Posts

Showing posts from February, 2020

NPR लागू न होने पर इन राज्यों में लगेगा राष्ट्रपति शासन, मचा हड़कंप

Image
Apna Lakshya News   देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर घमासान मचा हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में एनपीआर लागू नहीं करने के फैसले को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जेवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि नागरिकता केन्द्र से जुड़ा विषय है। किसी राज्य के पास कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है कि केन्द्र सरकार के द्वारा पारित कानून को लागू करने से इंकार करे। जेवीएल नरसिम्हा राव ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मध्यप्रदेश और कोई भी राज्य राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) लागू करने से इंकार करता है तो केन्द्र सरकार के पास राष्ट्रपति शासन लगाने का अधिकार है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा- किसी भी राज्य द्वारा एनपीआर लागू नहीं करना खुदकुशी करने के जैसा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकार एनपीआर लागू नहीं कती है तो 56 इंच का दम देखने के लिए तैयार रहे। सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं किया तो हमारे पास धारा 356 का अधिकार है। सीएए के खिलाफ जिन सरकारों ने प्रस्ताव पारित किया है उसका कोई संवैधानिक तर्क नहीं है। केन्द्र सरकार धारा 256 के तहत उन्हें लागू करने का आदेश दे

सतना पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता : पेट्रोल पंप डीलर शिप के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

सतना। भारत वर्ष के लगभग सैकड़ों भोले भाले लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सतना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि पुलिस पकड़ में आया यह गिरोह पेट्रोल पंप डीलर शिप के नाम पर वेबसाइट डेवलप कर भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था। इस गिरोह में गुजरात का एक बड़ा मामला फिलहाल मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प डीलर, टॉवर लगाने, लोन व लाटरी आदि के नाम पर इस गिरोह द्वारा करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक लगभग 300 बैंक खाते खुलवाये गए, जिसमें आरोपियों द्वारा ठगी के पैसे डलवाकर एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल कर आपस में बाँट लेते थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 20000 रूपये नगदी, 22 मोबाइल फ़ोन, 19 एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो नोटबुक एवं एक वैगन आर कार की बरामदगी की गई है। सतना पुलिस टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने पुरुष्कृत करने

सिंगरौली RTO चेकपोस्ट पर अतिरिक्त मनमानी वसूली जारी, ट्रक चालकों में असंतोष

Apna Lakshya News     सिंगरौली जिले के जयंत आरटीओ चेकपोस्ट पर मनमानी वसूली यूं ही नहीं हो रही है परिवहन विभाग की गठजोड़ के चलते चेकपोस्ट पर अतिरिक्त वसूली का खेल जारी है जयंत आरटीओ चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की मनमानी इस कदर है कि दिनदहाड़े वसूली कर रहे हैं स्थानीय छोड़ दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों के सामान ट्रांसपोर्टिंग करने वाले बड़े वाहनों व ट्रकों के लिए जयंत स्थित चेक पोस्ट को आर पार कर लेना आसान नहीं है चेक पोस्ट जयंत पार करने के लिए वहां संबंधित वाहन के कागजात का काम बहुत कम होता है जबकि वाहन चालक या मालिक की जेब का अधिक महत्व रहता है सूत्रों व चालको द्वारा शिकायत मिली है कि वहां से जिले पंजीकृत को छोड़ सेष उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के वाहनों से जांच के बहाने खुले तौर पर अवैध वसूली होती है अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से रोजाना बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रकों को अंडरलोड करके निकाला जा रहा है इस टैक्स चोरी से शासन को रोजाना लाखों की चपत लग रही हैं, वहीं शासन के कर्मचारी सरकार के नियमों को अनदेखा करते हुए, मनमानी करने में लगे हुए हैं कुछ ड्राइवरों ने बताया कि 1000

सोनभद्र में सोना के बाद यूरेनियम की जगी आस

Image
Apna Lakshya News   लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो़ ध्रुवसेन ने बताया, “प्राकृतिक अवस्था में मिलने वाले खनिज पदार्थ, जिनमें कोई धातु आदि महत्वपूर्ण तत्व हों, अयस्क कहलाते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के अयस्क की गुणवत्ता भिन्न होती है। खुदाई के दौरान मिलने वाला यूरेनियम कितना निकलेगा यह उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करेगा।” उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने के बाद यूरेनियम मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर म्योरपुर ब्लॉक स्थित कुदरी पहाड़ी पर सर्वे के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऐरोमैग्नेटिक सिस्टम के जरिए कुदरी का सर्वे तेजी से कर रही है। इसके अलावा यहां से सटे पड़ोसी राज्यों में भी इसका सर्वे हो रहा है। सर्वे में शामिल एक अधिकारी ने बताया, “सोनभद्र जिले के कुदरी पहाड़ी क्षेत्र में कई टन यूरेनियम मिलने की उम्मीद है। पहाड़ी पर जीएसआई की टीम तीन स्थानों पर सैंपल के लिए खुदाई करवा रही है। यूरेनियम कितनी गहराई पर है इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए

कांग्रेस सेवादल मैहर द्वारा ध्वजवंदन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Image
  अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लाल जी देसाई जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव जी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस सेवादल सतना ग्रामीण के तत्वधान में ब्लॉक कांग्रेस सेवादल मैहर के आयोजन में सभा के पूर्व प्रत्याशी माननीय श्री कांत चतुर्वेदी जी के मुख्य अतिथि, माननीय श्री अशोक सराफ वरिष्ठ समाजसेवी जी के अध्यक्षता, माननीय श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी, माननीय नागेंद्र नाथ बड़ गईया वरिष्ठ समाजसेवी जी के विशिष्ट अतिथि में ध्वज वंदन कार्यक्रम घुरपुरा मैहर किया गया शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया तत्पश्चात मुख्य महोदय द्वारा  ध्वज बंधन कर सलामी दी गई सेवा दल के संस्थापक हार्डी कर जी के चित्रपट पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सूत की माला अर्पित की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सेवादल के सिपाहियों द्वारा किया गया सेवादल के जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र  जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहां की सेवादल का जो स्वरूप शनै शनै बढ़ रहा है उसके लिए शीर्ष नेतृत्व स्थानीय नेतृत्व की विचारधारा व कार्यशैली का प्रमाण है सेवादल परिवार हर परिस्थिति में दिए गए दायि

मदरसों के बीच खेले जा रहे आरिफ मसूद  फैंस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का  हुआ सेमीफाइनल

Image
Apna Lakahya News     रायसेन मदरसा एवं ताजुल मसाजिद के बीच होगा फाइनल भोपाल । आरिफ मसूद फैंस क्लब द्वारा खिलाए जा रहे हैं मदरसों के बीच में क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल संपन्न हो गया है अब अगला मैच भोपाल के ताजुल मसाजिद मदरसा और  रायसेन मदरसे  के बीच 23 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक आरिफ मसूद एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल होंगे 22 फरवरी को हुए सेमीफाइनल में रायसेन मदरसे के धुरंधर खिलाड़ी ने अपनी पारी खेलते हुए 36 रन का स्वयं का स्कोर खड़ा किया इस पर दैनिक अपना लक्ष्य के विशेष संवाददाता नफीस खान द्वारा रायसेन मदरसे के खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट करते हुए और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामना दी विधायक आरिफ मसूद फैंस क्लब के सभी मेंबरों ने मदरसों के बच्चों के बीच में छुपी प्रतिभाओं को उधार कर सामने लाने का एक अच्छा प्रयास किया है जिसमें विधायक आरिफ मसूद का बहुत बड़ा योगदान है अक्सर मदरसों में तालीम के इलावा किसी तरह का कोई खेल खेलने का मौका नहीं मिलता था इस पर विधायक आरिफ मसूद ने गौर करते हुए मदरसे के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का एक खास आयो

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सलाह

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी ने शहरवासियों से कोरोना वायरस से बचने लोगों को सावधानी बरतने के साथ बचाव के तरीके जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि देष में कोरोना वायरस की फैलने की आषंका बनी हुई है। कोरोना वायरस एक खतरनाक प्राणघातक वायरस है, जो चीन में जानवरों से मनुष्यों में और फिर मनुष्यों से मनुष्यों में संक्रमित हुआ है। कोरोना वायरस के लक्षणों में संक्रमिक व्यक्ति को बुखार आना, सिर दर्द, सर्दी खांसी, सांस लेने में तकलीफ होना, थकान होना आदि शामिल है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के छींकने,खांसने,हाथ मिलाने से संक्रमण फैलने की आषंका रहती है। इससे सुरक्षा के लिए सावधानियां रखना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोल्ड ड्रिंक,आईसक्रीम, कुल्फी आदि जैसे पेय पदार्थों के उपयोग से बचें। किसी भी प्रकार के डिब्बा बंद भोजन,सीलबंद दूध दूध से बनी हुई मिठाईयां,इन सभी चीजों को कम से कम अगले 90 दिनों तक इस्तेमाल न करें। विष्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने हाथों को साबुन से या गर्म पानी से धोये। खांसते या छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल अवष्य करें। मास्क का

भोपाल-निगमकर्मी को वाहन से उड़ाने का प्रयास।    

Apna Lakshya News   निगमकर्मी पंकज यादव को थार जीप द्वारा देर रात टक्कर मारी गई।  घटना में बाल-बाल बचे पंकज। वाहन क्षतिग्रस्त हुआ मामूली चोटें भी आई। गोरतलब है कि पंकज यादव कंडम वाहन सहायक प्रभारी के रूप में शहर में लावारिस खड़े कंडम वाहनों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देश ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।                 पूर्व में भी कंडम वाहन दल को वरिष्ठ नेता द्वारा फोन पर धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत उच्च अधिकारीयो से की गई थी। विगत दिनों पंकज यादव द्वारा नादरा बस स्टैंड पर शहर के बड़े ट्रेबल्स ऑपरेटर के खिलाफ अतिक्रमण कर लगभग 2 हजार स्क्वायर फिट भूमि को कब्जा मुक्त करने मे अहम भूमिका निभाई थी। गत दिनों उपनगर करौंद में  यातायात में बाधा बन रहे गुमठी ठेले माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। कंडम वाहनो से आए दिन दुर्घटना होती है एवं शहर की सुंदरता स्वच्छता को भी नुकसान होता है।

हाईकमान ने जनादेश को दरकिनार कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया

Image
Apna Lakshya News   श्योपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी। मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार सिंधिया को मानकर चुनाव लड़ा, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने कार्यकर्ता व जनता की भावनाओं को दरकिनार करते हुए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया। यह बातें पूर्व विधायक व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने प्रेसनोट जारी कर कहीं। यही हाल रहा तो मप्र में भी कांग्रेस का हाल दिल्ली जैसा हो जाएगा: चौहान पूर्व विधायक व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस विधायकों के दबाव में आकर उनके नाजायज कामों को भी कर रहे हैं। विधायकों को नाजायज तरीके से पैसा देकर उपकृत किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। अगर कार्यकर्ताओं का मनोबल इसी तरह टूटता रहेगा तो आगामी चुनाव में मप्र में भी दिल्ली जैसे शून्य परिणाम आएंगे।  मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिश्रम से सरकार बनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने तीन पन्नों का प्रेसनोट जारी कर कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों ल

सिंधिया समर्थकों का पोस्टर वॉर शुरू- कमलनाथ को निशाने पर रख पोस्टर में लिखा एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत का फार्मूला निभाएं सीएम

Image
Apna Lakshya News  मप्र कांग्रेस में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रही खेेमेबाजी अब सड़कों पर , ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर रखते हुए शिवपुरी के एक चौराहे में एक पोस्टर लगवा दिया है जिसमें सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में लिख गया है कि एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत का फार्मूला क्यों याद नहीं आ रहा मप्र सरकार को।

आईफा का सबसे सस्ता टिकट 7500, सबसे महंगा 2 लाख का विजक्राफ्ट ने तीन कैटेगरी बनाईं

Image
Apna  Lakshya News  इंदौर. 28-29 मार्च को इंदौर के डेली कॉलेज में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड के लिए आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने टिकट दरें लगभग फाइनल कर दी हैं। टिकट की तीन कैटेगरी होंगी। सबसे महंगा टिकट वीआईपी क्लास का दो लाख रु. का होगा। गोल्ड क्लास 40 हजार रु., जबकि सिल्वर क्लास का टिकट 7500 रु. में मिलेगा। हालांकि आईफा या विजक्राफ्ट ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि दरों पर सहमति बन गई है। पिछले साल मुंबई आयोजन में सबसे महंगा टिकट 2.15 लाख रु. का था, जबकि सस्ता वाला 10 हजार रुपए में बिका था। इसके आधार पर ही यहां के रेट तय हुए हैं। दर्शकों को इसमें ये राहत रहेगी कि एक ही टिकट से दोनों दिन इंट्री हो सकेगी, पर एक टिकट पर एक ही व्यक्ति का प्रवेश होगा।  मुख्य आयोजन डेली कॉलेज के हनुमंत ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। यहां स्टेज बनेगा,  जिस पर अवॉर्ड नाइट की प्रस्तुतियां होंगी।   आयोजक डेली कॉलेज की खूबसूरत बिल्डिंग का उपयोग कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए करना चाहते हैं, इसलिए स्टेज के बैक ड्रॉप के रूप में उसे दिखाएंगे। इसे खूबसूरत लेजर लाइटों से सजाया जाएगा। हनुमंत ओ

बदलते मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता

Apna Lakshya News  कटनी, जहां एक ओर महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है भक्त  भोले शंकर की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं चारों ओर भोले शंकर के नारों मैं लोग रंगे हुए हैं सभी भक्तगण प्रसाद बांटने में लगे हुए हैं लोगों की खुशहाली के लिए कामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बदलते मौसम में किसानों के माथे में चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं गौरतलब है कि इस समय चना मशहूर की फसल अपने शबाब पर है जो कि कुछ दिनों बाद कटने के लिए तैयार खड़ी है वही बेवजह मौसम से किसानों के ऊपर चिंता का भय मडर आ रहा है अगर बेवजह बारिश होती है तो फसलों में काफी नुकसान हो सकता है गेहूं भी पूरी तरह तैयार हो चुका है इस वर्ष गेहूं की पैदावार बहुत अच्छी बताई जा रही है जिसे लेकर किसान खुशी जाहिर कर रहे हैं गौरतलब है कि अन्नदाता परेशान होगा तो देश की अर्थव्यवस्था में भी फर्क आएगा कई जगह गरज के साथ छींटे पड़ने की भी सूचना मिली है

शिव तांडव स्त्रोत की साथ निकाली  गई भगवान शिव की भव्य बारात

Image
Apna Lakahya News   जगह जगह लोगो ने किया बारात का भव्य स्वागत *111 कलशों की अगुवाई में निकली बारात मैहर। हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम ढोल नगाड़े व  डीजे बग्घी आतिशबाजी के भगवान शिव की बारात स्वामी नीलकण्ठ आश्रम ओइला से निकाली गई साथ ही बारात में व्रन्दावन व गुजरात के कलाकारों ने अपनी जोरदार प्रस्तुत साथ ही भव्य झाकिया जो कि नृत्य करती हुई बारात की शोभा को बढ़ाया शिव बारात का जगह जगह भक्तो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया बारात ओइला मन्दिर से होते हुए बाबा तालाब घण्टाघर चौक से होते हुए कटरा बाजार से कालीमाता मन्दिर  चौक से होते हुए पुनः चंडी देवी होते हुए अग्रसेन चौक से रंगलाल चौक बड़े हनुमान जी मन्दिर  होते हुए शारदा टाकीज से पुनः  ओइला आश्रम  में समाप्त होकर फिर रात में पार्वती शिव विवाह ओइला आश्रम में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए धूम धाम के साथ भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ  बारात का शुभारंभ ओइला आश्रम के महंत श्री श्री 108 बम महादेव जी महाराज के द्वारा भगवान शंकर व नन्दी महाराज का पूजा कर बारात को आगे प्रस्थान किया गया बारात का स्वागत सतना रोड में सेवादल के य

मैहर स्कूल शिक्षक बने कलेक्टर

Image

नौकरी मिलने से पहले बेटा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रु से शुरू करें सेविंग

Image
Apna Lakshya News  घर में सबसे ज्‍यादा चिंता लोगाें को बच्‍चों की नौकरी को लेकर होती है। लेकिन अगर पेरेंट्स बच्‍चों के लिए निवेश की प्‍लानिंग करें तो उनका कॅरियर शुरू होने से पहले ही वह आराम से करोड़पति हो सकते हैं। इस प्लानिंग से बच्चों के उम्र 25 साल होने तक उनके पास करीब 1 करोड़ रुपये का फंड होगा। पेरेंट्स इस फंड से अपने बच्चों का मनमुताबिक कॅरियर बना सकते हैं। 1400 रुपये से सेविंग की शुरुआत से वित्तीय लक्ष्य आसानी से पाया जा सकता है। हर मां-बाप बच्‍चों के लिए इस प्‍लानिंग के हिसाब से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। ये है करोड़पति बनाने वाली प्लानिंग इस तरह की वित्तीय प्‍लानिंग बनाना आसान है। इसमें निवेश की शुरुआत 1400 रुपये महीने से शुरू करनी होगी। फिर बाद में इसमें हर साल 15 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करनी होगी। इसका मतलब हुआ कि पहले साल 1400 रुपये का निवेश अगले साल बढ़कर 1610 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह इस निवेश को आगे बढ़ाते रहना होगा। इस निवेश पर अगर 12 फीसदी का रिटर्न मिले तो 25 साल में यह लगभग 1 करोड़ रुपये हो जाएगा। कहां करना होगा निवेश फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍

पति ने पत्नी के सामने बरसों किया अंधे होने का नाटक, सच्चाई जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Image
ऐसा कहा जाता है की मनुष्य को चित्र की नहीं, चरित्र की पूजा करनी चाहिए | क्योंकि मनुष्य के जीवन में खूबसूरती उसका एक दिन साथ छोड़ देती है | लेकिन उसका चरित्र उसका साथ कभी भी नहीं छोड़ता है | आज हम आपको ऐसी कहानी सुनाने जा रहे है जिसे सुनने के बाद आपकी भी आँखे भीग जायेगी | आप भी कहेंगे की प्यार हो तो ऐसा. यह कहानी है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की | यहाँ एक रहिस खानदान का लड़का रहता है | जिसका नाम शिवम् था | जब वह एक दिन कॉलेज जा रहा था तो उसे एक लड़की दिखाई दी | उसे देखते ही शिवम् को उससे प्यार हो गया | कुछ दिनों तक शिवम् ने उसे फॉलो किया और जब उसे लगा की उसे लड़की को प्रपोज़ कर देना चाहिए तो उसने प्रपोज़ कर दिया | लेकिन लड़की को पता था की यह लड़का बेंगलुरु के सबसे अमीर घराने के लड़को में से एक है | यह जानते हुए उसने लड़के के प्रपोसल को ठुकरा दिया | लेकिन लड़का हार मानने वालो में से नहीं था | वह अपने पिता के पास गया और उन्हें पूरी बात बताई | शिवम् अपने माता-पिता के साथ लड़की के घर चला गया | अचानक शिवम् को अपने माता-पिता के साथ देखकर लड़की काफी डर गयी | लेकिन लड़की के माता-पिता ने यह रिश्ता कबूल कर लिय

चीन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहली बार कोरोना वायारस से ग्रस्त 44,000 से ज़्यादा लोगों के बारे में जानकारी सार्वजनिक की

Image
Apna Lakshya News  चीन के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीसीडीसी) ने यह रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार 80 फ़ीसदी से ज़्यादा मामले मामूली हैं.  आंकड़ों के मुताबिक़ बीमार और बुज़ुर्गों को इस वायरस के चपेट में आने का सबसे ज़्यादा ख़तरा है. शोध में ये भी पता चला है कि इसका इलाज कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल टीम के लोग को भी बहुत ख़तरा है. चीन के वुहान शहर के एक अस्पताल के निदेशक की मंगलवार को मौत हो गई है. 51 वर्षीय ली ज़िमिंग वुहान शहर में स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक थे. ज़िमिंग इस वायरस से अब तक मरने वाले वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों में से एक हैं. हुबे सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला प्रांत है और वुहान शहर इसी प्रांत में है. सीसीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार  हुबे प्रांत में मृत्यु दर 2.9 फ़ीसदी है जबकि पूरे चीन में मृत्यु दर 0.4 फ़ीसदी है. शोध में पता चला है कि कोरोना वायरस या कोविड-19 से मरने वालों का दर 2.3 फ़ीसदी है. मंगलवार को जारी किए गए इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 1868 लोग मारे जा चुके हैं और 72436 लोग इसकी चपेट में हैं. चीनी अधिकारियों के अनुसार 12000

भोपाल-मंत्री पीसी शर्मा का बयान।

Image
Apna Lakshya News    भोपाल- केन्द्र द्वारा फंड रोके जाने से विकास की गति ना रुके इसलिए एक महत्वपूर्ण कार्यशाला रखी गई है। सरकारी जमीनों की ई नीलामी होगी और सरकार की आय बढ़ेगी। हर शहर का मास्टर प्लान बनाया जाएगा। डिजिटल मॉडल मे मास्टर प्लान बनेंगे। निमाड़ के मिर्च की सरकार ब्रांडिंग करेगी। होशंगाबाद मे कृषि वैज्ञानिकों ने गेंहू की नई किस्म तैयार की है और इस बार होशंगाबाद कृषि के क्षेत्र मे नया आयाम रचेगा।  

पुलिस थाना कुक्षी एवं क्राईम ब्रांच धार को मिली सफलता।

Image
  Apna Lakshya News  *   गोल्डन टीवीएस शोरूम, कुक्षी के मालिक व उसके बेटे को जान से मारने की फोन पर धमकी देकर 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 04 सशस्त्र बदमाशों को धार पुलिस ने धरदबोचा। *  चारों आरोपियों के कब्जे से 02 देशी पिस्टल, 02 बारह बोर देशी कट्टे, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार, 01 मोटर सायकल, 06 मोबाइल एवं फिरौती के नगदी 03 लाख रूपये कुल 8 लाख रूपये की मश्रुका जप्त। *  ’’रंगबाज वेब सिरीज’’ से प्रेरित होकर नवयुवक बदमाशों ने बनाया था फिरौती मांगने का प्लान। *  मौज-मस्ती की शौक में आरोपीगणों पर हो गए कर्ज को चुकाने के लिए दिया था आरोपियों ने घटना को अंजाम।               दिनांक 29.01.2020 को कुक्षी स्थित गोल्डन टीवीएस वाहन शोरूम के मालिक अमित पिता सुरेशचंद्र गुप्ता निवासी कुक्षी ने थाना कुक्षी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता सुरेश चंद्र गुप्ता के मोबाईल नम्बर पर पिछले कुछ दिनों से कोई अज्ञात व्यक्ति धमकी भरे फोन लगाकर बोल रहा है कि हमें 10,00,000/- रू. दो, अन्यथा हम तुम दोनो पिता-पुत्र को तुम्हारी दुकान पर बंदुक की गोलिया चलवाकर जान से खत्म करवा देंगे। लगातार 3

भोपाल-मुख्यमंत्री क़मलनाथ ने प्रदेश में ऑल्टरनेट प्रोजेक्ट फायनेंसिंग  को बताया आज की जरूरत।

Image
Apna Lakshya News  मुख्यमंत्री ने लोकल इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ाने पर जोर दिया। लॉजिस्टिक हब के लिए मप्र में अपार संभावनाये। मप्र में 70 फीसदी लोग कृषि आधारित व्यवस्था पर निर्भर है खेती अलावा। कैसे परम्परागत खेती और किसान को आधुनिक खेती और परिदृश्य में बदला जा सकता है। हमे नए चेलेंज मिल रहे है इंडिया बदल रहा है आर्थिक स्थिति बदल रही है युथ अलग तरीके का है उनकी उम्मीदों को पूरा करना भी एक चेलेंज है। देश बदल रहा है यह हमें स्वीकार करना होगा। हम कैसे राज्य को आर्थिक मॉडल  बना सकते है। बजट की एक सीमा होती है और उसके आहरण की भी एक सीमित स्तिथि होती है। कैसे हम इसे बढ़ सकते है ,कैसे इकोनोमि एक्टिविटी को को बढ़ा सकते है ,कैसे वातावरण बनाया जा सके कि इंवेसमेन्ट राज्यो में आए।   मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा जंगल वाला क्षेत्र है कईं मिनर्ल्स है प्रदेश में।   कैसे रिसॉर्स का प्रयोग कर हम कर सकते है यह केवल हम चार साल नही बल्कि आने वाले 40 साल यह करना होगा।   हम कैसे बदल सकते है पुराने किसान पद्धति को नई पद्धति में। हार्टिकल्चर भी एक बड़ी ऑपर्चुनिटी है यदि हम इस पर काम करते है तो देश का सबसे बड़ा मार्कि

वाणिज्य विभाग ने खोले खाते तो सम्पत्ती, कटघरे में नजर आयेंगे अभियंता !

Image
Apna Lakshya News     6 माह पहले बंद की दुकान,  अभी भी ले रहे , फर्जी बिलों पर भुगतान शहडोल- पत्नी के नाम पर उपयंत्री द्वारा खोली गई दुकान का ताला बीते 6 महीनों से नहीं खुला है, खुद संचालक के अनुसार फर्म उक्त स्थान से बंद हो गई है, लेकिन पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर भुगतान लिया जा रहा है। आरोप हैं कि अधिनियम से परे हटकर फर्म बनाने और बिल में गलत पता दर्शाते हुए पंचायतों में दबाव बनाकर सप्लाई की जा रही है।  शहडोल। संभागीय मुख्यालय के पटेल नगर, वार्ड नंबर 12 में जनपद पंचायत सोहागपुर में पदस्थ उपयंत्री मनोज शुक्ला द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर फर्म खोली गई थी, जनपद में ही पदस्थ पीसीओ के यहां किराये से भवन लेकर खोली गई दुकान लगभग 5 से 6 माह पहले बंद भी कर दी गई और हवा में संचालित फर्म के नाम पर पंचायतों से लाखों के भुगतान दबाव बनाकर लिए जा रहे हैं। हालाकि शनिवार को इस संदर्भ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल ने अपने वक्तव्य में मामले की जांच और कार्यवाही की बातें कहीं थी, लेकिन मौके पर दुकान ही न होना और बीती 5 और 9 फरवरी तक ग्राम पंचायत पड़मनिया खुर्द में पटेल नगर के फर्जी पते

दो सराफा व्यापारियों और एक कपड़े के व्यापारी के यहाँ आयकर विभाग ने की छापेमार कार्यवाही

Image
Apna Lakahya News   कोतमा/ अनूपपुर जिले के कोतमा में तीन प्रतिष्ठित व्यवसायियों के यहाँ एक साथ लोकायुक्त का छापा पड़ने से पूरे नगर में सनसनी फैल गई।कोतमा के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी चंदेरिया आभूषण और दूल्हा दुल्हन गोल्ड पैलेस के अतिरिक्त एक कपड़े के थोक विक्रेता वैभव गोयनका के यहाँ आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की।अब तक किसी प्रकार की जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, अभी छापेमारी की कार्यवाही जारी है।देर रात कमिश्नर आयकर विभाग का आगमन हुआ और अभी तक कार्यवाही जारी है।कुछ और व्यापारियों पर भी छापेमारी की गाज गिर सकती है,लेकिन अब तक किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।पिछले लगभग 24 घंटो से कार्यवाही जारी है,जिससे पूरे नगर में दहशत का माहौल व्याप्त है और कई व्यापारियों के मध्य चर्चा का विषय बना हुआ है।

भोपाल-नवाबो के समय के पकड़ाए दस्तावेज।

  भोपाल से गुजरात ट्रक में भर कर ले जाया जा रहा था दस्तावेजों को। 100 साल पुराने भोपाल के नवाब परिवार से जुड़े हुए है दस्तावेज। गुजरात के 2 लोगों ने एक महिला से खरीदे थे दस्तावेज। क्राइम ब्रांच ने सूचना पर पकड़ा दस्ताबेज से भरा ट्रक। ट्रक की तलाशी लेने पर रद्दी के कागजों में मिले 100 साल पुराने दस्तावेज और कई पुराने कैलेंडर। क्राइम ब्रांच करेगी मामले में एंटीक्विटी एक्ट के तहत  एफआईआर दर्ज। एंटीक दस्तावेज और चीजों को खरीदा बेचना है अपराध। एंटीक्विटी एक्ट के तहत होता है मामला दर्ज। लाखो मे होती है  ऐसे एंटीक दस्तावेजों की कीमत। क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी।

कोलार पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची के अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार-

Image
APNA LAKSHYA NEWS    घटना का संक्षिप्त विवरण-   दिनांक 18-19/02/20 की दरमियानी रात को फरियादिया द्वारा थाना कोलार पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 18/02/19 को शाम करीब 7.30 बजे  मेरी बेटी लगभग उम्र 05 साल बिल्डिंग के बच्चों के साथ सेकेण्ड फ्लोर पर खेल रही थी। मेरे पति का फोन आया मैं फोन पर बात कर रही थी बात करते करते अन्दर चली गई। उसके बाद 15-20 मिनट बाद बाहर आकर बेटी को आवाज लगाई तो वो ऊपर से रोती हुई नीचे आई तो मैने पूछा क्या हुआ बेटा तुम रो क्यों रही हो तो बेटी ने मुझे बताया कि मम्मी एक भईया मुझे कबूतर दिखाने का बोलकर छत पर ले गये तथा हाथ से गलत काम करने के बारे मे बताया। रिपोर्ट पर से अपराध  क्रमांक 203/20 धारा 376,376(3)भादवि,5/6 पोक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। टीम का गठनः- अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण के संबंध मे उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग),श्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलार रोड

प्रेस कार्ड के लिए बन रही है नियमावली पत्रकारिता के गिरते स्तर

Apna Lakshya News  पत्रकारिता जगत में असामाजिक तत्वों के प्रवेश से चिंतित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा समाचार पत्रों के पंजीकरण, समाचार पत्र/पत्रिका व टीवी चैनल तथा न्यूज एजेंसी द्वारा जारी प्रेस कार्ड के लिए नियमावली तैयार की जा रही है तथा मौजूदा नियमावाली में संशोधन किए जाने पर गंभीरता से मंथन चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार देशभर में बढ़ रहे अखबारी आंकड़े और पत्रकारों की बढ़ रही संख्यां से पाठकों की जागरूकता में वृद्धि हुई है। वहीं कुछ ऐसे चेहरों ने भी पत्रकारिता जगत में दस्तक दे दी है, जिसके कारण पत्रकारिता पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है। पत्रकारिता क्षेत्र में होगी शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य बता दें कि समाचार पत्र, पत्रिका के पंजीकरण के बाद प्रकाशक व संपादक एक-दो अंक प्रकाशित कर अनगिनत लोगों को प्रेस कार्ड जारी कर देते है, जिनका पत्रकारिता से कोई लेना देना नहीं होता। ऐसे चेहरों की बदौलत पत्रकारिता पर जरूर उंगलियां उठती है। हर गावं शहर मे कुछ तथाकथित पत्रकार या समाचार पत्र मालिको ने कुछ लोगो को पैसे लेकर प्रेस कार्ड जारी कर रखे है जो पुलिस एवं टोलटेक्स नाको पर ध

हथियार माफियाओं के शिकार हुए कांग्रेस विधायक नीलांशु, 25 के खिलाफ FIR दर्ज

Image
Apna Lakahya News मध्यप्रदेश के सतना जिले में हथियार माफिया का खुलासा हुआ है। एसटीdएफ ने 100 से ज्यादा हथियारों के लाइसेंस मैं गड़बड़ी पाई है। जांच प्रक्रिया जारी है। सबसे पहले 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हथियार माफियाओं के शिकार हुए लोगों की लिस्ट में चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है। लाइसेंस फर्जीवाड़े में कांग्रेस विधायक का नाम जिन 25 शस्त्र लाइसेंस को लेकर एफआईआर दर्ज की गई, उनमें एक चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का भी है। आरोप है कि लाइसेंस में फर्जीवाड़ा कर विधि विरूद्ध अतिरिक्त सीमाक्षेत्र में वृद्धि की गई। एडीजी अशोक अवस्थी का कहना है कि अभी शस्त्र शाखा के जिम्मेदारों को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। जबकि लाइसेंसधारियों की भूमिका की भी जांच जा रही है। शिवराज सिंह शासनकाल में हुआ फर्जीवाड़ा, विधानसभा में उठाया सवाल एफ एडीजी अशोक अवस्थी ने बताया कि सतना जिले में शस्त्र लाइसेंस की कालाबाजारी और उनके फर्जीवाड़े का मामला विधानसभा में उठा था। इस मामले में सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे। एसटीएफ की स्पेशल टीम ने सतना जिले

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप कार्यवाही

Image
Apna Lakshya News  आवेदक : श्री दिनेश पाटीदार तत्कालीन पटवारी हल्का नंबर 48 /60 तहसील, महेश्वर।  जिला खरगोन आरोपी: बलिराम सोलंकी, नायब नाजिर, तहसील कार्यालय, महेश्वर जिला खरगोन   विवरण: दिनांक 8-6-19 को आये आंधी तूफान के कारण राहत राशि वितरण के सर्वे में लापरवाही बरतने के कारण, पटवारी दिनेश पाटीदार (आवेदक) को 8-6-19 को एसडीएम द्वारा निलंबित किया गया था और दिनांक 27-8-19 के आदेश  अनुसार विभागीय जांच संस्थित  कर, तहसीलदार महेश्वर को एक माह में  जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त पटवारी से, जल्दी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब नाजिर बलिराम सोलंकी(आरोपी) द्वारा तहसीलदार के नाम से  ₹10000  रिश्वत की मांग  की जा रही थी। जिसमें ₹5000 पूर्व में प्राप्त कर लिए गए थे आज दिनांक 14 -2-2020 को ₹5000 की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को उसके कार्यालय कक्ष में ट्रेप किया गया। कार्यवाही कार्रवाई जारी है..

घर बैठकर खाली रहना मंजूर है लेकिन किसी से काम की भीख नहीं मांगते बॉलीवुड के ये 5 फिल्मी सितारे

Image
Apna Lakshya News     बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें काम मिलना लगभग बंद हो गया है और वह एक बड़े अंतराल के बाद कभी-कभी पर्दे पर नजर आ जाते हैं. दरअसल, आजकल इतने युवा कलाकार आ गए हैं कि अब इन अभिनेताओं को देखने में लोगों का इंटरेस्ट कुछ कम हो गया है. लेकिन हां, इनके फैंस आज भी इन्हें काम करते हुए देखना पसंद करते हैं. बॉलीवुड में अक्सर काम मांगने पर ही काम मिलता है. जहां कुछ अभिनेता काम मांगने से नहीं शर्माते वहीं कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिन्हें खाली बैठकर घर में टीवी देखना मंजूर है लेकिन वह कभी किसी निर्माता-निर्देशक के पास काम मांगने नहीं जाते. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के 5 ऐसे ही खुदगर्ज अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं. सनी देओल 90 के दौर में सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हुआ करते थे. उन्होंने उस दौर में ज़िद्दी, घातक, बॉर्डर और ग़दर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन अब उनकी स्टारडम जैसे कहीं गुम सी गयी है. सनी देओल ने भी साल 2011 में अपनी आखिरी हिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ दी थी. इसके बाद उन्होंने कई एक्शन फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहले जैसी सफलता हा

रीवा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में दायर आरटीआई का मामला - 48 घण्टे में जबाब न देने पर इन इन पर गिरी गाज

Apna Lakshya News   *इन इन पर हुई कार्यवाही     मप्र राज्य सूचनाआयुक्त राहुल सिंह ने अपने दिनाँक 13 फरवरी के आदेश में खाद्य नियंत्रक राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त कलेक्टर इला तिवारी एवं कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे को नोटिस जारी करते हुए जबाब मागा है। खाद्य नियंत्रक राजेन्द्र सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि क्यों न आपके ऊपर 1250 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। साथ ने 13 फरवरी को 11 बजे तक आवेदक द्विवेदी को जानकारी देने के लिए कहा है।    *अतिरिक्त कलेक्टर इला तिवारी को 5 मार्च तक उपस्थित होकर जवाब मांगा    रीवा जिले के अतिरिक्त कलेक्टर एवं इस मामले की प्रथम अपीलीय अधिकारी इला तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 5 मार्च को राज्य सूचना आयोग भोपाल ने व्यक्तिगत पेशी की है और लिखित जवाब मांगा है कि आखिर प्रथम अपील की पाउती तक क्यों नही दी जाती और कार्यालय में सूचना के अधिकार की अवहेलना क्यों कि जा रही है ।  *कलेक्टर वसंत कुर्रे को भी जवाब देने के लिए नोटिस    इसी मामले में अपने दिनांक 12 फरवरी के आदेश में राज्य सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह ने रीवा कलेक्टर को भी 5 मार्च 2020

मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 16 जिलों के SP समेत 50 से अधिक IPS अधिकारियों के तबादले

Image
Apna Lakshya News  भोपाल. प्रदेश सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 50 से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिससे पुलिस मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 16 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी इघर से उधर किए गए हैं।  सोमवार दोपहर बाद गृह विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), प्रशासन, पुलिस मुख्यालय भोपाल कैलाश मकवाना को एडीजी, नारकोटिक्स, पुलिस मुख्यालय, भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक एडीजी, नारकोटिक्स, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी निभा रहे अजय कुमार शर्मा को एडीजी, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाया गया है।  इसके अलावा एडीजी, एससीआरबी, भोपाल जी पी सिंह को एडीजी, एंटी नक्सल ऑपरेशन, पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। एडीजी, होमगार्ड, जबलपुर राजेश चावला को एडीजी, एससीआरबी, भोपाल के रूप में स्थानांतरित किया गया है। एडीजीपी, जेएनपीए, सागर जी जनार्दन को एडीजीपी, शहडोल रेंज के रूप में भेजा गया है।  पुलिस मुख्यालय भोपाल में महानिरीक्षक (आईजी) (गुप्तवार्ता) मकरंद देउस्कर को आईजी, अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया है। अभी तक आईजी

हनी ट्रेप : आईएएस निपटाएंगे डीजीपी को !

Image
Apna Lakshya News    भोपाल।  मध्यप्रदेश में आईएएस ही सरताज हैं। नेता,मंत्री हों या फिर आईपीएस, सब पर भारी है आईएएस लाबी। इस लाबी को छेड़ने का मतलब है मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालना। जिसने भी इनकी तरफ टेढ़ी नजर से देखा उसका निपटना अब तय मान लिया जाता है। ताजा मामला हनी ट्रेप का है। 10-12 साल से हुस्न की मल्लिकाएं शासन-प्रशासन में हनी बिखेरती रहीं, उनका बाल भी बांका नहीं हुआ, दिन दूना-रात चौगुना कारोबार बढ़ता रहा। जैसे ही एक आईएएस की नंगी तस्वीरें वायरल की हुईं उसके बाद एक-एक कर उन सेक्सी बालाओं को धर दबोचा गया। इंदौर का माफिया जीतू सोनी, लड़कियों का अपहरण कर अपने होटल में कैद किए रहा। उन्हें मजबूरन नचवा कर अपना धंधा चमकाता रहा। मकानों पर कब्जा कर सीधे साधे लोगों को बेघर करता रहा। लेकिन शासन-प्रशासन वर्षों तक उस पर कार्यवाही करने के बजाए उसे सहयोग करता रहा। कभी किसी अफसर ने उसकी तरफ टेढ़ी नजर से नहीं देखा, लेकिन जैसे ही उसने अपने अखबार में हनी में लिपटे आईएएस के चेहरों से नकाब उतारना शुरू किया उसे रातों रात बर्बाद कर दिया गया। मध्यप्रदेश में आईएएस लाबी कितनी पावरफुल है इसका अंदाजा इसी ब

भोपाल-भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया।

Image
ब्रेकिंग नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि विंध्य क्षेत्र का मध्यप्रदेश में विलय हुआ था। छत्तीसगढ़ अलग हुआ उसका विकास हुआ लेकिन विंध्य क्षेत्र में आज तक विकास नहीं हुआ है। हम मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि विंध्य क्षेत्र को मध्य प्रदेश से अलग किया जाए और उसे एक स्वतंत्र प्रदेश घोषित किया जाए। विंध्य क्षेत्र से आने वाले सभी विधायक और सांसद को हम लोगों ने लेटर लिख दिया है ताकि वहां के लोग अब एक हो जाएं और विंध्य क्षेत्र को एक प्रदेश के रूप में विकसित कर पाए। आज भिंड क्षेत्र के पास ना अच्छे अस्पताल हैं ना उद्योग हैं और ना ही अन्य सहूलियत हैं यह आंदोलन भोपाल से लेकर विंध्य तक जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से हम लेटर लिखकर इस बात का निवेदन कर चुके हैं कि विंध्य क्षेत्र को प्रदेश के रूप में मान्यता दी जाए।

खनिज माफिया डंके की चोट में कर रहे हैं  अवैध उत्खनन और दूसरी तरफ फैला रहे हैं प्रदूषण

Apna Lakshya News   नादन शारदा प्रसाद के गांव वासी को प्रदूषण से आर्थिक और शारीरिक हो रही है छाती मैहर तहसील अंतर्गत नादन क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है शासन प्रशासन देखकर  भी अनदेखा करके इन  माफियाओं के ऊपर दया बरसा रहे हैं कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही सिर्फ   और खसरा नंबर 80 में कोई भी लीज सैंक्शन नहीं है तो भी धड़ल्ले के साथ चल रहा है अवैध उत्खनन कब तक गांव वाले घुट घुट कर जीते रहेंगे कोई तो दमा से परेशान कोई तो टीवी से परेशान इतना प्रदूषण है कि गांव वालों को जीना मुश्किल हो गया है कई बार गांव वालों ने सूचना शासन प्रशासन को दी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई कब तक गांव वाले इस प्रदूषण से अपनी जान जोखिम में डालते रहेंगे इन  माफियाओं के ऊपर शासन प्रशासन कब तक दया  दिखाते रहेंगे गांव वालों को न्याय कब मिलेगा या उन्हें ऐसे ही जीना पड़ेगा

5 हज़ार  के फरार इनामी बदमाश को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apna Lakshya News  भोपाल-कोलार थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज 5000 के फरार नाबालिग इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलार थाने का बदमाश गरीब नगर के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाश को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गरीब  नगर निवासी अभिषेक राव  के रूप में बताई। बदमाश राव के खिलाफ थाना कोलार में 376,363,366 और पॉस्को एक्ट 3/4  के तहत प्रकरण दर्ज था। बदमाश प्रकरण में 1 साल से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण  ने 5000 का नगद इनाम घोषित किया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सबइंस्पेक्टर एबी मर्सकोले,आरक्षक महेश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु एसईसीएल ने प्रदान की 20 लाख रुपए की राशि

Image
प्रथम अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन हेतु एसईसीएल द्वारा उल्लेखित की गयी 20 लाख रुपए की राशि गुरुवार को कलेक्टर अनूपपुर एवं अध्यक्ष अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति चंद्रमोहन ठाकुर को जीएम जमुना कोतमा क्षेत्र बीपी सिंह द्वारा चेक के माध्यम से प्रदान की गयी। इस दौरान सीएसआर अधिकारी जमुना कोतमा क्षेत्र आशीष सूर्यवंशी उपस्थित रहे।