बीजेपी की महिला नेता के इशारे पर चल रहा था हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप: गोविंद सिंह
अपना लक्ष्य ,भोपाल
मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में
कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर
हमला किया है। उन्होंने कहा ये सारा खेल प्रदेश बीजेपी
की एक महिला नेता के इशारे पर चल रहा था। रैकेट के
खुलासे से बीजेपी का असली चाल-चेहरा और चरित्र
उजागर हुआ है। उन्होंने इस बड़े खुलासे के लिए
पुलिस और एटीएस को बधाई दी। सामान्य
प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश का
ये हाई प्रोफाइल रैकेट प्रदेश बीजेपी की एक
महिला नेता चला रही थीं। मध्यप्रदेश पुलिस,
एसटीएफ को बधाई देता हूं कि सैकड़ों लोगों को
लूटने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश और
संभागीय स्तर के नेता भी इसमें शामिल हैं। इससे
साफ हो गया है कि बीजेपी का चाल-चरित्र कैसा है। बीजेपी के नेता कौन-कौन सी गतिविधियों में लिप्त (शामिल) हैं। इन लोगों ने तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों और नेताओं
को अपने जाल में फंसाकर लूट मचाई थी।
गोविंद सिंह ने कहा जनता को ही ये सोचना होगा
कि ये या हो रहा है। इस रैकेट में शामिल सभी
लोगों पर स त से स त कार्रवाई होनी चाहिए
ताकि भविष्य में ऐसा काम कोई ना करे।