02 जनवरी से कलेक्टर होंगे ननि के प्रशासक


सतना🖊  कलेक्टर सतना नगर निगम के प्रशासक 2 जनवरी से बनने जा रहे हैं राज्य शासन ने यह आदेश जारी कर दिए हैं वर्तमान महापौर और एमआईसी का कार्यकाल 2 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। अब नगर निगम सतना में दो-दो आईएएस अधिकारी प्रशासक और आयुक्त होंगे । अब देखना लाज़मी यह है कि  भ्रष्ट इंजीनियर ,कर्मचारियों के ऊपर नकेल  कश्ती है य नहीं ।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर