अमरपाटन नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री शिवांगी सिंह बघेल द्वारा कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व वसूली
अमरपाटन नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री शिवांगी सिंह बघेल द्वारा कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व वसूल कर्मचारियों की बैठक लो गयी जिसमे मांग एवं वसूली की समीक्षा की गई,
सीएमओ मैडम वसूली की प्रगति से काफी असन्तुष्ट रही एवं अपनी नाराजगी प्रकट की,
सम्बन्धित कर्मचारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी भी दी गई
कि प्रति सप्ताह की वसूली की जानकारी मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाए
वसूली सन्तोष जनक न होने की स्थिति में सम्बन्धित कर्मचारी को पूरे सप्ताह के लिए अवैतनिक कर दिया जायेगा
सीएमओ मैडम द्वारा दुकानों के बकाया प्रीमियम एवं किराया की पूरी सूची 03 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
दुकान किराया के बड़े बकायदारों पर घटते क्रम पर क्रम बाई क्रम ताला बन्दी की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए एवं ऐसे दुकान बोलिदार जिनके द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नही की गई है उन पर नियमानुसार बैंक व्याज अधिरोपित कर वसूली करने के निर्देश दिए गए, कर वसूली हेतू बड़े बकायदारों को धारा 164 (1)(2)के तहत बिल वितरण करने इसके बाद भी कर जमा न करने पर 164(3) के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में सम्पत्ति कुर्क कराये जाने हेतु वाद दायर करने की कार्यवाही करने के आदेश दिया गया , जलकर वसूली हेतु टीम का गठन कर क्रमानुसार बड़े बकायदारों के नल कनेक्शन विच्छेद किये जाए, दुकानों के किराया वसूली एवं आवश्यकतानुसार ताला बन्दी की कार्यवाही हेतु सीएमओ शिवांगी सिंह द्वारा एसड़ीएम महोदय से मौखिक चर्चा की गई SDM महोदय द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं विधिवत कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिया गया।