बैंक में रैकी कर बुजुर्ग व्यक्ति से नगदी लुटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले राज्य स्तरीय गीरोह का थाना गोविन्दपुरा पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के कुल तीन आरोपी गिरफ्तार
भोपाल : दिनांक 03 अक्टुबर – थाना गोविन्दपुरा भोपाल क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैक गोविन्दपुरा पेन्शन शाखा से दिनांक 25/09/19 के साय: करीब 04.35 बजे फरियादी कमल सिंह मेवाड़ा पिता बाबुलाल मेवाड़ा उम्र 55 वर्ष नि. 176 पुरूषोत्तम नगर सेमरा कला बजरिया भोपाल से भारतीय स्टेट बैक गोविन्दपुरा पेन्शन शाखा के गेट पर कि गई पैसे कि लुट, जिनकी रिपोर्ट पर से अप.क्र.677/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में टीम गठित कर उक्त अपराध में संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशो के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जोन – 2 श्री संजय साहु के मार्गदर्शन में गोविन्दपुरा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोविन्दपुरा श्री अशोक सिंह परिहार द्वारा थाना गोविन्दपुरा व थाना शाहपुरा कि संयुक्त विशेष टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो का पर्दाफाश किया गया।
घटना विवरणः-
थाना गोविन्दपुरा में दिनांक 25/09/19 के साय: करीब 04.35 बजे कमल सिंह मेवाड़ा पिता बाबुलाल मेवाड़ा उम्र 55 वर्ष नि. 176 पुरूषोत्तम नगर सेमरा कला बजरिया भोपाल, भारतीय स्टेट बैक गोविन्दपुरा पेन्शन शाखा से पैसे निकाल कर जैसे ही बाहर आये, उसी वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे का थैला जिसमे कुछ मुल्यवान प्रतिभूति भी थे को छीन कर सफेद रंग कि बिना नम्बर कि अपाचे मोटरसाईकल से भाग गया जिसके साथ दो अन्य व्यक्ति व एक मोटर साईकल और थी। पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान फरियादी द्वारा बताये गये घटना विवरण अनुसार आसपास के फुटेज देखे गये जिसके आधार पर कुछ व्यक्ति रैकी करने मो.सा. से आना एवं मो.सा. का नं. MP48 MJ4914 के साथ बैको कि रैकी करते मिलने पर उक्त व्यक्ति की पतारसी करने जहागीराबाद में मोटर साईकल के मालिक विकास पाल कि जानकारी मिलने पर उससे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपने मित्र सुमित कंजर एवं संजय कंजर निवासी अनुपपुर मध्यप्रदेश द्वारा घटना कारित करना स्वीकारा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायलय पेश कर दिया गया बाद विशेष टिम द्वारा दोनो शेष आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर आरोपी विकास पाल द्वारा दिनांक 23/09/2019 उक्त दोनो के अपाचे मो.सा. से भोपाल आने पर विकास पाल एंव सुमित एंव संजय द्वारा योजनबद्ध तरीके से गुगल मैप से भोपाल के बैंको कि जानकारी प्राप्त कर दिनांक 24/09/2019 को बैंको कि रैकी करते महाबीर नगर ब्रांच अरेरा कालोनी भोपाल कि SBI बैक से रूपये लेकर निकल रही एक महीला एंव उसके लड़के से आटो से बैठकर घर जाते समय आटो का पिछा कर महिला के घर हनुमानगंज थाना क्षेत्र पहुँचने पर उसका 50000 रूपयो से भरा पर्स चोरी करना फिर दुसरे दिन पुन: तीनो ने अपनी दोनो मो.सा. से बैको कि रेकी कर गोविन्दपुरा SBI शाखा से जब एक वृद्ध 1 लाख रूपये निकाल कर जा रहा था तभी उसके रूपयो से भरी थैली छिन कर घटना को कारित करना स्वीकार किया । तथा जिला कटनी मध्य प्रदेश में दिनांक 03/09/2019 को थाना एनकेजे व थाना कैमोर क्षेत्र में लुट कि घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
1. विकास पाल पिता किशन पाल उम्र 28 वर्ष नि. रोडगांव बोडकी आमला हाल पता गुडडू भाई की मलटी आमवाली मस्जिद के पास जहागीराबाद भोपाल। (पूर्व में दिनांक 30/09/2019 को गिरफ्तार)
2. सुमित कंजर उर्फ बंदर (सिसोदिया) पिता राधेश्याम कंजर उम्र 23 वर्ष नि. चेतना नगर ईन्द्रा चौराहा अनूपपुर म.प्र.।
3. संजय कंजर (सिसोदिया) पिता टीकम कंजर उम्र 28 वर्ष नि. भोलगढ़ अनूपपुर म.प्र.।
जप्त सामग्रीः-
1,18000/- रू नगद तथा एक सफेद अपाचे मो.सा. व एक बजाज डिस्कवर क्र. MP48-MJ-4914
आरोपीगणों को गिरफ्तार कर मामलें का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक सिंह परिहार, सउनि अरविन्द कौरव, सउनि मुकेश स्थापक, प्र.आर.बृज किशोर सिंह जादौन, आर.राघवेन्द्र भास्कर, आर.अविनाश राय, आर.शैलेन्द्र तोमर, आर.सतीश विश्वकर्मा, आर.ऋषि तिवारी, आर. कपिल व तकनिकी शाखा से आर.ऋषिकेष राय व आर. पुष्पेद्र सिंह भदोरिया का सराहनीय योगदान था।