रोपवे कर्मचारियो की मनमानी से आम जन परेशान -मैहर

Apna Lakshya News


मैहर।माँ शारदा देवी जी धाम में संचालित रोपवे कर्मचारियो की मनमानी का एक मामला फिर सामने आया बताया जा रहा है कि  
रोपवे के तामाम जिम्मेवार तन्त्र जो कि रोपवे पर वीआईपी प्रथा बनाया दर्शन का बनाया और सभी रसूखदार तंत्रो को फ्री दर्शन करा रहे ताकि कोई भी रोपवे के खिलाफ आवाज न उठा सके और रोपवे वाले अपनी मनमानी करते है हालांकि अपनी मनमानी के लिए रोपवे हमेशा सुर्ख़ियो पर था चाहे वह किराया बढोत्तरी का मामला हो चाहे वह भेदभाव का लेकिन आज तक जिम्मेवार तन्त्र रोपवे के खिलाफ आवाज नही उठाया यही कारण है कि इनका जैसा मन पड़ता है वैसा करते है विगत दिनों एक ऐसी जानकारी आई थी एक महिला को रोपवे की टाली की ठोकर लगी थी पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद भी कोई चेक करना उचित नही समझता ओर कैमरा के नाम बस को लगा है हालांकि की रोपवे वालो की मनमानी की जानकारी स्थानीय एसडीएम सहित माननीय कलेक्टर साहब सतना को दी जा चुकी है अब देखना यह होगा कि आखिरकार स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन क्या रोपवे वालो की बढ़ती मनमानी पर शिकंजा कसता है कि नही यह एक बड़ा विषय है दूसरी ओर यह भी जानकारी आ रही कि रोपवे के  सभी जिम्मेवार तंत्रो का कहना है कि जिससे जो करते बने कर ले हमने जो फ्री सेवा दे रखी लोगो को उसके सामने हमारा कोई कुछ नही कर सकता|


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी