अबैध खनन को लेकर जांच दल तैयार


प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए संकेत मैहर में अवैध खनन के खिलाफ कभी भी हो सकती है कार्रवाई। उल्लेखनीय है कि 
मैहर के नादन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बाठिया, सिरमिली, बरहिया, नादन में अबैध खनन का गढ़ बना हुआ है, इस खेल के मास्टरमाइंड एक पांडे जी है। कभी सायकल से चलते थे, अब कार में फर्राटा भरते हैं। इस खेल में उन्होंने कितनी ईमानदारी दिखाई होगी, समझा जा सकता है। स्थिति ये है कि लीज कही की सेंशन तो खनन कही का, खनन करते है 300 mt का रॉयल्टी की TP काटते है 30 mt की, और कहते है कि हम GST भी देते है, और दम भरते की KJS और SNS मिनरल्स के बाद सबसे ज्यादा रॉयल्टी देते


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट