अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे: कलेक्टर

सिंगरौली। अधूरे निर्माण कार्य तथा पूर्ण किए जा चुके निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान की गई। बैठक में उपस्थित कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री तथा उपयंत्रियों को निर्देश दिया गया कि अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके उनका फोटो ग्राफ सहित पूर्णता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करे। कलेक्टर ने जनपदवार चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2019 एवं 20 में जिन हितग्रहियों को तीसरी किस्त प्रदान की जा चुकी है उन सभी का आवास निर्माण कार्य इस माह तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चत करे।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी