पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नागौद पुलिस को मिली बडी सफलता करीब एक दर्जन चोरियो का खुलासा

                                                                                                     


थाना नागौद जिला सतना (म.प्र)


चार आरोपियो की गिरफ्तारी सहित तीन लाख रुपये का माल बरामद


लाखों रुपए कीमती अष्ट धातु मूर्ति चोरी का भी खुलासा
                                              
विशेष विवरण:
श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के मार्ग दर्शन तथा अतरिक्त पुसिल अधीक्षक  क्राइम श्री वैष्णू शर्मा ,अतरिक्त पुलिस  अधीक्षक सतना श्री गौतम सोलंकी तथा श्री रविशंकर पाण्डेय SDOP नागौद के निर्देशन एव थाना प्रभारी नागौद आर पी सिह के नेतृत्व मे निम्ना नुसार चोरी की घटनाओ का खुलासा किया गया। 
1- अप क्र 39/19 धारा 457,380 ताहि0 ,दिनाक 23/01/19 को फरि0 सतीष उर्फ बबलू पिता रामदास वर्मन नि.चटाई मोहल्ला नागौद ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति वीती रात एक भारत गैस का सेलेन्ड्रर तथा आधार कार्ड जमीनी रिकार्ड ए टी एम कार्ड इत्यादि चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि मुकेश डेहरिया व्दारा की जाकर सेलेन्डर बरामद किया गया। 
2- अप क्र 52/19  धारा 457,380 ताहि0, दिनाक 27/01/19 को फरि0 विष्णू पिता कमला प्रसाद बागरी उम्र 35 साल नि. महकोना ने रिपोर्ट किया कि इसके किराना दुकान से किराना सामान राश्री सिगरेट नमकीन विस्किट एंव नगदी 20 हजार रूपये   कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि मुकेश डेहरिया व्दारा की गई। 
3- अप क्र 94/19 धारा 457.380 ताहि0 ,दिनाक 17/02/19 को फरि0 सीता राम बसदेवा पिता कोला उम्र 45 साल नि चटाई मोहल्ला नागौद ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात चोर इसके घर से सोने की झुमकी ,पायल, इत्यादि चोरी कर लिया है। अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि मुकेश डेहरिया व्दारा की गई । 
4- अप क्र 114/ 19 धारा 457,380 ताहि0 , दिनाक 03/03/19 को फरि0 रामलखन तिवारी नि. मझगवा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति जाँदी के पायल ,झुमकी , एंव नगदी इनके घर से चोरी कर लिया है रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना सउनि रामसजीवन वर्मा व्दारा की गई। 
5- अप क्र 176/19 धारा 457,380 ताहि0, दिनाक 27/03/19 को फरि0 सुभम अग्रवाल पिता बृजेन्द्र अग्रवाल नि. सब्जी मंडी नागौद ने रिपोर्ट किया कि इनके किराना दुकान से कोई अज्ञात चोर किराना सामान विस्किट नमकीन पोहा साबुन एंव नगदी 6 हजार रूपये का जिल्लर पैसा चुरा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि मुकेश डेहरिया व्दारा की गई । 
6- अप क्र 535/19 धारा 457,380 ताहि0 , दिनाक 05/10/19 को फरि0 आशा जैयसवाल पति स्व जदगदेव जैयसवाल उम्र 65 साल  नि खम्हरिया ने रिपोर्ट किया कि इसके घर से कोई अज्ञात चोर एक जोडी पायल झुमकी एंव फुल्ली चुरा लिया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना  उनि ओशो गुप्ता व्दारा की गई । 
7- अप क्र 538/19 धारा 457.380 ताहि0 , दिनाक 07/10/19 को फरि0 मुनेश्वर प्रसाद पाठक नि बस स्टैन्ड नागौद ने रिपोर्ट किया कि इस के किराये का मकान मे रहता है।  सूने मकान से कई अज्ञात चोर ताला तोड कर सोने चाँदी के जेवरात झुमका तीन लर का ,अगूठी ,टप्स एंव चाँदी की करधनी तथा मोबाइल एक नग आदि चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि मुकेश डेहरिया व्दारा की गई । 
8- अप क्र 606/19 धारा 457,380 ताहि0 , दिनाक 14/11/19 को रविशंकर त्रिपाठी उर्फ रज्जन पिता अमृत लाल त्रिपाठी उम्र 45 साल नि डाम्हा ने रिपोर्ट किया कि इनके घर से एक अस्ट धातु की मूर्ति वजनी करीब 8 किलो की कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि ओशो गुप्ता व्दारा की गई । विवेचना के दौरान पाया गया कि चोर व्दारा घटना के पूर्व ही चाभी चुरा ली गई थी तथा घटना दिनाक को चाभी से मूर्ति बाले कमरे का ताला खोल कर अस्ट धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी किन्तु  भागते समय मूर्ति लेकर बाउऩ्ड्री बाल कूदने मे असफल होने से मूर्ति को फरि0 के घर के पिछवाडे लौकी के झाड मे छिपा कर भाग गया था जिसे उक्तादा हालत मे जप्त किया जाकर आरोपी दादू उर्फ दिलीप के कब्जे से ताले की चाभी जिससे खोल कर वह मूर्ति चुराया था वह बरामद की गई। 
9- अप क्र 616/19 धारा 457,380 ताहि0 . दिनाक 19/11/19 को फरियादिया  सकुन्तला सिह पति जगदबहादुर सिह उम्र 60 साल नि. कुमकुम पैलेस के पास नागौद ने रिपोर्ट किया कि इसके सूने घर से ताला तोड कर कोई अज्ञात व्यक्ति एक नग भरत गैस सेलेन्डर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना सउनि अजय सिह परिहार व्दारा की गई तथा चोरी गैस सेलेन्डर बरामद किया गया । 
10- अप क्र 187/17 धारा 457,380 ताहि0 दिनाक 01/04/17 को फरि0 रवी शुक्ला नि. कैलाश पैथालाजी हास्पिटल चौक नागौद ने इस आसय की रिपोर्ट किया था कि इसके दुकान का ताला तोड कर कोई अज्ञात चोर नगदी 50 हजार रूपये चुरा ले गये थे रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया था तथा आरोपियो का पता न चलने से मामले मे खातमा भेज दिया गया था किन्तु आरोपी दीलीप उर्फ दादू  कुशवाहा व्दारा एक अन्य साथी इरफान खान के साथ घटना घटित करने सम्बधी जुर्म कबूल करने पर तथा उक्त पैसे से मोटर सायकल क्र MP-19-MS-8184  चाहते बताया गया  जो मोटर सायकल बरामद की जा रही है।
11- अप क्र 427/18 धारा 457,380 ताहि0, दिनाक 26/08/18 को सीएचसी नागौद मे पदस्थ डाँक्टर व्दारा
रिपोर्ट की गई कि इनके सूने मकान से कोई अज्ञात चोर सोने, चाँदी के जेवरात झुमकी, टप्स ,मगल सूत्र ,मनचली,एव चाँदी के पायल तथा नगदी 50 हजार रुपये चुरा ले गये रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना उनि मुकेश डेहरिया व्दारा की गई। प्रकरण मे माल मुल्जिम का पता न चलने से प्रकरण मे खातमा भेजा गया था किन्तु आरोपीगण सतेन्द्र उर्फ दादू कुशवाहा तथा हेमचन्द्र कुशवाहा व्दारा जुर्म कबूल करने पर प्रकरण मे खातमा खोला जाकर चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।



  
चोरी का माल जो बरमाद किया गया: 
1- सोने के जेवारत -झुमकी तीन लर की ,कंगन ,अगूठी ,लाकेट,मन्चली,मंगल सूत्र, नाक की फुल्ली  इत्यादि कुल करीबन 4 तोला 
2- चाँदी के जेवरात – करधनी ,पायल ,बिछुआ इत्यादि कुल करीबन ½ किलो 
3- एक नग मोटर सायकल हीरो कम्पनी की एच एफ डीलक्स क्र MP-19-MS-8184  
4- गैस सेलेन्डर दो नगर भारत गैस कम्पनी के 
5- एक नग मोबाइल फोन 
6- किराना के सामान मूमफली ,विस्किट निरमा ,नमकीन ,पोहा,तेल ,काजू बादाम पैकेट एंव जिल्लर पैसे 
उपरोक्ता अनुसार की गई कुल कीमती करीबन 3 लाख रूपये की सामाग्रीय जप्त की गई। 


तथा उपरोक्त के अलावा एक नग अस्ट धातु की मूर्ति जिसकी बाजार मे कीमत लाखो रूपये की है। का भी खुलासा करने एंव बरामदगी मे पुलिस को सफलता मिली है।


आरोपीगण जिन्हे गिरफ्तार किया गया
  1 दिलीप उर्फ ददुआ कुशवाहा पिता सुरेश कुशवाहा उम्र 22 साल नि. पीपल चौराहा नागौद (सभी प्रकरणो मे)
2 हेमचन्द्र कुशवाहा पिता नंदलाल कुशवाहा उम्र 25 साल नि. पीपल चौराहा नागौद (सभी प्रकरणो मे) 
3- सतेन्द्र उर्फ छुट्टू कुशवाहा पिता विष्णू कुशवाहा उम्र 32 साल नि. पीपल चौराहा नागौद (तीन प्रकरणो मे)
4-इरफान अहमद पिता अनवार अहमद उम्र 24 साल  नि. संतोषी माता चौराहा नागौद ( वर्ष 2017 के प्रकरण मे)।


चोरी के खुलासा मे महात्व पूर्ण भूमिका
आर पी सिह निरी0 थाना प्रभारी नागौद के नेतृत्व मे उनि सुधान्सु तिवारी थाना प्रभारी , उनि मुकेश डेहरिया उनि ओसो गुप्ता सउनि अजय सिह परिहार सउनि रामसजवीन वर्मा , प्र0आर0 596 राजकिशोर कोल ,आर 259 पुष्पेन्द्र सिह आर 171 आकाश कुशवाहा आर 445 धर्मेन्द्र सिसोदिया के अतरिक्त साइबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिह प्र0आर0 दीपेश पटेल एंव आर दीपेन्द्र की भूमिका महात्वपूर्ण रही उल्लेखनी है कि वर्ष 2019 की कुल 9 चोरी के प्रकरण के खुलासे के साथ ही साथ वर्ष 2017 एंव वर्ष 2018 के एक एक चोरी के प्रकरण जिनमे खातमा भे दिया गया था का भी खुलासा करने मे पुलिस को सफलता मिली।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी