मोदी सरकार की आर्थिक नीति के खिलाफ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय लाॅबिस्ट ने खेला सबसे बड़े पुरस्कार का दांव

Apna Lakshya News


भारत की अर्थव्यवस्था को मंदी के नाम पर बदनाम तो किया ही जा रहा है, अब इसे और ज्यादा लाउड करने के लिए रेमाॅन मेग्सेसे के बाद नोबेल पुरस्कार का यूरोपियन-अमेरिकन दांव चला गया है। उस अभिजीत बनर्जी को इस बार अर्थव्यवस्था के लिए नोबेल दिया गया है, जिसने राहुल गांधी की NYAY नामक योजना तैयार की थी, जिसमें गरीब परिवारों को प्रति माह 6 हजार रुपये का रिश्वत देने का वादा, और इसके लिए मध्य वर्ग से कर वसूल कर उसे बर्बाद करने का घातक तरीका ईजाद किया गया था!  2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को बनाने में इनकी प्रभुख भूमिका थी।



और राहुल गांधी के प्रिय विषय नोटबंदी पर भी वह राहुल गांधी के साथ थे, यानी नोटबंदी के खिलाफ थे। 
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की नम्रता काला के साथ संयुक्त तौर पर लिखे गए पेपर में उन्होंने नोटबंदी की आलोचना की थी।


और हां, नेएनयू से अभिजीत पढें हैं, इसलिए गरीबी खत्म करने की बकैती तो उनका प्रिय विषय होना ही है, जिसके लिए नोबेल मिला है। असल में अभिजीत वामपंथी हैं, जो गरीबी, बेरोजगारी की बकैती कर अपनी जेब भरने में मास्टरेट किए होते हैं। 


वैसे भी अमर्त्यसेन और रघुराम राजन की का आवाज अब कोई नहीं सुन रहा है, इसलिए भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन करने में जुटे पीएम मोदी के खिलाफ नए मोहरे को मैदान में उतारा गया है। 


राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की अभिजीत को ट्वीटर पर बढ चढ कर बधाई देना, बहुत कुछ कहानी बयान कर ही रहा है।


Abhishek Sharma 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट