नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में उतरा


नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध करते हुए -



 नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर, बस एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों ने कहा कि एमवी एक्ट को लागू नहीं थोपा गया है। ऐसे में एक्ट वापस नहीं लिया तो 19 सितंबर को भारत वर्ष में चक्का जाम किया जाएगा।


ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी वेदपाल चौधरी ने बताया कि यूनियन और ट्रांसपोर्टर हजारों की संख्या में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोटर अधिनियम एक्ट 2019 ट्रांसपोर्टरों पर जबरदस्ती थोपा गया है। जिसके विरोध में देशभर से ट्रांसपोर्ट और एसोसिएशन के पदाधिकारी जंतर-मंतर पर जमा हुए हैं। 


पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस नए एमवी एक्ट लागू होने के बाद से बस चालकों और ड्राइवरों से अवैध रूप से वसूली कर रही है। एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो 19 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करेंगे और सड़कों पर ट्रांसपोर्टर और बस एसोसिएशन के पदाधिकारी होंगे।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर