दिल्ली का सीएम बनने का ख्वाब कभी नहीं देखा, मेरे लिए संसदीय क्षेत्र ही अहमः गंभीर

Apna Lakshya NEWS


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से सांसद गौतम गंभीर काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने गंभीर को अगर दिल्ली की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी जाए, तो क्या वह इससे पीछे नहीं हटेंगे? इस पर गंभीर ने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना सम्मान की बात है, लेकिन फिलहाल मेरा सारा ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं पर है। जब भाजपा सांसद से यह सवाल किया गया कि क्या वह उत्तर प्रदेश जैसी व्यवस्था पर सहमति जताएंगे, जहां तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को अचानक मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा गया था? गंभीर ने कहा यह सम्मान की बात होगी। एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह किसी सपने के पूरे होने जैसी बात है, लेकिन फिलहाल मेरा सारा ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र पर है। ___ गंभीर बोले अभी मैं अपने संसदीय क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रहा हूं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को क्रमश-कम करने का वादा किया है। इसी उद्देश्य से उन्होंने हाल ही में एक बैलिस्टिक सेग्रीगेटर का उद्घाटन किया है। गंभीर ने कहा कि यह एक बड़ा काम है, इसलिए इसको पूरा करने की कोई समयसीमा नहीं दे सकता, लेकिन मैं इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा हूं। भाजपा सांसद ने पूर्वी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं और वह अपने क्षेत्र में और एंबुलेंस को तैनात करने की कोशिश कर रहे हैं।



 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट