भोपाल-भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान।

 Apna Lakshya News


भोपाल- राहुल गांधी रणछोड़ दास हो गए है।राहुल रण छोड़ देँगे तो संलमान खुर्शीद को यही सोचना पड़ेगा 
कांग्रेस ने चुनाव के पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में हार मान ली है।



2- नमामि देवी नर्मदे पर नरोत्तम मिश्रा का बयान।


-पिछले 9 माह से कान पाक गए सुनकर की जांच कर रहे है और इन सबके परिणाम शून्य है।


-यह सरकार केवल जांच के नाम पर चरित्र हत्या करते है।


-पटवारियों को भृष्ट इसलिए कह दिया कि सर्वे न हो पाए और किसान को राहत न मिले। 


-इनकी सभी जांच विषयांतर करने के लिए होती है।


3 - भोपल को दो हिस्सों में बांटे जाने के निर्णय पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान।


-कांग्रस की देश मे हमेशा से कोशिश बटवारे की रही है। 


-पहले गांधी जी के कहने पर देश बटवारे में नेहरू जी ने अहम भूमिका निभाई और देश बांट  दिया।


-कभी भाषा और कभी मजहब के नाम पर देश बांटा।


-अब शहर बाटने का काम कर रहे है। 


-इसका हम विरोध करेंगें और ऐसा होने नही देंगे।


4 - किसानों को सरकार की ओर से राहत नही मिलने पर किया सरकार पर हमला-  नरोत्तम मिश्रा का बयान


-कांग्रेस सरकार के अंदर पहले भी कहा किसान बर्बादी के कगार पर है।


-दो तीन जिलों में राहत दी है जो ऊंट के मुह में जीरे के रूप में पहुची है
कोई सहायता नही दी जा रही है।


5 - लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा का बयान।


-लक्ष्मण सिंह के ट्वीट को लेकर
कहा जैसे  होशंगाबाद स्टेशन को जेश ए महोम्मद ने उड़ाने की धमकी दी थी और रेत की नीलामी के ऑर्डर भी उसी दिन आए थे।


-रेत माफिया खदान में आतंक फेला सकते है यह प्रतीत होता है इस टिवट को देख कर।


6 - सरकार का यह मंत्रिमंडल आखरी मंत्रिमंडल विस्तार होगा मुझे ऐसा लग रहा है।


-प्रदेश सरकार ठीक से चल नही पा रहे है।जिला सरकार की बात कर के विषयांतर कर  रहे है।


-दिग्विजय सिंह ने एक बार प्रयोग किया था उसके बाद 15 साल आते पाते नही लगे।


-यदि फिर से यही करेंगे तो फिर गायब हो जाएंगे- नरोत्तम मिश्रा


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट