Posts

Showing posts from May, 2020

आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नं 13 में किया गया टीकाकरण कार्यक्रम

Image
Apna Lakshya News By: R.C.Mishra अनूपपुर जिले के कोतमा के वार्ड नं 13में आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता सोनवानी के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति अहिरवार और सहायिका के सहयोग से इस कोरोना काल में जनसेवा का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।यहां बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।समस्त उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के निर्देश दिए गए।सभी को पोषक तत्वों से परिपूर्ण आहार लेने की सलाह के साथ पोषक तत्वों से परिपूर्ण खाद्य पदार्थ खिलाकर कोरोना से जंग के लिए उत्साहित किया गया।

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर

Image
Apna Lakshya News  By: Chandan Kewat कोतमा/ अनूपपुर जिले में कोने कोने में राजश्री और अन्य उत्पादों पर जबरदस्त बाजार गर्म है।पिछले लगभग डेढ़ से दो महीनों में आम जन अपने घरों पर बैठकर अपनी आमदनी का साधन पूर्णतया बन्द कर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और इसी लॉक डाउन में बड़े व्यापारी अपनी जेबें भरने में इस कदर मशगूल हैं कि किसी वस्तु की वास्तविक कीमत और बिक्री की जाने वाली कीमत पर मेल करने की आवश्यकता ही समझ रहे हैं। कोतमा में कई उत्पाद जैसे गुड़ाखू, बीड़ी ,सिगरेट ,राजश्री व अन्य गुटखा उत्पादों की वास्तविक कीमत तो उपभोक्ता और दुकानदार पूरी तरह भूल ही गए हैं और मनमाने तरीके से दो गुने या उससे भी अधिक दामो पर बेच रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता प्रोविजन कोतमा के द्वारा बड़े पैमाने पर लॉक डाउन में राजश्री गुटखा की कालाबाज़ारी की जा रही है,कई छोटे दुकानदारों और कई उपभोक्ताओं को यहां से दोगुने या उससे भी अधिक कीमत पर राजश्री उपलब्ध कराई जाती है।अब इन व्यापारियों की ऐसी कौन सी मजबूरी है, जिसके कारण इन उत्पादों को दोगुने या उससे भी अधिक कीमत पर बेचना पड़ रहा है।उपभोक्ताओं को इन उत्पाद...

जनता के हितार्थ कार्य ही मेरी पहली प्राथमिकता : सुनील सराफ

Image
Apna Lakshya News   By: Chandan Kewat कोतमा/ अनूपपुर जिले के कोतमा में समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के दलों ने समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर  गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा कर कोरोना वायरस के साथ चल रही इस विश्वव्यापी लड़ाई में जबरदस्त भूमिका निभाई, जिससे इस अदृश्य शत्रु से लड़ाई में आमजन को एक बल मिल सका। इस राजनीतिक और अहम की लड़ाई में कोरोना की लड़ाई को भुला दिया गया और इस लड़ाई में जीत किसी की भी हुई हो लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा ,उस गरीब जनता को, जिनकी निगाहें प्रतिदिन इन दानवीरो की राह पर टिकी हुई थी कि वे आएंगे तो हम भोजन कर सकेंगे।   प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता अनूपपुर जिले में माननीय कलेक्टर महोदय सहित समस्त जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जान पर खेलकर इस भीषण महामारी की परवाह किए बिना बखूबी अपना फर्ज निभाया है लेकिन प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है कि इस बुरे दौर में बहुत से ऐसे परिवार हैं,जिनका आज लगभग डेढ़ से दो महीने से किसी भी प्रकार से आय का साधन नहीं है और इस लंबे लॉक डाउन की अवधि में कुछ पहले की बचाई हुई राशि और कुछ वितरित किए गए खाद्य सामग्र...

एक करोड चार लाख का मादक पदार्थ गांजा जप्त: सतना

Image
Apna Lakahya News By: Kanchan Khare   सतना पुलिस को मिली  बडी सफलता,आठ  क्विंटल मादक पदार्थ गांजा सहित 5 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक  रियाज इक्बाल अतिरिक्त पुलिस गौतम सोलंकी के कुशल निर्देशन एस डीओ पी मैहर हेमंत शर्मा मार्गदर्शन थाना प्रभारी मैहर देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं क्राइम टीम को तत्परता से मिली सफलता आठ क्विंटल मादक पदार्थ गांजा कीमती एक करोड चार लाख रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 कीमती 30 लाख रुपये कुल मसरुका कीमती एक करोड चौतिस लाख रुपये का जब्त सतना पुलिस की इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को करेंगे पुरस्कृत किया गया विगत दिनों थाना उचेहरा मे गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़े जाने के उपरांत गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूंछताछ के दौरान प्राप्त महत्तवपूर्ण तथ्यों के आधार पर श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना एवं श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं श्री हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार...

आपदा प्रबन्धन समिति में गरीबों को भोजन देने का जिम्मेदारी साहब को दी गई है पर साहब अपने कुछ खास मित्रो का ज्यादा ख्याल करते दिखे ये वही है जिनके ऊपर घोटालों की लम्बी लिस्ट तैयार है,

Image
दैनिक अपना लक्ष्य  By: Nilesh Dwivedi   शहडोल : भ्रष्टाचार की चरम सीमा के सुपर हीरो डीपीसी शहडोल की कहानी कुछ इस तरह है कि शेर और बकरी एक ही घाट में पानी पी रहे हो का कहावत चरितार्थ हो रहा है कभी खिड़की ,कभी बिजली,कभी राशन तरह तरह के माँमले हैं जिन पर इनकी काली छाया इनके सफेद ऊपरी छवि को पाकसाफ दिखाने की कोशिश करते हैं  क्या कहते हैं इनके कारनामे कभी बिजली की दुकान से खिड़की-दरवाजा खरीदने का बिल  भुगतान करने पर तत्कालीन कलेक्टर , मुकेश शुक्ला ने हर आदेश,नोटशीट में लिखा कि डीपीसी नियमानुसार भंडार क्रय नियमो का करे पालन तब करे राशि खर्च। लेकिन डीपीसी ने मनमानी करते हुए खरीदी  कार्य किया और खुद बनवाए फर्जी बिल और किया भुगतान भठिया मॉडल स्कूल में डी एम एफ सप्लाई का पहला बिल बिल की राशि- 145000.00 विक्रेता- स्टार लाइट ,जी डी काम्प्लेक्स बुढार टिन न.23619162068 डीलर है-बल्ब ट्यूब लाइट बिजली समान का जबकि बिल भुगतान हुआ है लोहे के खिड़की और दरवाजे का जिसका न तो वह काम करता है और न ही उसका पंजीयन है बिल न.793 दिनांक की जगह है खाली स्थान बिल पास करने की इतनी जल्दबाजी थी की ...

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

Image
Apna Lakshya News  उज्जैन। शहर के महाकाल मंदिर के बाहर बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के विधायक महेश परमार और विधायक मनोज चावला को पुलिस ने उनके समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों विधायक भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर भोपाल तक किसान मजदूर अन्याय यात्रा निकालना चाह रहे थे। पुलिस ने हाथ-पैर पकड़कर विधायकों को गाड़ी में बिठाया। कांग्रेस के तराना विधायक महेश परमार और आलोट विधानसभा सीट से विधायक मनोज चावला अपने पांच समर्थकों के साथ भगवान महाकाल के दर्शन कर भोपाल के लिए पैदल यात्रा निकालना चाह रहे थे, जिसकी उन्होंने अनुमति भी ली थी। कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने महाकाल मंदिर से आगे जाने से रोक दिया। इस बात से नाराज विधायक कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर के सामने ही धरने पर बैठ गए। विधायकों का कहना था कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। प्रशासन चाहे तो वह उन्हें गोली मार दे, लेकिन वह पैदल यात्रा निकाल कर ही रहेंगे। विधायकों की जिद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही विधायक यात्रा निकालने की बात को लेकर अड़े...

होशंगाबाद जिले मे महुआ फूल बना ग्रामीणो के लिए पीला सोना, खुशहाल हुए आदिवासी परिवार

Image
  Apna  Lakshya  News                                                                        💥होशंगाबाद जिले मे महुआ फूल बना ग्रामीणो के लिए पीला सोना, खुशहाल हुए आदिवासी परिवार                                          💥 किसी ग्रामीण को मिले  70  हजार तो किसी को मिले  35 हजार   💥वन विभाग से पंजीकृत व्यापारी बनवारी राठौर खरीद रहे समर्थन मूल्य  35 प्रति किलो की दर से महुआ                                      💥आदिवासी सरस्वती बाई ने 10  किवंटल आदिवासी मुन्नीलाल ने कमाये  70 हजार रुपए                 होशंगाबाद। मध्यप्...

लॉक डॉउन 4.0 के लिए सीएम शिवराज ने सभी कलेक्टर को भेजा पत्र, माँगे सुझाव

Image
Apna  Lakshya News    मध्यप्रदेश सरकार ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर लॉकडाउन 4.0 के लिए सुझाव मांगे हैं। लेटर में कहा गया है कि रेड और ऑरेंज जोन को छोड़कर सभी जिलों के कलेक्टर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करके बताएं कि 17 मई के बाद किस तरह का लॉकडाउन रखा जाना है। कलेक्टर्स की अनुशंसा के आधार पर ही शिवराज सरकार केंद्र को रिपोर्ट भेजेगी।        दरअसल, 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के बाद देर शाम प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर लॉकडाउन 4.0 के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। सभी जिलों के कलेक्टर्स से उनके जिले में चौथे लॉकडाउन में लागू किए जाने वाले बदलाव या दी जाने वाली छूट पर विचार-विमर्श कर सुझाव देने को कहा है। इसके लिए आज जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। इसके बाद शाम 4 बजे सभी जिलों के कलेक्टर्स को लॉकडाउन 4.0 में किए जाने वाले बदलाव के बारे में मुख्य सचिव कार्यालय को अपने सुझाव देने होंगे। सभी जिलों के कलेक्टर्स की अनुशंसा के आधार पर ही शिवराज सरकार केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट ...

मध्यप्रदेश: लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर होगा चालान, पुलिस कर रही नोटों को सैनिटाइज

Image
मध्यप्रदेश।  आजकल कोरोना वायरस से पुलिसकर्मियों औक जवानों की जान खतरे में आती दिख रही है जिसको देखकर अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. साथ ही इसके वे अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में भोपाल पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काट रही है और उनसे मिलने वाले रुपयों के नोटों को सैनिटाइज करने के बाद ही हाथ लगा रही है. भोपाल के एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना के संपर्क में आने की संभावना को कम करने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3614 हो गई है। 1676 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 215 लोगों की मौत हो चुकी है। ANI   ✔ @ANI     Madhya Pradesh: Police in Bhopal make traffic violators sanitise currency notes before taking them as challan money, as a precaution against # COVID19 . Bh...

शिवराज सरकार के लिए खुशखबरी, इंदौर, भोपाल में रिकवरी दर बढ़ी

Image
Apna Lakshya News    भोपाल।  मध्य प्रदेश भी कोरोना संकट से अछूता नहीं है। राज्य का इंदौर शहर अन्य जिलों की तुलना में कोरोना से ज्यादा प्रभावित है। हालांकि राज्य में शिवराज सरकार के लिए अच्छी खबर आई है। क्योंकि शहर में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर मे इजाफा हुआ  और ये 46 फीसदी हो गई है वहीं भोपाल में भी दल में इजाफा हुआ है और 54 फीसदी पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के कुल मामले 939 तक पहुंच गए हैं और 92 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। हालांकि जिले में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है औऱ ये 46फीसदी तक पहुंच गई है जबकि राष्ट्रीय दर 31.74 फीसदी है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमणों के 4,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले सप्ताह में बीमारी से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। जबकि राज्य में 28 अप्रैल को रिकवरी दर 15.79 फीसदी थी जबकि 10 मई को 46.38 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि राज्य में मृत्युदर राष्ट्रीय दर की तुलना में ज्यादा है। राज्य में मृत्यु दर लगभग 5.84फीसदी है  वहीं राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.24 फीसदी है। इंदौ...

बिना परमीशन के आने वालों के ऊपर हो शक्त से शक्त कार्यवाही

Apna Lakshya News  रीवा बाहर से जो लोग चोरी-छिपे लॉक डाउन ने बिना परमीशन के आ रहे हैं और आकर बिना मेडिकल चेकअप कराए अपने घरों में रुक जाते हैं ऐसे लोंगो के ऊपर और उनके परिवार वालों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। क्योंकि अब इन्ही लोगों की वजह से कोरोना वायरस फैल रहा है! अगर यही हाल रहा तो कोरोना से कोई भी ब्यक्ति नहीं बच सकेगा। त्यौथर में जो कोरोना संक्रमित पाया गया है ये भी महाराष्ट्र से बिना परमिशन के बुलेट मोटरसाइकिल से आया था। और आकर पहले अपने घर में रुका और घर में रुकने के 2 दिन बाद जब तबीयत बिगड़ी तब मेडिकल चेकअप कराया गया! हलाकि जब तक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई  तब तक ये महाशय कई लोगों के संपर्क में आ चुके थे।

आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ किसके इसारे पर हो रही किसानों की लूट

Apna Lakshya News  क्यों मौन है जनप्रतिनिधि सहित जिले के आला अधिकारी *रीवा/* जिले के गोविंदगढ़ मे आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ मे आखिर किसके इशारे पर दिन दूना रात्रि चौगुना अबैध वसूली का खेल खेला जा रहा है ,कोरोना जैसी घातक महामारी से जहा पूरा देश जूझ रहा है वहीं सरकार द्वारा किसान मालिकों को किसानों को रियायत देने की जगह गेहूं खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी राम शरण त्रिपाठी उर्फ कल्लू एवं खरीदी केंद्र में पदस्थ नोडल अधिकारीके माध्यम से किसान के साथ लूट करने की  छूट दे दिया है जो अब  खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं,लॉक डाउन उपरांत किसान ने अपने ट्र ली खड़ा कर दिए,जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई, अब जैसे ही ट्रली के लिए मालिकों को छूट मिली तो आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ में खुलेआम हो रही लूट का सिकार हो रहे है! किसान ▪मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही गोविंदगढ़ के किसान वासियो को लगा कि  भ्रष्टाचार में कमी आएगी,पर शिवराज सिह चौहान के मंत्रिमंडल का गठन के पहले ही ह आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ मे अबैध वसूली करने बाला एक बडा ग...

किसानों के साथ हो रही लूट.... सवालों के घेरे में जिला प्रशासन

Apna Lakshya News  सतना जिला प्रशासन को पिछले कई दिनों से जानकारी दी जा रही है कि गेहूं खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ खुली लूट हो रही है ! रेउरा फार्म खरीदी केंद्र का जिला कलेक्टर ने एक दिन निरीक्षण भी किया था लेकिन भ्रष्टाचारियों पर कोई असर नही पड़ा किसानों की जेब मे डाली जा रही डकैती उसी गति से अनवरत जारी है ! यहाँ तक की अब उक्त केंद्र में किसानों से 20 रुपये प्रति क्विंटल एडवांस मांगा जाने लगा है ! आज  सोहावल विकासखंड के पड़रौत केंद्र में अनोखी किस्म की लूट का मामला सामने आ रहा है ! किसानों द्वारा बताता गया है कि प्रति क्विंटल 5 किलो गेहूं बतौर सेम्पल लिया जा रहा है, नही देने पर गेहूं रिजेक्ट करने या नही खरीदने की धमकी दी जा रही है ! जिले के कोटर खरीदी केंद्र में भी किसानों के साथ हो रही लूट का मामला आज कुछ समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है ! जिले का ऐसा कोई गेहूं खरीदी केंद्र नही है जहाँ पर किसानों की जेब मे खुली डकैती न डाली जा रही हो ! किसानों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक समिति प्रबंधक और सेल्स मैन ऊपर के लोगों को मैनेज करने के नाम पर डंके की चोट पर...

मृत समझकर जिस नाबालिक के नरकंकाल को किया था अग्नि के सुपुर्द, 3 वर्ष बाद आया वापस

Image
Apna  Lakshya News    By: Rakesh Singh उलझा अज्ञात नर कंकाल को जलाने का मामला बिजावर। प्राकृतिक स्थान मोनासैया के जंगल में 3 वर्ष पूर्व एक नर कंकाल मिला था कपड़ो की पहचान को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को सौंप दिया था जिसका पुत्र गायब था और परिजनों ने जनसमूह की उपस्थिति में उस नर कंकाल को अपना पुत्र समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब वही नाबालिक जिसको मृत समझकर 3 वर्ष पूर्व अंतिम संस्कार किया गया था वह दिल्ली से रविवार की रात दिल्ली से अपने घर वापस आया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजावर अनुभाग के शाहगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलारी  निवासी उदय कुमार आदिवासी पुत्र भगोला आदिवासी उम्र 13 वर्ष गायब हो गया था जिसमें थाना पुलिस ने फरियादी भगोला पुत्र परमलाल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज किया था और तभी से पूरे मामले की जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी और संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ भी की गई थी रविवार की रात वही नाबालिक उदय कुमार जिसे मृत मानकर एक नर कंकाल को अनुमान के आधार पर अंतिम संस्कार किया गया था वह वापस आ गया उदय ...

CM SHIVRAJ का ऐलान, फीस को लेकर कोई भी स्कूल नहीं बनाएगा दबावभी स्कूल फीस जमा करने को लेकर दबाव नहीं बनाएगा।

Image
Apna lakshya news कोई न ही फीस जमा न होने के एवज में किसी भी छात्र का नाम काटा जाएगा। यदि किसी स्कूल की शिकायत मिलती है तो सीधे उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी बोर्ड के स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी फीस को लेकर सख्त निर्देश जारी कर पालन करने के लिए कहा गया है। जिले के निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों को सोशल मीडिया, मैसेजेस के माध्यम से फीस जमा करने अकाउंट नंबर देने, लिंक शेयर करने तो कहीं एप डाउनलोड कराने के लिए दबाव बना रहे थे। अभिभावकों से 2 से लेकर 3 माह की फीस देने कहा जा रहा था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं। किश्तों में ले सकते हैं फीस स्कूलो को निर्देश दिए गए हैं की फीस को चार किश्तों में जमा किया जा सकता है। 30 जून तक अभिभावक फीस जमा कर सकते हैं। वर्ष 2020-21 में कोई भी स्कूल शैक्षणिक सत्र की फीस में वृद्धि नहीं करेगा ऑनलाइन के नाम वसूली नहीं स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर भी किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। यदि किसी स्कूल में ऐसी गतिविधियां चल रहीं हैं या संचालित करने जा रह...

पुलिस द्वारा करीब एक करोड़ रुपए कीमती अवैध सुपारी भरा ट्रक पकड़ा

Image
Apna lakshya news             थाना अशोका गार्डन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक HR- 73-8042 जो कि इन्डस्ट्रयल एरिया में खड़ा है, उसमें कुछ संदिग्ध चीज़ लग रही है, की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चालक को हिरासत में लिया गया एवं  ट्रक को चेक किया गया, जिसमें भारी मात्रा में कच्ची सुपारी भरी थी, जिसके बारे में गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक नासिर हुसैन ने बताया कि उक्त सुपारी आसाम से आ रही है, जिसके कोई वैधानिक प्रपत्र नहीं है और यह सुपारी प्रीतम सरदार निवासी ईदगाह की है । उक्त सुपारी भोपाल में गलाने के लिए आ रही थी। उक्त 24 टन सुपारी का कुल बाजारू कीमत करीब एक करोड़ रुपए आकलन की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, एवं खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई है।निश्चित रूप से उक्त सुपारी का गुटखे  अथवा किसी भी रूप में प्रयोग किया जाता तो उक्त सुपारी के उपयोग पश्चात कोरोना महामारी फैलने की संभाव...

सोन नदी पर हो रहे अवैध उत्खनन में राजस्व, सोन घड़ियाल,माइनिंग और पुलिस की रही संयुक्त कार्यवाही।

Image
दैनिक अपना लक्ष्य  By : Nilesh Dwivedi शहडोल:- ब्यौहारी एसडीएम पी.के. पाण्डेय के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान सोन नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते नौघटा पुल के पास से संयुक्त कार्यवाही कर तीन ट्रैक्टर दबोच लिए गए। मिली जानकारी अनुसार आज लगभग 3:30 बजे दिन नौघटा पुल से सोन नदी पर हो रहे अवैध उत्खनन में राजस्व, सोन घड़ियाल,माइनिंग और पुलिस की रही संयुक्त कार्यवाही। इस कार्यवाही में ब्यौहारी एसडीएम पी.के.पांडेय, एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर,थाना प्रभारी देवलोंद जालम सिंह,सब इंस्पेक्टर विजय सिंह व उनकी टीम,नगर पालिका ब्यौहारी सीएमओ जयदीप,दीपांकर,माइनिंग इंस्पेक्टर समयलाल गुप्ता,सोन घड़ियाल की टीम आदि सभी थे मौके पर मौजूद। नौघटा पुल के पास लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर पिछले एक माह में शायद यह आज तीसरी बड़ी कार्यवाही है जिसमे रेत से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्त किए गए है लेकिन फिर भी रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है क़ि उसके बाद भी लगातार प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है और कार्यवाही होने के बाद भी दिन-रात सोन नदी पर ट्रैक्टर-हाईवा वाहन द्वारा अवैध रेत उत्खनन करके पूरा पर...

मध्य-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना तो CM शिवराज ने किया पलटवार

Image
Apna Lakshya News  पूर्व CM कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा..... हमने किसानों का कर्ज़ माफ किया ,उप-चुनाव में तय हो जाएगा मध्य-प्रदेश की जनता क्या चाहती है, हम 24 में से, 20 से 22 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस सरकार के समय में शुरु हुई योजनाएं आगे नहीं बढ़ीं, राशन नहीं है लेकिन शराब की दुकानें खोल रही है सरकार: पूर्व मुख्यमंत्री, कमलनाथ CM शिवराज ने पूर्व CM कमलनाथ पर किया पलटवार.... पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में त्राही-त्राही मचा दी थी। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करने वाले ही असली लीडर, असली हीरो होते हैं। सिंधिया जी ऐसे नेता है, जिन्होंने प्रदेश का हित सर्वोपरि रखा और भ्रष्ट सरकार से अपने साथियों समेत किनारा किया। मैं मेरे उन सभी साथियों का भी सम्मान करता हूँ, जिन्होंने कमलनाथ जी की स्वकेंद्रित बँटाधार सरकार को गिराने के लिए और प्रदेश की उन्नति के लिए अपनी-अपनी राजनीतिक कारकिर्दगी को दाँव पे लगा दिया! सारे पदों को त्याग दिया! अति कठोर निर्णय लिए और उस पर अडिग रहे। सरकार बनाने और चलाने के लिए प्रजा हित को सर्वोपरि रखना पड़ता है। जो प्रदेश के मुखिया प्रजा ...

भाजपा गोपनीय सर्वे से चिंतितः सिंधिया समर्थक दलबदलू अपनी सीटों पर कमजोर, वर्तमान मंत्रियों का भी कोई भरोसा नहीं

Image
Apna Lakshya News  कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों को लेकर भाजपा आलाकमान इन दिनों बेहद हैरान है। हैरानी का कारण भाजपा द्वारा कराया गुपचुप सर्वे है, जिसमें इन 22 पूर्व विधायकों और मंत्रियों में से दर्जन से ज्यादा की सीट खतरे में दिखाई पड़ रही है। इसी कारण अब भाजपा भी मंत्रिमंडल विस्तार में इन पूर्व मंत्रियों की भागीदारी पर संशय कर रही है।  सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान के इशारे पर एक सर्वे एजेंसी ने मध्यप्रदेश में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों और सरकार के उन मंत्रियों का सर्वे किया था जिस सर्वे में यह बात सामने आई तो आलाकमान परेशान हो गया है, जिसमें भाजपा के टिकट पर कांग्रेस के 13 पूर्व विधायक व मंत्रियों की हालत पतली दिखाई पड़ती है। बताया जाता है कि भाजपा आलाकमान इन सर्वे को लेकर चिंतित है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने मंत्रीमंडल विस्तार में कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को स्थान देने में कंजूसी बरती। अन्यथा वायदे के मुताबिक इस्तीफा देने वाले सभी मंत्रियों को पुनः मंत्री बनाया जाना था। अब संभावना इस बात की ...

मैहर में बाहरी व्यक्तिओ की भरमार

Image
Apna Lakshya News  मैहर / इन दिनों जहाँ पूरा देश कोरोना कोविद 19 की महामारी से झूझ रहा है और शासन द्वारा जो भी बाहरी व्यक्तिओ को आपने आपने क्षेत्र में भेजने का आदेश भी जारी किया गया है लेकिन मैहर में जगह जगह एक एक घरों में 40 से 50 लोग रह रहे है ऐसा ही एक मामला मैहर वार्ड क्रमांक 22 तिघरा कला में देखने को मिला जहा विद्यानिधि पांडेय के मकान पर 37 बाहरी ब्यक्ति किराये से रह रहे है यह जानकारी तब लगी जब नगर पालिका ने एन जी ओ के माध्यम से जांच कराई गई जब एन जी ओ की टीम तिघरा कला निवासी विद्यानिधि पांडेय के घर पहुची जहा पर बिहार झारखंड जैसे अन्य प्रदेश के लोग रह रहे है जिनकी जानकारी न तो मैहर प्रशासन को दी गई न ही मैहर थाने पर दी गई एन जी ओ  द्वारा जब जानकारी मांगी गई तो मकान मालिक व किराया दरों द्वारा एन जी ओ  के कार्यकर्ताओं से भी बतमीजी की गई इसकी जानकारी एन जी ओ  कार्यकर्ता मेडम मैनी द्वारा मैहर थाना पर फोन पर दी गई अब देखना होगा कि मैहर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है

LOCKDOWN-3: MP में खुलेगी शराब की दुकाने, ये 5 चीज़े हुई नई

Image
Apna Lakshya News    MP. कोरोना संक्रमण के कारण देश में एक बार फिर से LOCKDOWN के 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। 04 मई से देश में लॉकडाउन के तीसरे फेज की शुरुआत होगी लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई छूटें दी गई हैं। लॉकडाउन का यह तीसरा दौर बड़े बदलाव लेकर आया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में लोग घरों से बाहर निकले सकेंगे। लेकिन इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा इसके साथ ही मास्क भी अनिवार्य रूप से पहनना होगा। लोग दिन में घरों से बाहर तो निकल सकेंगे, लेकिन जो लोग जरूरी सेवाओं में नहीं हैं, उनका शाम 7 से सुबह 7 बजे के बीच सड़कों पर मूवमेंट नहीं हो सकेगा। तीसरे चरण में जारी रहेंगी बंदिशें स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग, कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद ही रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। हर तरह के राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी। 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से छोटे बच्चों को बाहर निकलने ...

कोरोना महामारी से संबंधीत लोगो से अपील करने के लिये निकाला गया फ्लैग मार्च

  *कोरोना महामारी से संबंधीत लोगो से अपील करने के लिये निकाला गया फ्लैग मार्च* *फ्लैग मार्च में पुलिस अधिकारी व प्रशासनि अधिकार उपस्थित* *तुकोगंज, एमजी रोड एंव कोतवाली थाना क्षेत्रो के कंटेन्मेंट झोन व मुख्यमार्गो से निकाला गया फ्लैग मार्च* *लोगो को सुरक्षा संबंधीत दिये गये दिशा निर्देश*   इन्दौर शहर अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1, श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं ADM श्री पवन जैन के नेतृव्व मे  CSP कोतवाली श्री बी.पी.एस परिहार , TI कोतवाली श्री बी डी त्रिपाठी, TI एमजी रोड श्री राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एवं TI तुकोगंज श्री निर्मल कुमार श्रीवास, अपने-अपने थाने के पुलिसकर्मियो के साथ मिलकर एक फ्लैग मार्च जो थाना कोतवाली क्षेत्र के खातीपुरा से प्रारंभ करते हुए संजयसेतु, झंडा चौक, दौलतगंज, रानीपुरा होते हुए थाना एमजी रोड क्षेत्र में जेल रोड, नयापुरा, चिमनबाग, रामबाग, डीआरपी लाईन, स्नेहलतागंज तथा थाना तुकोगंज क्षेत्र में साउथ तुकोगंज, न्यू पलासिया, गोमा की फेल, पंचम की फेल, काजी की चाल, मालवा मील, न्यू देवास रोड, रेसकोर्स रोड आदि क्षेत्रो के संघन क्षेत्र की बस्तियाँ, कंटेन्मेंट एरिया एवं म...

मरीज़ों के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन कर रहा है पुख्ता इंतज़ाम

Apna Lakshya News  इंदौर।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर में मरीज़ों के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन सभी उपाय सुनिश्चित कर रहा है।  कोरोना के मरीज़ों के लिए निःशुल्क उपचार सहित अन्य बीमारियों में भुगतान के आधार पर इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इनकी पूरी निगरानी भी की जा रही है।    कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर शहर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों के इलाज की व्यवस्था अरबिंदो अस्पताल, एमटीएच अस्पताल, एमआरटीबी हास्पिटल, न्यू चेस्ट टीवी अस्पताल में की गई है। अरबिंदो अस्पताल में कुल 1165 बिस्तर, एमटीएच अस्पताल में कुल 300 बिस्तर, एमआर टीबी में 80 बिस्तर और न्यू चेस्ट टीवी अस्पताल में 70 बिस्तरों की उपलब्धता है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि ये सभी अस्पताल रेड श्रेणी के अस्पताल हैं तथा कोविड-19 पॉज़िटिव मरीज़ इन अस्पतालों में निःशुल्क उपचार कराकर स्वस्थ हो रहे हैं। इन अस्पतालों में से एमटीएच एवं न्यू चेस्ट टीवी हास्पिटल रेड के साथ साथ यलो श्रेणी में भी कार्य कर रहे हैं, अर्थात कोविड स...

अपनी कंपनियों को भारत शिफ्ट होने को कह रहा अमेरिका, 1000 फैक्ट्री चीन से इंडिया में आयेगी

Image
Apna Lakshya News  कोरोना आपदा और इसकी भूमिका में चीन की बदनामी ने उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। और इसका सीधा फायदा भारत को मिलता दिख रहा है। स्थिति ऐसी बन गई है कि 1000 से अधिक विदेशी कंपनियां चीन छोड़कर भारत आने को तैयार है। अमेरिका की तमाम कंपनियां अब चीन के विकल्प की तलाश कर रही हैं और उनकी नजर भारत पर है। Economic Times के मुताबिक पिछले सप्ताह अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स के सीनियर अधिकारियों और भारत में काम कर रही अमेरिकन कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी। बैठक का आयोजन अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया था। बैठक में भारत को निवेश के लिए नये विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यूएस गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स ने सभी बिजनेस को कहा कि भारत में काम करो। बेहतर विकल्प है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स में साउथ एशिया के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट थॉमस वाजदा ने इस बैठक में कहा कि जो इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटी अभी चीन में हो रही है बहुत जल्द वह भारत में होने वाली है। अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे अपने प्रस्ताव को लेकर भारत सरकार से सामने पहुंचे औ...