आगामी 12 दिसंबर तक विवाह के 14 मुहूर्त ,परिचय सम्मेलनों की आई बाढ, ढंढे जाएंगे रिश्ते
भोपाल। 19 नवंबर से शुरु होकर आगामी 12 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 14 दिन शुभ मुहूर्त हैं। सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो गए हैं। इसी के साथ ही विभिन्न समाज के युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलनों की बाढ़ आ गई है।16 दिसंबर से 15 जनवरी तक पौष माह रहेगा। इसमें शादियां नहीं होंगी, लेकिन रिश्ते तय करने की चर्चाएं जारी रहेंगी। पौष माह में कई समाजों ने विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन कराने का मन बना लिया है। एक दर्जन सामूहिक परिचय सम्मेलन होंगे, जिसके के लिए युवक-युवतियों की तलाश की जा रही है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक राजधानी में विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों में तय रिश्तों के विवाह 15 जनवरी से शुरू होने वाले मुहूर्त में हो सकेंगे। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का तीन जाएंगे रिश्ते दिवसीय आयोजन 15,16 एवं 18 दिसंबर को जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में होगा। अभी तक आयोजन समिति को लगभग 3000 विवाह योग्य युवक-युवती की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। पांच दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। परिचय सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सुनील जैनाविन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मिलन स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग युवक-युवतियों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी। पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर फार्म भर सकते हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या की अगुवाई में आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमें कार्य अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, संयोजक राकेश सिंघई, महामंत्रीद्वय विनोदइंजी., प्रभात चक्रवर्ती, राकेश लहरी, आदित्य मनिया, कोषाध्यक्ष पदम सेठी, प्रो. एनसी जैन सहित अन्य लोग शामिल हैं। राजधानी में 22 दिसंबर को सनाढ्य ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा।