अलग अलग सड़क हादसो में एक की मौत ,दो युवक व  दो छात्र घायल।।


 सतना । जिले के अलग अलग थाना अंतर्गत सोमवार को हुए सड़क हादसों में जहा एक युवक की मौत हो गई वही दो युवक व  दो छात्र घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
बोलेरो की ठोकर से बाइक चालक की मौत।
 जिले के मैहर थाना अंतर्गत सतना-मैहर मार्ग पर इचौल के पास बोलेरो  क्रमांक mp 19 cb 0862 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक mp 19 mc 2204 को ठोकर मार दी नतीजन बाइक चालक की मौत हो गई  व एक अन्य घायल हो गया।बताया जाता है कि  टक्कर के बाद बोलेरो  सड़क से नीचे उतर गई।थाना पुलिस मर्ग कायम कर कार्यवाही कर रही है।
आटो ने मारी छात्रों को ठोकर
वही इसी थाना अंतर्गत एक अन्य घटना में ऑटो क्रमांक mp 19 r 5739 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए  साई विद्या मंदिर के दो स्कूली  छात्रों पीयूष पयासी व सागर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे  दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है व थाना पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।



कार ने बाइक को ठोका एक घायल।।
जबकि जिले के मझगवां थाना अंतर्गत कार क्रमांक mp 20 cc 9258 के चालक ने चौरहा ग्राम बरुआ मोड़ के पास लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी नतीजन बाइक चालक पिंडरा निवासी सरपंच देवी दयाल प्रजापति घायल हो गए ।जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है  ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी