प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया हैं।
Apna Lakshya News
भोपाल।
✍ प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया हैं। बताया जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट में इस बार 9 महिलाएं और 11 पुरुष को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। काइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया की हमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कोलार थाना क्षेत्र के दानिश कुंज में देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही काइम ब्रांच की टीम मकान पर पहुंचकर देह व्यापार अड्डे की संचालिका सहित 9 महिलाएं और 11 पुरूषों को गिरफ्तार किया है। काइम ब्रांच की टीम ने बताया कि इस देह व्यापार के धंधे में नागपुर से भी कालगर्ल बुलाई जाती थी।
ऐसी पकड़ाया रैकेट काइम ब्रांच की टीम ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि कोलार के दानिशकुंज इलाके के एक किराए के मकान आए दिन संधिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता है। मकान को जिस महिला ने किराए पर ले रखा था उस महिला से जब आस पड़ोस के लोग संधिग्ध लोगों के आने जाने के बारे में पूछते थे तो महिला किसी को अपना रिश्तेदार तो किसी को दोस्त को किसी को कंपनी के लोग बताती थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद काइम ब्रांच की टीम ने जब संर्चिंग की तो पता चला कि कोलार के दानिश कुंज 5 के गिरधर परिसर में सेक्स रैकेट का धंधा काफी दिनों से चल रहा था।