मैंहर - मा शारदा के दरबार मे दो लाख भक्तों ने माथा टेका।

Apna Lakshya News


क्राइम रिपोर्टर कंचन खरे 


मैंहर। क्वार नवरात्रि मेला 29 सितम्बर दिन रविवार को बैठकी के प्रथम दिन माँ शारदा के दरबार मे दो लाख से अधिक भक्तों ने मा के दरबार मे मथ्था टेक कर दर्शन लाभ लिए, जबकि मा के दरबार मे यूपी बिहार सहित मध्यप्रदेश के अलावा देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का आना जाना ट्रेन मध्य व निजी वाहनों के अलावा बसों के माध्यम से भी होता है दर्शनार्थियों के सुविधाओ के लिए  माँ शारदा देवी प्रबन्ध सामिति द्वारा तीन यात्री निवास एवम जगह जगह सुलभ कंप्लेक्स एवम दर्शनार्थियों को जिक जैक के माध्यम से लंबी कतारों के चलते लगभग 11 सौ सीढ़िया पार करके पैदल भी दर्शन कर पहुचना पड़ता है वही रोपवे के माध्यम से व मारुति वेन के जरिये भी दर्शन सुलभ हो पाते है मेला की व्यवस्था में लगभग एक हजार पुलिस के जवानों की के ई टोलिया लगाई जाती है और मंदिर परिषर में माँ शारदा अन्य कूट में निशुल्क दस दिनों तक भंडारे का आयोजन भी होता है जहाँ भक्तों द्वारा प्रसाद भी ग्रहण किया जाता है सवाल यह उठता है कि मंदिर व्यवस्था में दर्शनार्थी भटकते रहते है और मंदिर जाने वाली मारुति वेन में जाने के लिए के ई घंटो इंतजार करना पड़ता है कारण यह है कि मंदिर परिषर में लगे पुलिस के जवानों द्वारा मारुति वेन में कब्जा करके जबरिया भक्तों को परेशान किया जाता है, जब पुलिस जवानों की डियूटी लगती है तो उन्हें दर्शनार्थियों की सुविधाओ से हट कर अलग व्यवस्था की जानी चाहिए, वही मंदिर परिषर पर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था को भी ध्यान में रखकर उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।




Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट