चक्रवाती तूफान से मप्र के 20 जिले प्रभावित होंगे, कृपया ध्यान से पढ़ें

भोपाल। फानी नामक चक्रवाती तूफान भारत की धरती से टकरा चुका है। अब यह भयंकर रूप में दिखाई देगा। ओडिशा का पुरी शहर पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। यहां हवाएं 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल रहीं हैं। वहां कुल 14 जिलों से 11 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। *मप्र के 20 जिले इस तूफान से प्रभावित होंगे* । 
 मप्र के कौन से जिलों में तूफान का असर होगा
मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि 48 घंटाें में हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी, बारिश और ओले की संभावना है।  कृपया सावधान रहें। यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें और बहुत जरूरी ना हो तो अपने घरों से ना निकलें।
कृपया बचाव की तैयारियां कर लें | घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें
  कृपया समय का सदउपयोग करें एवं बचाव की तैयारियां कर लें। 
घरों में ऐसी चीजें जिनके आंधी में प्रभावित होने की संभावना है। सुरक्षित कर लें। 
मौसम पर लगातार नजर बनाए रखें। यदि हवा शुरू हो तो बच्चों को खेलने के लिए बाहर ना भेजें। 
यदि बहुत जरूरी नहीं है तो अपने शहर से बाहर ना जाएं। 
चेतावनी वाली अवधि में सुनसान एवं जंगल वाले क्षेत्रों में कतई ना जाएं। 
उड़ानें रद्द, रेलमार्ग प्रभावित
भुवनेश्वर और काेलकाता एयरपाेर्ट से उड़ानें बंद रहेंगी। फ्लाइट्स के अलावा बड़ी संख्या में रेलमार्ग भी प्रभावित हुआ है। 223 ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है। इनमें भोपाल से विशाखापट्टनम जाने वालीं दो ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए। 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी