अवैध रेत से भरे टैक्टर धड़ल्ले से दौड़ रहे सड़क पर सूचना मिलने पर टीआई दिलीप पांडे ने किया रेत से भरा एक टैक्टर जप्त

छतरपुर:हरपालपुर- रेत माफियो के दिन प्रति दिन हौसले बुलंद होते चले जा रहे । रेत माफियो को बिल्कुल भी भय नही है शासन और प्रशासन का । वही प्रशासनिक अधिकारी कितनी भी लाख कोशिश कर ले रेत के कारोबार पर रोक लगा ले लेकिन हरपालपुर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में रात्रि के समय चोरी छुपे टेक्टर निकलवाये जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक थाना टीआई दिलीप पांडे ने बताया मुखबिरों द्वारा थाने में सूचना दी गई ।



रेत से भरे टैक्टर निकल रहे है । फौरन थाना प्रभारी टीआई दिलीप पांडे,एसआई भुवनेश शर्मा,एसआई विकाश सिंह,आरक्षक रामकिशोर यादव,हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुच कर रेत से भरा एक टैक्टर थाने ले आए। और  जप्त कर लिया ।आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर