आईजीआई एयरपोर्ट से फर्जी पायलट गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल-3 से फर्जी पायलट को सुरक्षाकर्नियों ने गिरफ्तार किया है। वह जर्मन विमानन कंपनी लुफ्थांसा एयरलाइंस का फर्जी पायलट बनकर कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने जा रहा था। शख्स की पहचान वसंत कुंज पॉकेट-सी निवासी राजन (48) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में राजन ने बताया कि वह पहले भी 15 बार फर्जी पायलट बनकर यात्रा कर चुका है। ऐसा करने का मकसद एयरपोर्ट पर जांच में लाइन में लगने से बचना, फ्लाइट में क्रू मेंबर्स पर धाक जमाना, एयर होस्टेस का अटेंशन पाना और सीट को अपग्रेड कराना रहा हैपायलट की यूनिफॉर्म में वह सोशल मीडिया के लिए अपने वीडियो भी बनाता था। राजन को सीआईएसएफ ने पकड़कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट