रानू मंडल निकली स्वार्थी महिला, मैनेजर अतीन्द्र चक्रवर्ती को लेकर कही यह बात

FILMI LIFE : एक ऐसा व्यक्ति जिसने पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर एक बूढी बिनसहाई महिला का वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मिडिया की दुनिया में वायरल किया था. जो महिला चंद पैसो और एक वक्त की रोटी की तलाश में किसी के भी कहने पर गाना गाती थी. जो आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं.


दरशल हम बात कार रहे हैं तेरी मेरी कहानी फेम लेडी सिंगर रानू मंडल जिसे एक एक लडके ने रातोरात चांद पर पहुंचा दिया था. जिस लडके का नाम अतीन्द्र चक्रवर्ती हैं. जिसने ही रानू मंडल के वीडियो को वायरल बनाया था. जिस लडके द्वारा ही रानू मंडल प्रसिद्ध बनी थी. जो लड़का आज उनका मैनेजर बन गया हैं.



रानू मंडल की कामयाबी के पीछे किसी और का नहीं बल्कि उनके मैनेजर अतीन्द्र चक्रवर्ती का हाथ रहा हैं. दरशल रानू का वह पहला वीडियो वायरल होने के बाद अतीन्द्र चक्रवर्ती ही रानू मंडल को अपने खर्चे से मुंबई लाया था. जहां उन्होंने उनका प्रवेश एक टीवी रियलिटी शो में करवाया था


जहां उनकी कोकिलवाज सुनने के बाद बॉलीवुड एक्टर कम सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में पहला ब्रेक दिया था. जिस फिल्म के पहले गीत तेरी मेरी कहानी ने उन्हें रातोरात फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था. जिसके बाद अतीन्द्र चक्रवर्ती ने रानू मंडल के सभी काम को अपने हाथों में ले लिया और उनके मैनेजर बनकर उनका हर काम संभाल लिया था लेकिन हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्हें पूछा गया की, आपकी कामयाबी के पीछे किसका बड़ा हाथ था. तब रानू ने अपनी तकदीर बदलने में अतीद्र के समर्थन को स्वीकार नहीं किया. साथ ही बताया की, "आज मैं जो कुछ भी हूं वह मेरी अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और भगवान के आशीर्वाद के कारण है". जिनक यह बयान सुनकर कोई भी रानू मंडल को स्वार्थी महिला कहेगा.



क्यूंकि आज रानू मंडल जो भी हैं वो सिर्फ और सिर्फ उनके मैनेजर अतीन्द्र चक्रवर्ती की कड़ी मेहनत की वजह से हैं. क्यूंकि अतीन्द्र चक्रवर्ती की वजह से ही रानू मंडल दौलत और शोहरत मिली पर इसके बदले में अतीन्द्र चक्रवर्ती को क्या मिला.


आपको रानू मंडल के बारे में क्या कहना हैं. कमेंट कर अपनी राय हमें जरूर बताएं।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट