रीवा : जीरो बिल पर ईई ने किया 26 लाख का भुगतान, हड़कंप
Apna Lakshya News
रीवा : जल संसाधन गंगा कछार में रीवा में 214 करोड़ का सामग्री खरीदी घोटाला ईओड ल्यू में दर्ज होने के बाद भी भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। जि मेदार मौका मिलते ही हाथ मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब अपर पुरवा नहर संभाग अंतर्गत हनुमना के बमरहा तालाब के निर्माण में बिना कार्य ठेकेदार को लाखों के भुगतान का मामला सामने आया है।
सूत्रों की माने निर्माण एजेंसी द्वारा काम नहीं करने पर एसडीओ द्वारा एमबी बुक में निल वर्क व जीरो बिल प्रस्तुत किया था लेकिन वर्तमान कार्यपालन यंत्री द्वारा मनमानी पूर्वक 26 लाख का बिल तैयार भुगतान कर भुगतान कर दिया गया। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपर पुरवा नहर सं ााग के हनुमना उप संभाग में लगभग तीन करोड़ की लागत से सिंचाई हेतु बमरहा तालाब निर्माण कार्य दो साल पूर्व निर्माण एजेंसी एबीएस कांस्ट्रशन कंपनी को दिया गया था। तालाब का निर्माण कार्या लगभग पूरा हो चुका हैञ नहरों का कार्य अभी शेष है। बताया गया है कि बरसात के कारण पिछले चार महीने से नहर निर्माण कार्य बंद है। निर्माण कार्य बंद होने से संबंधित एसडीओ द्वारा एमबी बुक में नो वर्क का लेखकरते हुए जीरो बिल की रिपोर्ट दी। वर्तमान कार्यपालन यंत्री पांडेय ने जीरो में कांट छांट कर 26 लाख का न केवल बिल तैयार किया अपितु भुगतान भी कर दिया।