घटिया निर्माण को ग्रामीणों ने रोका ग्रामीणों का आरोप इंजीनियर व सचिव की मिली भगत से हो रहा घटिया निर्माण

APNA LAKSHYA NEWS


उंचेहरा:- जनपद की विभन्न पंचयतो में मिट्टी वाली बालू से घटिया आर सी सी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जहां पब्लिक जागरूक है वहां के लोग घटिया निर्माण का विरोध कर कार्य भी रुकवा रहे है। उसी क्रम में जनपद की ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय जनो में विरोध करते हुए कार्य भी रुकवाया। आर सी सी सड़क का निर्माण प्रेम गौतम के घर कमल भान सिंह के घर तक करीब 200 मीटर सड़क बनवाई जा रही है।



इजीनियर सचिव की सह पर हो रहा है


ग्राम पोड़ी गरादा के लोगो में धीरेन्द्र सिंह,अभिषेख सिंह,शिवकुमार विश्वकर्मा,शीतल प्रसाद गौतम,अशोक विश्वकर्मा ने यहाँ तैनात इंजीनियर संजीव तिवारी सचिव महिपाल सिंह की मिली भगत से टमस नदी की बालू से आर सी सी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसको  लेकर ग्रामीणों में जम कर आक्रोश नजर आया जिसकी सूचना स्थानीय जनो ने जनपद सी ई ओ एव ए ई समीर श्रीवास्तव के पास फोन से जानकरी दी साथ ही माग की निर्माण की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए 


होगा उग्र आंदोलन
गाव के लोगो ने कहा यदि निर्माण नही रुका और पुनः सड़क का निर्माण नही करवाया गया तो हम ग्रामीण मजबूरन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जनपद सी ई ओ ए ई की होगी सरे आम घटिया निर्माण को बढ़ावा आला अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव महिपाल सिंह खुलेआम कहते है पहले भी मेला प्रांगण में सड़क बनवाया खूब शिकवा सिकायत किया गया लेकिन क्या हुआ। बेवजह निर्माण मत रुकवाओ अधिकारी कर्मचारियो की सहमति से हम ऐसा निर्माण करवाते है जितना बजट होगा उतना ही काम करेंगे। जहा शिकायत करना है कर आओ।


बाउंड्री का एरिया क्यो कम किया गया


शासन के निर्देशानुसार स्कूल में बाउंड्री बाल का निर्माण करवाया जा रहा है। स्कूल की जितनी भूमि है उतने क्षेत्र फल में बाउंड्री बनवाई जाए लेकिन अतिक्रमण कारियो सरपँच सचिव की संलिप्तता की वजह से कम एरिया में बाउंड्री बाल का निर्माण करवाया जा रहा है। जब कि स्कूल की भूमि  अधिक है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा जिस तरह की सड़क मिट्टी युक्त बालू से बनवाई जा रही है। कितने दिन सड़क चलेगी पंचायत द्वारा बनवाई गई सड़के छह माह तक नही चलती है।



 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी