प्रांतीय बठक जबलपुर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का

अपना लक्ष्य


सतना आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विनय कनौजिया ने जानकारी दी की रविवार को आजाद अध्यापक संघ की प्रांतीय बैठक भेड़ाघाट के जबलपुर में प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बताया कि बैठक में समस्त अंशदाई पेंशन प्राप्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सबसे अहम निर्णय यह लिया गया कि इसी सरकार से वर्ष 2019 में ही पुरानी पेंशन लिया जाएगा। इसके लिए चाहे जो भी आंदोलन करना पड़े वे करेंगे। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यह लड़ाई संयुक्त रूप से सभी संघों को एक हो कर लड़ी जाएगी। इस बैठक में प्रांतीय शिक्षक संघ मप्र के मनोहर प्रसाद दुबे, राज्य कर्मचारी संघ के जितेंद्र सिंह राजपूत, सुबोध झारिया सहित अन्य संघ भी शामिल हुए। बैठक में सतना जिले से दिलीप सिंह बघेल, केपी सिंह, रामाश्रय पटेल, शिव कुमार पटेल, वीरेंद्र सिंह, कपिल देव, कार्तिकेय सिंह एवं सैकड़ों अध्यापक शिक्षक शामिल हुए।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट