मेट्रो प्रोजेक्ट में मंडीदीप, एयरपोर्ट एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र जुड़ेगा

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के संचालक मंडल की बैठक में दिए निर्देश


भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल और इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट में भोपाल के मंडीदीप और एयरपोर्ट तथा इन्दौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ने को कहा है।  श्री नाथ ने यह निर्देश मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की मंत्रालय में हुई बैठक में दिए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह उपस्थित थे।



 मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित समय-सीमा को कम करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने इसके लिए निर्माण प्रक्रिया की अवधि का पुन: परीक्षण करने के निर्देश दिए। श्री नाथ ने कहा कि इसके निर्माण का कार्य साथ-साथ हो ताकि यह प्रोजेक्ट शीघ्र पूरा हो और इसका लाभ इन्दौर भोपाल के लोगों को जल्द मिल सके।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो परियोजना अनुभव और अपनायी गई प्रक्रिया का भोपाल-इन्दौर के प्रोजेक्ट में लाभ लें। वहां अपनायी गई तकनीक का उपयोग करें। इससे हमारे कार्य में गति आएगी और हम उन बाधाओं का समाधान पूर्व से निकाल सकेंगे जो दिल्ली मेट्रो के निर्माण के समय आई थीं।



 मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव लोकनिर्माण श्री मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, आयुक्त नगरीय विकास श्री पी. नरहरि, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक