Posts

Showing posts from September, 2019

इस अभिनेत्री के साथ होटल के कमरे में पकड़े गए थे संजय दत्त, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Image
Apna Lakshya News Bollywood Tadka : दोस्तों, संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है। वह पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। संजय दत्त अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनका जीवन काफी विवादों से भरा रहा है। संजय दत्त का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। ऐसे में आज हम आपको एक अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ संजय दत्त होटल के एक ही कमरे में पकड़े गए थे। तो आइए जानते हैं वह अभिनेत्री कौन है। उस अभिनेत्री का नाम सुष्मिता सेन है। सुष्मिता सेन एक समय में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री मानी जाती थी। जानकारी के लिए आपको बता दें संजय दत्त और सुष्मिता सेन की मुलाकात एक स्टेज शो के दौरान हुई थी। जिसके बाद वह दोनों एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त बन गए थे। खबरों की माने तो वह दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने लगे थे। सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों की शूटिंग के कारण अक्सर विदेश जाती थी। इसी दौरान एक बार संजय दत्त सुष्मिता सेन से मिलने विदेश गए थे। खबरों की मानें तो संजय दत्त सुष्मिता सेन की ही हो

शायद आप भी पकड़ लें अपनी बहन, फ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड का कोई झूठ।

Image
Apna Lakshya News   आज के दौर की बात की जाएं तो हम बिल्कुल भी पता नहीं कर सकते है कि कौन सही है और कौन गलत। कई बार कोई झूठ बोलता है लेकिन हम सच मान लेते है। अब अगर झूठ बोलने की बात है तो इसमें सबसे आगे लड़कियां होती है। पता है सुनने में थोड़ा बुरा लग रहा होगा लेकिन यह बात काफी हद तक सही है। ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल लड़कों के साथ होती है कि वह लड़कियों का सटीक झूठ नहीं पकड़ पाते है। ऐसे में हम आपको थोड़ी सी मदद कर देते है। शायद आप भी पकड़ लें अपनी बहन, फ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड का कोई झूठ। जिससे आप उसके और करीब जा सके। उम्र छिपाना कहा जाता है कि किसी लड़की से उसकी उम्र नहीं पूछी जाती है। मानो आपने उससे पूछ भी ली तो वह इस तरह आंख-मुंह बनाती है। जैसे उसकी उम्र नहीं उनका पासवर्ड पूछ लिया हो। इसके साथ ही अगर वो उम्र बताएगी तो वह हमेशा सही उम्र से कई साल खुद को छोटा ही बताएगी। फेवरेट डायलॉग 'मैं अच्छी हूं' जब कोई लड़की परेशान या फिर किसी मुसीबत में फंसी होती है और आप उससे मिलते है या फिर बात करते है तो वो बस एक ही बात बोलती है कि हां मै ठीक हूं। तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

कश्मीर में सैनिकों की मौजूदगी पर सवाल पूछ घिर गया पाकिस्तान, भारत ने दिया करारा जवाब

Image
Apna Lakshya News   नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। भारत सरकार के इस कदम पर वह कश्मीर को लेकर पूरी दुनिया में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। उसके द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को भले ही वैश्विक समुदाय सुनने को तैयार नहीं, लेकिन वह अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा। इसी कड़ी में युगांडा में आयोजित 64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की आम सभा के दौरान पाकिस्तानी संसदीय शिष्टमंडल ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय सैनिक बलों ने कश्मीर को बंधक बनाया हुआ है। भारत ने दिया करारा जवाब भारतीय संसदीय शिष्टमंडल की सदस्य और बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने इस पाकिस्तानी दुष्प्रचार का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि सैनिक शासन की परंपरा पाकिस्तान में व्याप्त है। गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान 33 साल सेना के शासन में रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में सैनिक शासन कभी भी और कहीं भी नही रहा है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'सांसद रूपा गांगुली और भारतीय संसद के अन्य प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान के प्रॉपेगैंडा क

पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की को भारत ने कूटनीति से दिया करारा जवाब

Image
Apna Lakshya News   न्यूयॉर्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तयीप एर्दोगन संयुक्त राष्ट्र में बेशक खुले तौर पर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में नजर आए, मगर भारत ने बगैर उसे कुछ कहे इसका करारा जवाब दे दिया। दरअसल, भारत चुपचाप उसके तीन धुर विरोधी पड़ोसी देश व दमदार प्रतिद्वंद्वी साइप्रस, आर्मेनिया और ग्रीस के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है। इस तरह पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की को भारत ने कूटनीतिक तरीके करारा जवाब दिया है।  साइप्रस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण के बाद साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासीद से मुलाकात की। इस देश ने स्वतंत्रता, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और साइप्रस गणराज्य की एकता के लिए भारत का लगातार समर्थन किया है। भारत का यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि 1974 में तुर्की के आक्रमण में पूर्वी भूमध्यसागरीय द्वीप विभाजित हो गया था, जिसमें अंकारा ने इसके उत्तरी भाग पर कब्जा कर रखा है। तुर्की ने टर्किश रिपब्लिक ऑफ नॉर्दर्न साइप्रस (TRNC) की स्थापना की है, जिससे इन दोनों पक्षों के बीच एक लंबे सैन्य ग

मौसम विभाग ने कहा है कि 14 अक्टूबर के बाद ही बारिश बंद होगी

Image
Apna Lakshya News    मध्यप्रदेश में बारिश का दौर खत्म नहीं होने से लोग अब परेशान होने लगे हैं। हर कोई एक-दूसरे से यही पूछ रहा है कि आखिर बारिश कब बंद होगी। मौसम विभाग  ने कहा है कि 14 अक्टूबर के बाद ही बारिश बंद होगी। मध्यप्रदेश में इस बार अच्छी और अधिक बारिश हुई है। कई जिलों को बाढ़ का भी सामना करना पड़ा है। ऐसे में मौसम ने कहा है कि 14 अक्टूबर के बाद ही मानसून की विदाई संभव है। हालांकि 12 अक्टूबर तक रुक-रुककर भारी बारिश का दौर चलता रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे हल्की बारिश के साथ मानसून की विदाई हो जाएगी।

भाजपाई वार्डों को निशाना बना रहे हैं आयुक्त उपेक्षा से आहत पार्षद सड़क पर उतरने को तैयार

Image
Apna Lakshya News विशेष रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद रीवा शहर में विकास का नाम लेने वाला तक कोई नहीं बचा है। पिछले नौ माह से रीवा शहर के अंदर निर्माण संबंधी विकास को लेकर रीवा नगर निगम ने कोई बड़ा काम नहीं किया। विधानसभा चुनाव के पहले शहर सरकार में सत्ता पक्ष के पार्षदों ने जिन 52 विकास कार्यों को लेकर टेंडर की शुरुआती कार्रवाई पूरी कर ली थी उसके वर्क ऑर्डर नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव जानबूझकर जारी नहीं कर रहे हैं। सड़क, नाली, नाला और पाइप लाइन से संबंधित विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई है। रीवा नगर निगम के प्रभारी महापौर वेंकटेश पांडे ने कहा कि रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव मध्यप्रदेश सरकार के इशारे पर भाजपाई वार्डों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 54 करोड़ के टेंडर की फाइल को जानबूझकर आयुक्त ने दबा रखा है। एक तरफ जनता मुलभूत सुविधाओं के लिए दर दर की ठोकरें खा रही हैं वहीं आयुक्त सभाजीत यादव जानबूझकर विकास के रास्ते की सबसे बड़ी दीवार बन गए हैं। चंद कांग्रेस के पार्षदों को आयुक्त ने अपने पक्ष में सेट कर लिया है और शेष वार्डों की विक

मैंहर - मा शारदा के दरबार मे दो लाख भक्तों ने माथा टेका।

Image
Apna Lakshya News क्राइम रिपोर्टर कंचन खरे  मैंहर। क्वार नवरात्रि मेला 29 सितम्बर दिन रविवार को बैठकी के प्रथम दिन माँ शारदा के दरबार मे दो लाख से अधिक भक्तों ने मा के दरबार मे मथ्था टेक कर दर्शन लाभ लिए, जबकि मा के दरबार मे यूपी बिहार सहित मध्यप्रदेश के अलावा देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का आना जाना ट्रेन मध्य व निजी वाहनों के अलावा बसों के माध्यम से भी होता है दर्शनार्थियों के सुविधाओ के लिए  माँ शारदा देवी प्रबन्ध सामिति द्वारा तीन यात्री निवास एवम जगह जगह सुलभ कंप्लेक्स एवम दर्शनार्थियों को जिक जैक के माध्यम से लंबी कतारों के चलते लगभग 11 सौ सीढ़िया पार करके पैदल भी दर्शन कर पहुचना पड़ता है वही रोपवे के माध्यम से व मारुति वेन के जरिये भी दर्शन सुलभ हो पाते है मेला की व्यवस्था में लगभग एक हजार पुलिस के जवानों की के ई टोलिया लगाई जाती है और मंदिर परिषर में माँ शारदा अन्य कूट में निशुल्क दस दिनों तक भंडारे का आयोजन भी होता है जहाँ भक्तों द्वारा प्रसाद भी ग्रहण किया जाता है सवाल यह उठता है कि मंदिर व्यवस्था में दर्शनार्थी भटकते रहते है और मंदिर जाने वाली मारुति वेन में जाने के लिए के

रीवा : जीरो बिल पर ईई ने किया 26 लाख का भुगतान, हड़कंप

Apna Lakshya News   रीवा : जल संसाधन गंगा कछार में रीवा में 214 करोड़ का सामग्री खरीदी घोटाला ईओड ल्यू में दर्ज होने के बाद भी भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। जि मेदार मौका मिलते ही हाथ मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब अपर पुरवा नहर संभाग अंतर्गत हनुमना के बमरहा तालाब के निर्माण में बिना कार्य ठेकेदार को लाखों के भुगतान का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने निर्माण एजेंसी द्वारा काम नहीं करने पर एसडीओ द्वारा एमबी बुक में निल वर्क व जीरो बिल प्रस्तुत किया था लेकिन वर्तमान कार्यपालन यंत्री द्वारा मनमानी पूर्वक 26 लाख का बिल तैयार भुगतान कर भुगतान कर दिया गया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपर पुरवा नहर सं ााग के हनुमना उप संभाग में लगभग तीन करोड़ की लागत से सिंचाई हेतु बमरहा तालाब निर्माण कार्य दो साल पूर्व निर्माण एजेंसी एबीएस कांस्ट्रशन कंपनी को दिया गया था। तालाब का निर्माण कार्या लगभग पूरा हो चुका हैञ नहरों का कार्य अभी शेष है। बताया गया है कि बरसात के कारण पिछले चार महीने से नहर निर्माण कार्य बंद है। निर्माण कार्य बंद होने से संबंधित एसडीओ द्वारा एमबी बुक में नो वर्क

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को नोटिस मिलने पर हड़कंप, हरकत में आई भाजपा,  रीवा से लेकर भोपाल तक निगमायुक्त का विरोध

Image
Apna Lakshya News   रीवा : पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शु ला के खिलाफ जारी 4.95 करोड़ रुपये के नोटिस पर शुक्रवार को रीवा से लेकर राजधानी भोपाल तक उबल उठा। सिरमौर चौराहे पर भाजपाइयों ने सड़क पर उतरकर निगमायुक्त सभाजीत यादव को कांग्रेसी एजेंट करार देते हुए उनका पुतला फूंका। पुतला दहन से पहले पुतले के मुंह में कालिख लगाकर जूतों की माला पहनाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सभाजीत यादव मुर्दाबाद, नगर का विकास शुरू करो के नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया। जनसभा में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और निगम स्पीकर सतीश सोनी ने जमकर हमला बोला। विधायक राजेंद्र शु ला को जारी नोटिस पर भाजपाई विधायक नरोाम मिश्रा भी उनके समर्थन आ गए। मुयमंत्री सचिवालय के अफसरों में नोटिसबाजी को लेकर नाराजगी दिखी।  भ्रस्टाचार का मसीहा हैं निगम कमिश्नर : केपी त्रिपाठी शुक्रवार को निगम आयुक्त सभाजीत यादव के फरमानों के खिलाफ भाजयुमो ने सिरमौर चौराहे में जनसभा कर प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव का पुतला दहन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कमिश्न

इमरान खान के साथ खाना खाते दिखे नरेंद्र मोदी, इस मैसेज के साथ वायरल हो रही है तस्वीर

Image
इस तस्वीर को लेकर बोला जा रहा है बहुत बड़ा झूठ, जान लें इसका सच नेशनल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दो महीने भारत और पाकिस्तान के लिए बेहद तनाव में बीते हैं। पुलवामा, एयरस्ट्राइक और अभिनंदन की घटना के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ा था। लेकिनअब चुनाव के माहौल में सियासी पारा चरम पर है, ऐसे में नेताओं से जुड़ी खबरों को लेकर हमें सर्तक रहना चाहिए। इन दिनोंसोशल मीडिया पर मोदी और पाक पीएम इमरान खान की एक फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों नेताओं को साथ खाना खाते हुए दिखाया गया है। क्या है पूरा मामला ? - फेसबुक पर वायरल में दिखाया गया है कि दोनों नेता एक मेज पर साथ बैठकर खाना खा रहे हैं। इतना ही नहीं, खाना खाते हुए मोदी के सिर पर हरी टोपी देखी जा सकती है। - सुजीत यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस फोटो को शेयर किया है और कैप्शन दिया है - "हरी टोपी वाला मौलाना कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है"। इस पोस्ट को अब तक 3200 बार शेयर किया जा चुका है और लोग सच मानकर कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर का सच क्या है? - इस तस्वीर पहली बार देखने पर ही ये फोटोशॉप्ड लगती है। साफ देखा जा सकता

अमेरिका ने PAK से पूछा- आपको मुसलमानों की चिंता सिर्फ कश्मीर में क्यों, चीन में क्यों नहीं?

Image
Apna Lakshya News अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा है कि आप सिर्फ कश्मीर में मानवाधिकार के मामलों को लेकर चिंतित हैं लेकिन पूरे चीन में मुसलमान लगातार जिस भयावह हालात मे हैं, उनपर आप कभी बात नहीं करते.  चीन में मुसलमानों के भयावह हालात पर क्यों नहीं होती बातमुसलमानों के मानवाधिकारों की चिंता अधिक विस्तार मांगती है कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय बनाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने करारा झटका दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा ​है कि आपको सिर्फ कश्मीर के मुसलमानों की चिंता क्यों ​है, चीन के मुसलमानों की चिंता क्यों नहीं है? अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा है कि आप सिर्फ कश्मीर में मानवाधिकार के मामलों को लेकर चिंतित हैं लेकिन पूरे चीन में मुसलमान लगातार जिस 'भयावह हालात' मे हैं, उनपर आप कभी बात नहीं करते. दक्षिण और मध्य एशिया में अमेरिका के कार्यकारी असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस वेल्स ने संयुक्त राष्ट्र संघ की 74वीं जनरल असेंबली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाने को लेकर सवाल किए. एलिस वेल्स न

नवलेखा

गूगल नवलखा ने किया  

यूएई ने अपना अंतरिक्ष यात्री भेजा, भारत पिछड़ा, करना होगी 2 साल प्रतीक्षा

Image
Apna Lakshya News संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत से बढ़त हासिल कर ली है। ह्यूमन स्पेस मिशन की तैयारी करने वाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपना पहला एस्ट्रोनॉट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेज दिया है। पहली बार किसी इस्लामिक देश से कोई एस्ट्रोनॉट आईएसएस पहुंचा है। अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में यूएई का कद भारत की तुलना में काफी छोटा है। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने एस्ट्रोनॉट हज्जा-अल- मंसूरी को भेजकर उसने भारत को एक कदम पीछे छोड़ दिया है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान 2021 में रवाना होगा। हालांकि, इस मिशन का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कोई लेना-देना नहीं होगा। लेकिन भारतीय एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी से 400 किमी ऊपर अंतरिक्ष में 7 दिनों तक यात्रा करेंगे। नासा ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर किस देश के कितने अंतरिक्ष यात्री अब तक पहुंचे हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अब तक दुनिया भर के 239 अंतरिक्ष यात्री जा चुके हैं। दुनियाभर के 19 देशों से गए ये अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी से करीब 410 किमी की ऊंचाई पर स्थित

जिला अदालत परिसर से लापता जज उमरिया जिले के मानपुर में मिले, पुलिस ने ली राहत की सांस

Image
Apna Lakshya News _______________ सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अदालत परिसर से चार दिन पहले लापता हुए जज को आखिरकार उमरिया जिले के मानपुर से बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि अष्टम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर पदस्थ मजिस्ट्रेट आरपी सिंह 23 सितंबर को रहस्यमय डंग से लापता हो गए थे। जब पत्नी ने फोन लगाया और उन्होंने रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद पत्नी ने कोर्ट से जानकारी ली तो पता चला कि वह अपने चेंबर में नहीं पहुंचे है। आनन-फानन में सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी गई।  सिविल लाइन पुलिस ने गुमसुदगी का मामल दर्ज करते हुए पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी। एसपी ने रीवा और शहडोल जोन के आला-अधिकारियों को सूचना देते हुए लोकेशन ट्रेस कराई तो उनकी लास्ट लोकेशन रीवा रोड में मिली थी। सतना एसपी ने आधा दर्जन पुलिस टीम बनाकर 7 जिलों में सक्रिय किए। तब कहीं जाकर गुरुवार को सफलता मिली  ये है मामला मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी की टीम को सुबह खबर मिली कि लापता जज उमरिया जिले के मानपुर से 5 किलोमीटर दूर रंछा गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर ठहरे है। तुरंत सीएसपी की टीम और सिविल लाइन पुलिस उमरिया के लिए रवा

इंदौर-नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
APNA LAKSHYA NEWS - पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा मुंबई से किया गया आरोपी को गिरफ्तार। - आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये मुम्बई मे अपना नाम बदलकर कर रहा था निवास। - आरोपी की तकनीकी आधार पर जानकारी निकालकर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।                     इंदौर - फरियादिया द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के रीजलन पार्क मे करीब 5 साल पूर्व मे आरोपी संदीप ने  नाबालिक लडकी से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिये थे।फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना राजेन्द्र नगर पर आरोपी संदीप पिता सुभाष जाति विश्वकर्मा निवासी ग्राम दीक्षितपुर ठेकमा जिला आजमगढ, उत्तरप्रदेश हाल- मुम्बई अंधेरी ईस्ट के विरूद अप.क्र. 558/2019 धारा 376(2)(N)भा.द.वि. 5(L//6 पास्को एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।घटना के फरार आरोपी का मुम्बई अंधेरी ईस्ट का पूर्ण पता नही होने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना राजेन्द्र नगर मे एक टीम गठित की गयी।टीम में  उप निरी0 गोकुल अजनेरिया, आर. 3763 कृष्णचंद शर्मा व आर. 848

29 लाख रुपये कैश सहित एटीएम मशीन ले गए चोर, पुलिस विभाग में हड़कंप, मुख्य हाईवे सील

Image
Apna Lakshya News अमरपाटन-सतना मार्ग पर स्थित सहारा बैंक के बगल में स्थित एसबीआई एटीएम का मामला - अमरपाटन पुलिस ने की जगह-जगह पर नाकेबंदी - मशीन सहित कैश ले उड़े चोर - एटीएम के बाहर अभी भी पड़े है मशीन के टुकड़े - गुरुवार-शुक्रवार की आधीरात २ बजे का मामला   सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत  अमरपाटन कस्बे में बीती रात एक बड़ी वारदात हुई है। बताया गया कि शातिर चोरों ने एसबीआई एटीएम की मशीन सहित 29 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए है। सुबह जब आसपास के लोगों ने एटीएम को अस्त-व्यस्त देखा तो आनन-फानन में घटना की सूचना अमरपाटन पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बैंक प्रबंधन से जबाव लेने के बाद पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है।  सूत्रों की मानें तो ये वारदात किसी शातिर ठग ने की है जो हाइवे के रास्ते फरार हो चुके है। बड़ी वारदा त की सूचना के बाद जिलेभर के आला-अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधन और कैश डालने वाली कंपनी से संपर्क कर पूरे मामले का अपडेट लेने में लगी हुई है।  ये है मामला मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन-सतना मार्ग स्थित सहारा बैंक के नजदीक एसबीआई एटीए

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो छोड़ दिया देश, अब इस टीम में खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज

Image
Apna Lakshya News खेल  :   क्रिकेट जगत में कई बार ऐसे वाकिए देखने को मिलते हैं जब कोई खिलाड़ी अपना देश छोड़कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलता है. इसमें इमरान ताहिर, रोबिन सिंह, उस्मान ख्वाजा, इमाद वसीम और एंड्यू साइमंड जैसे नाम शामिल हैं. अब ऐसे ही क्रिकेटर्स में एक और नाम शामिल होने जा रहा है. भारतीय बल्लेाबज इशान पांडे टीम इंडिया में शामिल होने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने बाद निराश हुए तो उन्होने नेपाल की टीम में जगह बनाने की ठानी. इसमें वह कामयाब भी हुए और अब वह भारत छोड़कर नेपाल में बसने जा रहे हैं. उत्तराखंड के इशान पांडे को नेपाल की अंडर-19 टीम में जगह मिली है. वह सिंगापुर, जिम्बाब्वे के खिलाफ शूरू होने जा रही ट्राई सीरीज़ से डेब्यू करेंगे.

365 रानियों का इकलौता पति था ये राजा, रात गुजारने के लिए ऐसे करता था फैसला

Image
Apna Lakshya News   ये बात लगभग सभी लोग जानते हैं कि अग्रेजों से पहले हमारे देश में राजा-महाराजाओं का राज होता था। राजाओं के अपने जीने का तरीका होता था। यहां तक कि वो एक-दो नहीं, बल्कि कई शादियां करते थे। ऐसे ही एक राजा थे भूपेंज्र सिंह महाराज, जिनकी 365 रानियां थी। चलिए इनके बारे में आपको खास बातें बताते हैं। राजा की 365 रानियां थी भूपेंद्र सिंह ने पटियाला पर राज किया। उन्होंने साल 1900 से लेकर 1938 तक राज किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले भी लिए। वहीं उनकी कुल 365 रानियां थी, जिनके लिए उन्होंने अलग-अलग कई भव्य महल बनवा रखे थे। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो कुछ अलग तरीके से इस बात का फैसला करते थे कि उन्हें कौन सी रानी के साथ कब रात गुजरानी है। ऐसे करते थे फैसला दरअसल, राजा के महल में कई सारे लालटेन जलाए जाते थे। लेकिन सबसे खास बात ये थी कि अपनी 365 रानियों के लिए वो अलग से लालटेन जलवाते थे। इन लालटेन में सभी रानियों के नाम होते थे। वहीं ये लालटेन रात भर जलती थी और जब सुबह जो लालटेन सबसे पहले बुझती थी, उस लालटेन में लिखे नाम को राजा पढ़ते थे और फिर वो उस रानी के साथ आ

गडकरी बोले जब तक मैं हूं, देश में नहीं आने दूंगा ड्राइवरलेस कार🚘

Image
Apna Lakshya News देश✍ दुनिया के कई देशों में ड्राइवरलेस कारों का परीक्षण किया जा रहा है। गूगल समेत कई बड़ी कंपनियां इस पर काम कर रही हैं कि कैसे ड्राइवरलेस कारें सड़कों पर उतारी जाएं। माना जा रहा है कि ऐसा करने से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सहायता से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा। वहीं, देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कहा है कि भारत में चालक रहित कारों को अनुमति नहीं दी जाएगी। नितिन गडकरी ने कहा कि ऐसा करने से लाखों की संख्या में लोगों का रोजगार छिन जाएगा। देश की कई बड़ी हस्तियां मुझसे मिली हैं और उनका कहना है कि वे देश में चालक रहित वाहन लाना चाहते हैं। मैंने साफ कर दिया है कि जब तक मैं हूं, इस देश में ऐसी गाड़ियों को अनुमति नहीं मिलेगी। गडकरी बोले, 'मुझसे कहा गया कि क्या मैं नई तकनीक का विरोध कर रहा हूं, मैंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।' गडकरी ने यहां खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चमड़े की टूल किट के वितरण समारोह में कहा कि देश में 40 लाख ड्राइवर हैं, 25 लाख ड्राइवरों की कमी है। मैं एक करोड़ लोगों का रोजगार नहीं छीन सकता हूं। इसके पहले, निति

हनी ट्रैप: एसआईटी में बदलाव अब संजीव शमी के नेतृत्व में होगी निगरानी

Image
Apna Lakshya News   वर्मा और मनोज को इंदौर जाने से रोका भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई एसआईटी (विशेष जांच दल) में 24 घंटे में ही बदलाव कर दिया गया। आईजी (सीआईडी) श्रीनिवास वर्मा के स्थान पर एटीएस के एडीजी संजीव शमी को एसआईटी चीफ बनाया गया है।  बताया जाता है कि राज्य सरकार श्रीनिवास वर्मा की क्षमताओं से संतुष्ट नहीं थी। बताया जाता है कि श्रीनिवास वर्मा और 25 बटालियन के कमांडेंट मनोज सिंह  सोमवार को इंदौर रवाना होने के लिए अटैचियां तैयार करके बैठे थे तभी उन्हें डीजीपी का संदेश मिला कि उन्हें नहीं जाना है। हनी ट्रैप का मामला इंदौर हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस मुख्यालय ने कल 23 सितंबर को पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसमें वर्मा के अलावा 25वीं बटालियन के कमांडर मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया था। मनोज कुमार सिंह ने मंदसौर गोली कांड के बाद दौरे पर आए कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार किया था। 24 घंटे बाद आज शाम होते-होते पुलिस मुख्यालय ने पुरानी टीम को भंग कर नई टीम गठित कर दी है।

रिश्वत लेते अपर जिला सूचना अधिकारी गिरफ्तार,एंटी करप्शन अमरोहा की टीम ने पकड़ा।

Image
Apna Lakshya news अमरोहा : एंटी करप्शन अमरोहा की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते समय अपर जिला सूचना अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया अपर जिला सूचना अधिकारी ने यह रिश्वत समाचार पत्र को रिकॉर्ड में लगाने और बंद न करने के बदले मांगी थी पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को एंटी करप्शन की टीम कलक्ट्रेट पहुंची जहां सूचना कार्यालय के बाहर घूस लेते समय टीम ने दबोच लिया टीम ने उनके हाथों के फिंगरप्रिंट लिए। बाद में देहात थाने के सुपुर्द कर दिया जहां एंटी करप्शन अमरोहा के इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली एक निजी समाचार पत्र के मालिक ने एंटी करप्शन अमरोहा में अपर जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी आरोप था कि अपर जिला सूचना अधिकारी समाचार पत्र को नियतित करने और उसे रिकॉर्ड में लगाने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी साथ ही चेतावनी दी यदि पैसे नहीं मिलते तो समाचार पत्र रिकॉर्ड में नहीं लगेगा और अनियमित बंद कर दिया जाएगा मंगलवार को समाचार पत्र मालिक ने अपर जिला सूचना अधिकारी की शिकायत अमरोहा की एंटी करप्शन टीम से कर दी बुधवा

BMS और केंद्र सरकार का कोयला कामगारों को गुमराह करने का नया षड्यंत्र ।

Image
APNA LAKSHYA NEWS आपकी जानकारी एवं चिंतन हेतु कोयला उद्योग मे 100% FDI के ख़िलाफ़ संयुक्त संघर्ष समिति ( INTUC HMS AITUC CITU and AICCTU ) द्वारा शत प्रतिशत सफल हड़ताल के ऊपरांत भी १०० प्रतिशत विफल हड़ताल करने वाले BMS संगठन को श्रेय देने की केंद्र सरकार की कोशिश के सम्बंध मे और सम्बंधित विषय से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने के लिए निम्न सचाइयाँ आपके समक्ष रख रहा हूँ ।  १. दिनांक ८ अगस्त २०१९ को कोड ओफ़ वेजेस लागु होता हैं जिसने वेतन से सम्बंधित ४ एक्ट - पेंमेंट ओफ़ वेजेस एक्ट, पेमेंट ओफ़ बोनस एक्ट, पेमेंट ओफ़ मिनिमम वेजेस एक्ट, इक्वल रिमयूनरेशन एक्ट खतम हो गए ।  २. २८ अगस्त २०१९ को केंद्र सरकार ने कोयला उद्योग और उससे सम्बंधित कामों में जैसे कोल हेंडलिंग, क़्रशिंग एवं वाशिंग, मे १०० प्रतिशत FDI की घोषणा की ।  ३. २९ अगस्त को कोल इंडिया के सबसे  बड़े ग्राहक NTPC ने NTPC MINING नामक ख़ुद की माइनिंग कंपनी खोली जिससे कोल इंडिया का २०० मिलियन टन कोयले का ग्राहक चला जाएगा । ४. माईन डेवलपर और ओपरेटर मोड़ द्वारा NTPC उसे आवंटित १३ बड़े कोयले के ब्लोक़्स को देशी विदेशी ठेका कम्पनियों के द्वारा

मध्यप्रदेश : फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल के साथ भी हैं नेता-अफसरों के सेक्स वीडियो, रंगीन चैट भी मिले, 4 हजार फाइलें पुलिस के हाथ

Image
Apna Lakshya News भोपाल/ मध्यप्रदेश : हनीट्रैप  मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। खुलासों से कई सफेदपोशों की नींद उड़ी है। वहीं, अब जांच की गति भी तेज हो गई है। एसआईटी के चीफ संजीव शमी भी मामले की जांच के लिए इंदौर में हैं। वहीं, हनी ट्रैप गिरोह की महिलाएं नेताओं और अफसरों को ट्रैप करने के लिए फिल्म अभिनेत्रियों और मॉडल का भी इस्तेमाल करती थीं। रसूखदारों के दर्जनों रंगीन वीडियो पुलिस को मिले हैं। हनी ट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी अब पुराने केसों की भी कुंडली खंगाल रही है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार इस मामले में अब तक चार हजार फाइलें पुलिस के हाथ लगी हैं, जिनमें नेताओं और अफसरों के शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो, अश्लील चैटिंग करते हुए स्क्रीन शॉट और कई ऑडियो क्लिप हैं। जिन्हें गिरफ्तार हसीनाएं अपने पास रखती थीं। पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि ये गरीब लड़कियों को लालच देकर झांसे में लेती थीं। कौन हैं अभिनेत्रियां   मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस मामले में एक और कड़ी जुड़ रही हैं। नेताओं, अफसरों और कारोबारियों को ब्लैकमेल करने के लिए ये महिलाएं उनके पास बी ग्रेड फिल्मो

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया हैं।

Image
Apna Lakshya News भोपाल। ✍ प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया हैं। बताया जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट में इस बार 9 महिलाएं और 11 पुरुष को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। काइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया की हमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कोलार थाना क्षेत्र के दानिश कुंज में देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही काइम ब्रांच की टीम मकान पर पहुंचकर देह व्यापार अड्डे की संचालिका सहित 9 महिलाएं और 11 पुरूषों को गिरफ्तार किया है। काइम ब्रांच की टीम ने बताया कि इस देह व्यापार के धंधे में  नागपुर से भी कालगर्ल बुलाई जाती थी। ऐसी पकड़ाया रैकेट काइम ब्रांच की टीम ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि कोलार के दानिशकुंज इलाके के एक किराए के मकान आए दिन संधिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता है। मकान को जिस महिला ने किराए पर ले रखा था उस महिला से जब आस पड़ोस के लोग संधिग्ध लोगों के आने जाने के बारे में पूछते थे तो महिला किसी को अपना रिश्तेदार तो किसी को दोस्त को किसी को कंपनी के लोग बताती थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद काइम ब्रांच की टीम ने जब

6 साल से शिवराज ने नहीं भरा था बिजली बिल, नोटिस मिलते ही किया जमा

Image
Apna Lakshya News मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 साल से विदिशा में अपने किराए के घर का बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली विभाग ने 1.26 लाख रुपये का नोटिस भेजा. इसके बाद बिजली का बिल भर दिया गया है. मकान की मालकिन लीला बाई हैं. मकान में 2013 से शिवराज सिंह किराए पर रहे हैं. लोगों को ज्यादा बिजली बिल आने पर बिल न भरने की सलाह देने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2013 से बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली बिल की पूरी रकम 1,22,833 रुपये है. बिल का भुगतान करने के लिए बीते हफ्ते नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद सोमवार को बिल भर दिया गया.

मैंहर माँ शारदा ट्रांसपोर्ट के ट्रक खूँखार पता नही रास्ते में कब कर देगे किसका संघार

Apna Lakshya News मैंहर सीमेन्ट में पिपराहट से भदनपुर सीमेंट प्लांट तक चलने वाले ट्रको से सब वाकिफ है पूर्व दिनों जिस पर मैंहर की एसडीएम रही तन्वी हुड्डा से ऐसी लगाम लगाई थी कि उनके रहते यहां चलने वाले ट्रको में ऊपर पथ्थर नही दिखता था उनके रहते इस ट्रांसपोर्ट के कभी अपनी हदे पार नही की, आरएम ट्रांसपोर्ट के संरक्षण में पनप रहे माँ शारदा ट्रांसपोर्ट के ट्रक पिपराहट से भदनपुर के बीच मूक बधिर पशुयों के ऊपर काल बन गिरते है , यहां तक लोगो के मन में कई प्रश्न हिलोरे ले रहे है कि ये ग्रामीण सड़क है क्या मैंहर सीमेंट उद्योग के वाहन इतना वजन लेकर चल सकते है अगर चल सकते है तो पूर्व में एसडीएम मैंहर की कार्यवाही के बाद ये वाहन ट्रक बॉडी के अंदर से पथ्थर लेकर क्यो चलने लगे थे और अब फिर ट्रक बॉडी के ऊपर से चलने लगे है कि कोई पथ्थर गिर जाए कोई राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो जाये और मैंहर के मौजूदा एसडीएम साहब अब क्यो कार्यवाही नही कर रहे है पिपराहट से भदनपुर के बीच पेड़ पौधों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदूषण किस कदर हो रहा राहगीरों को 5किलोमीटर तक धूल की धुंध का सामना करना पड़ता है लेकिन हमारे जिले

चक्रवाती तूफान से मप्र के 20 जिले प्रभावित होंगे, कृपया ध्यान से पढ़ें |

भोपाल। फानी नामक चक्रवाती तूफान भारत की धरती से टकरा चुका है। अब यह भयंकर रूप में दिखाई देगा। ओडिशा का पुरी शहर पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। यहां हवाएं 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल रहीं हैं। वहां कुल 14 जिलों से 11 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। *मप्र के 20 जिले इस तूफान से प्रभावित होंगे* ।    मप्र के कौन से जिलों में तूफान का असर होगा मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि 48 घंटाें में *हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट* में तेज आंधी, बारिश और ओले की संभावना है।  कृपया सावधान रहें। यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें और बहुत जरूरी ना हो तो अपने घरों से ना निकलें। कृपया बचाव की तैयारियां कर लें | घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें   कृपया समय का सदउपयोग करें एवं बचाव की तैयारियां कर लें।  घरों में ऐसी चीजें जिनके आंधी में प्रभावित होने की संभावना है। सुरक्षित कर लें।  मौसम पर लगातार नजर बनाए रखें। यदि हवा शुरू हो तो बच्चों को

सायबर क्राइम ब्रांच द्वारा विदेश यात्रा कराने के नाम पर झासे देकर लोगो से लाखो की धोखाधड़ी करने वाले 02 अपराधी गिरफ्तार

Image
नागपुर में भी पंजीवद्ध हैं आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के अपराध:- भोपाल : दिनांक:- 24 सितंबर 2019 - पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री योगेश देशमुख एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा धोखाधड़ी के अपराधो में सलिप्त सफेदपोश अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के संबंध में दिये गये निर्देशो के पालन में सायबर क्राइम ब्राँच एएसपी श्री संदेश जैन के मार्गदर्शन में टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार विदेश यात्रा कराने के नाम पर झासे देकर लोगो से लाखो की धोखाधड़ी करने वाले 02 अपराधियों को आज केन्दीय विद्यालय क्र 02 के पास गिरफ्तार किया गया हैं।  घटनाक्रमः - आरोपी महेश कमलाकर पिता विनायक कमलाकर निवासी विद्या अपार्टमेंट विद्याविहार कॉलोनी राणाप्रताप नगर नागपुर, महाराष्ट्र डेस्टनी फ्लाय हॉलीडेज आसिमा मॉल भोपाल ने अपने साथी शान्तनु वाघ पिता बालकृष्ण वाघ निवासी सप्तश्रृंगी निवास देहगांव रोड चनकापुर खापरखेड़ा नागपुर को साथ लेकर माह जून 2019 में आसिमा मॉल भोपाल में किराये के ऑफिस में डेस्टनी फ्लाई हॉलीडेज नाम से टूर एंड ट्रेवल्स की कम्पनी शुरु की थी। उसके द्वारा भोपाल एवं इंदौर के लगभग 31 लोगो से

हनी ट्रैप ने उजागर किया राजनीति का घिनौना चेहरा

Image
हनी ट्रैप  चाल चरित्र की बातें हुईं बकवास, एमपी में आया भूचाल विशेष रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजनीति में हनी ट्रैप मामले के कारण इतना उबाल सामने आ गया है कि राजनैतिक दलों के बड़बोले नेताओं की हवा खराब हो गई है। मध्यप्रदेश की राजनीति का वह घिनौना चेहरा उजागर हुआ है जिसकी शायद किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। इंदौर की धरती में फूटे हनी ट्रैप बम ने कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनैतिक दलों में हड़कंप के हालात निर्मित कर दिए हैं। इंदौर नगर निगम में तैनात हरभजन सिंह की शिकायत दर्ज होने के बाद जैसे ही पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो एक बड़े हाईप्रोफाइल मामले की परत खुलने लगी। किसी जमाने में राजनीति को समाजसेवा का सबसे बड़ा माध्यम माना जाता था, लेकिन अब राजनीति का इस्तेमाल ऐसे कामों को करने के लिए शान से किया जाने लगा है जिसे हमारा समाज सरासर गलत मानता है। समय के साथ साथ राजनीति भी अपनी मूल भावना से कोसों दूर हो गई है। बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले ने राजनीति का वह घिनौना चेहरा बेनकाब कर दिया है जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने कल्पना की रही होगी। मध्यप्रदेश में पंद्रह साल भाजपा का एकछत्र राज चला है, उस द

उमरिया CMO  सहित उपयंत्री रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Image
उमरिया   : चंदिया नगर परिषद की सीएमओ रीना  सिंह राठौर और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अशोक कुमार श्रीवास्तव को रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है  !  रीवा लोकायुक्त की टीम द्वारा  कार्यवाई चल रही है, रीवा लोकायुक्त एस.पी. राजेन्द्र वर्मा ने दिया जानकारी। चंदिया नगर पंचायत सीएमओ रीना सिंह राठौर ₹50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार ! नगर पंचायत के सब इंजीनियर अशोक श्रीवास्तव के हाथों मांगी थी रिश्वत। शिकायतकर्ता आमिर खान ठेकेदार से नाली निर्माण भुगतान के लिए मांगी थी घूस ।  कार्यवाही जारी ।  

घटिया निर्माण को ग्रामीणों ने रोका ग्रामीणों का आरोप इंजीनियर व सचिव की मिली भगत से हो रहा घटिया निर्माण

Image
APNA LAKSHYA NEWS उंचेहरा:- जनपद की विभन्न पंचयतो में मिट्टी वाली बालू से घटिया आर सी सी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जहां पब्लिक जागरूक है वहां के लोग घटिया निर्माण का विरोध कर कार्य भी रुकवा रहे है। उसी क्रम में जनपद की ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय जनो में विरोध करते हुए कार्य भी रुकवाया। आर सी सी सड़क का निर्माण प्रेम गौतम के घर कमल भान सिंह के घर तक करीब 200 मीटर सड़क बनवाई जा रही है। इजीनियर सचिव की सह पर हो रहा है ग्राम पोड़ी गरादा के लोगो में धीरेन्द्र सिंह,अभिषेख सिंह,शिवकुमार विश्वकर्मा,शीतल प्रसाद गौतम,अशोक विश्वकर्मा ने यहाँ तैनात इंजीनियर संजीव तिवारी सचिव महिपाल सिंह की मिली भगत से टमस नदी की बालू से आर सी सी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसको  लेकर ग्रामीणों में जम कर आक्रोश नजर आया जिसकी सूचना स्थानीय जनो ने जनपद सी ई ओ एव ए ई समीर श्रीवास्तव के पास फोन से जानकरी दी साथ ही माग की निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए  होगा उग्र आंदोलन गाव के लोगो ने कहा यदि निर्माण नही रुका और पुनः सड़क का निर्माण नही करवाया गया तो हम ग्रामीण मजबूरन धरने पर बैठने क

यूएस में पीएम मोदी का हुआ वार्म वेलकम और इमरान का हुआ अपमान

Image
Apna Lakshya News ह्यूस्‍टन ✍   हाउडी कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए पीएम मोदी टेक्‍सास राज्‍य के ह्यूस्‍टन शहर पहुंच चुके हैं। वहां के लोगों में पीएम मोदी को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह है। ह्यूस्‍टन मानों भारत हो, हर तरफ तिरंगा लहरा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी राष्ट्रपति ट्रंप से मदद की गुहार लगाने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिका के ह्यूस्टन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत देखकर अब पाक पत्रकार और लोग ही अपने पीएम इमरान खान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल जब पीएम मोदी वहां पहुंचे तो अमेरिकी सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्हें वहां रेड कॉर्पेट ग्रैंड वेलकम दिया गया। जबकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अमेरिका पहुंचने पर उन्हें ऐसा कोई भव्य स्वागत नहीं मिला। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक ट्वीट के जरिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सम्मान में अंतर को बताया। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि इमरान के स्वागत के लिए वहां अमेरिकी सरका

जिला परिवहन कार्यालय बना चढोत्री का अड्डा

Image
APNA LAKSHYA NEWS जिलापरिवाहन अधिकारी व बाबुओं की मिलीभगत से कार्यलय के अंदर रूम नम्बर 1,3,4,5,6 में विधिवत तौर पर बैठे लोग आम जनों से करते है पैसों की उगाही """""""""""""""”""""""""""""""""" प्राइवेट सेक्टर के लोग चला रहे जिला परिवहन कार्यालय  प्राइवेट सेक्टर के लोग जिलापरिवहन अधिकारी के पेर्शनल एजेंट? बड़ा सवाल स्थानातरित सीधी जिलापरिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा जी का कहना है......!!!!! कि अभी तक नए जिला परिवहन अधिकारी यच.यल.सेमरिया का आगमन सीधी जिला मुख्यालय में नही हुआ तो अक्षत रेसीडेंसी में नवागत जिलापरिवहन अधिकारी के नाम पर रूम लेकर रहने वाला व्यक्ति कौन??? सीधी जिले में इस समय जिला परिवहन कार्यालय बना आर टी ओ के पर्शनल एजेंटों व दलालो का आड़ा बना हुआ है जिला परिवहन अधिकारी के स्थानांतरण के बाद भी नवीन जिलापरिवहन अधिकारी को नही दिया  जा रहा प्रभार,जनकारी के मुताबिक नवीन जिला परिवहन अधिकारी का एक दिन जिलापरिवहन कार्यालय

हनी ट्रैप में फंसाकर झटका जा चुका है सांसद का टिकट

Image
भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री और राष्ट्रीय स्तर के एक नेता की रही थी प्रमुख भूमिका   Apna Lakshya news मध्यप्रदेश में "हनी ट्रैप " मामले के खुलासें में हरपल चौंकाने वाली जानकारी आ रही है । सूत्रों के अनुसार लोकसभा 2014 के चुनाव के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी के दो राष्ट्रीय स्तर के नेता ( जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है ) और तत्कालीन प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद मेनन को दबाब में लाकर एक नेता ने लोकसभा सदस्य प्रत्याशी का टिकट हथियाया था।  उक्त लोकसभा क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को इस मामले में मौखिक और लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी । पार्टी स्तर से इस मामले को दबा दिया गया ।  शिकायत के साथ दक्षिण राज्यों  के सितारा होटलों में पार्टी के नेता द्वारा रंगरेलियां मनाने के सबूत भी दिए गए थे । इस पूरे मामले में भारी भरकम लेन-देन भी किया गया था । उस समय सिर्फ लोकसभा का टिकिट दिलाने और इस मामले को दबाने के लिए पार्टी के एक राष्ट्रीय स्तर के नेता ने लगभग दो करोड़ रुपए वसूले भी थे ।  हाल ही के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने एक सांसद का टिकट हनी ट्रै

अपना लक्ष्य द्वारा हन्नी ट्रैप केस न्यूज़ में फोटो गलत लग गयी उसके लिए खंडन किया जा रहा है

Image
*खंडन...* 🙏 आज हमारे द्वारा हनिट्रैप प्रकरण से संबंधित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान का जो फ़ोटो Post किया गया था *वो फ़ोटो हनिट्रैप से संबंधित महिला का नहीं है, ये फ़ोटो इंदौर की 1 प्रतिष्टित, सभ्य जैन परिवार की घरेलू महिला का है; इनका नाम 1 जैसा होने से गलत पोस्ट हो गया है... , इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ*  🙏🙏🙏 कृपया जिन्होनें भी ये Photo Share  किया है, वो Delete कर दीजिए