25 पुलिस एक्ट में जप्त सुदा 401 वाहनों की हुई नीलामी:

भोपाल पुलिस


थानों में जप्त वाहनों व शराब के निराकरण हेतु हेडमोहर्रिर की बैठक:


        डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा ज़िले के थानों में 25 पुलिस एक्ट व  41(1-4)crpc में जप्तसुदा वाहनों एवं 34 आबकारी एक्ट में बरामद शराब को विशेष अभियान के तहत निराकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।


उक्त निर्देशों के पालन में प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल ने आज दोपहर जिले के सभी थानों के हेडमोहर्रिर(HCM) की बैठक लेकर जप्तसुदा वाहनों व शराब के निराकरण हेतु सभी कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये गए। थानों में कई सालों से जप्त वाहन व शराब रखे-रखे व नष्ट/खराब होते जा रहे है, जिनके निराकरण/नीलामी की कार्यवाही की जाना है।



उक्त तारतम्य में दिनांक 14 नवम्बर से पुलिस लाइन में नीलामी की कार्यवाही जारी है, जो थानावार आगामी तिथियों तक जारी रहेगी। आज दिनांक 16 नवम्बर को थाना पिपलानी 117 वाहन, थाना गोविंदपुरा 30 वाहन व थाना अयोध्या नगर का एक वाहन समेत 148 वाहनों की नीलामी करायी गई, जो कुल राशि 4,48,200/-रुपये में नीलाम हुई। दिनांक 14 नवम्बर से आज तक कुल 401 वाहनों की नीलामी की कार्यवाही करायी जा चुकी है, जिससे कुल 9,11,200/-रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी