उचेहरा से नागौद सड़क का नाम गिनीज बुक में लिखा जाना चाहिए*

पत्रकार रामनरेश शर्मा सतना


उचेहरा (सतना)  कांग्रेस के अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह कुंदहरी विधानसभा नागौद ने विगत कई वर्षो से उचेहरा नागौद सड़क का मुद्दा उठाते रहे हैं । नागौद विधानसभा की प्रमुख सड़क आज तक किसी नेता ने नहीं बनने दिया  आए दिन दुर्घटना हो रही हैं कई लोगों की जान चली गई लेकिन नेताओ की राजनीति केवल जातिवाद और बोट की रहती हैं जनता मरेगी तभी तो द्वार करने को मिलेगा मेरा मानना है की नागौद से ऊँचेहरा मार्ग अत्यधिक व्यस्तता भारी सड़क मार्ग है । और सतना जिले की बहुचचिर्त सड़क हैं । तो इसका नाम गिनीज बुक में जरूर होना चाहिए और नागौद विधानसभा के नेताओ का नाम स्वर्ण अंको में लिखवाकर सभी गढो और टूटी पुलिया में टाग देना चाहिए ताकी उन्हें भी एहसास हो कि जनता के साथ कितना बडा खेल कर रहे है 
मेरी सभी नौजवानो और जनता से निवेदन है कि यह लडाई अब खुद लडना होगा आप लोगों को घरो के बाहर निकालना होगा जब तक सडको में नहीं ऊतरते तब तक कुछ नहीं होने वाला है !



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी