Posts

वनाधिकार के निरस्त दावा प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथमुख्यमंत्री द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा।

  भोपाल : ✍मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वनाधिकार अधिनियम में निरस्त प्रकरणों के परीक्षण कार्य में तेजी लाने और हर 15 दिन में इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में आदिम जाति कल्याणविभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वन मित्र पोर्टल के जरिये निरस्त पट्टों के दावों के शत-प्रतिशत प्रकरण प्राप्त कर सभी जिला कलेक्टरों को इसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश जारी करने को कहा।मुख्यमंत्री ने जबलपुर में शंकर शाह, रघुनाथ शाह संग्रहालय का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पारंपरिक कौशल और कला को बढ़ावा दिया जाये, जिससे उनके आय के स्रोत बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में और किसानों को जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों और आश्रमों में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ देने को कहा।मुख्यमंत्री ने आदिम जाति कल्याण विभाग की सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता बतलाई। उन्होंने विभाग द्वारा मध्यप्रदेश ट्राइबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम के जरिए योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण औ...

खुलेआम कर रहे लोगो की जान के साथ खेलवाड़, प्रशासन बना मूकदर्शक।

Image
*आखिरकार झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली जान *अमरपाटन नगर में बढ़ती जा रही झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या।।   अमरपाटन नगर में रामनगर रोड , सतना रोड रीवा रोड जगह जगह झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना अड्डा बना रखा है मर्ज भले ही ठीक न हो पर पैसा पहले लेते है इनकी फीस ही गरीबो की आधी जान ले लेती है, अमरपाटन शहर में लगभग आधा दर्जन झोलाछाप डाक्टर ने अपनी दुकानें खोल रखी हैं, कुछ तो ऐसे मेडिकल स्टोर भी हैं जो धडल्ले से मरिजो को भर्ती  करके इलाज करते है और मरीजो से मोटी रकम वसूलते है , हाल ही एक मामला चांदसी क्लीनिक का सामने आया जहा सुभद्रा पटेल पति रामबहोर पटेल निवासी सुआ को इंजेक्शन लगाने से बेहोश हो गयी  जिसको आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लाया गया जहा पर डॉक्टरों ने उनको म्रत घोषित कर दिया ,  इसबारे में बीएमओ से बातचीत की गई तो साहब का कहना है कि परिजनों द्वारा पीएम कराने से इंकार कर दिया गया है और कहा कि उनको हार्ट अटैक की बीमारी थी जिस वजह से उनकी मौत हुई  स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अमले के रवैए के चलते ये इनके हाँथों लूटने को मजबूर है। ये डॉक्टर छेत्र के भोलीभाली जन...

सभी अधिकारी जानते है क्या स्थिति है मध्यान्ह भोजन की इसके बाद भी नही हो रही कोई कार्रवाई

Image
सब्जी में सड़े आलू दो जली रोटिया दी जा रही है माध्यमिक शाला देवरी में बच्चे बोले हमे नही खाना ऐसा मध्यान्ह भोजन योजना बनी मजाक शिकायत के बाद भी समूह संचालक पर कोई कार्रवाई लवकुशनगर/ अंचल में मध्यान्ह भोजन योजना मजाक बनकर रह गया है समूह संचालको की मनमानी छात्रो पर भारी पड़ रही है लवकुशनगर जनपद क्षेत्र के माध्यमिक शाला देवरी में कार्यरत शिवा स्वसहायता समूह द्वारा बच्चो के हक को छीनकर मध्यान्ह भोजन बनाने के नाम पर महज खानापूर्ती की जा रही है इस शाला में मीनू अनुसार भोजन की बात तो दूर की बात है बच्चो को सब्जी दाल भी अच्छी नसीब नही हो पा रही है समूह संचालक के सदस्य  बीते रोज सड़े और बदबूदार आलू लेकर शाला परिसर पहुचे और रसोइया द्वारा जैसे ही सब्जी बनाने की प्रक्रिया शुरू की वैसे ही इन सड़े और बदबूदार आलूओं पर नजर शाला में पदस्थ शिक्षक की पड़ गई  विरोध के बाद यह आलू फेंके गए शाला में समूह संचालक की लगातार मनमानी के बाद शाला प्रभारी ने बीआरसी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का लेख किया गया लेकिन बीआरसी कार्यालय से सिर्फ नोटिस तक ही कार्रवाई हो सकी  बच्चे बोले काबुली चना कैसा होता वह नही ज...

भोपाल-गांधीनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद।

Image
भोपाल- वृद्ध महिला से कि बदमाश छोटू ने मारपीठ। महिला के बनाए हुए मकान  पर बदमाश द्वारा किया गया अवैध निर्माण। वृद्ध महिला और उसकी लड़कियों के रोकने के पर बदमाश ने की  मारपीट। वृद्धा महिला अपनी तीन लड़कियों के साथ जान बचाने पहुंची थाने। गांधीनगर स्थित नई बस्ती के पास पारस नगर में रहने वाली वृद्ध महिला ने  बदमाश छोटू  के खिलाफ कार्यवाही करने की लगाई थाने में गुहार। पुलिस ने समझाइश देकर वृद्ध महिला और उसकी 3  लड़कियों को  थाने  से वापस पहुंचा और नहीं की  बदमाश पर कोई  कार्यवाही। मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार में जहां महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती है। वही  गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंदर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला आया सामने। इंसाफ के लिए दर- दर की ठोकर खा रही है,वृद्ध महिला और उसकी तीन  लड़कियां। गांधीनगर थाना क्षेत्र नई बस्ती के पास पारस नगर का मामला।

फरियादी/पीड़ित के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार कर रिपोर्ट गंभीरता से सुने व त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें : श्री कटियार

Image
Apna Lakahya News   भोपाल पुलिस एडीजी/आईजी भोपाल झोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार द्वारा आज रात्रि राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक के आरम्भ में एडीजी/आईजी श्री कटियार द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपराधों की समीक्षा की गई। उपरांत बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि थानों में दर्ज महिला संबंधी पेंडिंग अपराधों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामीली करवाएं। गुंडे, बदमाशों की अवैध गतिविधियों व संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करें। गुम इंसान, मर्ग का निराकरण करें। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, जिसकी जानकारी लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। थाने पर शिकायत/रिपोर्ट के लिए आने वाले फरियादी/पीड़ित की समस्या गम्भीरतापुर्वक सुनकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें। बैठक में डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा ...

भोपाल-नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दी सदन में श्रधांजलि।

  गौर जी जितने नरम दिल थे प्रसासन में उतने ही सख्त थे। लोग उन्हें बुलडोजर मंत्री के नाम से जाने जाते थे। भोपाल की खूबसूरती में सबसे बड़ा हाथ बाबुलाल गौर का है। बाबुलाल गौर जब भी सदन में आते थे तो पक्ष  विपक्ष को जेब के रखे काजू खिलवाते थे। सदन के दौरान गौर साहब अपने से गीता रखे रहते थे। कैलाश जोशी में जो सरलता थी अब वो कम लोगो मे देखने के लिए मिलती है। कैलाश जोशी विभिन्न पदों पर रहे लेकिन उनके जैसे संत अब दुर्लभ्य है। सुषमा जी की वाणी में सरावस्ती विराजमान रहती थी। उनकी भाषा काफी मृदुल थी। अरुण जेटीली प्रख्यात वकील के साथ एक अच्छे नेता थे। उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में समाज की सेवा की।

क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त तथा तस्करी करने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार।

Image
  ★ आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दा कारतूस व एक चार पहिया वाहन बरामद। ★ गुना और बड़वानी के तस्करों सहित खरीद फरोख्त में शामिल गिरोह पर क्राईम ब्रांच ने की कार्यवाही। ★ पकड़ाया तस्कर, धार, बड़वानी ,खरगौन के सिकलीगरों के लिये करता था काम, कमीषन पर सिकलीगरों के अड्डों से आपराधिक तत्वों तक पहुँचाता था फायर आर्म्स। ★ थाना एमआईजी का लिस्टेड गुण्डा भी अवैध हथियारों सहित धराया।          शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात लगातार सामने आ रही थी कि धार, बड़वानी एवं खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों द्वारा ना सिफ म0प्र0 के इंदौर के सीमावर्ती जिलामें अपितृ कई अन्य पड़ोसी राज्यों में भी तस्करों के माध्यम से अवैध हथियारों की सप्लाय की जा रही है जिसका अधिकांशतः परिवहन इंदौर शहर से होते हुये किया जाता है अतः अवैध हथियारों के तस्करों पर कार्यवाही करने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशोे ...