महाराष्ट्र में दिग्गज नेताओं के टिकट काटकर केन्द्रीय नेतृत्व ने दिया अन्य नेताओं को सबक
Apna Lakshya News
मुंबई । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र के प्रभावशाली पार्टी नेता विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता तथा राजपुरोहित को विधानसभा में टिकट न देकर राज्य में प्रमोद महाजन तथा गोपीनाथ मुंडे के दौर के नेताओं को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। तावड़े व खडसे वर्ष 1995 में उस समय पार्टी में आए थे
जब महाराष्ट में भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर केसरिया सरकार बनाने की तैयारी में थी। इस दौरान मनोहर जोशी मेहता व पुरोहित को भाजपा में ले आए थे। भाजपा के एक नेता के अनुसार मेहता को भाजपा में इस मकसद से लाया गया था कि वे महाराष्ट्र खासकर मुंबई में रहने वाले गुजराती समुदाय को पार्टी से जोड़ने में सहायक रहे। इसी तरह किरीट सोमैया को भी भाजपा में स्थानीय व्यापारी समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने का दायित्व दिया गया था।