सतना निर्माणाधीन पुल के नीचे गिरा बोलेरो वाहन ठेकेदार की लापरवाही के कारण आए दिन हो रहे हादसे
Apna Lakshya News
सतना। ऊँचेहरा नागौद मार्ग इस समय हादसे का मार्ग बन चुका है देर रात मैहर से नागौद की ओर जा रहे श्रद्धालुओ से भरी बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 19 सीए 6918 कुलगढ़ी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे जा गिरी। बताया गया कि गाड़ी अमरपाटन के पास कटरा गाव के हरिशंकर उपाध्याय की है मैहर से देवी दर्शन करके अपने रिश्तेदारों को सिंहपुर के पास पहाड़ी छोड़ने जा रहे थे हालांकि वाहन धीरे होने से हल्की छोटे आई है शुबह ही घायल निजी वाहन बुलाकर नागौद स्वास्थ केंद्र चले गए थे । पुल के दोनों तरफ किसी पर तरह कंपनी ने डायवर्शन का संकेतक भी नहीं लगा रखा है। रात में चालक को यह नजर नहीं आया बोलेरो सीधे निर्माणाधीन पुलिया से नीचे जा गिरी, विगत दिनों इसी पुल मैहर से दर्शन कर आ रहे मोटर साइकिल सवार महिला की म्रत्यु भी हो चुकी है । ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से यह मार्ग निर्माणाधीन है व मार्ग पर बने गड्ढों ने बारिश में पोखर का रूप भी ले लिया है।
कछुआ की चाल से चल रहे निर्माण कार्य
इस मार्ग के रहवासियों की माने तो इसके निर्माण का कार्य गंभीर हादसे का कारण बनता जा रहा है विगत दिनों दो ट्रक इसी मार्ग पर पुलिया के नीचे जा गिरे थे व इसी कुलगढ़ी पुल पर एक महिला की म्रत्यु भी हो चुकी है फिर भी हादसों से सबक नही लिया जा रहा करीब 3 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी ना तो रोड बनी और ना ही पुलो का निर्माण हुआ है आखिर कब तक शासन प्रशासन गंभीर हादसा होने तक का इंतजार करता रहेगा जबकि ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी पचासों शिकायत पड़ी है परंतु ठंडे बस्ते में शिकायत को डाल दिया जाता है एवं अधिकारियों द्वारा या कह दिया जाता है कि आप इससे संतुष्ट हैं या नहीं जबकि मौके पर कोई भी अधिकारी ना आता है और ना ही उनसे कोई लेना-देना है वही ग्रामीणों की।माने तो एक बार एक अधिकारी ने कहा कि हम किसको किसको जानकारी देते फिरे जबकि हकीकत यह है कि शिकायतकर्ता के समक्ष शिकायत का निराकरण होना चाहिए प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग का निर्माण न कराए जाने से लोगों में काफी रोष व्याप्त है।व सड़क सहित पुल को याद यथाशीघ्र काम पूरा होने की मांग की है