मैहर बरही रोड टी बी सी एल टोल नाका के पास हुवा बड़ा हादसा

मैहर खबर


तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन एक बार फिर अपनी औकात दिखाई घायल पड़े रहे लेकिन एंबुलेंस का पता नहीं*


मैहर।। खबर है मैहर जनपद पंचायत के तिसुन्हटा निवाशी अच्छे लाल चौधरी अपने साथी सुरेंद्र चौधरी के साथ मैहर से आटो नम्बर MP19 R 6597 से सरलानगर की ओर आ रहा था तभी किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी और ऑटो जा गिरी  उसी वक्त सोनवारी निवाशी समाजसेवी मंटू उपाध्याय अपने साथी सी न्यूज भारत संवाददाता कुलदीप द्विवेदी के साथ मैहर से सोनवारी की ओर आ रहे थे तभी घायलों पर नजर पड़ी आनन फानन में 108 को फोन किया गया लेकिन  उप्लब्ध नहीं हो पाई तभी मैहर कि आई देवेंद्र प्रताप सिंह को सूचना देकर किसी दूसरीऑटो के माध्यम से मैहर अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन बात यही नही है पास में उपलब्ध  तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन टोल प्लाजा में उपस्थित एंबुलेंस की कोई सुविधा नहीं आखिर खाली कबाड़ गाड़ी रखकर टोल प्लाजा क्या दर्शाना चाहता इसके खिलाफ आखिर शासन प्रशासन क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा यह एक प्रश्न चिन्ह शासन प्रशासन के ऊपर लग रहा है आखिर इस आवारगी रवैए पर शासन प्रशासन कब लगाम लगाएगी क्या तिरुपति बालाजी करेक्शन मात्र पैसे वसूलने के लिए ही खोला गया है नाही किसी प्रकार के रोड मरम्मत की जाती नाही रोड के किनारे का सागर बनाए जाते नाही आम जनमानस के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती क्या सीएसआर के तहत होने वाले कार्य को तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन भूल चुका है यह एक बहुत बड़ा प्रश्न लगता है। 



 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट