अमेरिकन किड्स स्कूल में अनाथ बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राप्ट एक्सपो मुख्य अतिथि होंगे सतना एस पी रियाज इकबाल

 


अमेरिकन किड्ज इंटरनेशनल मोंटेसरी स्कूल जो कि सदैव अपनी अद्भुत छवि से जानी जाती है।अपने स्कूल के बच्चों को बौद्धिक विकास के साथ साथ बच्चों को हर छेत्र में परिपूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में अमेरिकन किड्ज परिवार ने एक नई पहल की सुरुआत करके बच्चों के लिए अद्बुत बाजार लगाने का निर्णय लिया है।जिसके अंतर्गत बच्चों को इस बाजार के माध्यम से अनेक रचनात्मक कार्यों को सीखेंगे।और उसका नया अनुभव भी करेंगे।जिसमें बच्चों को सर्वप्रथम पैसों का महत्व बताया जाएगा कि पैसा होता क्या है। और उसके महत्व क्या है।पैसा आता कहा से है।बच्चों के माता पिता कितनी परिश्रम से पैसे कमाते हैं।उस अथक परिश्रम के फल स्वरूप बच्चे एक सुखमय जीवन व्यतीत कर पाते है। अमेरिकन बिद्यालय की होनहार सिच्छिकाओ द्वारा बच्चों को यह भी अहसास कराया जाएगा कि इस संसार में काफी बच्चे ऐसे भी है।जिन्हें यह सारी भौतिक सुख सुभिदाये नहीं मिल पाती है।अनाथ बच्चों के पास आप जैसे कपड़े,खिलौने, आधुनिक युग के मनोरंजन करने वाले संसाधनों की कमी रहती है।अनाथ गरीब बच्चों के पास बचपन की सुनहरी यादों को संजोये एवं बनाये रखने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की कमी के कारण बचपन की यादों से बांछित रह जाते है। इन्हीं कारणों से हमारी स्कूल के बच्चों द्वारा अनाथालय के बच्चों के जीवन में कुछ खुशियों को बांटने के उद्देश्य से विधायल प्रांगण में एक अदभुत और रचनात्मक बाजार लगाने का निर्णय लिया है।जिसका नाम है ( आर्ट एंड क्राप्ट एक्सपो) जिसके दौरान हमारे बिद्यालय के होनहार बच्चे लगातार पिछले 15 दिनों से कड़ी मेहनत और लगन से अपनी टीचर की मदत हमारे जीवन में रोजमर्या  की चीजें जीवन में इस्तेमाल होने वाले बस्तुओं के द्वारा जिन्हें हम अनयूज्ड समझकर कचरे में फेंक देते हैं।उन्हीं वस्तुओं को इस्तेमाल करके एक सुंदर रूप देकर  सुसज्जित करते हुए रचनात्मक ढंग से बनाकर इस्तेमाल करने लायक बनाते हुए।बच्चों द्वारा निर्मित बस्तुओं का एक सुंदर बाजार आप सभी को इसी माह की 25 तारीख को अमेरिकन किड्स स्कूल सिंधीकैंप में देखने को मिलेगा। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना नगर निगम के कमिश्नर अमनबीर सिंह वैश्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी होंगे।आप सभी अपना आशीर्वाद और सहयोग प्रदान करके हमारे बिद्यालय के बच्चों का उत्साह वर्धन करें, बिद्यालय के डायरेक्टर श्री दीपक वलेजा ने आप सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट