अमानकखाद, बीज, कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान जारी

कटनी। अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों के निर्माण और विक्रय पर रोक लगाने के लिये प्रदेशव्यापी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 नवम्बर से जारी इस अभियान में पिछले 13 दिनों में 8275 उर्वरक गोदामों, विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाईयों, बीज गोदामों, विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जाँच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 6059 नमूने इकट्ठे किए और 664 प्रकरणों में अनियमितता के चलते उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत कार्यवाही की। पाँच प्रकरणों में सम्बन्धित विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई हैप्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पिछले 13 दिनों में 3307 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों का निरीक्षण कर 2559 नमूने लिये गए और 240 प्रकरणों में अनियमितता पर कार्यवाही की गई। उर्वरक निर्माण की 16 इकाईयों का निरीक्षण कर 24 नमूने लिये गये। इसी तरहए 3563 बीज गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों की जाँच कर 2906 नमूने लिये गए और अनियमितता को लेकर 149 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। कीटनाशक दवाओं के 1389 गोदामों का निरीक्षण कर 570 नमूने लिये गए और 275 प्रकरणों में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट