के लिए हम आपको सैल्यूट करते हैं। जय हिंद0

आज ही निपटा ले सारे काम ,3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, एटीएम में भी हो सकती है कैश की किल्लत

Image
Apna Lakshya News    भोपाल। अगर आप को बैंक से संबंधित कोई काम है तो आज ही निपटा लें,क्योंकि कल से 3 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। हालाकि प्रदेश के कुछ जिलों में आज ही बैंकों को जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया है,लेकिन कुछ जिलों में आज भी बैंक खुलें है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों मेें बैंक खुले है और बैंकों में काम काज किया जा रहा है। आप को बता दें कि कल यानि 10 अप्रेल को गुड फ्राइडे, 11 अप्रेल को दूसरा शनिवार और 12 अप्रेल को रविवार की छुट्टी होनें के कारण बैंक 3 दिनों तक बंद रहेंगे। 3 दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की भी किल्लत हो सकती है। आज निकाल सकते हैं पैेसे अगर आप को पैसे की आवश्यकता हो तो आप आज पैसे निकाल सकते है। आज बैंकों में लेनदेन का कार्य हो रहा है। एसबीआई एजीएम पीआरओ कुंडल राव ने बताया कि आज एसबीआई से संबंधित सभी कार्य हो रहे है। उपभोक्ता बैंको में जाकर अपना काम करवा सकते है। बैंकों को भी बंद करने के आदेश दिए ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से किए गए लॉकडाउन में दो दिन तक लगातार बैंकों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसके चलते जहां बुधवार को सभी बैंक बंद रहे वहीं 9 अप्र

3 जिले पूरी तरह सील, 11 जिलों में टोटल लॉकडाउन, बाहर निकले तो होगी FIR

Image
Apna Lakshya News  भोपाल. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में अब प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। मिल रही है जानकारी के अनुसार, प्रदेश की शिवराज सरकार ने यहां के तीन शहरों को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं 14 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया हैं क्योंकि इन शहरों में कोरोना वायरस के मामले अधिक हैं। इस दौरान इन क्षेत्रों में किसी को भी अंदर और बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावे जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, मुरैना, छिंदवाड़ा, बडवानी, बैतूल, विदिशा, श्योपुर और खंडवा अगले आदेश तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेंगे।  इसके अलावे इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को अधिकृत किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो। गौरतलब है कि इंदौर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 213 पर पहुंच गई है। 14 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित गौरतलब है कि

महिला सब इंस्पेक्टर आसिमा गौतम पत्रकारों से कर रही अभद्रता : Shahdol

Apna Lakshya News    पास दिखाने के वावजूद ,वेवजह करती है बहस। महिला सब इंस्पेक्टर आशिमा गौतम द्वारा ड्यूटी के दौरान पत्रकारों से अभद्रता बिना वजह बहसबाजी करने की बात सामने आ रही है। आज शाम 5 बजे के लगभग रामबली यादव जो आज तक के कैमरा पर्सन और CEN न्यूज़ के रिपोर्टर है। अपने घर कल्याणपुर से चैनल के ऑफिस जा रहे थे रास्ते मे कोइलारी फाटक के पास ड्यूटी में तैनात SI और पुलिस अमले ने उन्हें   रोककर पूछा  कि आप कहा जा रहे हो, रामबली जो कार्ड गले मे लटकाए थे उसे दिखाते हुए कहा कि ऑफिस जा रहा हु। न्यूज़ भेजना है। बात खत्म होने के बीच ही SI मैडम ने कहा आप लोग कार्ड घूमने के लिए बनवाये हो इधर उधर घूमते रहते हो,जायो वापिस जायो, घर जायो। और बहस बासी करने लगी। अन्ततः किसी तरह मीडिया के साथी को जाने दियागया। वही दूसरी घटना में एक दिन पहले इंडिया न्यूज के रिपोर्टर न्यूज़ कवरेज के बाद सिंहपुर रोड नईदुनिया ऑफिस के पास से शाम को सात बजे के लगभग अपने  घर वापिस जा रहे थे, चेकिंग के दौरान तैनात हवलदार ने उन्हें रोका, रिपोर्टर ने कार्ड दिखाते हुए बताया मैं कवरेज के बाद अपने घर जा रहा हु। हवलदार।ने कहा नही आप मैड