आरपीएफ इंस्पेक्टर मानसिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई

बी जैन्या कृपाकर मंडल सुरक्षा आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन पर


 


  सतनाआरपीएफ पोस्ट प्रभारी मानसिंह के पर्यवेक्षण में रेलवे ई टिकटो की अवैध क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान के दौरान आज दिनांक 16 नवंबर 2019 को ASI MP मिश्रा,ASI लोकेश पटेल, आरक्षक अजीत यादव व आरक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा की एक टीम को सीधी जिले मे कार्यवाही हेतु भेजा गया उक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी अनवार अहमद मंसूरी पुत्र श्री फारुख कैंसर मंसूरी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश को 64 ई टिकटों जिनका मूल्य 49728/-तथा आरोपी शिवकुमार तिवारी पुत्र श्री रमाशंकर तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम हत्था लहचुरा जिला सीधी मध्य प्रदेश को 21 नग की ई टिकटों जिनका मूल्य 13074/- रुपए के साथ पकड़ा गया तथा तथा टिकट बनाने वाले उपकरण कंप्यूटर सेट को भी जप्त किया गया उक्त आरोपियों द्वारा पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर रेल ई टिकटो का क्रय विक्रय किया जा रहा था तथा आरोपियों द्वारा अपने ग्राहकों से ₹50 से लेकर ₹200 तक प्रति यात्री कमीशन लिया जाना बताया गया मामला रेल अधिनियम की धारा 143 का अपराध पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 877/19 व 878/19 धारा 143 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया दोनों आरोपियों को दिनांक 17 नवंबर को माननीय रेलवे न्यायालय जबलपुर में पेश किया जाएगा मामले की जांच जारी है



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी