एकतरफा प्यार मैं छात्रा का गला काटने वाला हत्या के प्रयास का आरोपी मुनेन्दर् बर्मा 24 घंटे मे गिरफ्तार

सतना/अमरपाटन : दिनांक 18/09/19 को फरियादी रामसनेही पटेल पिता गंगादीन पटेल उम्र 41 साल निवासी ग्राम छिरहा थाना रामनगर जिला सतना म0प्र0 का जवानी रिपोर्ट किया कि  मै अमरपाटन मे बने अपने घर मे था,जहाँ मेरी लडकी दीपा(परिवर्तित नाम) उम्र 19 साल की  शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन कालेज बी.ए.-व्दितीय वर्षसुबह करीब 10 बजे पढने  गई थी करीब 12.15 बजे मेरी लडकी कमरे मे लडखडाते हुए आई तो देखा की उसके गले के सामने कटा था काफी खून बह रहा था तब उससे पूछा की क्या हो गया है तब  लडकी बतायी की कमरे के बगल मे रहने वाला मुनेन्द्र वर्मा हमसे बात करने के लिये रोज कहता था मै बात नही करी इसी बात को लेकर मुझे आज कालेज के पीछे 12 बजे दिन अचानक देखा तो मुझे पकड कर मेरा मुह दबाकर बोला कि  आज तेरी हत्या कर दूंगा कहते हुये  ब्लेड निकालकर मेरा गला काट दिया है व बोला कि  जान से खतम कर दूंगा, कहते हुये वहा से भाग गया । मौके पर  बुआ का लडका अंकित पटेल पहुंचा जो मुनेन्द्र वर्मा को मुझे मारते एवं भागते हुए देखा है ।तब लडकी दीपा(परिवर्तित नाम) को सरकारी अस्पताल अमरपाटन दवाई करने लाये हैं, रिपोर्ट करने आया हूं कार्यवाही की जाए। रिपोर्ट पर से अपराध धारा 294,307 ता0हि0 पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी । विवेचना के दौरान आज दिनांक 19/09/19 को आरोपी मुनेन्द्र वर्मा पिता सुखेन्द्र वर्मा उम्र 23 साल नि0 बदरकोल थाना अतरैला जिला रीवा हाल नि0 सरस्वती स्कूल मोड के पास अमरपाटन को मुखविर सूचना पर रेड कर आरोपी मुनेन्द्र वर्मा को हिरासत में लिया जाकर पूछताँछ की गई जो घटना में प्रयुक्त ब्लेड एवं   वक्त घटना खुद के पहने हुए खून लगे कपड़े शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन की दीवाल के किनारे झुरमुट में छिपाकर रख देना बताया, जो मेमोरण्डम कथन  के आधार पर मौके से आरोपी व्दारा ब्लेड एवं खून लगा अपना कपडा  पेश करने पर जप्त किया जाकर आरोपी को  विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं, जिसे  दिनाक 20/09/19 को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।  



  इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल, अति0 पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं हेमंत शर्मा SDOP मैहर के निर्देशन में थाना प्रभारी अमरपाटन राजेन्द्र मिश्रा की टीम में उपनिरी0 नागेशवर मिश्रा, सउनि0 गंगा सिंह परिहार, आर0 अखण्ड सिंह, आर0 इंद्रजीत अग्निहोत्री, आर0 राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी