अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने में विफल योगी सरकार: जियाउर्रहमान
रालोद नेता जियाउर्रहमान ने सुरेंद्र नगर में अधिवक्ता पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में वकील अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है। यूपी में आए दिन वकीलों की हत्या हो रही हैं, वकीलों पर हमले हो रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने मैं नाकाम साबित हुई है।