अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधक श्रमिको को टारगेट करना बंद करें-उमाकांत उपाध्याय(मंटु)
आज 9दिनों से श्रमिको की हड़ताल जारी है इस बीच अल्ट्राटेक ने बिना कुछ आपराधिक कृत्य किये श्रमिको के ऊपर आपराधिक मामले पंजीबद्ध करवाये,श्रमिको को नौकरी से निकलने की निलंबन नोटिश थमा दी निश्चित ही कुछ हो अल्ट्राटेक श्रमिको के हित मे फैसला नही करना चाहती|ऐसी स्थिति में उमाकांत उपाध्याय (मंटू)ने जिले के कलेक्टर ,एसडीएम मैहर और मैहर के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि श्रमिको के ऊपर बेवजह लगे मुकदमे को हटवाया जाए,निलंबित किये श्रमिको का निलंबन रोका जाए| जायज मांगो को लेकर हड़ताल में बैठे श्रमिको का निराकरण प्रशासन की मध्यता में निराकरण श्रमिक और अल्ट्राटेक प्रबधंक के बीच जल्द होना चाहिए|