29 लाख रुपये कैश सहित एटीएम मशीन ले गए चोर, पुलिस विभाग में हड़कंप, मुख्य हाईवे सील

Apna Lakshya News



अमरपाटन-सतना मार्ग पर स्थित सहारा बैंक के बगल में स्थित एसबीआई एटीएम का मामला
- अमरपाटन पुलिस ने की जगह-जगह पर नाकेबंदी
- मशीन सहित कैश ले उड़े चोर
- एटीएम के बाहर अभी भी पड़े है मशीन के टुकड़े
- गुरुवार-शुक्रवार की आधीरात २ बजे का मामला


 


सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत  अमरपाटन कस्बे में बीती रात एक बड़ी वारदात हुई है। बताया गया कि शातिर चोरों ने एसबीआई एटीएम की मशीन सहित 29 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए है। सुबह जब आसपास के लोगों ने एटीएम को अस्त-व्यस्त देखा तो आनन-फानन में घटना की सूचना अमरपाटन पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बैंक प्रबंधन से जबाव लेने के बाद पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है। 



सूत्रों की मानें तो ये


वारदात किसी शातिर ठग ने की है जो हाइवे के रास्ते फरार हो चुके है। बड़ी वारदा त की सूचना के बाद जिलेभर के आला-अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधन और कैश डालने वाली कंपनी से संपर्क कर पूरे मामले का अपडेट लेने में लगी हुई है। 
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन-सतना मार्ग स्थित सहारा बैंक के नजदीक एसबीआई एटीएम लगा हुआ था। जहां बीती रात करीब 2 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। कहते है कि वारदात में शामिल ठग इतने शातिर थे कि जब एटीएम से कैश नहीं निकला तो कटर के सहारे पूरी मशीन को ही काटकर ले गए। देर रात हुई वारदात से किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। जब सुबह हुई तो आसपास के लोगों ने एटीएम की ओर नजर दौड़ाई तो सबके होश उड़ गए। तुंरत घटना की सूचना डायल 100 सहित थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। 
आनन-फानन में अमरपाटन थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर एसबीआई के अधिकारियों को तलब किया। जब एसबीआई के मैनेजर ने बताया कि चोरी गए एटीएम में 29,55, 400 रुपए कैश मौजूद था। बड़ी वारदात की खबर लगने के बाद पूरे जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला-अधिकारी एक दर्जन टीम बनाकर हाइवे सहित शहर में नाकेबंदी कर दी है। अभी 
फ्री हाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट