सीधी के इनामी बदमाश को सतना पुलिस ने भोपाल से पकड़ा
सीधी शहर के इनामी गुंडे को पकडऩे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया गया कि उक्त आरोपी ने सीधी जिले में 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। सीधी पुलिस को दो वर्ष से आरोपी की तलाश थी। इधर एक साल पहले सतना जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में बीते दिनों मुखबिर की सूचना पर सतना पुलिस ने आरोपी को भोपाल से पकड़ा लिया है। पहले से ही सीधी पुलिस ने आरोपी पर 8 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस के मुताबिक, करुण सिंह चौहान (21) निवासी जमोड़ी जिला सीधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ थाना जमोड़ी में दस से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी करुण ने कोठी क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ डेढ़ साल पहले जबरन बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था। तभी से सतना पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।