मानव दिवस पर बेटी पढाओ बेटी बचाओ जागरूकता अभियान चलाया गया

 


रामनगर सतना - आजाद मैदान रामनगर मे मानव दिवस बालिका अधिकार  के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का नारा दिया गया जहां पर कन्या,माडल,स्वामी विवेकनंद,सरस्वती,चित्रांशु  विद्यालय की छात्राओ को मार्गदर्शन किया गया साथ ही मानव श्रंखला का रूप बेटीयो महिलाओं पर होने वाले अपराधों से निजात के लिए शासन द्वारा निर्देशित 10 अधिकारो को
 एसडीएम जेएल तिवारी


ने मंच के माध्यम से विस्तार पूर्व बताया एव उनके सहयोग के लिए 24 घण्टे सहयोग का अश्वासन दिया गया। 
*सीईओ प्रेरणा सिंह* द्वारा बच्ची और महिलाओं को उनके अधिकारो को बताते हुए कहा गया की बच्चियां दो कुलो का नाम रोशन करती है 
पहला जहां जन्म लेकर पलती है।
दूसरा जहां विवाह पश्चात उस घर को संगठित कर दोनो कुलो का नाम रोशन करती है ।
मानव दिवस बालिका अधिकार बेटीयो के जागरूकता अभियान मे महिला बाल विकाश परियोजना अधिकारी प्रेरणा मिश्रा प्रभारी परियोजना अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा कन्या विद्यालय के प्राचार्य, और लैब टेक्निशियन रजनीश गौतम, सभी पर्वेक्षक सुपर बाईजर सुभ्रता सोनुले, सीबी शर्मा, सुमन जयसवाल,सरस्वती एव विवेकानंद विद्यालय के स्टाप रहे मौजूद 
जहां धरती से गगन आंतरिक्ष तक भारत का नाम स्वार्ण अक्षरो मे गौरान्वित करने वाली महिला कल्पना चावला,सुनीता विलियम मादर टेरेसा,आयरन लेडी इंदिरा गाधी के नाम के नारे लगाए गये
प्रभारी परियोजना अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा एसडीएम के मार्गदर्शन पर जागरूकता अभियान मे मुख्य भूमिका रही ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट