एक घर से फिल्मी अंदाज में लड़की को घसीटते हुए बंद गाड़ी में साथ ले गए परिजन, मामला प्रेम प्रसंग का
सतना। एक फोर और दो टू व्हीलर वाहन में सवार नकाबपोश परिजनों ने आज गुरुवार की सुबह सगमनिया स्थित रघु साकेत के आवास में दबिश दी और उसके घर पर पिछले लगभग एक हफ्ते से एक लड़के के साथ चोरी छिपे रह रही लड़की को घसीटते हुए अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुशवाह की एक लड़की दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले के साथ अपने घर से भाग आई थी।
और यहां सगमनिया में सोहावल ब्लॉक के पूर्व उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह 'लल्ला' के कथित मुंशी रघु साकेत के आवास पर बीते लगभग एक सप्ताह से रह रही थी। बताया तो यह भी जाता है कि लड़की को अपने प्रेमजाल में फसाकर कुशवाह गांव से लाने वाला कथित लड़का रघु साकेत का कोई करीबी रिश्तेदार भी है। जो भी हो, फिलहाल पतासाजी करते हुए लड़की के परिजन वगैर पुलिस सहयोग के सगमनिया पहुंचे और अपनी बिटिया को रघु साकेत के घर से घसीटते हुए अपने साथ ले गए। पता चला है कि इस मामले में लडकी के गुमशुदगी की रिपोर्ट रीवा के सेमरिया थाना में भी दर्ज है।