भोपाल -मिसरोद पुलिस द्वारा बैटरी चोरों गैंग को गिरफ्तार किया

  भोपाल - थाना मिसरोद में फरियादी मलकीत सिंह पिता भूपेंद्र सिंह 31 वर्ष निवासी फार्च्यून सोमवारी सौम्या हेरिटेज ने दिनांक 14 /9/ 19 को थाना मिसरोद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका वाहन डंपर एमपी 04 HE 4750 जो  11 मील पेट्रोल पंप रात्रि में खड़ा किया था सुबह देखा जो कोई अज्ञात चोर डंपर पर से बैटरी चुरा कर ले गया इसी प्रकार फरियादी पंकज राजपाल पिता महेश कुमार राजपाल उम्र 28 साल निवासी शिवालय परिसर कोलार रोड भोपाल  ने दिनांक 14 /9/19 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका डंपर एमपी 04 HE4490 समर्दा पेट्रोल पंप पर रात्रि में खड़ा था उसमें से भी अज्ञात चोर बैटरी चुरा कर ले गए I



एक रात्रि में दो डंपर से बैटरी चोरी की घटना को  गंभीरता से लेते हुए श्रीमान उप पुलिस निरीक्षक  इरशाद बली द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जॉन 2 संजय साहू को निर्देशित किया  जिस पर एसडीओपी अनिल कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के निर्देशन में थाना मिसरोद के asi बहादुर पटेल आरक्षक दीपक मालवीय आरक्षक सुभाष पटेल मुकेश पटेल आरक्षक धनंजय आरक्षक अभिषेक मिश्रा की टीम बनाई जाकर बैटरी चोरों के बारे में पता राशि की गई मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16-9-18 को 11 मील चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन i10 कार के बारे में सूचना प्राप्त हुई कुछ बदमाश बैटरी चोरी में  i10 कार  का उपयोग कर बैटरी चोरी कर रहे हैं जिस पर 11 मील चौराहा पर बारीकी से चेकिंग करने पर वाहन क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 8965 सफेद रंग की i10 कार मिली जिसमें 3 संदेश संदेही व्यक्ति मिले वाहन की चेकिंग करने पर वाहन की डिग्गी में एक चोरी की बैटरी तथा बैटरी चोरी करने के उपकरण कटर प्लास पाना मिले वाहन में सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर (1)विवेक गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी कबाड़खाना हनुमानगंज (2)सोनू खान पिता अहमद खान 26 वर्ष निवासी लोको गेट मस्जिद के पास छोला (3) सेफ पिता हसीब  उम्र 22 वर्ष निवासी करोद का होना बताया जिनसे पूछताछ करने पर बैटरी चोरी कर हनुमानगंज कबाड़ खाने में राहुल गुप्ता को बेचना  बताया (4)राहुल गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी हनुमानगंज थाना के कब्जे से प्रकरण की बैटरी बरामद की गई आरोपी आरोपी गणों से दोनों प्रकरणों में 4 बैटरी कीमती 35000 बरामद किए किए जाकर पूछताछ की जा रही है


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी